गया, 05 फ़रवरी| Dance In The Orchestra : बिहार के गया जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक तिलक समारोह में आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन किया गया था। स्टेज पर कई लड़कियां डांस कर रही (Dance In The Orchestra)थीं। तभी स्टेज पर चढ़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की गोली से हत्या किए जाने का लाइव वीडियो भी सामने आया है।
मनोरंजन के लिए की गई थी आर्केस्ट्रा डांस की व्यवस्था
लड़कियों के डांस के बीच युवक की हत्या किए जाने का मामला गया के कोंच थाना क्षेत्र के तूतुरखी गई गांव का है। जहां तिलक समारोह का आयोजन हो रहा था। इस दौरान मेहमानों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा डांस की भी व्यवस्था की गई थी।
दोस्त के तिलक समारोह में आया था युवक
इसी दौरान एक युवक मंच पर चढ़कर लड़कियों के साथ डांस कर पैसा उड़ाने लगा, तभी दर्शकों की भीड़ में रहे अपराधियों ने गोली मारकर युवक हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान अंजनी कुमार के रूप में हुई (Dance In The Orchestra)है। वह अपने दोस्त के तिलक समारोह में गया था। घटना सोमवार की देर रात 3 बजे की बताई जा रही है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना के संबंध में सीटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि मौके पर कोंच थाना पुलिस पहुंची है। टिकारी एसडीपीओ के नेतृत्व में घटनास्थल स्थल पर बैरिकेडिंग किया गया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है।
अपराधियों को पकड़ने के लिए की जा रही है छापेमारी
पुलिस ने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। साथ ही FSL और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया (Dance In The Orchestra)है। पुलिस अधिकारी रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए छापेमारी की जा रही है।