February 2025

Uncategorised

Jobs In Bank Of Baroda : नौजवानों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका…बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत अन्य पदों पर निकली है भर्ती…जानें क्या है सिलेक्शन प्रोसेस…

नई दिल्ली, 22 फ़रवरी| Jobs In Bank Of Baroda : अगर आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 मार्च 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर दें। अब सवाल आता है कि इस भर्ती का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? तो आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं।  वैकेंसी डिटेल  इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 518 पदों को भरा जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी: 350 पद व्यापार और विदेशी मुद्रा: 97 पद रिस्क मैनेजमेंट: 35 पद सिक्योरिटी: 36 पद चयन प्रक्रिया इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट, साइकोमेट्रिक टेस्ट या कोई अन्य परीक्षा शामिल हो सकती है जिसे आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उपयुक्त माना जाता (Jobs In Bank Of Baroda)है, उसके बाद ऑनलाइन टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का समूह चर्चा और/या साक्षात्कार होता है। केवल पात्रता मानदंडों को पूरा करने से उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया नहीं जा सकता है। ऑनलाइन परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 225 होंगे। परीक्षा की अवधि 150 मिनट है। अंग्रेजी भाषा की परीक्षा को छोड़कर उपरोक्त अनुभाग / परीक्षण द्विभाषी, यानी अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होंगे। आवेदन शुल्क अप्लाई करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये + लागू कर + भुगतान गेटवे शुल्क है और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये + लागू कर + भुगतान गेटवे शुल्क (Jobs In Bank Of Baroda)है। उम्मीदवार को गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क/सूचना शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है, भले ही ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई हो या नहीं और भले ही उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया हो या नहीं।

Uncategorised

Vishnudev Sai Cabinet Meeting : कुछ देर में साय कैबिनेट की बैठक

रायपुर, 22 फरवरी। Vishnudev Sai Cabinet Meeting : विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक अब से कुछ देर बाद होगी। बजट सत्र के पूर्व होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले हो सकते हैं। माना जा रहा है कि बजट सत्र की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ सत्र के दौरान पेश होने वाले विधेयकों को लेकर भी चर्चा होगी। कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 11.30 बजे से मंत्रालय में होगी। निकाय और पंचायत चुनाव के बाद साय कैबिनेट की ये पहली बैठक है। बैठक में निकाय चुनाव के घोषणा पत्र को लेकर भी चर्चा हो सकती है। जानकारी मिल रही है कि घोषणा पत्र पर अमल करने की दिशा में कैबिनेट की मुहर लग सकती है।

Uncategorised

Transactions At ATMs : आपके लिए काम की खबर…ATMs पर किस तरह के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं आप…? यहां जान लें पूरी बात…

नई दिल्ली, 22 फ़रवरी| Transactions At ATMs : एटीएम कार्ड वाले ज्यादातर लोग एटीएम मशीन का इस्तेमाल सिर्फ पैसे निकालने के लिए करते हैं। हालांकि, एटीएम मशीन दूसरे काम भी करती हैं। यह बेहद आसान है। ऑटोमैटिक टेलर मशीन यानी एटीएम, जिसे व्यापक रूप से एटीएम के रूप में जाना जाता है, एक पिन-आधारित कार्ड है जो डेबिट कार्ड के समान है। यह कार्ड बैंकों द्वारा अपने खाताधारकों को एटीएम में विभिन्न उपयोगों के लिए और उनके दैनिक जीवन में भी जारी किया जाता (Transactions At ATMs) है। एटीएम में कई तरह के ट्रांजैक्शन होते हैं। डेबिट कार्ड से यूटिलिटी बिल पेमेंट बिजली, इंश्योरेंस फीस और फोन प्रदाताओं सहित सेवाओं के लिए भुगतान एटीएम का उपयोग करके किया जा सकता है। हालांकि, ये भुगतान केवल तभी किए जा सकते हैं जब चालान की देय तारीख पहले ही समाप्त न हो गई हो। चेक बुक का अनुरोध कर सकते हैं कार्डधारक के बैंक का एटीएम उन्हें नई चेकबुक का अनुरोध करने की अनुमति देता है। नई चेकबुक का अनुरोध करते समय एक बात का ध्यान रखना (Transactions At ATMs)चाहिए कि बैंक को दिया गया पता वर्तमान हो। क्रेडिट कार्ड भुगतान करना अधिकांश एटीएम में क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करने का विकल्प होता है। हालांकि, यह जरूरी है कि भुगतान उस एटीएम पर किया जाए जो उस बैंक के स्वामित्व में हो जहां से क्रेडिट कार्ड जारी किया गया था। टैक्स का भुगतान करना एटीएम पर अपने टैक्स का भुगतान करने की सेवा का उपयोग करने के लिए, कार्डधारकों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। हालांकि, डायरेक्टर टैक्स का भुगतान करना इस सेवा का उपयोग करने का एकमात्र तरीका है। जब वे सेवा के लिए नामांकन करेंगे तो देय राशि कार्डधारक के खाते से काट ली (Transactions At ATMs)जाएगी। खरीदारी के डेबिट होने के बाद कार्डधारक को एक विशेष आइटम नंबर (SIN) हासिल होता है, जिसका उपयोग उन्हें अपने टैक्स का भुगतान करने के लिए संदर्भ के रूप में करना चाहिए। मोबाइल फोन रिचार्ज कार्डधारक अपने डेबिट कार्ड का उपयोग करके अपने प्रीपेड मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, कार्डधारक के बैंक द्वारा संचालित एटीएम पर जाएं। कार्डधारक को अपना मोबाइल नंबर और एटीएम पिन दर्ज करके लेनदेन की पुष्टि और प्रमाणीकरण करना होगा।

Uncategorised

Pappu Yadav Crying Video : फूट-फूटकर रोते दिखे सांसद पप्पू यादव…भांजी की महाकुंभ से लौटते समय सड़क हादसे में हुई मौत…देखें Video…

पूर्णिया, 22 फ़रवरी| Pappu Yadav Crying Video : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की भांजी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं भांजी की मौत की सूचना मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव शोक में डूबे नजर आए। अपनी बहन को गले लगाकर वह फूट-फूटकर रोते हुए दिखे। बताया जा रहा है कि उनकी भांजी सोनी यादव पेशे से चिकित्सक थीं। वहीं परिवार के साथ महाकुंभ से लौट रही थीं, तभी यूपी के गाजीपुर जिले में सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालो में पूर्णिया की डॉ. सोनी यादव के साथ उनके परिवार के तीन अन्य सदस्य भी शामिल हैं। महाकुंभ से लौट रही थी पप्पू यादव की भांजी दरअसल, घटना उस वक्त हुई जब तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। डॉ. सोनी पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भांजी (Pappu Yadav Crying Video)थीं। घटना की सूचना के बाद सांसद पप्पू यादव ने शोक में डूबे नजर आए। सभी मृतकों के शरीर को लाने का प्रबंध किया जा रहा है। घटना को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि देर रात एक भीषण सड़क हादसे में मेरे चचेरे बहनोई दुर्गा यादव की बेटी और मेरी चचेरी भांजी डॉ. सोनी यादव का असमय निधन हो गया। महाकुंभ से लौटते समय गाजीपुर के पास हुए इस हादसे में वह परलोक सिधार गईं। बहन को पकड़कर रोते दिखे पप्पू यादव पप्पू यादव ने कहा कि अभी हमने दुर्गा बाबू और चचेरी बहन से मुलाकात की। हमारे परिवार के लिए यह मुश्किल वक्त है। इस क्षति को शब्दों में बयां कर पाना असंभव (Pappu Yadav Crying Video)है। एक होनहार, संवेदनशील और कर्मठ बेटी इस दुनिया से इतनी जल्दी चली जाएगी, यह सोचना भी मुश्किल है। जिस बेटी ने दूसरों की जिदगी बचाने का संकल्प लिया था, उसे इस तरह खो देना असहनीय है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। ईश्वर इन दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दें।

Uncategorised

Gangrape With Merried Women : दिल्ली की शादीशुदा महिला से बेंगलुरु में गैंगरेप…Boyfriend से गई थी मिलने…होटल ले गए 4 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम…

बेंगलुरु, 22 फ़रवरी| Gangrape With Merried Women : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दिल्ली की एक महिला से कथित तौर पर गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़िता 33 साल की शादीशुदा महिला है, जो मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है लेकिन पिछले कुछ सालों से अपने पति के साथ बेंगलुरु में बस गई है। गुरुवार-शुक्रवार की आधी रात घटी इस घटना में कोरमंगला पुलिस ने एक महिला से गैंगरेप के मामले में 4 लोगों को पकड़ा है। ‘3 आरोपी पश्चिम बंगाल के, एक उत्तराखंड का’ पुलिस ने बताया कि महिला को 4 युवक एक होटल में अपने साथ ले गए और वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। महिला ने शुक्रवार की सुबह अपने पति और उसके बाद पुलिस को घटना के बारे में (Gangrape With Merried Women)बताया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए BNS की धारा 70 के तहत FIR दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पकड़े गए 3 आरोपी पश्चिम बंगाल के हैं, जबकि एक उत्तराखंड का है। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि पीड़िता इन अज्ञात लोगों के साथ क्यों गई थी या क्या आरोपी उसके परिचित थे। ‘पीड़िता अपने दोस्त से मिलने के लिए गई थी’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना में शामिल आरोपी आजीविका के लिए शेफ, वेटर या हेल्पर का काम करते हैं। पुलिस जांच के बारे में जानकारी देते हुए साउथ बेंगलुरु की DCP सारा फातिमा ने (Gangrape With Merried Women)बताया, ‘आज सुबह पुलिस को इसका पता चला, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी हो गया है, आगे की जांच अभी चल रही है। अभी तक पीड़िता ने सिर्फ इतना बताया है कि वह अपने दोस्त से मिलने के लिए गई थी। इस केस से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है।’

Uncategorised

Balodabazar Violence Case : ना थका हूं ना रुका हूं…ना डरा हूं ना झुका हूं…जेल से बाहर आते ही दहाड़े देवेन्द्र यादव…यहां देखें Video

रायपुर, 21 फरवरी। Balodabazar Violence Case : विधायक देवेन्द्र यादव 7 महीने 4 दिन बाद जेल से बाहर आ गए हैं। सेन्ट्रल जेल के बाहर विधायक देवेंद्र यादव के परिवार वाले भी मौजूद है। वहीं उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई है, जो फूल माला मिठाई लेकर पहुंचे हैं। वहीं जेल के बाहर आते ही समर्थक जमकर आतिशबाजी करते हुए नज़र आए। इस दौरान भीड़ को देखते हुए पुलिस ने जेल के बाहर जबरदस्त बैरिगेटिंग की है। वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। विधायक देवेंद्र यादव के बड़े भाई रोहित यादव ने जमानत कराई है। इस दौरान यादव को 25- 25 हजार के दो जमानत पर रिहा किया गया है। 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में सतनामी समाज ने जैतखाम तोड़े जाने का विरोध करते हुए कलेक्टर और एसपी ऑफिस जला दिया था। इस मामले में भीड़ को भड़काने, आंदोलनकारियों का साथ देने का आरोप लगाकर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर केस दर्ज किया गया था। विधायक देवेंद्र यादव की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपने बचाव में कहा गया कि बलौदाबाजार हिंसा घटना वाले दिन वह सिर्फ सभा में शामिल हुए, लेकिन वो मंच पर नहीं गए, उन्होंने मंच से कोई भाषण नहीं दिया। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि उन्होंने भीड़ को उकसाया होगा। कार्यक्रम में शामिल होने और वापस लौट जाने का समय हिंसक घटना के समय से बिल्कुल अलग है। जहां हिंसक घटना हुई, वहां देवेंद्र यादव मौजूद नहीं थे। उनकी गिरफ्तारी भिलाई स्थित उनके घर से हुई जो की घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर है। पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह से गलत और राजनीति (Balodabazar Violence Case) से प्रेरित है।

Uncategorised

PM Kisan Skim : 9.8 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी…पीएम किसान स्कीम की 19वीं किस्त मिलने की आ गई तारीख…

नई दिल्ली, 21 फ़रवरी| PM Kisan Skim :  देश के 9.8 करोड़ किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत किसानों को 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत करीब 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे, जो किसानों के खाते में सीधे क्रेडिट हो जाएंगे। पीटीआई की खबर के मुताबिक, पीएम-किसान योजना के तहत हर लाभार्थी किसान को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में 6,000 रुपये का सालाना लाभ दिया जाता (PM Kisan Skim)है। भागलपुर से करेंगे ₹22,000 करोड़ जारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में एक समारोह में पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे। यह राशि पात्र किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चौहान ने कहा कि 18वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ से बढ़ गई है। फरवरी 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) योजना (PM Kisan Skim)है। इस स्कीम ने किसानों को बीज और उर्वरकों की खरीद के लिए अपने खर्चों को पूरा करने में मदद की है। साल में कुल ₹6000 दिए जाते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम को सरकार द्वारा कृषक समुदाय की आय बढ़ाने के प्रयास के तहत शुरू किया गया है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में 6,000 रुपये का वार्षिक लाभ मिलता है। सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत अब तक कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये वितरित किए हैं और 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह संख्या बढ़कर 3.68 लाख करोड़ रुपये हो (PM Kisan)जाएगी। आय बढ़ाने और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध चौहान ने कहा कि सरकार उत्पादन बढ़ाने, इनपुट लागत कम करने, किसानों की उपज से उनकी आय बढ़ाने और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। भागलपुर में कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए चौहान ने कहा कि लगभग 2.5 करोड़ किसानों के शारीरिक और आभासी रूप से भाग लेने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और राज्य से संबंधित केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री बरौनी में स्थापित की जा रही डेयरी प्रसंस्करण इकाई और गोकुल मिशन के तहत उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे राज्य में कुछ रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

Land Record Service: Big improvement...! Now you will have a copy of the land documents in your hands in just 7 days... Which documents will you get...? See the list here
Uncategorised

CG Transfer Breaking : मंत्रालय कैडर के 2 संयुक्त सचिव और 7 उप सचिवों की जिम्मेदारियों में बदलाव…यहां देखें List

रायपुर, 20 फरवरी। CG Transfer Breaking : नगरीय क्षेत्र में आचार संहिता खत्म होते ही तबादलों का दौर शुरू हो गया है। एक सप्ताह के भीतर तबादले की दूसरी सूची जारी हुई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए मंत्रालय कैडर के दो संयुक्त सचिव और सात उप सचिवों की जिम्मेदारियों में बदालव किया है। जिन अफसरों के तबादले हुए हैं, उनमें दो अधिकारी राज्य प्रशासनिक सेवा के हैं। वहीं अवर सचिवों और अनुभाग अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। हाल ही में पदोन्नत अवर सचिवों को नए विभागों का प्रभार दिया गया है, वहीं दोहरे प्रभार वाले पुराने अवर सचिवों को एक-एक विभाग से मुक्त कर दिया गया है। तबादला लिस्ट

Uncategorised

Fire In Baraat : काम ऐसा करो कि कोई शादी में बुलाए ही ना…बारात में डांस कर रहे लड़के का दिमाग सनका और कर डाली ऐसी हरकत…देखें Video…

नई दिल्ली, 21 फ़रवरी| Fire In Baraat : शादी में जब बारात निकलता है तो साथ में DJ और बैंड-बाजे के धुन पर बाराती डांस करते नजर आते हैं। उनमें से कुछ बेजोड़ डांस कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं तो कुछ ऐसा कमाल कर दिखाते हैं कि पूरी शादी यादगार बन जाती है। हाल में कुछ ऐसा ही हुआ, एक बारात के साथ। जहां, बारात में डांस कर रहे एक लड़के ने कुछ ऐसा किया कि पूरे बारात के होश उड़ गए। आग के साथ खिलवाड़ करते दिखा लड़का दरअसल, लड़के ने बारात में डांस करने के दौरान एक पुआल की गठ्ठर में आग लगा देता है और फिर उस गठ्ठर को उठाकर नाचने लगता है। लड़के को आग लगे उस पुआल के गठ्ठर को लेकर गोल-गोल घुमाते हुए देखा जा सकता है। आग से खिलवाड़ कर रहे लड़के को देख बारात में आए अन्य मेहमान डर जाते (Fire In Baraat)हैं और अपनी जान बचाने के लिए लड़के से दूर हो जाते हैं। इधर, लड़के की इस हरकत की वजह से पूरे बारात में अफरा-तफरी मच जाती है। वीडियो पर लोगों ने कुछ यूं किया रिएक्ट इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @your___memer_ नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लड़के की इस हरकत को बेहद ही खतरनाक (Fire In Baraat)बताया। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये बारात नहीं बल्कि यहां तो मौत का नंगा नाच हो रहा है। दूसरे ने लिखा- लगता है लड़का अपनी एक्स की शादी में पहुंच गया था। तीसरे ने लिखा- किसी को भी नुकसान हुआ तो सभी बारातियों की कुटाई करवा के मानेगा ये। चौथे ने लिखा- दूल्हे का बाप मन ही मन में गाली दे रहा होगा, कह रहा होगा कि पता नहीं इसे किसने बुला लिया। View this post on Instagram A post shared by || MEMES || (@your___memer_)

Uncategorised

Death by Drinking Tea : बड़ी खबर…! ‘ब्लैक टी’ पीने के बाद मासूम बच्ची की मौत…कई गंभीर… यहां देखें Video

रतलाम, 21 फरवरी। Death by Drinking Tea : रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलीपाड़ा में चाय पीने के बाद एक ही परिवार की पांच वर्षीय बालिका सहित छह व्यक्ति बीमार हो गए थे। इनमें से बालिका की हालत गंभीर बनी हुई थी। उसने गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे दम तोड़ दिया। बीमार लोगों का कहना है कि उन्होंने काली चाय पी थी। उसी के बाद तबीयत बिगड़ी। दो दिन बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तबीयत बिगड़ने का कारण चाय है या अन्य। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार ने पी थी काली चाय उल्लेखनीय है कि 18 फरवरी को सुबह 60 वर्षीय बेरमबाई पत्नी जीवला सिंगाड़ ने चाय बनाई थी। इसके बाद उन्होंने परिवार के साथ चाय पी थी। कुछ देर बाद उनके पति 62 वर्षीय जीवला सिंघाड़, पौती 3 वर्षीय प्रियंका पुत्री भंवरलाल सिंगाड़ व 17 वर्षीय पीना पुत्री नाहरसिंह सिंघाड़, पौतवधू 30 वर्षीय मेमुड़ीबाई पत्नी भंवरलाल सिंघाड़, देवर 55 वर्षीय हुरजी सिंघाड़ पुत्र जालू सिंघाड़ा की तबीयत बिगड़ी गई थी। उन्हें चक्कर आ रहे थे और उल्टियां हो रही थी। कुछ लोग अचैत हो गए थे। परिजन जीप से सभी को रावटी के सरकारी अस्पताल ले गए थे। सभी पीड़ितों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया था। प्रियंका की हालत गंभीर बनी थी। उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पीना को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव उसके परिजन को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार लोगों की तबीयत बिगड़ने व प्रियंका की मौत का कारण पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है। रात में खाई तुंवर दाल व मक्की की रोटी बेरमबाई ने बताया कि रात में तुंवर की दाल व सफेद मक्का की रोटी खाई थी। सुबह चाय पत्ती, शक्कर व पानी से बगैर दूध की बनाई थी। कुछ समय बाद वे रोटी बनाने बैठी थी। इस दौरान बाहर प्रियंका के रोने की आवाज आई। उसके पास गई तो उन्हें भी चक्कर आने लगे।पति व अन्य लोगों को भी चक्कर आने पर वे भी लेट गए थे। चाय में और कुछ नहीं मिलाया था। सुबह चाय के अलावा किसी अन्य वस्तु का सेवन भी नहीं किया था। तबीयत क्यों बिगड़ी पता नहीं। दूध नहीं होने से काली चाय पीते है बैरमबाई के घर से कुछ दूरी पर दूसरे घर में रहने वाले उनके भतीजे दिनेश सिंघाड़ ने बताया कि उन्हें पता चला कि बैरमबाई व अन्य लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। वे उनके घर गए थे। सभी को चक्कर आ रहे थे। हुलजी, बैरमबाई ने उन्हें बताया कि चाय पीने के बाद चक्कर आ रहे है। उल्टी व दस्त हो रहे थे। सभी पीड़ियों को जीप में बैठाकर अस्पताल ले गए थे।हुरजी सिंघाड़ ने बताया कि खेती है, लेकिन पशु नहीं है। इस कारण उनके पास दूध नहीं रहता है। वे हमेशा काली चाय बनाकर ही पीते थे। चाय पीने के बाद उल्टी-दस्त, पेट में दर्द होने लगा था और चक्कर आ रहे थे। अब तबीयत ठीक है। जांच के बाद कारण पता चलेगा मेडिकल कालेज के अधीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि दो दिन पहले छह लोग भर्ती हुए थे। उन्होंने पीने के बाद उल्टी, दस्त, पेट दर्द होने व चक्कर आने की बात बताई थी। बालिका प्रियांका की हालत गंभीर थी। उसे आईसूयी में रखा गया तथा सभी ट्रिटमेंट दिया गया। भर्ती होने के बाद उसने एक उल्टी भी की थी। दुर्भाग्यवश आज उसकी मौत हो गई है। उल्टी, ब्लड, यूरिन आदि के सैंपल लिए गए है। पोस्टमार्टम कराया गया है। सैम्पल जांच के लिए पुलिस को दिए गए है। मामला जांच का विषय है। लक्षण ऐसे लग रहे थे कि कुछ पाइजिंग हो, पाइजिंग है या नहीं, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।