February 2025

Uncategorised

Viral Reel Of Girl : एक गलती और सीधा यमराज से मीटिंग! ट्रेन की गेट पर लटककर लड़की ने बनाई रील…हो गई Vial Video…

नई दिल्ली, 21 फ़रवरी| Viral Reel Of Girl : आज के समय में हर कोई आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएगा। कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो हर कोई सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाकर बैठा हुआ है। कई लोग ऐसे भी हैं जो रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। वैसे तो रील बनाने में कुछ भी गलत नहीं है मगर जब लोग रील के चक्कर में अपनी जान को भी खतरे में डालने लगे तो यह चिंता का विषय जरूर बन जाता है। ऐसे कई लोग हैं जो रील बनाने, वायरल होने और व्यूज पाने के चक्कर में अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं। आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे ही होंगे। अभी एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो खूब वायरल हो रहा है उसे चलती ट्रेन से रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो की शुरूआत में एक टेक्स्ट नजर आता है जिसमें लिखा होता है, ‘तुम मुझपर कितना ट्रस्ट करती (Viral Reel Of Girl)हो?’ इसके बाद लड़की लड़के के हाथ को पकड़कर चलती ट्रेन की गेट पर लटक जाती है। पहले एक सीढ़ी नीचे उतरती है और फिर दूसरे हाथ को हवा में लहराए हुए अलग-अलग पोज मारते हुए लटकती नजर आती है। इस दौरान वीडियो में टेक्स्ट में ‘इतना’ लिखा हुआ नजर आता है। मतलब लड़की यह बता रही है कि वो लड़की पर अपनी जान से भी ज्यादा भरोसा करती है लेकिन यह भरोसा इस तरह जताना पूरी तरह से बेवकूफी है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर saiba__19 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है और 24 लाख से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं। वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- एक खंभा और गेम (Viral Reel Of Girl)ओवर। दूसरे यूजर ने लिखा- अभी पुलिस कहां है? तीसरे यूजर ने लिखा- चौथे यूजर ने लिखा- प्यार नहीं पागलपन है। पांचवें यूजर ने लिखा- एक गलती और सीधा मौत। एक अन्य यूजर ने लिखा- एक गलती और सीधा यमराज से मीटिंग। View this post on Instagram A post shared by ♥️𝕾𝖆i𝖇𝖆…..♥️ (@saiba__19)

Uncategorised

High Court Commented On Live-In Partner : ‘बेशर्मी से एक साथ रह रहे हो’…लिव-इन पार्टनर की याचिका पर हाईकोर्ट ने की टिप्पणी…जानें पूरा मामला…

नैनीताल, 21 फ़रवरी| High Court Commented On Live-In Partner : प्रदेश में हाल में लागू हुए समान नागरिक संहिता (UCC) में लिव-इन रिलेशन के अनिवार्य रजिस्ट्रेशन को चुनौती देने वाली एक याचिका पर उत्तराखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान हाई कोर्ट ने टिप्पणी की कि ‘जब आप बेशर्मी से बिना शादी किए एक साथ रहते हैं तो फिर यह आपकी निजता पर हमला कैसे हुआ?’ गोपनीयता पर किया जा रहा हमला बता दें कि याचिकाकर्ता ने यूसीसी में लिव-इन रिलेशन का अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन किए जाने या कैद की सजा और जुर्माना भरने के यूसीसी के प्रावधान के खिलाफ हाई कोर्ट का रूख किया (High Court Commented On Live-In Partner)था। याचिकाकर्ता ने कहा कि वे यूसीसी के इस प्रावधान से व्यथित हैं क्योंकि इसके माध्यम से उनकी गोपनीयता पर हमला किया जा रहा है। निजता में बाधा बन रहा प्रावधान उन्होंने यह भी दावा किया कि अंतरधार्मिक कपल होने के नाते उनके लिए समाज में रहना और अपने रिश्ते का रजिस्ट्रेशन कराना मुश्किल है। याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता ने दलील दी कि अनेक लिव-इन रिलेशन सफल विवाहों में बदले हैं और इस प्रावधान से उनके भविष्य और निजता में बाधा उत्पन्न हो रही है। समाज में रह रहे हो वहीं हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी नरेंदर और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने कहा, ‘‘आप समाज में रह रहे हो, न कि जंगल की किसी दूर दराज की गुफा (High Court Commented On Live-In Partner)में। पड़ोसियों से लेकर समाज तक सबको आपके रिश्ते के बारे में पता है और आप बिना शादी किए, बेशर्मी से एक साथ रह रहे हो। फिर, लिव-इन रिलेशन का रजिस्ट्रेशन आपकी निजता पर हमला कैसे हो सकता है?’’ एक अप्रैल को होगी सुनवाई बता दें कि इससे पहले, यूसीसी के खिलाफ दायर जनहित याचिका तथा अन्य याचिकाओं पर अदालत ने निर्देश दिया था कि यूसीसी से पीड़ित व्यक्ति हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। फिलहाल अदालत इस मामले पर इसी तरह की अन्य याचिकाओं के साथ एक अप्रैल को सुनवाई करेगी।

Uncategorised

High School Student Took Step : पढ़ाई के दौरान मां ने बेटी को फोन चलाने से किया मना…नाराज हाईस्कूल की छात्रा ने उठाया ऐसा कदम…सब रह गए दंग…

बलिया, 21 फ़रवरी| High School Student Took Step : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर मोहन छपरा गांव में हाईस्कूल की एक छात्रा ने मोबाइल फोन का उपयोग करने से मना किये जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। खाली मकान में फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस के अनुसार, शिवरामपुर मोहन छपरा गांव में विनोद पांडेय की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी धन्नू पांडेय ने गुरुवार को पास के एक खाली मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर (High School Student Took Step)ली। दुबहर थाना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) मिथिलेश कुमार ने बताया कि ‘घटना के समय उनके घर पर केवल छात्रा की मां मौजूद थीं।’ फोन चलाने को लेकर मां ने डांटा एसएचओ ने कहा कि धन्नू अपनी आगामी परीक्षाओं के लिए पढ़ाई के दौरान अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही थी और उसकी मां ने उसे इसके लिए डांटा था। उन्होंने कहा, ‘ मां की फटकार के बाद धन्नू ने खुदकुशी कर ली। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’ जिले में एक और महिला ने की आत्महत्या वहीं, दूसरी ओर जिले में एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है। जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के अपायल गांव में 65 वर्षीय अनिता देवी ने गुरुवार को अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया (High School Student Took Step)है। पुलिस के अनुसार, अनिता देवी का अपने बेटे के साथ विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायत पहले थाने में की गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Uncategorised

Gundagardi Ka Video : हाथ में तलवार…गाड़ियों की भरमार और आवारागर्दों का झुंड…जैसे ही वीडियो वायरल हुई…पुलिस ने निकाल दी सारी हेकड़ी…आप भी देखें Video…

बेंगलुरु, 21 फ़रवरी| Gundagardi Ka Video : लोगों की हकीकत भले ही कुछ और हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जलवा कम नहीं होना चाहिए। इसी सिद्धांत पर चल रही यह दुनिया दिन प्रति दिन खतरनाक होते जा रही है। लोग सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के लिए हर हद से गुजर जा रहे हैं। अपराध से लेकर अश्लीलता तक, कुछ भी कर के लोग बस अपने वीडियो पर कुछ व्यूज और लाइक्स के चक्कर में किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। खासतौर पर स्टंट करने वालों को कुछ ज्यादा ही इसकी चुल्ल रहती है। ऐसे में वे वीडियो के लिए खुद के साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालकर खतरनाक स्टंट करते दिख जाएंगे। वायरल वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई हाल में ऐसा ही एक ताजा मामला सोशल मीडिया पर बेंगलुरु से सामने आया है। जहां पुलिस ने DJ हल्ली और राममूर्ति नगर इलाकों में बाइक पर तलवार लहराने और खतरनाक स्टंट करने के (Gundagardi Ka Video)आरोप में 11 युवकों को गिरफ्तार किया है। स्टंटबाजी का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और आरोपियों पर कार्रवाई की। वीडियो में आरोपियों को सड़क पर बाइक और स्कूटर से स्टंट करते और हाथ में तलवारें लहराते देखा जा सकता है। साथ ही ये आरोपी बिल्कुल लापरवाह होकर वाहनों को चला रहे हैं। लड़कों के इस वीडियो को उनके पीछे ही चल रहे एक बाइक सवार ने रिकॉर्ड किया था। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  11 आरोपी हुए अरेस्ट घटना बुधवार देर शाम की है। बताया जा रहा है कि DJ हल्ली और राममूर्ति नगर पुलिस स्टेशन लिमिट्स में कुछ लड़के हाथ में तलवार लहराते हुए बाइक चला रह (Gundagardi Ka Video)थे। खतरनाक स्टंटबाजी का ये वीडियो सामने आने के बाद बेंगलुरु ईस्ट डिवीजन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इसमें शामिल 11 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। बता दें कि, सभी 11 आरोपी मुस्लिम हैं, पुलिस ने इन सभी के खिलाफ अपराध की सामान्य धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धारा भी लगाई है।

Uncategorised

CM Madam’s Action : सीएम कुर्सी संभालते ही रेखा गुप्ता ने लिया बड़ा फैसला…! राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ की सेवाएं खत्म

नई दिल्ली, 21 फरवरी। CM Madam’s Action : राजधानी दिल्ली में भाजपा सरकार ने आज यानी शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया है। नई सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्रियों के व्यक्तिगत स्टाफ की सेवाएं खत्म दी है। इतना ही नहीं पूर्व सरकारों ने जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरी जगह नियुक्ति किया था, अब उनको तुरंत अपने मूल विभागों में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश जानकारी के अनुसार, कई अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर दूसरे बोर्ड कारपोरेशन में भेजा गया था। वहीं, सप्ताह भर पहले सभी विभागों से पूर्व सरकार की ओर से कंट्रैक्ट और व्यक्तिगत स्टाफ की जानकारी मांगी गई थी। उनको मूल विभाग में लौटने को कहा गया है। राष्ट्रपति और पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी सीएम रेखा गुप्ता बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज दोपहर में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी। इसके बाद सीएम रेखा गुप्ता शाम में पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगी।

Uncategorised

Panchayat Elections : दूसरे चरण में 127 सीटों पर हुए मतदान…BJP के 97 प्रत्याशियों ने हासिल की जीत…चुनाव संयोजक सौरभ सिंह क्या बोले…? देखें Video और List

रायपुर, 21 फरवरी। Panchayat Elections : जिला पंचायत के दूसरे चरण में 127 सीटों पर हुए मतदान में से भाजपा अधिकृत और समर्थित 97 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, जनपद पंचायत के सदस्य, जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिए वोट डाला गया। इस दौरान बीजापुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 अंतर्गत द्वितीय चरण में IED ब्लास्ट में घायल जवान अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार के लिए अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचा। इस दौरान लोग जवान के जज्बे को देखकर सलाम कर रहे। इन ब्लॉकों में हुई वोटिंग बिल्हा, पेंड्रा, लोरमी, नवागढ़, मालखरौदा, पोड़ी-उपरोड़ा, खरसिया, धरमजयगढ़, बिलाईगढ़, रामानुजनगर, प्रेमनगर, बलरामपुर, सीतापुर, मैनपाट, मनेंद्रगढ़, जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, धरसींवा, तिल्दा-नेवरा, कसडोल, छुरा, पिथौरा, बागबहरा, कुरूद, पाटन, बालोद, छुरिया, खैरागढ़, मोहला, बोड़ला, पंडरिया, फरसगांव, माकड़ी, बस्तर, लोहंडीगुड़ा, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, कटेकल्याण, छिंदगढ़, भोपालपटनम और ऊसूर। बता दें कि, 23 तारीख को तीसरे चरण का मतदान होना है। परंतु बीजेपी ने अभी से ही 10 जिलों में बहुमत प्राप्त कर लिया है। आधी रात बाद तक चली मतगणना के हवाले से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संयोजक सौरभ सिंह ने यह जानकारी दी है।

Hathras Incident: Remember that incident which shook the entire country…? In the story of 'Baba', 121 people died tragically in the stampede...Clean chit to Bhole Baba...Police and organizers held responsible
Uncategorised

Hathras Incident : वह घटना याद है जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था…? ‘बाबा’ की कथा में भगदड़ में 121 लोगों की दर्दनाक मौत… भोले बाबा को क्लीन चिट…पुलिस और आयोजकों को बताया जिम्मेदार

लखनऊ, 21 फरवरी। Hathras Incident : उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई 2024 को हुए भीषण भगदड़ कांड में न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। इस हादसे में 121 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे। न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट को कैबिनेट में पेश किया गया, जिसे सदन में रखने की मंजूरी भी दे दी गई है। रिपोर्ट में भगदड़ के लिए मुख्य रूप से आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया गया है, जबकि प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को भी गंभीर चूक माना गया है। नारायण साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ का सत्संग रिपोर्ट के अनुसार, जिस सत्संग में यह भगदड़ मची थी, उसके आयोजकों ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया था। हालांकि, एसआईटी (SIT) की तरह ही न्यायिक आयोग ने भी सत्संग करने वाले कथावाचक ‘भोले बाबा’ को इस हादसे से अलग माना है और उन्हें क्लीन चिट दी है। जांच में यह निष्कर्ष निकाला गया कि भगदड़ के पीछे बाबा की कोई भूमिका नहीं थी, बल्कि अव्यवस्था और कुप्रबंधन ही इस घटना का कारण बना। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं निभाय। भीड़ प्रबंधन की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी, जिससे अचानक भगदड़ मच गई और बड़ी संख्या में लोग कुचलकर अपनी जान गंवा बैठे। रिपोर्ट के मुताबिक, यदि पुलिस और प्रशासन सतर्क होते और भीड़ नियंत्रण के लिए जरूरी उपाय किए गए होते, तो इस त्रासदी को रोका जा सकता था। न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सत्संग के आयोजकों ने निर्धारित अनुमति शर्तों का पालन नहीं किया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों की संख्या अनुमान से कहीं अधिक थी, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। आयोग ने आयोजकों की इस लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े प्रावधान लागू करने की सिफारिश की है। भविष्य के लिए आयोग की सिफारिशें न्यायिक आयोग ने भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए कुछ अहम सुझाव दिए ह। इनमें कहा गया है कि किसी भी बड़े कार्यक्रम से पहले पुलिस अधिकारी स्थल का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करें, इसे अनिवार्य बनाया जाए। इसी के साथ आयोजकों द्वारा ली गई अनुमति की शर्तों को कड़ाई से लागू किया जाए और उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाए.। इसके अलावा आयोजनों में क्राउड कंट्रोल के विशेष उपाय किए जाएं, ताकि भगदड़ जैसी घटनाओं से बचा जा सके। इस रिपोर्ट के आने के बाद अब सरकार की ओर से कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है। आयोग की सिफारिशों के आधार पर प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं। बता दें कि हाथरस भगदड़ कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

Rahul Gandhi: 'Will you go to Mahakumbh...?' When Rahul Gandhi was asked this question in Rae Bareli...you will also smile after hearing the answer.
Uncategorised

Rahul Gandhi : ‘क्या आप महाकुंभ जाएंगे…?’ रायबरेली में राहुल गांधी से जब पूछा ये सवाल…जवाब सुनकर आप भी ‘मुस्कुरा’ देंगे

नई दिल्ली, 21 फरवरी। Rahul Gandhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले तो बछरावां में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जीएसटी और नोटबंदी कर दी। अगर केंद्र की मोदी सरकार ईमानदारी से काम करें तो देश के करोड़ों युवाओं को रोजगार मिल सकता है। इस दौरान जब उनसे महाकुंभ जाने पर सवाल किया गया तो वह नमस्कार करके आगे बढ़ गए। देर शाम सदर क्षेत्र की एक मिठाई की दुकान में गए। वहां आम जनता के साथ बैठकर समोसे भी खाए। वहां लोगों की भीड़ लग गई। राहुल ने लोगों की समस्या भी सुनी। कहा- रायबरेली की मोहब्बत और मिठास का कोई मुकाबला नहीं। राहुल सुबह 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क के रास्ते रायबरेली पहुंचे। यहां हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद राहुल गांधी मूल भारती छात्रावास पहुंचे, यहां छात्रों से सवाल-जवाब किए। उनसे कहा- देश में हर रोज कानून तोड़ा जा रहा है। इसलिए आपकी बात सुनने और समझने आया हूं। एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने (Rahul Gandhi) कहा- मेरा सवाल है, बहनजी (मायावती) आज तक कोई चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ीं? हम चाहते थे, बहनजी बीजेपी के विरोध में हमारे साथ चुनाव लड़ें। लेकिन, वह किसी न किसी कारण से नहीं लड़ीं। इस बात का हमें काफी दुख है। अगर तीनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़तीं, तो बीजेपी कभी न जीतती। देश की संपत्ति बिक रहा है कांग्रेस नेता ने कहा कि आज देश की संपत्ति जैसे एयरपोर्ट, पोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर, कोल, रेलवे सब बिक रहा है। कांग्रेस पार्टी इसे बचाने के लिए लड़ रही है। मैं सड़क से लेकर संसद तक इसके लिए लड़ रहा हूं, लेकिन मीडिया वाले हमारी मदद नहीं कर रहे हैं। हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है। हम लड़ेंगे और जीत कर दिखाएंगे। राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज संविधान पर आक्रमण किया जा रहा है, आपके अधिकारों को छीनने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करते रहेंगे, आपके अधिकारों की रक्षा करते रहेंगे।

Bus Blast in Israel: Big Breaking...! There were explosions in several buses in Israel...PM called an emergency meeting
Uncategorised

Bus Blast in Lsrael : बिग ब्रेकिंग…! इजराइल में कई बसों में हुए धमाके…PM ने बुलाई आपात बैठक

नई दिल्ली, 21 फरवरी। Bus Blast in Lsrael : इजरायल के तेल अवीव शहर में तीन बसों में एक के बाद एक जोरदार धमाके हुए। इन धमाकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इजरायली पुलिस इसे संदिग्ध आतंकी हमला मान रही है। पीएम नेतन्याहू ने विस्फोटों के बाद रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और शिन बेट और पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। पुलिस ने एक बयान में कहा कि बैट याम में विभिन्न स्थानों पर हुए कई बसों में विस्फोट की जांच की जा रही है। ये धमाके बाट यैम में हुए हैं. पुलिस का कहना है कि उन्होंने दो अन्य बसों में भी लगे विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया। इन हमलों के बाद परिवहन मंत्री मीरी रेगव ने देश में सभी बसों, ट्रेनों और लाइट रेल ट्रेन सेवाएं रोक दी हैं ताकि विस्फोटक डिवाइसों की जांच की जा सके। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्किंग लॉट में खड़ी एक बस में आग लग गई. कार को जलते देखा गया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस से जारी बयान में कहा गया कि पीएम इस मामले पर लगातार अपडेट ले रहे हैं और उन्होंने सुरक्षा का भी आकलन किया है।

Congress Leader: Sonia Gandhi's health deteriorated...! Admitted to Sir Gangaram Hospital
Uncategorised

Congress Leader : सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी…! सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली, 21 फरवरी। Congress Leader : कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को गुरुवार देश शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सोनिया गांधी को रूटीन चेकअप के लिए भर्ती किया गया है। उन्हें शुक्रवार सुबह तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। बता दें कि सोनिया गांधी की उम्र 78 वर्ष हो गई है। हालांकि, भर्ती होने का सही समय अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन एक सूत्र ने बताया कि उन्हें गुरुवार सुबह भर्ती कराया गया। वह डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी में हैं। सोनिया गांधी को पब्लिक में आखिरी बार 13 फरवरी को संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में देखा गया था। 10 फरवरी को, सोनिया गांधी ने सरकार से जल्द से जल्द जनगणना पूरी करने के लिए कहा। उन्होंने दावा किया कि देश में करीब 14 करोड़ लोग खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाभ से वंचित हैं। राज्यसभा में अपने पहले शून्यकाल में सोनिया गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत लाभार्थियों की पहचान 2011 की जनगणना के अनुसार की जा रही है, न कि नवीनतम जनसंख्या संख्याओं के अनुसार। सोनिया गांधी नेता (Congress Leader) सितंबर 2013 में यूपीए सरकार द्वारा पेश किए गए NFSA को देश की 140 करोड़ आबादी के लिए खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक पहल कहा था। सोनिया गांधी ने कहा कि इस कानून ने लाखों कमजोर परिवारों को भुखमरी से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, खासकर कोविड-19 संकट के दौरान।