February 2025

Uncategorised

Train Viral Video : इसे तो जान की परवाह ही नहीं है…ट्रेन से उतरते शख्स का Video आपको हैरान कर देगा…

नई दिल्ली, 20 फरवरी। Train Viral Video : सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा तो कोई नहीं लगा सकता है। हर दिन कुछ नया और अलग देखने को मिलता है। दिन छोड़िए यहां तो हर स्क्रोल के बाद ही कुछ नया और अलग देखने को मिल जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपको क्या ही बताना, आप तो सब जानते ही होंगे। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है, कभी स्टंट का वीडियो वायरल होता है, कभी बेवकूफी करते लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी अतरंगी हरकत करने वालों का वीडियो वायरल होता है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो वायरल होते (Train Viral Video)हैं। अभी एक अलग तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक ट्रेन अभी स्टेशन पर रुकने के लिए धीमी रफ्तार में चल रही है। कुछ देर बाद ट्रेन रुक जाती है और लोग ट्रेन से उतरने लगते हैं। इसी बीच नजर आता है कि दो डिब्बों के  बीच में से एक शख्स अचानक चलते हुए बाहर आ रहा है। उसे इस तरह से आते हुए देखकर अधिकतर लोगों के मन में एक ही सवाल आया कि ये कहां से आया? वीडियो की शुरुआत में तो हमें भी समझ में नहीं आया मगर कुछ देर वीडियो देखने के बाद समझ में आया कि यह बंदा दो डिब्बों के बीच में बचे स्पेस में बैठकर या खड़े होकर ट्रैवल कर रहा था और ट्रेन रुकते ही उतर (Train Viral Video)गया। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @TheDogeVampire नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हैकर है हैकर भाई।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2.5 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये तो पक्का हैकर है। दूसरे यूजर ने लिखा- माचिस की तिल्ली कहीं से भी निकल सकती (Train Viral Video) है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये कहां से निकल गया। चौथे यूजर ने लिखा- गजब लोग हैं ये तो। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये क्या है भाई।

Uncategorised

300 Cats In Home : 3.5 BHK फ्लैट में पाल रखा है 300 बल्लियां…सोसाइटी के लोगों ने मचाया बवाल…

महाराष्ट्र, 20 फरवरी। 300 Cats In Home : पुणे के हडपसर इलाके में एक आवासीय सोसाइटी के फ्लैट में 300 से अधिक बिल्लियों को पाले जाने के मामले में पशुपालन विभाग और पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। यह मामला मार्वल बाउंटी हाउसिंग सोसाइटी से जुड़ा है। इस सोसाइटी के निवासियों ने शिकायत की थी कि एक फ्लैट मालिक ने अपने 3.5 बीएचके फ्लैट में इतनी बड़ी संख्या में बिल्लियां पाल रखी हैं, जिससे कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। निवासियों ने की शिकायत निवासियों का कहना था कि इन बिल्लियों के कारण लगातार दुर्गंध फैल रही है और अत्यधिक शोर भी हो रहा है, जिससे आस-पास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतों के आधार पर पशुपालन विभाग ने एक टीम का गठन किया, जिसमें जिला पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में विभागीय अधिकारी और पुलिस टीम शामिल थे। फ्लैट में थीं 300 से ज्यादा बिल्लियां टीम ने मौके पर जाकर फ्लैट का निरीक्षण किया और पाया कि फ्लैट में 300 से अधिक बिल्लियां मौजूद थीं। अधिकारियों ने बताया कि फ्लैट में गंदी बदबू और अत्यधिक शोर था, जो वहां रहने वाले अन्य निवासियों के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका था। फ्लैट मालिक को नोटिस इसके बाद फ्लैट मालिक को बिल्लियों को उचित स्थान पर पहुंचाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। पशुपालन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फ्लैट मालिक को जल्द से जल्द बिल्लियों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट करने के लिए निर्देश दिए हैं। विभाग का कहना है कि यह कदम वहां रहने वाले लोगों की सफाई और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए भी जरूरी है।

Ex MLA Kuldeep Juneja accused of working against the party... reached Rajiv Bhawan demanding his expulsion... watch video here
Uncategorised

Ex MLA कुलदीप जुनेजा पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप…निष्कासित करने की मांग लेकर पहुंचे राजीव भवन…यहां देखें Video

रायपुर, 20 फरवरी। Ex MLA : कांग्रेस के पूर्व पार्षद कामरान अंसारी और राधेश्याम विभार ने पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के निष्कासन की मांग की है। हाल ही में हुए निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने का आरोप जुनेजा पर लगाया गया है। कामरान और विभार बुधवार दोपहर जुनेजा के खिलाफ शिकायत लेकर राजीव भवन पहुंचे। यहां उन्होंने प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से जुनेजा को पार्टी से निकालने की मांग की है। इससे पहले मीडिया में बयानबाजी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शो-कॉज नोटिस जारी कर कुलदीप जुनेजा को 3 दिन के भीतर जवाब देने कहा है। बागी प्रत्याशी का साथ देने का आरोप कामरान अंसारी ने बताया कि, वे रायपुर नगर निगम के वार्ड-34 पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी थे। लेकिन उत्तर विधानसभा के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे आकाश तिवारी के पक्ष में प्रचार किया। जिसका नुकसान उन्हें चुनाव में हुआ। इसलिए हार का सामना करना पड़ा। जबकि बागी प्रत्याशी आकाश तिवारी को जीत मिली। इसलिए पार्टी के खिलाफ काम करने वाले दोनों नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया जाए। विभार बोले- संजय सोनी ने विरोधी दल को किया समर्थन 5 बार के पार्षद रहे राधेश्याम विभार का कहना है कि, इस चुनाव में कांग्रेस के संजय सोनी ने उनके खिलाफ काम किया। जिसे पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा का संरक्षण मिला हुआ था। विभार ने बताया कि सोनी ने शिवसेना और बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में काम किया। उन्होंने अपनी शिकायत में संजय सोनी की वॉट्सऐप चैट और सोशल मीडिया पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी जमा किए हैं। विभार ने कहा कि, इससे साबित होता है कि सोनी ने खुले तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लिया। पार्टी नेतृत्व से सख्त कार्रवाई की मांग कामरान अंसारी और राधेश्याम विभार दोनों ने कांग्रेस नेतृत्व से मांग की है कि, पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त नेताओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि यदि ऐसे मामलों में सख्ती नहीं बरती गई, तो भविष्य में अनुशासनहीनता और गुटबाजी को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अब इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कोई निर्णय लिया जा सकता है। इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी नजर है, क्योंकि यह मामला पार्टी की आंतरिक राजनीति और अनुशासन पर सीधा असर डाल सकता है। जुनेजा को शो-कॉज नोटिस भी हुआ था जारी इससे पहले पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को पीसीसी ने शो-कॉज नोटिस भेजा है। पार्टी ने उन्हें सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर पार्टी विरोधी बयान देने के लिए यह नोटिस भेजा गया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नोटिस के मुताबिक, पार्टी के आंतरिक मामलों पर चर्चा के लिए उचित मंच होने के बावजूद जुनेजा बार-बार सोशल मीडिया और अन्य सार्वजनिक मंचों पर अपनी राय व्यक्त कर रहे थे। इससे पार्टी संगठन की छवि को नुकसान पहुंचा है। नोटिस में कहा गया है कि, प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। कुलदीप जुनेजा (Ex MLA) को 3 दिनों के भीतर लिखित में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Uncategorised

Call Girl-Broker Love Story : लव, लिव-इन और डिमांड…, खौफनाक अंजाम तक पहुंची कॉल गर्ल और दलाल की प्रेम कहानी…जाने पूरा मामला…

उदयपुर, 20 फरवरी। Call Girl-Broker Love Story : राजस्थान के उदयपुर में एक कॉल गर्ल और उसके दलाल प्रेमी की प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हो गया है। हाल ही में उदयपुर के मदार इलाके के शमशान में मिली महिला की अधजली लाश मिली थी। जांच के दौरान मामले में बड़गांव थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कॉलगर्ल हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस जांच में मृतका की शिनाख्त दिल्ली निवासी आरती के रूप में हुई थी। उसके बाद 200 से अधिक सीसीटीवी खंगालने और 100 से ज्यादा मोबाइल नंबर को टटोलने के बाद आखिर पुलिस आरोपी तक पहुंच ही गई। कुछ ऐसे दिया घटना को अंजाम पुलिस ने बताया कि मतका कॉल गर्ल के रूप में काम करती थी और आरोपी उसका हैंडलर था, दोनों लिव-इन में रह रहे (Call Girl-Broker Love Story)थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतका आरती आरोपी विनोद से लगातार तरह-तरह की मांगें कर रही थी, इसी से परेशान होकर आरोपी विनोद ने आरती को उसी के घर में पहले तो गला दबाकर मारा और फिर सबूत को मिटाने के लिए शव को गाड़ी में डालकर श्मशान ले आया, जहाँ उसने युवती के शव पर पेट्रोल डालकर श्मशान में लिटा दिया, और जलाकर भाग गया। पुलिस ने खंगाले 200 से अधिक सीसीटीवी पुलिस ने आगे बताया उन्होंने इस मामले के खुलासे के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और 100 से अधिक मोबाइल नंबरों को रडार पर रखा और उसे चेक किया और उसी आधार पर छानबीन शुरू की तो एक क्रेटा कार संदिग्ध नजर आई। कार के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और हत्या के आरोप में दलाल विनोद टांक को गिरफ्तार किया है। एसपी ने कही ये बात एसपी उदयपुर योगेश गोयल ने बताया कि मृतका मूलतः दिल्ली की रहने वाली थी लेकिन पिछले एक साल से उदयपुर में आरोपी विनोद टांक के साथ लिव-इन में रह रही (Call Girl-Broker Love Story)थी। मृतका आरती और आरोपी दीपक दोनों ही एस्कॉर्ट सर्विस का काम करते थे। फिलहाल मृतका के परिजनों को सूचना दी गई है उनके आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पूछताछ जारी है।

Uncategorised

IRDAI Order Regarding Insurance Premium : इंश्योरेंस प्रीमियम को लेकर IRDAI का आदेश…ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनियों को करना होगा ये इंतजाम…

नई दिल्ली, 20 फरवरी। IRDAI Order Regarding Insurance Premium : भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को बैंक अकाउंट में ब्लॉक अमाउंट के जरिए समर्थित बीमा आवेदन की सुविधा प्रदान करने के लिए कहा है। ये एक ऐसी सुविधा है जिसमें पॉलिसीहोल्डर अपने बैंक खाते में प्रीमियम की राशि को ‘ब्लॉक’ कर सकता है और जब पॉलिसी जारी होती है तो वो राशि खाते से अपने आप ही कट जाती है। ये ठीक वैसे ही है जैसे आईपीओ के लिए आवेदन करते समय राशि ‘ब्लॉक’ की जाती है और रकम तभी कटती है जब आईपीओ का आवंटन होता (IRDAI Order Regarding Insurance Premium)है। इरडा (IRDAI) के मानदंडों के अनुसार, ग्राहक को दिए गए प्रस्ताव की स्वीकृति के फैसले के बारे में सूचना देने के बाद ही प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा। UPI OTM के जरिए मिलती है सुविधा UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) वन टाइम मैंडेट (ओटीएम) सुविधा यूजर्स को विशिष्ट लेनदेन के लिए अपने बैंक खातों में धनराशि को ‘ब्लॉक’ करने की अनुमति देती है। इस व्यवस्था में वास्तविक भुगतान किए बिना पैसों की उपलब्धता सुनिश्चित होती (IRDAI Order Regarding Insurance Premium) है। इरडा ने प्रीमियम के भुगतान के सुचारू लेनदेन की सुविधा के मकसद से कहा कि बीमा कंपनियां यूपीआई-ओटीएम का इस्तेमाल कर सकती हैं और इसके लिए वे सक्षम हैं। इसमें कहा गया, ‘‘खाते में ‘ब्लॉक’ राशि के जरिए समर्थित बीमा आवेदन की सुविधा के तहत, संभावित ग्राहक से बीमाकर्ता को पैसों का ट्रांसफर सिर्फ तभी होता है जब बीमा पॉलिसी जारी की जाती है।’’ इरडा ने कहा कि बीमाकर्ताओं को समय-समय पर एनपीसीआई द्वारा निर्धारित सीमा तक प्रीमियम को ब्लॉक करने के लिए बीमा-एएसबीए व्यवस्था का उपयोग करने की अनुमति है। 1 मार्च तक शुरू करने के आदेश इसमें कहा गया, ‘‘बीमाकर्ताओं को जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के लिए अपने संभावित ग्राहकों को बीमा-एएसबीए सुविधा प्रदान करना अनिवार्य है।’’ वर्तमान में ये सुविधा व्यक्तिगत पॉलिसीधारकों को दी जा रही है।’’ बीमा कंपनियों को 1 मार्च तक इसे शुरू करने और बीमा-एएसबीए सुविधा देने के लिए कहा गया (IRDAI Order Regarding Insurance Premium)है। नियामक ने ये भी कहा कि बीमाकर्ताओं को कई बैंकों के साथ साझेदारी करनी चाहिए और उचित व्यवस्था और प्रक्रिया अपनानी चाहिए। यूपीआई-ओटीएम सेवा कई मामलों में उपयोगी है। इसके तहत ग्राहक तत्काल डेबिट के बिना राशि को ‘ब्लॉक’ को अधिकृत करना पसंद करते हैं। इससे लेनदेन की प्रक्रिया आसान हो जाती है। शेयर बाजार में एएसबीए या यूपीआई के माध्यम से राशि को ‘ब्लॉक’ करने की सुविधा का उपयोग खुदरा निवेशक व्यापक रूप से करते हैं।

Powerlifting in the Gym: Horrible accident...! Tragic death of a national young player... 270 kg rod fell on his neck during practice... neck broke and he died... watch the live video here
Uncategorised

Powerlifting in the Gym : खौफनाक हादसा…! नेशनल युवा खिलाड़ी की दर्दनाक मौत…प्रैक्टिस के दौरान गर्दन पर गिरी 270 किलो की रॉड…गर्दन टूटी और मौत…यहां देखें Live Video

अलवर, 19 फरवरी। Powerlifting in the Gym : राजस्थान के बीकानेर में एक खौफनाक हादसा हुआ। जिम में पावरलिफ्टिंग की प्रैक्टिस करते समय नेशनल खिलाड़ी यष्टिका आचार्य की दर्दनाक मौत हो गई। यष्टिका ने गर्दन पर 270 किलो का वजन उठाया था। इस दौरान अचानक हाथ स्लिप होने से उनका संतुलन बिगड़ गया और वजन उनकी गर्दन पर गिर गया। वजन गिरने से उनकी गर्दन टूट गई। हादसे के बाद यष्टिका को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया। प्रैक्टिस के दौरान गर्दन पर 270 किलो की रॉड राजस्थान के बीकानेर के नत्थूसर गेट पर बड़ा गणेश मंदिर के पास ही द पावर हेडक्टर जिम में बीकानेर की नेशनल महिला पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य 17 वर्षीय जिम में प्रैक्टिस कर रही थीं। उन्होंने गर्दन पर 270 किलो की रॉड पर वजन उठाया था। इस दौरान गर्दन पर रोड गिरने से यष्टिका की मौत हो गई। जिम में उनके साथ प्रेक्टिस करने वाले अन्य खिलाड़ियों ने बताया कि यष्टिका रोज की तरह कोच की मौजूदगी में प्रैक्टिस कर रही थीं। प्रैक्टिस के समय हाथ स्लिप होने से अचानक संतुलन बिगड़ा और 270 किलो वजनी रोड यष्टिका की गर्दन पर गिर गया। इस दौरान तेज झटका लगा। यष्टिका के पीछे खड़ा कोच भी तेज झटका लगने से पीछे जाकर गिरा। हादसे के बाद यष्टिका बेहोश हो गईं। उन्हें जिम में ही फर्स्ट-ऐड देने की कोशिश की गई। वहां मौजूद खिलाड़ी उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहां मौजूद खिलाड़ियों ने बताया कि ट्रेनर यष्टिका को वेट लिफ्ट करवा रहा था, उसने पहले एक.. दो.. तीन.. बोला। इसके बाद ही उसने वेट उठाया, लेकिन अचानक हाथ स्लिप होने से उसका संतुलन बिगड़ा और पूरा वेट उसकी गर्दन पर आ गया। यष्टिका उसे संभाल ही नहीं पाई। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नेशनल चैंपियनशिप में जीता था गोल्ड मेडल कुछ समय पहले ही यष्टिका ने गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में इक्विप्ड कैटेगरी में गोल्ड और क्लासिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था। यष्टिका के पिता ऐश्वर्य आचार्य (50) कॉन्ट्रैक्टर हैं। यष्टिका की मौत के बाद परिवार में दुख का माहौल है तो वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस में दर्ज नहीं हुआ मामला पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले में परिजनों द्वारा कोई शिकायत नहीं दी गई है। इसलिए मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और उसके पास शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है।

Rekha Gupta Net Worth: The new CM has a house worth Rs 2.60 crore...! Deposit of Rs 73 lakh in the bank... see here how much property the new Chief Minister of Delhi has
Uncategorised

Rekha Gupta Net Worth : नए CM के पास है 2.60 करोड़ रुपये का घर…! बैंक में डिपॉजिट 73 लाख…यहां देखें दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के पास है कितनी संपत्ति

नई दिल्ली, 19 फरवरी। Rekha Gupta Net Worth : बीजेपी ने दिल्‍ली के नए मुख्‍यमंत्री का ऐलान कर दिया है। रेखा गुप्‍ता को दिल्‍ली का नया मुख्‍यमंत्री बनाया गया है। नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन अब रेखा गुप्‍ता के नाम पर मुहर लग गई है। भाजपा ने नए मुख्‍यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्‍ता के नाम का ऐलान कर दिया है। रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे मौजूदा समय में दिल्ली बीजेपी की महासचिव और बीजेपी के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। 1995-96 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव लड़ा और अध्यक्ष बनीं। 50 वर्षीय रेखा का जन्म हरियाणा के जींद जिले के नंदगढ़ गांव में 1974 में हुआ था। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति लगभग ₹5.3 करोड़ है, जिसमें देनदारियां ₹1.2 करोड़ की हैं। उन्‍होंने एलएलबी की पढ़ाई की है। रेखा गुप्ता के पास में 1,48,000 नकद है। जबकि इनके बैंक अकाउंट में 72.94 लाख रुपये डिपॉजिट है। उनके अलग-अलग कंपनियों में शेयर भी हैं। इसके अलावा, इनके पास एलआईसी में 53 लाख रुपये का निवेश भी है। शेयर में इतना निवेश  रेखा गुप्‍ता ने शेयरों में भी निवेश किया है। इन्‍होंने केशव सहकारी बैंक और हिंदुस्‍तान समाचार लिमिटेड के शेयर खरीदें हैं। इन्‍होंने शेयर में कुल 9.29 लाख रुपये से ज्‍यादा का निवेश किया है। इनके और इनके स्‍पॉउस के नाम पर LIC की कई पॉलिसी है, जिसकी कीमत 53.68 लाख रुपये है। पति के नाम पर कार  दिल्‍ली के नए मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता के नाम पर कोई कार नहीं है। इनके पति के नाम पर एक कार मारुति XL6 है, जिसकी कीमत 4,33,500 रुपये है। इसके अलावा, इनके पास 225 ग्राम की ज्‍वैलरी है, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये है। वहीं इनके पति के पास 135 ग्राम की ज्‍वैलरी है, जिसकी वैल्‍यू 11 लाख रुपये है। कुल चल संपत्ति की बात करें तो इनके पास 2 करोड़ 72 लाख की चल संपत्ति है। 2.60 करोड़ का घर  अचल संपत्तियों की बात करें तो रोहिणी और शालीमार में रेखा गुप्‍ता के एक-एक घर हैं। इसके अलावा, रोहिणी दिल्‍ली में इनके पति के नाम पर भी एक घर है। इन घरों की कुल कीमत 2 करोड़ 60 लाख (Rekha Gupta Net Worth) रुपये बताई गई है।

First Woman CM: First woman CM in BJP ruled state...! Know who is Delhi's new Chief Minister Rekha Gupta
Uncategorised

First Woman CM : भाजपा शासित राज्य में पहली महिला CM…! जानें कौन हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 19 फरवरी। First Woman CM : दिल्ली में बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है। दिल्ली की शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक बनीं रेखी गुप्ता अगली मुख्यमंत्री होंगी। बीजेपी ने तमाम कयासों को पीछे छोड़ते हुए महिला चेहरे पर दांव खेला है और वैश्य समाज से आने वाली रेखा गुप्ता को सीएम बनाने का फैसला किया है। अब गुरुवार को रामलीला मैदान में वह दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी।  डीयू छात्रसंघ की अध्यक्ष से शुरुआत रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है और कॉलेज टाइम से ही वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ी रहीं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) में अध्यक्ष और सचिव पद का चुनाव भी जीता था। इसके अलावा वह तीन बार दिल्ली नगर निगम में पार्षद रही हैं। उन्होंने शालीमार बाग सीट से AAP की उम्मीदवार बंदना कुमारी को 30 हजार वोटों से हराया है। मूल रूप से हरियाणा के जींद से आने वाली रेखा गुप्ता का जन्म साल 1974 में जुलाना में हुआ था। एसबीआई बैंक में पिता की नौकरी लगने के बाद उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था। हालांकि अब भी उनका परिवार जुलाना में कारोबार करता है। दिल्ली से सटे हरियाणा से ताल्लुक रखने की वजह से रेखा गुप्ता का अपने गृह राज्य में आना-जाना होता रहता है। महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विधायक बनने से पहले रेखा गुप्ता बीजेपी में संगठन के स्तर पर भी अहम जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। वह बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और दिल्ली बीजेपी में महासचिव का पद संभाल रही हैं। डीयू के दौलत राम कॉलेज से पढ़ाई करने वाली रेखा गुप्ता के पास M.A और M.B.A की डिग्री है। खास बात यह है कि वह लंबे वक्त से आरएसएस की सक्रिय सदस्य हैं और संघ के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती आई हैं। 1994-95 में दौलत राम कॉलेज की सेक्रेटरी रहीं1995-96 में दिल्ली यूनिवर्सिटी में सेक्रेटरी रहीं1996-97 में दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ में की अध्यक्ष रहीं2003-04 में दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा की सेक्रेटरी रहीं2004-06 में बीजेपी युवा मोर्चा की नेशनल सेक्रेटरी रहीं2007 में पीतमपुरा नॉर्थ से पार्षद चुनी गईं2009 में दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा की महासचिव बनीं2010 में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य चुनी गईं BJP 27 साल बाद दिल्ली में दर्ज की जीत विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार 27 साल बाद दिल्ली में जीत दर्ज की है। बीते एक दशक से राजधानी में आम आदमी पार्टी सत्ता में थी जिसे इस बार सिर्फ 22 सीटों पर जीत मिली है। वहीं बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया। बीजेपी की बंपर लहर में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत AAP के तमाम वरिष्ठ नेता भी अपनी सीट गंवा बैठे हैं। 

New CM in Delhi: Rekha Gupta will be the new Chief Minister of Delhi…two deputy CMs also announced…swearing-in ceremony tomorrow afternoon
Uncategorised

New CM in Delhi : रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री…दो डिप्टी CM का भी एलान…कल दोपहर शपथ ग्रहण समारोह

नई दिल्ली, 19 फरवरी। New CM in Delhi : दिल्ली चुनाव के नतीजे घोषित होने के 11 दिन बाद आज यानी बुधवार को आखिरकार दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया। बुधवार शाम को सभी 48 नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों की बैठक हुई, जिसमें विधायक दल का नेता चुना गया। बीजेपी विधायकों ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम चुना।   दिल्ली की शालीमार बाग सीट से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में उनके नाम पर मुहर लगी। नई मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कल रामलीला मैदान में होगा। उनका नाम सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा था। विधायक दल की बैठक में विजेंद्र गुप्ता और प्रवेश वर्मा ने रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा। बुधवार शाम को सभी 48 नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों की बैठक हुई, जिसमें विधायक दल का नेता चुना गया। बीजेपी विधायकों ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम चुना। जबकि प्रवेश वर्मा और विजेंद्र गुप्ता को उपमुख्यमंत्री बनाया गया।

Shops in CG: Good news for the traders of Chhattisgarh...! Now shops can remain open 24x7... Read the new rule here
Uncategorised

Shops in CG : छत्तीसगढ़ के व्यापारियों के लिए खुशखबरी…! अब 24×7 खुली रह सकेंगी दुकानें…यहां पढ़िए नया नियम

रायपुर, 19 फरवरी। Shops in CG : छत्तीसगढ़ में दुकान एवं स्थापना अधिनियम लागू हो गया है। जिसके तहत मॉल और दुकान अब 24 घंटे तक खुले रह सकेंगे। पहले पुरानी व्यवस्था के तहत दुकानों को हफ्ते में एक दिन बंद रखना जरूरी था। लेकिन अब दुकानें 24 घंटे और पूरे सप्ताह खुली रह सकती हैं। बशर्ते कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश मिले। लेकिन सरकार बदलाव करते हुए पुराना अधिनियम 1958 और नियम 1959 को निरस्त कर दिया गया है। जल्द लागू होगा नया कानून श्रम विभाग के अनुसार, नया अधिनियम पूरे राज्य में लागू होगा। इस बदलाव से छोटे दुकानदारों को राहत मिलेगी। क्योंकि, नया कानून केवल 10 या अधिक कर्मचारियों वाली दुकानों और स्थापनाओं पर ही लागू होगा। पहले, बिना किसी कर्मचारी के भी सभी दुकानें अधिनियम के दायरे में आती थीं। नए नियमों के अनुसार, दुकान और स्थापनाओं के पंजीयन शुल्क को कर्मचारियों की संख्या के आधार पर तय किया गया है। नए अधिनियम में दरें की गईं तय नए अधिनियम के तहत न्यूनतम शुल्क 1,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये होगा। पहले यह शुल्क 100 रुपये से 250 रुपये तक था। श्रम विभाग ने स्पष्ट किया है कि नए अधिनियम के लागू होने के 6 महीने के भीतर सभी पात्र दुकानों और स्थापनाओं को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। यह प्रक्रिया श्रम विभाग के पोर्टल shramevjayate.cg.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन पूरी की जा सकेगी। कर्मचारी राज्य बीमा और भविष्य निधि में पहले से पंजीकृत दुकानें नए अधिनियम में शामिल हों जाएंगी। 24 घंटे हफ्तेभर खुली रह सकेंगी दुकानें पहले से पंजीकृत दुकानों को 6 महीने के भीतर श्रम पहचान संख्या प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा, लेकिन इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। यदि 6 महीने बाद आवेदन किया जाता है, तो नियमानुसार शुल्क देना अनिवार्य होगा। वहीं पुरानी व्यवस्था में दुकानों को सप्ताह में एक दिन बंद रखना अनिवार्य था। अब दुकानें 24 घंटे और पूरे सप्ताह खुली रह सकती हैं, बशर्ते कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए। कर्मचारियों के रिकॉर्ड इलेक्ट्रॉनिक रूप से मेंटेन करने होंगे नई व्यवस्था के तहत, कुछ सुरक्षा शर्तों के साथ महिला कर्मचारियों को रात में भी काम करने दिया जाएगा। सभी नियोजकों को अपने कर्मचारियों के रिकॉर्ड इलेक्ट्रॉनिक रूप से मेंटेन करने होंगे। हर साल 15 फरवरी तक सभी दुकान एवं स्थापनाओं को अपने कर्मचारियों का वार्षिक विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होगा। नए अधिनियम में जुर्माने की राशि बढ़ाई गई है, लेकिन अपराधों के कम्पाउंडिंग की सुविधा दी गई है, जिससे नियोजकों को कोर्ट की कार्रवाई से बचने का विकल्प मिलेगा। निरीक्षकों की जगह फैसिलिटेटर और मुख्य फैसिलिटेटर नियुक्त किए जाएंगे निरीक्षकों की जगह फैसिलिटेटर और मुख्य फैसिलिटेटर नियुक्त किए जाएंगे, जो व्यापारियों और नियोजकों को बेहतर मार्गदर्शन देंगे। पहले दुकान और स्थापनाओं का पंजीयन कार्य नगरीय निकायों द्वारा किया जाता था। अब 13 फरवरी 2025 की अधिसूचना के अनुसार यह कार्य श्रम विभाग द्वारा किया जाएगा। नए नियमों से छोटे दुकानदारों को राहत मिलेगी, पंजीयन प्रक्रिया सरल होगी और कर्मचारियों के अधिकारों का बेहतर संरक्षण किया जा सकेगा।