February 2025

CG Budget Session 2025: Budget session of Chhattisgarh Assembly begins from February 24...! MLA asked 1862 questions... more questions came on law and order and construction
Uncategorised

CG Budget Session 2025 : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू…! MLA ने पूछे 1862 सवाल…कानून-व्यवस्था और निर्माण पर आए अधिक प्रश्न

रायपुर, 18 फरवरी। CG Budget Session 2025 : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगा। इस के लिए अब तक सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने 1,862 सवाल लगाए हैं। जिनमें 943 तारांकित और 871 अतारांकित सवाल शामिल हैं। ज्यादातर सवाल ऑनलाइन माध्यम से लगाए गए हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद विधायकों ने दो सप्ताह से लगातार सवाल पूछे हैं। माना जा रहा है कि यह सत्र हंगामों से भरा रहेगा। कानून व्यवस्था और निर्माण कार्यों पर सवाल विधायकों ने कानून व्यवस्था और निर्माण कार्यों पर कई सवाल उठाए हैं। इन सवालों में पुलिस व्यवस्था, अपराध दर, सड़क निर्माण, जलापूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े मुद्दे शामिल हैं। विधायकों का कहना है कि राज्य सरकार इन मुद्दों पर ठोस कदम नहीं उठा रही है, जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी इसी सत्र में कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी। राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी। बजट में प्रस्तावों को लेकर आज मंत्री स्तरीय बैठक मंत्रालय में हुई। जिसमें वित्तमंत्री ओपी चौधरी और मंत्री केदार कश्यप मौजूद शामिल रहे। साय सरकार का दूसरा बजट सत्र साय सरकार का यह दूसरा बजट सत्र है। इससे पहले, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सरकार ने 9 फरवरी 2025 को अपना पहला बजट पेश किया था। यह बजट 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपए का था, जो पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की तुलना में 22 फीसदी अधिक था। वित्तमंत्री ओपी चौधरी अब दूसरा बजट पेश करेंगे। मंत्री स्तरीय बैठक हुई बजट को लेकर महानदी भवन मंत्रालय में सोमवार को 2025-26 के बजट और नए मद प्रस्तावों पर मंत्री स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में वित्तमंत्री ओपी चौधरी और वनमंत्री केदार कश्यप ने मिलकर बजट प्रस्तावों के सही क्रियान्वयन और राज्य के विकास के लिए योजनाएं बनाने पर चर्चा की गई।​​​ बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता जताने का प्रस्ताव लाया जाएगा। इस पर चर्चा होगी। इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि, इस बार केंद्र सरकार की ‘मोदी की गारंटी’ के तहत कई नई योजनाओं की घोषणा हो सकती है।

Killer Husband: Shocking case...! Father killed mother and hanged her in front of 4 year old innocent child...daughter revealed the secret by making a drawing
Uncategorised

Killer Husband : दहलाने वाला मामला…! 4 साल की मासूम के सामने पिता ने मां की हत्या कर फांसी पर लटकाया…बेटी ने ड्रॉइंग बनाकर खोला राज

झांसी, 18 फरवरी। Killer Husband : उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 4 साल की बच्ची ने अपनी मां की हत्या का खुलासा किया है। दरअसल, झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी शिव परिवार कालोनी में रहने वाली 27 साल की सोनाली बुधौलिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोनाली के पति संदीप बुधौलिया ने इसे आत्महत्या बताया था, लेकिन उनकी 4 साल की बेटी ने जो खुलासा किया उससे पुलिस भी सन्न रह गई। मासूम बेटी ने ड्रॉइंग कर खोला हत्या का राज बच्ची ने भीड़ के बीच सादे पेपर पर ड्रॉइंग कर बताया (Killer Husband) कि पापा किस तरह से मम्मा को मारते थे। इसके बाद उसने बयान देते हुए बताया कि पापा ने मम्मा को मारकर फांसी पर लटका दिया है। सोनाली का शव मिलने पर उसके मायके वालों ने पति और ससुरालियों पर उसे मारकर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया था। ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेजकर छानबीन शुरु कर दी थी। शाम को पोस्टमार्टम कराने के बाद मायके वाले सोनाली का शव बड़ागांव गेट बाहर शमशान घाट ले गए। यहां मायके वालों ने आरोपी पति को सोनाली का अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए भगा दिया। साथ ही कहा कि सारी रस्में मृतका के भाई करेंगे और मुखाग्नि 4 साल की बेटी दृश्यता देगी। बेटी ने बनाई मां की हत्या की तस्वीर इसके बाद दृश्यता ने पुलिस को जो बताया उसकी तस्वीर भी एक कागज पर उतार दी। उसने कागज पर एक तस्वीर बनाई तो पुलिस हैरान रह गई। इसमें उसकी मां फांसी पर झूल रही थी लेकिन फंदे के पास एक अन्य हाथ था। पुलिस  ने पूछा- बेटा ये हाथ किसका है तो बच्ची ने बताया- पापा का। पापा ने मम्मा को पहले मारा और फिर फांसी पर लटका दिया। 4 साल की मासूम ने ये सब अपनी आंखों से देखा है, ये अपने आप में डरा देने वाली बात है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद सोनाली के पति संदीप बुधौलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि दोनों के बीच झगड़ा होता था और इसी चलते सोनाली ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। बच्ची ने दी मां को मुखाग्नि इसके बाद बेटी ने फूल और मलाएं चढ़ाकर आखिरी बार मां के शव को छुआ और मुखाग्नि देते हुए अंतिम संस्कार किया। यह दिल पिघला देने वाला नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों को आंसू निकल पड़े। अंतिम संस्कार के बाद सोनाली की  4 साल की बेटी दृश्यता ने कहा कि- मैंने मम्मा का अंतिम संस्कार किया है, क्योंकि पापा नहीं आए थे। पापा ने मम्मा को मार दिया था।इसलिए वह नहीं आए। पुलिस उनको ढूंढ कर जेल में डाल देगी। ‘मैंने कहा था मम्मा को हाथ लगाओगे तो तोड़ दूंगी’ दृश्यता ने बताया कि पहले पापा ने मम्मा को  मारा है फिर उन्हें फांसी लगा दी। फांसी लगाने के बाद उनके सिर में गुम्मा मारा।फिर एक बोरी में बंद करके उनको फेंक दिया।  मैने उनसे कहा कि मेरी मम्मा को हाथ लगाओगे तो तोड़ दूंगी। वह इसलिए मारते थे कि वह मर जाए और बेटी का भी ऐसा ही हाल कर दूं। इधर, आंखों में आंसू लिए सोनाली के पिता कहते हैं कि साल 2019 में बेटी की शादी की थी। शादी वाले दिन ही तिलक था, जिसमें उन्होंने 20 लाख रुपए नकद दिए थे और अंगूठी और जंजीर भी दी थी। शादी में ही सोनाली के ससुराल वालों ने विवाद खड़ा कर दिया था, लेकिन रिश्तेदारों के कहने पर उसकी विदाई की। इसके बाद वह चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे, जिस पर उन्होंने असमर्थता जताई। कार की मांग को लेकर अक्सर परिवार वाले उसके साथ मारपीट करते थे। इसकी शिकायत थाने में करते हुए हमने मामला भी दर्ज कराया था। करीब दो साल केस चला है। बेटी हुई तो सोनाली को नर्सिंग होम में छोड़ गया था संदीप उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद काफी प्रयास (Killer Husband) के बाद सोनाली के ससुराल वालों ने राजीनामा कर लिया। जब सोनाली की बेटी हुई थी तो पति ने कहा कि बेटा क्यों नहीं हुआ और फिर बेटी को छोड़कर चले गए। जब हमें पता चला तो हमे नर्सिंग होम का पेंमेंट कर उसे अपने घर ले गए। अभी बेटी मामा के लड़के की शादी में समथर गई थी। यहां से पति ने उसे बुला लिया।सुबह उनके पास फोन आया कि लड़की की तबीयत खराब हो गई। कुछ देर बाद फिर फोन आया कि सोनाली ने फांसी लगा ली। यह सुनते ही हम यहां आ गए और देखा तो बेटी की मौत हो चुकी थी।

Uncategorised

Owener Killing Of Newly Merried Couple : नवविवाहित जोड़े को ऑनर किलिंग का खतरा…पुलिस से लगाई मदद की गुहार…देखिए Video जारी कर क्या कहा…

बुलंदशहर, 18 फरवरी। Owener Killing Of Newly Merried Couple : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में नव विवाहित जोड़े ने ऑनर किलिंग का खतरा बताकर अपना वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। बताया जा रहा है कि लव मैरिज के बाद नव विवाहित जोड़े की जान का खतरा बना हुआ है। लड़की के परिवार वाले लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जबकि नव विवाहित जोड़े का आरोप है कि थाना खुर्जा नगर पुलिस भी गुहार के बाद कोई मदद नहीं कर रही है, जबकि वीडियो वायरल कर युवती ने खुर्जा नगर पुलिस और अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नव विवाहित जोड़े ने लगाई मदद की गुहार      भविष्य में होने वाली अनहोनी का जिम्मेदार भी युवती ने अपने परिवार और पुलिस को बताया है। जबकि युवती ने अपना वीडियो रिकॉर्ड कर खुद सोशल मीडिया पर वायरल किया (Owener Killing Of Newly Merried Couple)है और यह वीडियो फेसबुक और एक्स हैंडल पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आया पुलिस का बयान फिलहाल पूरे मामले में जानकारी देते हुए सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि नव विवाहित जोड़े की ओर से एक तहरीर प्राप्त हुई है, उसे लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है, वही जरूरत पड़ने पर उन्हें सुरक्षा भी महिया कराई जाएगी। नव विवाहित जोड़े का कहना है कि उन्हें अपनी मर्जी से शादी की (Owener Killing Of Newly Merried Couple)है। हम साथ में रहना चाहते हैं लेकिन परिजन शादी का विरोध कर रहे हैं। प्रेमी जोड़े का कहना है कि उनके परिजनों से उनकी जान का खतरा है।

Maha Kumbh Yatra: Chaos in the village...! When not 1-2 but 6 pyres were lit together... the joy of victory also faded
Uncategorised

Maha Kumbh Yatra : कोरबा जिले के कलमीडग्गू गांव में हाहाकार…! जब एक साथ जलीं 1-2 नहीं बल्कि 6 चिताएं…जीत की खुशी भी पड़ी फीकी

कोरबा, 18 फरवरी। Maha Kumbh Yatra : प्रयागराज महाकुंभ यात्रा के दौरान भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक 10 लोगों की मौत हुई। सभी मृतकों के शव का सोमवार को कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र स्थित कलमीडग्गू गांव पहुंचा। हालांकि शवों के गांव पहुंचने से पहले ग्रामीणों को इसकी सूचना मिल गई थी। लिहाजा पूरा गांव मृतकों के घरों के सामने इकट्ठा हो गया था। भारी भीड़ के बावजूद माहौल न केवल गमगीन था बल्कि इतने लोगों के बावजूद सन्नाटा पसरा था। जैसे ही वाहनों से एक-एक कर शव को निकालकर रखा गया ग्रामीण और महिलाएं चित्कार उठीं। गांव में हाहाकार मच गया। आपस में एक दूसरे को सांत्वना देने व संभलने के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी में ग्रामीण परिजनों के साथ जुट गए। श्मशान घाट का माहौल और भी भयावह। इसके पहले इस गांव में ऐसा कभी नहीं हुआ कि एक साथ ही परिवार के छह लोगों की चिंताएं साथ-साथ जली हो। जलती चिताओं को देखकर लोगों का कलेजा फट रहा था। रो-रोकर आंखों के आंसू सूख चुके थे और गला रुंध गया था। आंखे पथरा सी गई थी। यह भयावह दृश्य कलमीडग्गू गांव में देखने को मिली। अंतिम यात्रा में श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन और नवनिर्वाचित महापौर भी शामिल हुईं। 140 की स्पीड पर थी बोलेरो कोरबा के कमलीडग्गू गांव से 10 ग्रामीण प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए बोलेरो से निकले थे। सभी रिश्तेदार थे। अनूपपुर में थोड़ी देर विश्राम कर मिर्जापुर के रास्ते प्रयागराज बढ़ने के दौरान सामने से आ रही यात्री बस से प्रयागराज–मिर्जापुर हाईवे में बोलेरो की भिड़ंत हो गई। बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। सामने से आ रही यात्री बस के ड्राइवर ने ब्रेक भी लगाई,इसके बाद भी तेज रफ्तार बोलेरो बस से जा भिड़ी। उज्जैन की बस को अमलावता गांव निवासी रोडमल बंजारा ने किराए पर लिया था। बस में सारंगपुर क्षेत्र के पिपलिया पाल और खजुरिया गांव के लोग सवार होकर कुंभ गए थे और स्नान के बाद वापस आ रहे थे। गैस कटर से काटकर शवों को निकाला बाहर हादसे के बाद बोलेरो का आगे का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया था। गाड़ी के टायर तक अलग हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद बोलेरो में शव बुरी तरह से खून से लथपथ होकर चिपक गए थे। पुलिस, गैस कटर और एंबुलेंस लेकर पहुंची। गैस कटर से बोलेरो को काट कर शवों को बाहर निकाला गया। बैग से मिले आधार कार्ड से शवों की पहचान की गई। हादसे के बाद यमुनापार एसपी विवेक यादव, कमिश्नर तरुण गाबा और कलेक्टर रवींद्र कुमार मांदड भी मौके पर पहुंचे थे। बोलेरो के ड्राइवर अजय बंजारे का शव रविवार को जांजगीर जिले के खरौद ग्राम में पहुंचा था। उसके परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। एक शव का अंतिम संस्कार प्रगति नगर के नदिया खार में कर दिया गया था। वही लोरमी में आज सुबह दो शवों का अंतिम संस्कार (Maha Kumbh Yatra) किया गया। जीत की खुशी भी पड़ी फीकी जब कोरबा में हादसे की खबर पहुंची, तो पूरे बस्ती में मातम पसर गया। यहां तक कि नगरी निकाय चुनाव में स्थानीय भाजपा उम्मीदवार राधा महंत को मिली जीत की खुशी भी इस दुख के आगे फीकी पड़ गई। कोई किसी से कुछ कह नहीं रहा था, हर कोई बस एक-दूसरे का दर्द समझने की कोशिश कर रहा था। इनकी गई जान शिवा राजपूत, रिटायर्ड बालको कर्मी निवासी ग्राम कलमीडुग्गु कोरबा सौरभ सोनी,छात्र निवासी ग्राम कलमीडुग्गु कोरबा गंगा वर्मा, पावर प्लांट वर्कर निवासी ग्राम कलमीडुग्गु कोरबा पुष्पेंद्र वर्मा निवासी ग्राम कलमीडुग्गु कोरबा संतोष सोनी निवासी ग्राम कलमीडुग्गु कोरबा अजय बंजारे, गाड़ी चालक, ग्राम खरौद जिला जांजगीर चांपा ईश्वरी जायसवाल गांव, कोटापाली, लिम्हा

Uncategorised

CG Panchayat Election Result : पंचायत चुनाव…यहां भी भाजपा की आंधी…! रात 2 बजे आया पहले चरण का परिणाम…यहां देखें कांग्रेस का हाल

रायपुर, 18 फरवरी। CG Panchayat Election Result : छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के 53 विकास खंडों में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में औसतन 75.86 प्रतिशत मतदान हुआ। सात जिलों वाले बस्तर संभाग में नक्सली खतरे के कारण मतदान का समय सुबह 6.45 बजे से अपराह्न दो बजे तक था, जबकि अन्य जगहों पर सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन प्रदेश में पहले चरण में कुल 162 जिला पंचायत सदस्यों के लिए सोमवार को चुनाव हुए थे। बस्तर से लेकर सरगुजा तक बंपर पोलिंग हुई थी। करीब 76 फीसदी मतदान हुआ था। मतदान के बाद तुरंत मतों की गिनती चल रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक 162 में से 140 के नतीजे आ चुके हैं। इनमें 109 में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की हैं। कांग्रेस के 24 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। निर्दलीय 6 और गोंगपा 1 सीट प्राप्त की है। छह ऐसे जिला पंचायत सदस्य चुने गए हैं, जो किसी दल से संबंधित नहीं है। यानी निर्दलीयों ने जीत दर्ज की हैं। एक में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समर्थक ने जीत हासिल की है। रगुजा के सात जिला पंचायत सीट में से तीन में भाजपा जिला पंचायत क्रमांक एक में जिला भाजपा अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया की पत्नी दिव्या भारत सिंह ने जीत हासिल कर ली है। इसके अलावा युवा आयोग के अध्यक्ष की पत्नी, और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के भाई विजय अग्रवाल ने जीत हासिल की है। दो में कांग्रेस समर्थित जीते हैं। सूरजपुर जिले में भाजपा को झटका लगा है। यहां छह में से सभी छह जिला पंचायत की सीट भाजपा हार गई। हारने वालों में पूर्व सांसद मुरारी लाल सिंह की बहु पुष्पा सिंह और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह भी शामिल है। निकाय चुनावों में BJP की बड़ी जीत बता दें कि, राज्य में हाल ही में हुए शहरी निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। पार्टी ने सभी 10 नगर निगमों में महापौर पद जीते। 49 नगर परिषदों में अध्यक्ष पदों में से, भाजपा ने 35, कांग्रेस ने आठ, आम आदमी पार्टी ने एक, जबकि निर्दलीय (CG Panchayat Election Result) उम्मीदवारों ने पांच पर कब्जा किया।

Raipur

Videshi Sex Racket In Raipur : रायपुर से लेकर रशिया तक फैला हुआ है सैक्स रैकेट का नेटवर्क…2 महिलाएं भी दलाली में शामिल…अब तक 17 अरेस्ट…2 कॉल गर्ल्स जेल में…ऐप के जरिए होती थी डील…जानें इस जाल का कैसे हुआ भंडाफोड़…

रायपुर, 18 फरवरी। Videshi Sex Racket In Raipur : रायपुर के VIP रोड पर रशियन युवती के हंगामे के बाद लगातार सेक्स रैकेट पर कार्रवाई जारी है। पुलिस ने अब तक 2 महिला दलाल समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा 2 विदेशी महिलाएं और एक वकील पहले ही जेल में है। ये आरोपी अलग-अलग राज्यों के साथ विदेश से भी लड़कियों को देह व्यापार के लिए रायपुर बुलाते थे। ये पूरी डील ऐप के जरिए होती थी। इसका मास्टर माइंड जुगल कुमार राय पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया है। इसके अलावा रायपुर, कवर्धा, अम्बिकापुर, महासमुंद, जगदलपुर एवं भिलाई से भी गिरफ्तारी हुई है। ऐप के जरिए चल रहा था रैकेट पुलिस की टीम ने आरोपियों के मोबाइल के जांच की। जांच के दौरान locanto app के जरिए दूसरे देशों और राज्यों के युवतियों का फोटो और कई वॉट्सऐप ग्रुप की जानकारी मिली (Videshi Sex Racket In Raipur)है। पुलिस ने डिजिटल डेटा को एनालिसिस करके रायपुर में देह व्यापार चलाने वालों पर कार्रवाई की है। देह व्यापार संचालित करने वाले एप के जरिए अपने ग्राहकों को लड़कियों की फोटो और रेट की जानकारी देते थे। उज्बेकिस्तान की लड़की को मिले 27 हजार उज्बेकिस्तान की लड़की ने पुलिस को बताया कि, जुगल कुमार के बुलाने पर वो मुंबई से रायपुर आई थी। रायपुर में भावेश आचार्य से मिली, जिसके बदले 27 हजार दिया गया। पुलिस ने रवि ठाकरे और जागेंद्र उके उर्फ मोहन को पकड़ा। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी जुगल कुमार भागकर पश्चिम बंगाल में छिप गया था, जिसे रायपुर पुलिस की टीम ने 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार (Videshi Sex Racket In Raipur)किया। उसके खिलाफ तेलीबांधा थाने में केस दर्ज किया गया है। जानिए क्या है पूरा मामला 5-6 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे VIP रोड पर बिलासपुर पासिंग एक कार स्कूटी सवार तीन युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई है। हादसे के बाद आस–पास के लोगों ने कार को घेर लिया। कार के नंबर प्लेट के ऊपर एक और प्लेट लगी हुई थी। इस पर भारत सरकार लिखा हुआ था। कार में विदेशी युवती नोरा (बदला हुआ नाम) के साथ युवक जो सरकारी वकील भी है, वह सवार थे। युवती देखने में विदेशी नागरिक लग रही थी। ऐसे में आस–पास खड़े लोग उसे रशियन–रशियन पुकारने लगे। हंगामे के चलते थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इन दोनों को थाने चलने कहा, लेकिन विदेशी युवती अपना फोन मांगने (Videshi Sex Racket In Raipur)लगी। युवती मौके पर मौजूद एक पुलिस के जवान पर आरोप लगाती है कि उसने उसका फोन लिया है। करीब 45 मिनट तक बीच सड़क तमाशा चलता रहा। इसके बाद जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी में बैठाकर दोनों को थाने लाया गया। इनसे पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई हो रही है। रायपुर के VIP रोड में विदेशी युवती के हंगामे का कनेक्शन इंटरनेशनल सेक्स रैकेट से जुड़ गया है। फिलहाल युवती के साथ उसका वकील दोस्त पुलिस की रिमांड में है। कस्टडी में युवती ने बॉयल चिकन खाने की रिक्वेस्ट की, जिसके बाद उसे चिकन दिया गया है।

Land Record Service: Big improvement...! Now you will have a copy of the land documents in your hands in just 7 days... Which documents will you get...? See the list here
Raipur

Raipur Officers Transfer : आचार संहिता खत्म होते ही ट्रांसफर का सिलसिला हुआ शुरू…ये अधिकारी हुए इधर से उधर…देखें List…

रायपुर, 17 फरवरी। Raipur Officers Transfer : राज्य सरकार ने मंत्रालय स्तर पर अधिकारियो के तबादले किये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने मंत्रालय स्तर पर बदलाव करते हुए कई सेक्शन आफिसर और कई असिस्टेंट सेक्शन आफिसर के तबादले किये हैं। जीएडी की तरफ से तरफ जारी आदेश के मुताबिक मंत्रालय में कार्यरत 12 अनुभाग अधिकारियों (SO) और 17 सहायक अनुभाग अधिकारियों (ASO) के तबादले किए गए हैं।

Uncategorised

Luck Saved The Day : किस्मत ने साथ दिया तो बच गई इनकी जान…नहीं तो आ जाते ट्रक के नीचे…वायरल Video देख आप भी सहम जाएंगे…

नई दिल्ली, 17 फरवरी। Luck Saved The Day : आप बाइक चला रहे हो, कार चला रहे हो या फिर कोई दूसरा वाहन चला रहे हो, यह जरूरी है कि आप उसे बहुत ही सावधानी के साथ चलाए और सड़क पर नजर बनाए रखे वरना हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा नहीं है कि हादसे सिर्फ अपनी गलती से ही होते है, सामने वाले की गलती से भी हादसे हो जाते हैं और यही कारण है कि वाहन को चलाते समय पूरी सावधानी बरती जाए। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने तो सभी प्रकार के वीडियो देखे होंगे जिसमें खुद की गलती से भी और सामने वाले की गलती से भी हादसे हुए होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उसमें नजर आ रहा है कि लापरवाही से बाइक चलाने के कारण क्या हुआ। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो उसमें नजर आता है कि सड़क पर कुछ गाड़ियां चल रही हैं। एक तरफ कार है तो दूसरे लेन में भारी वाहन चल रहा है। इसी बीच नजर आता है कि एक चालक बाइक को चलाते हुए उस कार के पीछे आता है और आगे जाने की कोशिश करता (Luck Saved The Day)है। कार के बगल से अपनी बाइक को आगे निकालने की कोशिश करता है मगर कार से थोड़ा टकरा जाने के कारण वो और बाइक पर पीछे बैठा उसके दो दोस्त, सभी गिर जाते हैं। अब वो सभी भारी वाहन की तरफ गिरते हैं। उनकी किस्मत अच्छी थी कि वो उस वाहन के नीचे नहीं आए वरना गाड़ी उनके ऊपर से भी गुजर सकती थी। यह वीडियो कब और कहां है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह वायरल हो रहा है और इसे देखकर हर किसी को सीख लेने की जरूरत है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये बहुत किस्मत वाला है। दूसरे यूजर ने लिखा- बिल्कुल टायर के नीचे जाने से बच गए, अच्छा हुआ सही सलामत (Luck Saved The Day)हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- मौत के काफी करीब थे, मौत को टक से छूकर वापस आ गया। एक अन्य यूजर ने लिखा- ओवरटेक करने को बोला किसने था इनको।

Uncategorised

Ladka-Ladki Viral Video : लड़के ने लड़की को किया इस तरह से यूज़…मासूमियत का उठाया भरपूर फायदा…Video देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान…

नई दिल्ली, 17 फरवरी। Ladka-Ladki Viral Video : आज के समय में हर इंसान सोशल मीडिया पर मौजूद है। यूथ तो सोशल मीडिया पर है ही, उसके अलावा बच्चे और बुजुर्ग भी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाकर बैठे हुए हैं। आप भी सोशल मीडिया पर होंगे ही और अगर ऐसा है तो फिर आप जानते ही होंगे कि दिन भर तमाम तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कई लोग ऐसे कंटेंट बनाते हैं कि उसे देखने के बाद हर किसी को गुस्सा आता है और कमेंट सेक्शन में लोग उसे ट्रोल करते हैं मगर कुछ लोग मजेदार कंटेंट बनाते हैं और कई बार उन वीडियो को देखने के बाद लोग खुद को उससे रिलेट करने लगते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स की स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया है और वो उसे धकेल कर ले जा रहा है। वो लोगों को मदद के लिए रोकने की कोशिश करता है मगर कोई नहीं रुकता (Ladka-Ladki Viral Video)है। इसके बाद वो एक लड़की के पास जाता है और उसे बस स्कूटी पकड़कर एक कदम चलने के लिए बोलता है। लड़की ऐसा करती है और तुरंत लोग उसकी मदद के लिए पहुंच जाते हैं। एक लड़का स्कूटी में पेट्रोल भर देता है। यह देख लड़की भी हैरान हो जाती है और पूछती है कि ये क्या था। इसके बाद लड़का कहता है कि ये सोसाइटी है, लड़कियों की ही मदद करती है। मजाकिया तौर पर बनाया हुआ यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो   आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘पुरुष जीवन कठिन है मित्र।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कुछ ज्यादा ही कठिन है। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत कठिन है इस समाज (Ladka-Ladki Viral Video)में। तीसरे यूजर ने लिखा- लड़कों के साथ ऐसा ही होता है। चौथे यूजर ने लिखा- लड़की के लिए हेल्फ करने सब आ जाते हैं, हमारे लिए नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा- सभी का कठिन है।

Uncategorised

Fourth Merriage Of Singer : 3 बार तलाक…5 बच्चे…66 साल के सुपरस्टार के सिर चढ़ा चौथी शादी का फितूर…बोला- मेरा सपना है…

मुंबई, 17 फरवरी। Fourth Merriage Of Singer : ‘एक पल का जीना’, ‘ओ सनम’, ‘आ भी जा’, ये गाने आज भी सदाबहार है। लोगों की जुबां पर चढ़ने वाले इन गानों के पीछे एक ऐसी आवाज जो सालों से लोगों की पसंदीदा बनी हुई है। इनके गाने सुनकर लोगों के दिलों के तार बजने लगते हैं। बॉलीवुड के टॉप सिंगर लकी अली ने इन गानों को अपनी आवाज दी है। बॉलीवुड से सालों पहले ही मुंह फेरने वाले सिंगर के कॉन्सर्ट्स में लोगों का हुजूम उमड़ता है। दिवंगत बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन महमूद अली के बेटे लकी अली हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वो छाए रहते हैं। 66 वर्षीय गायक एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। तीन शादियां नहीं हुईं सफल 66 वर्षीय गायक का असली नाम मकसूद महमूद अली है। उनका निजी जीवन काफी विवादास्पद रहा है, जिसमें तीन असफल शादियां और पांच बच्चे शामिल हैं। साल 1996 में लकी अली ने एक ऑस्ट्रेलियाई महिला मेघन जेन मैक्लेरी से शादी की जिनसे उनके दो बच्चे ताव्वुज और तस्मिया (Fourth Merriage Of Singer)हैं। ये शादी नहीं चली और जल्द ही उनका तलाक हो गया। इसके बाद साल 2000 में प्रसिद्ध गायक की दूसरी शादी एक फारसी महिला अनाहिता से हुई जिसने अपनी शादी के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया और इनाया नाम रखा। उनके दो बच्चे हैं- सारा और रियान। लकी अली और इनाया की शादी भी नहीं चली और तलाक हो गया। चौथी शादी का है सपना       ‘ओ सनम’ गायक ने इसके बाद साल 2010 में पूर्व मिस इंग्लैंड केट एलिजाबेथ हॉलम के साथ तीसरी शादी की। एलिजाबेथ हॉलम एक एक्ट्रेस, प्रस्तुतकर्ता और गिटारिस्ट थीं। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम दानी (Fourth Merriage Of Singer)है। लकी की ये शादी भी नहीं चल सकी और वो साल 2017 में अलग हुए। लकी को तीनों बार विदेशी महिलाओं से ही प्यार हुआ। 1 फरवरी को दिल्ली में 18वें कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर्स फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति के दौरान, लकी अली ने फिर से शादी करने की इच्छा व्यक्त की। जब लकी अली से उनके जीवन की अगली इच्छा के बारे में पूछा गया तो गायक ने जवाब दिया, ‘सपना है कि मैं फिर से शादी करूंगा।’ उनके हालिया बयान ने कई लोगों को चौंका दिया है। लकी ने कही ये बात तीन असफल शादियों के बाद भी सिंगर की इस चाहत ने लोगों को हैरान किया है। लकी अली ने कहा, ‘कुछ लोग एक शादी के लिए उपयुक्त होते हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं एक शादी के लिए उपयुक्त हूं। मैं बहुत घूमता रहता हूं। मैं एक स्वतंत्र आत्मा हूं। मुझे अकेलापन महसूस होता है। मैं धोखा नहीं दे सकता। जब आप प्रलोभनों का सामना करते हैं तो क्या होता है? शादी करना बेहतर है। अपनी पत्नी के प्रति ईमानदार रहें और अपनी पत्नियों से प्यार करें।