February 2025

Rape in Bus: Called as 'Didi' and raped after boarding the wrong bus...Accused of rape in security cabin arrested
Uncategorised

Rape in Bus : ‘दीदी’ कहकर बुलाया और गलत बस में चढ़कर किया था रेप…सुरक्षा केबिन में बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

पुणे, 28 फरवरी। Rape in Bus : पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर हुए शर्मनाक रेप के मामले में महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 37 वर्षीय आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुणे के शिरुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि वह देर रात किसी के घर खाना खाने गया था, उसी शख्स ने पुलिस को उसके बारे में जानकारी दी। आरोपी की गिरफ्तारी गुरुवार रात लगभग डेढ़ बजे हुई और आज उसे पुणे की अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी गाडे पर पहले से ही चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। 2019 से वह एक अपराध के मामले में जमानत पर बाहर था।आरोपी पिछले दो दिनों से फरार था, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश के लिए 13 विशेष टीमें बनाई थीं। इस मामले में पुणे पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी। पीड़िता मेडिकल क्षेत्र में करती है काम पुणे में स्वारगेट महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (MSRTC) के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है। पीड़िता के मुताबिक, वह मंगलवार सुबह करीब 5.45 बजे सतारा जिले के फलटण के लिए एक स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी, जब आरोपी ने उसे बातों में उलझा लिया, उसे ‘दीदी’ कहकर बुलाया और कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे स्टैंड पर आ गई है। पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया था कि वह (आरोपी) उसे बस स्टैंड में ही दूसरी जगह खड़ी एक खाली ‘शिव शाही’ एसी बस में ले गया। चूंकि बस के अंदर की लाइटें चालू नहीं थीं, इसलिए वह बस में चढ़ने से हिचकिचाई, लेकिन उस आदमी ने उसे यकीन दिलाया कि यह सही वाहन है। मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने फिर उसका पीछा किया और उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी पर पहले से 5 आपराधिक मामले आरोपी दत्तात्रेय गाडे के खिलाफ 2019 तक कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज थे – जिसमें शिरुर तहसील के शिकारपुर पुलिस स्टेशन में दो, शिरुर पुलिस स्टेशन में एक और अहिल्यानगर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में दो। उस समय पुणे ग्रामीण पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई भी की थी और उनसे अच्छे व्यवहार के लिए एक बांड पर हस्ताक्षर भी करवाए गए थे। उसके बाद, वह पुणे शहर चला गया और वहां आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गए. कुछ महीने पहले उसके खिलाफ स्वारगेट पुलिस स्टेशन में मोबाइल चोरी का मामला दर्ज किया गया था। कुल मिलाकर, अब उसके खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हालिया रेप का मामला भी शामिल है। मृत्युदंड दिलाने की कोशिश करेगी सरकार! उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना को लेकर गहरी चिंता जताई है और कहा है कि सरकार आरोपी को मृत्युदंड दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इसी बीच, शिवसेना विधायक नीलेश राणे ने प्रदेश में “मुठभेड़ दस्ते” की बहाली की वकालत की है, ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके। गन्ने के खेतों में भी ली गई तलाशी पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि गुनात गांव में ड्रोन और डॉग स्क्वॉड के साथ बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया था, जिससे आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। अधिकारियों ने यह भी बताया कि 100 से अधिक पुलिसकर्मी गांव में पहुंच कर गन्ने के खेतों सहित अन्य संभावित ठिकानों की भी तलाशी ली।

BJP's Return to Corporation: In the presence of CM, 70 councillors took oath of office along with newly elected mayor Meenal Chaubey
Uncategorised

BJP’s Return to Corporation : CM की मौजूदगी में नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे के साथ 70 पार्षदों ने ली पद की शपथ

रायपुर, 27 फरवरी। BJP’s Return to Corporation : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में नगर पालिक निगम, रायपुर के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में संपन्न हुआ। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने महापौर एवं सभी पार्षदों को वार्डवार शपथ दिलाई। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदगण अटल विश्वास पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को पूरा कर रायपुर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं समृद्ध शहर बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेंगे। शपथ ग्रहण उपरांत महापौर मीनल चौबे ने मुख्यमंत्री साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्रीद्वय अरुण साव और विजय शर्मा , मंत्रीगण, पूर्व महापौर एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, किरण देव, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं शहरवासियों का आभार व्यक्त किया।

Uncategorised

Bhojpuri Dance In Satyanarayan Katha : ये कौन सी पूजा हो रही…! सत्यनारायण की कथा सुनने गईं आंटी ने जमा दिया अपना प्रोग्राम…भोजपुरी गाने पर खूब लचकाई कमर…देखें Video…

नई दिल्ली, 27 फरवरी। Bhojpuri Dance In Satyanarayan Katha : रील का खुमार आजकल लोगों के सिर इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि लोगों में कोई लाज-लिहाज अब बचा ही नहीं। जब भी मौका मिले लोग बस कैमरा निकालकर शुरू हो जाते हैं। इन्हें ना तो किसी जगह और ना ही किसी परिस्थिति की परवाह होती है। अब आप इन आंटी जी के वीडियो को ही देख लीजिए। जहां आंटी ने भक्ति के मौके पर भी रील बनाना जरूरी समझा। फिलहाल आंटी का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों को यह बिल्कुल समझ नहीं (Bhojpuri Dance In Satyanarayan Katha)आया कि आखिर आंटी ये कौन सी पूजा कर रही हैं। भगवान के सामने ही आंटी करने लगीं डांस      वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर में पूजा की तैयारी हो चुकी है। पूजा-पाठ के लिए सत्यनारायण भगवान की चौखट को केले के पत्ते से सजाया गया है। देखने से ऐसा लग रहा है, जैसे इस घर में भगवान सत्यनारायण की कथा हुई है। वहीं पूजा स्थल के पास आस-पड़ोस की महिलाएं और रिश्तेदार बैठी हुईं हैं। तभी अचानक से एक आंटी कैमरे के सामने भोजपुरी गाने पर डांस करना शुरू कर देती हैं।  वीडियो के बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बजते हुए सुनाई दे रहा (Bhojpuri Dance In Satyanarayan Katha)है। आंटी को अपनी साड़ी के पल्लू को कमर में लपेटकर नाचना शुरू कर दिया। डांस के दौरान वे खूब अपनी कमर लचका रही हैं। वहीं, आस-पास बैठे लोग उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे हैं और उनके डांस का लुत्फ उठा रहे हैं। पूजा में इस तरह के डांस का क्या मतलब? वीडियो में जो आंटी दिख रही हैं, उनका नाम संगीता मिश्रा है। जो एक कंटेंट क्रिएटर हैं। उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर उनके प्रोफाइल पर हमने नजर डाली तो इस तरह के ही कई और वीडियो देखने को मिले। प्रोफाइल देखने से यह पता चलता है कि शायद डांस करना आंटी की फेवरेट हॉबी है। इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आंटी को फेमस होने से कोई नहीं रोक (Bhojpuri Dance In Satyanarayan Katha) सकता। दूसरे ने लिखा- चाची ने तो पूरा माहौल बना दिया। तीसरे ने लिखा- शर्म आनी चाहिए ऐसे लोगों को जो भगवाने के सामने इस तरह की अश्लीलता फैला रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by Sangita Mishra (@sangeeta_mishra05)

Uncategorised

Shaheen Afridi Viral Video : भारत से हारने के बाद पूड़ियां तल रहे हैं शाहीन अफरीदी…? वायरल Video देख आप भी खा जाएंगे धोखा…

नई दिल्ली,27 फरवरी। Shaheen Afridi Viral Video : क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो भारत में बहुत पसंद किया जाता है। लोग क्रिकेट को खेलना बहुत पसंद करते हैं जो खेलता नहीं है, उसे क्रिकेट देखना तो जरूर ही पसंद होता है। अभी दो दिन पहले यानी 23 फरवरी 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच में एक क्रिकेट का मैच खेला गया है। अब जब कभी भी भारत-पाकिस्तान का मैच होता है तो उसकी उत्सुकता अलग ही लेवल पर पहुंच जाती है। मैच हुआ और इसमें भारत ने अपनी जीत दर्ज कर ली। उसके बाद से ही पाकिस्तान की टीम को उन्हीं के देश वाले ट्रोल करने में लगे हुए (Shaheen Afridi Viral Video)हैं। अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको शाहीन अफरीदी का चेहरे दिमाग में आ जाएगा। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक शख्स बैठकर पूड़ियां तलते हुए नजर आ रहा है। वो और कुछ नहीं कर रहा है मगर अपने चेहरे के कारण वायरल हो गया। दरअसल उसका चेहरा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से काफी मिलता जुलता है। दूर से आप जब उसे देखेंगे तो आप भी धोखा खा ही जाएंगे। वीडियो को बनाने वाला शख्स कहता है, ‘पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदा का हमशक्ल देख सकते (Shaheen Afridi Viral Video)हैं बागेश्वर धाम में पूड़ियां निकाल रहे हैं जो देखने में हूबहू लग रहे हैं। आप लोग कमेंट करके बताइए कि कितना मैचिंग करते हैं, कितना परसेंट।’ यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @sachya2002 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘शाहीन अफरीदी बागेश्वर धाम में पूड़ियां निकाल रहा।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 16 हजार लोगों ने देख लिखा है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- टूर्नामेंट से तो बाहर हो गए, अब यही करेंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- पूरी की पूरी टीम निकल गई CT से बाहर। तीसरे यूजर ने 69% लिखकर शख्स के सवाल का जवाब दिया।

Uncategorised

Fire In Surat Market : धू-धूकर जल उठा सूरत का कपड़ा मार्केट…सब कुछ खाक…800 दुकानें कराई गईं बंद…देखें Video…

सूरत, 27 फरवरी। Fire In Surat Market : गुजरात के सूरत में कपड़ा बाजार में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार लगी आग काफी बढ़ गई जिससे मार्केट की पांचवीं मंजिल तक आग फैल गई। आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 50 से ज्यादा गाड़ियां लगाई गईं। आग सूरत के शिवशक्ति कपड़ा मार्केट में लगी है। मार्केट में करीब 800 दुकानें हैं और सभी कपड़े की हैं इसलिए आग बहुत तेजी से फैली और करीब-करीब पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। इतनी बड़ी आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग किस हद तक फैली हुई (Fire In Surat Market)है। दमकल विभाग की टीम ने आग और फैलने से तो रोक लिया है लेकिन शिवशक्ति कपड़ा मार्केट को इस आग से काफी नुकसान पहुंचा है। चुनौती इस बात की थी क्योंकि जिस बिल्डिंग में आग लगी है वहां करीब 800 दुकाने हैं। पूरे इलाके को खाली कराया घटना के बाद सूरत के DCP भागीरथ गढ़वी ने बताया कि दमकल विभाग की टीमों ने शिवशक्ति कपड़ा मार्केट में लगी आग को काबू कर लिया है। इस बीच किसी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी। पुलिस ने प्रभावित इलाके को खाली करा लिया गया था। उन्होंने बताया कि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि इस आग में कितने का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि शिवशक्ति मार्केट में टेक्सटाइल्स की 800 से अधिक दुकानें (Fire In Surat Market) हैं। आसपास के बाजारों की दुकानें भी बंद करा दी गई हैं। 200 से अधिक दमकल कर्मियों ने बुझाई आग सभी 800 दुकानों को बंद करा दिया गया है। इस मार्केट के अलावा आसपास की अन्य दुकानों को भी बंद कराया गया है। उधर, फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि भीषण आग थी। इस आग को काबू करने के लिए दमकल की 50 से अधिक गाड़ियां लगाई गई (Fire In Surat Market)थीं। इन सभी गाड़ियों ने चार से पांच चक्कर लगाए। वहीं आग को बुझाने के लिए करीब 200 दमकल कर्मियों को लगाया गया था। इन सभी कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेल कर आग को काबू किया है।

Female Sarpanch: Sad news from Balouda Gram Panchayat...! Newly elected female Sarpanch dies...had taken out a victory rally during the day... wave of mourning in the village
Uncategorised

Female Sarpanch : बलौदा ग्राम पंचायत दुखद खबर…! नवनिर्वाचित महिला सरपंच की मौत…दिन को निकाली थी विजय रैली…गांव में शोक की लहर

जांजगीर चाम्पा, 27 फरवरी। Female Sarpanch : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के बलौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जाटा-बहेराडीह की नवनिर्वाचित महिला सरपंच भगवती मरकाम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने पर 26 फरवरी को मृत्यु हो गई। इससे पूरे गांव में शोक का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, रविवार 23 फरवरी को पंचायत चुनाव में भगवती मरकाम सरपंच निर्वाचित हुई थी। दूसरे दिन सोमवार 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे बहेराडीह गांव में विजय रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान गांव के प्रत्येक घरों में उनके स्वागत के लिए आरती सजी हुई थी और महिलाओं ने आरती के साथ श्रीफल भेंट कर तथा गुलाल लगाकर स्वागत किया था। सरपंच ने गांव के ग्रामीणों तथा माता भुवनेश्वरी मंदिर पहुंच कर आशीर्वाद लिया था। देर रात अचानक उनकी तबियत खराब हुई। परिजनों ने ईलाज के लिए बिलासपुर अपोलो अस्पताल लाया गया। जहां बुधवार 26 फरवरी को शाम 5 बजे उनकी मौत हो गई। गांव में मातम का माहौल मालूम हो कि रविवार 23 फरवरी को पंचायत चुनाव संपन्न (Female Sarpanch) हुआ। दूसरे दिन सोमवार 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे बहेराडीह गांव में विजय रैली निकाली गई थी। इसी बीच नवनिर्वाचित महिला सरपंच भगवती मरकाम की आकस्मिक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दु:ख की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। समूचे गांव में शोक में है।

Uncategorised

Wife-Her Boyfriend Murdered : परीक्षा केंद्र के बाहर फायरिंग…बेटी को पेपर दिलाने प्रेमी के साथ पहुंची महिला…पति ने गोलियों से भूना…

बुलंदशहर, 27 फरवरी। Wife-Her Boyfriend Murdered : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस घटना में आरोपी की पत्नी की मौत हो गई। वहीं, पत्नी का प्रेमी अस्पताल में भर्ती है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी शंकर प्रसाद और सीओ सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। दरअसल, बुलंदशहर के थाना खानपुर के गांव खिदरपुर में इंटर कॉलेज के बाहर सावित्री अपनी प्रेमी के साथ अपनी बेटी को हाई स्कूल के पेपर दिलाने आई थी। परीक्षा देने के लिए बेटी स्कूल के अंदर चली गई, इस दौरान सावित्री के पति और देवर स्कूल के बाहर (Wife-Her Boyfriend Murdered)पहुंचे और उस पर एवं उसके प्रेमी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सावित्री को मृत घोषित कर दिया गया। प्रेमी के साथ भाग गई थी महिला  बताया जा रहा है कि सावित्री अपने प्रेमी के साथ एक साल पहले घर से भागकर चली गई थी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सीओ सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल प्रेमी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पंचनामा भरकर सावित्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं, अब पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। परीक्षा केंद्र पर पहुंचे पति और देवर प्रेमी सतीश ने जानकारी देते हुए बताया कि सावित्री की बेटी को पेपर दिलाने के लिए आए थे। इस दौरान सावित्री का देवर और पति नरेश पाल वहां पर आए और उन पर अचानक फायरिंग कर दी। वहीं, एसएसपी श्लोक कुमार ने जानकारी देते (Wife-Her Boyfriend Murdered)हुए बताया कि आज खानपुर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा महिला और पुरुष पर गोली चलाई गई है,  इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक साल पहले सावित्री अपने प्रेमी के साथ चली गई थी, जिसके बाद आज सावित्री के पति नरेश ने इस घटना को अंजाम दिया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Uncategorised

Gangrape With Minor : 3 नाबालिग लड़कियों से ‘सामूहिक बलात्कार’…कुल 18 नाबालिग हिरासत में…जानें पूरी वारदात…कांप जाएगी आपकी भी रूह…                                                                                                                                

खूंटी, 27 फरवरी। Gangrape With Minor : झारखंड राज्य के खूंटी जिले से रूह कंपा देने वाली वारदात की खबर सामने आ रही है। यहां जिले में 3 नाबालिग किशोरियों के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना की खबर सामने आई है। घबराने वाली बात ये भी है कि पुलिस ने इस मामले में 18 नाबालिगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सोमवार को इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी है। आइए जानते हैं इस भयानक वारदात के बारे में विस्तार से। 18 नाबालिगों को पकड़ा गया   झारखंड पुलिस ने सोमवार को बताया है कि खूंटी जिले में तीन किशोरियों से सामूहिक बलात्कार की घटना के मामले में पुलिस ने 18 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 12-17 साल के बीच की (Gangrape With Minor)है। पुलिस ने बताया है कि आरोपियों को किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है। इसके साथ ही सोमवार को पीड़ित लड़कियों की चिकित्सा जांच कराई जाएगी। पुलिस ने बताई पूरी वारदात झारखंड के खूंटी जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस पूरी वारदात को लेकर विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ये घटना शुक्रवार की देर रात की है। जिले के रानिया इलाके में 5 लड़कियां एक शादी के समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रही (Gangrape With Minor)थीं। इनके परिवार के सदस्यों ने पुलिस में जो शिकायत दी है उसके अनुसार इन 5 लड़कियों में से तीन के साथ जिनकी उम्र 12 से 16 साल के बीच है, उनके साथ लड़कों ने बलात्कार किया। पुलिस ने और क्या बताया?         खूंटी के एसपी ने कहा है- ‘‘रविवार को रानिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद यह घटना सामने आई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित (Gangrape With Minor)की, जिसने सभी 18 आरोपियों को पकड़ लिया। उन्होंने कहा, ‘‘आरोपियों को सोमवार को किशोर गृह भेज दिया गया। लड़कियों की जल्द से जल्द चिकित्सा जांच कराई जाएगी।’’

Uncategorised

ED Office : कांग्रेस के प्रभारी मंत्री मलकीत गेंदू पहुंचे ED दफ्तर…यहां Video में सुने जो बोले…

रायपुर, 27 फरवरी। ED Office : छत्तीसगढ़ के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में ED के अफसरों ने दो दिन पहले दबिश दी थी और जहां प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह से बंद कमरे के पूछताछ की जा रही थी। वहीं आज गेंदू ED दफ्तर पहुंचे हैं। वहीं उन्होने पूछताछ में पूरा सहयोग करने की बात कही है। ईडी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासनकाल के दौरान साल 2019 से 2022 तक लाइसेंसी शराब दुकानों पर डुप्लिकेट होलोग्राम लगाकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेची जाती थी, जिसके चलते छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ (ED Office :)था। उस दौरान शराब को स्कैनिंग से बचाने के लिए नकली होलोग्राम भी लगाया जाता था, ताकि वह किसी की पकड़ में न आ सके। इस होलोग्राम को बनाने के लिए घोटाले में संलिप्त लोगों ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में होलोग्राफी का काम करने वाली PHSE (प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड) कंपनी को टेंडर दिया था। ईडी ने अपनी जांच के बाद यह बताया है कि यह कंपनी होलोग्राम बनाने के लिए पात्र नहीं थी, फिर भी नियमों में संशोधन करके यह टेंडर उसी कंपनी को दे दिया गया था। ईडी के टेंडर दिलाने के एवज में कंपनी के मालिक से भारी कमीशन लिया गया (ED Office :)था। यह जानकारी सामने आने के बाद जब कंपनी के मालिक विधु गुप्ता को ईडी ने गिरफ्तार किया तो उसने कांग्रेस सरकार में CSMCL में एमडी अरुणपति त्रिपाठी, बिजनेसमैन अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा का नाम लिया। ED ने जब इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, तो मामले में और भी खुलासे होने लगे। इसके बाद साल 2024 के अंत में कांग्रेस विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नाम सामने आया। सूत्रों के मुताबिक ED की जांच में पता चला है कि कवासी लखमा को शराब घोटाले से पीओसी (प्रोसीड ऑफ क्राइम) से हर महीने कमिशन मिलाता (ED Office :)था। ईडी के राजीव भवन पहुंचने के मामले में कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकित सिंग गेंदू ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राजीव भवन पहुंचे थे। उन्होंने सुकमा जिले के राजीव भवन के निर्माण को लेकर कई जानकारिया मांगी गई। ईडी अफसरों ने समन देकर 27 तारीख तक जवाब मागा है। हमारे पास सभी दस्तावेज मौजूद हैं। जिसे जवाब के साथ दिया जाएगा।