February 2025

Suicide Breaking: Big news...! RAF jawan consumed poison with his family... made serious allegations against female officer before committing suicide
Uncategorised

Suicide Breaking : बड़ी खबर…! RAF जवान ने परिवार संग खाया जहर…आत्महत्या से पहले महिला अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

मेरठ, 17 फरवरी। Suicide Breaking : मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अंबाला में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) में तैनात जवान केशपाल सिंह ने अपनी पत्नी प्रियंका देवी और बेटी नव्या के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। इस दर्दनाक घटना में केशपाल सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। बेटी नव्या खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद बेटी नव्या ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पिता को RAF में तैनात एक महिला अधिकारी द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.। नव्या का कहना है कि उक्त महिला अधिकारी उनके पिता का ‘मिसयूज’ कर रही थी और उन्हें इस हद तक मजबूर कर दिया कि पूरा परिवार आत्महत्या करने पर उतारू हो गया। नव्या ने कहा, पापा को धमकी दी जा रही थी कि अगर उन्होंने बात नहीं मानी तो मुझे 36 घंटे के लिए जेल भेज दिया जाएगा और पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा। इसी डर से पापा ने यह कदम उठाया। नव्या के अनुसार, महिला अधिकारी पहले भी कई लोगों को नौकरी से निकाल चुकी है और उनके पिता को भी इसी प्रकार प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने शुरू की जांच इस घटना के बाद मेरठ पुलिस भी हरकत में आ गई है। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि आनंद हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली थी कि कंकरखेड़ा क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने सामूहिक रूप से जहर खा लिया। जांच में पता चला कि मृतक केशपाल सिंह RAF की 108वीं बटालियन में तैनात थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Uncategorised

Delhi-NCR में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके…कई सेकंड तक डोली धरती…दहशत में आए लोग

नई दिल्ली, 17 फरवरी। Delhi-NCR : दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। कई सेकंड तक धरती डोलती रही। लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई, इसका केंद्र दिल्ली के पास ही धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था। इसीलिए तेज झटके महसूस हुए। कुछ सेकंड तक चलने वाले भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतों के अंदर जोरदार कंपन महसूस हुआ। भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया, जिससे लोगों की नींद उड़ गई। लोगों में दहशत फैल गई और वे एहतियात अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के साथ पड़ोसी राज्यों में भी महसूस किए गए। फिलहाल कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है, जिससे यहां मध्यम से तीव्र भूकंप आने का खतरा रहता है। समय-समय पर दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं, लेकिन इस तीव्रता के झटके बहुत समय बाद महसूस किए गए हैं। दशकों बाद भूकंप का केंद्र भी दिल्ली के पास रहा है। दिल्ली में नेताओं ने भी भूकंप की पुष्टि करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का सहारा लिया। भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने सवाल पूछते हुए पोस्ट किया, ‘भूकंप?’, जबकि कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी ऐसा ही पोस्ट शेयर किया। दिल्ली-पुलिस (Delhi-NCR) ने अपने X हैंडल से पोस्ट किया, ‘हम आशा करते हैं कि आप सभी सुरक्षित होंगे। किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर कॉल करें।’

Nishad Party Leader: Big Breaking...Nishad Party's state secretary commits suicide...! He hanged himself after writing a long post on Facebook...see here
Uncategorised

Nishad Party Leader : बिग ब्रेकिंग…निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव ने की आत्महत्या…! Facebook पर लंबी पोस्ट लिखकर फांसी पर लटके…यहां देखें VIDEO

महाराजगंज, 15 फ़रवरी। Nishad Party Leader : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के पनियरा निवासी और निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट लिखी, जिसमें प्रदेश सरकार के एक मंत्री और उनके बेटों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने पोस्ट में दावा किया कि उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश हो रही थी, जिससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। फेसबुक पोस्ट में लगाए गंभीर आरोप धर्मात्मा निषाद ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्होंने निषाद समाज के हितों के लिए लगातार संघर्ष किया और प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में संगठन को मजबूत करने का कार्य किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से मंत्री और उनके परिवार के सदस्य असहज महसूस करने लगे, जिसके चलते उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। उन्होंने लिखा, “मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया। यह मेरा आखिरी (Nishad Party Leader) संदेश है। मैंने हमेशा समाज के दबे-कुचले लोगों की मदद की और उनकी आवाज को बुलंद किया, लेकिन मुझे झूठे मुकदमों में फंसाया गया, जेल भेजा गया और मेरे ही करीबी लोगों को मेरे खिलाफ भड़काया गया। इस अन्याय से तंग आकर अब मैं आत्महत्या कर रहा हूं।” धर्मात्मा निषाद ने मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद और उनके बेटों पर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने, उनके साथियों को भड़काने और फर्जी मुकदमे दर्ज करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें दो वर्षों से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। परिवार और समर्थकों में शोक की लहर धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या की खबर से उनके परिवार, समर्थकों और निषाद समाज में शोक की लहर दौड़ गई। उनके परिवार ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। उनकी पत्नी, माता-पिता और अन्य परिजन इस घटना से गहरे सदमे में हैं। उनके समर्थकों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति में भी हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। समाज के विभिन्न वर्गों से भी इस मामले को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। समाज के लिए अंतिम अपील धर्मात्मा निषाद ने अपने फेसबुक पोस्ट के अंत में निषाद समाज से अपील की कि वे उनके परिवार का ध्यान रखें और उनके संघर्ष को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा, मैं समाज के लिए हमेशा लड़ा और आगे भी चाहता हूं कि मेरे साथी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहें। मैं इस दुनिया से जा रहा हूं, तो इसका सबसे बड़ा कारण डॉ संजय कुमार निषाद और उनके बेटे प्रवीण कुमार निषाद और श्रवण कुमार निषाद और मेरे दुष्ट गद्दार दोस्त जय प्रकाश निषाद हैं। मैं फिर कह रहा हूं कि अगर मैं मारना चाहता तो इन गद्दारों (Nishad Party Leader) को कभी भी मार सकता था, लेकिन मैं हत्यारा नहीं बनना चाहता था। अगर मैंने अपने सामाजिक और राजनीतिक जीवन में जाने अनजाने में किसी से कोई गलती की है तो आप लोग मुझे माफ कर देना और मेरे परिवार का ख्याल रखना। मुझे माफ करना मां, अंजली, भैया और दीदी।

Rich Mayor of CG: All the mayors of BJP are rich...! The tea-selling mayor also has 10 tolas of gold...see here what the others have
Uncategorised

Rich Mayor of CG : भाजपा के सभी महापौर हैं अमीरजेड …! चाय बेचने वाले मेयर के पास भी है 10 तोला सोना…बाकियों के पास क्या-क्या है यहां देखें

रायपुर, 15 फ़रवरी। Rich Mayor of CG : छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे बीते शनिवार को आए। नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सभी 10 सीटों पर एकतरफ जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। नगर निगम के चुनाव में सबसे बड़ी जीत रायपुर की मीनल चौबे और सबसे छोटी जीत चिरमिरी की रामनरेश राय को मिली है। सभी 10 महापौर की संपत्ति की भी डिटेल सामने आ गई है। आइए जानते हैं किस मेयर की कितनी संपत्ति मिली है। रायपुर में बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे ने एकतरफा जीत दर्ज की है। इनके पास 4 करोड़ 30 लाख की कुल अनुमानित संपत्ति है। मीनल चौबे के पास करीब 500 ग्राम सोना है और 7 लाख 54 हजार कैश है, जो उनके पति की संपत्ति से अधिक है। बिलासपुर की नव निर्वाचित मेयर  पूजा विधानी के पास 1 करोड़ 77 लाख की संपत्ति है। पूजा विधानी के पास एक लाख रुपए कैश है, जबकि उनके पति के पास भी केवल एक लाख रुपए कैश है।  दुर्ग से नवनिर्वाचित मेयर अलका बाघमार के पास 5 करोड़ 27 लाख की संपत्ति है। इसके अलावा इनके पास 1 लाख रुपए नकद और पति सतीश के पास 1.5 लाख रुपए नकद हैं। अलका बाघमार के पास 3 लाख रुपए का बैंक बैलेंस है। पति सतीश के पास 3 अलग-अलग खातों में 40.68 लाख रुपए जमा हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमतरी मेयर जगदीश रोहरा भी करोड़पति हैं। इनके पास 2 लाख 38 हजार कैश, बैंक में 1 लाख 27 हजार जमा, गैर बैंकिंग 29 लाख 31 हजार जमा, कंपनियों के बॉन्ड डिवेंचर और शेयर 2 करोड़ 31 लाख 13 हजार, डाक घर में 7 लाख 12 हजार, वाहन स्कॉर्पियो और बाइक है। रायगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने पहली बार चुनाव लड़ा और बड़ी जीत दर्ज की। अगर बात करें इनके संपत्ति की तो इनके पास 10 तोला सोना है जिसकी कीमत करीब 8 लाख है। साथ ही 250 ग्राम चांदी जिसकी कीमत एक लाख के करीब है। इनके पास 20 हजार कैश और 6 डिसमिल जमीन है।  राजनांदगांव से जीते मधुसूदन यादव के पास 1 लाख कैश और उनकी पत्नी के पास 1 लाख 40 हजार कैश है। मधुसूदन यादव की पत्नी के बैंक खाते में 84 हजार 670 रुपए हैं। डाकघर खाते में 1 लाख 44 हजार जमा है। इसके अलावा 6 लाख की पॉलिसी है और 12 लाख रुपए का सोना, 30 लाख की मकान। खुद के नाम पर 35 लाख की कृषि भूमि। पत्नी के नाम पर 30 लाख की कृषि भूमि  और 10 लाख का प्लाट रायपुर में है। भाजपा प्रत्याशी मंजूषा भगत के पास खुद की संपत्ति 21 लाख रुपए और करीब 20 लाख रुपए पति की संपत्ति घोषित की है।इनके पास नकदी रकम ढाई लाख रुपए है और बैंक खातों में 15 हार 680 रुपए जमा हैं। इसके अलावा करीब 2 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर हैं। इनके पास  18 लाख 56 हजार रुपए की कृषि भूमि भी है। भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत के पास 4 लाख 30 हजार और उनके पति के पास 2 लाख 75 हजार रुपए हैं। उनके पास 25 लाख कीमत की 350 ग्राम सोना और 90 हजार कीमत की एक किलो चांदी के आभूषण हैं। चिरमिरी के नवनिर्वाचित मेयर रामनरेश राय ने अपने परिवार की कुल संपत्ति 32 लाख रुपए घोषित की थी। इनकी पत्नी और बच्चों के नाम 13 लाख की संपत्ति है। बच्चों के नाम पर 12 लाख के शेयर बॉन्ड भी खरीदे हैं। जगदलपुर मेयर संजय पांडे के पास 48 हजार 750 रुपए कैश और उनकी पत्नी के पास 42 हजार रुपए कैश हैं। संजय के पास सोना 170 ग्राम, चांदी 250 ग्राम है और पत्नी के पास 400 ग्राम सोना (Rich Mayor of CG) और चांदी 3 किलो है।

Entertainment

GF-BF Viral Video : लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ बनाया ऐसा Video…हो गई वायरल…अब देखें…

नई दिल्ली, 16 फरवरी। GF-BF Viral Video : कुछ जोड़िया ऐसी होती हैं, जिन्हें देखते ही इंसान का मुंह खुला का खुला रह जाता है। ऐसे बेमेल जोड़ियों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं। कई बार तो कुछ लोगों में एज गैप बहुत ज्यादा देखने को मिलता है तो कई लोगों में रंगत का अंतर। जैसे कोई लड़की अपने से कई गुना ज्यादा बड़े शख्स को अपना दिल दे बैठती है तो कई सुंदर लड़कियां किसी छपरी टाइप के लड़कों के झांसे में आ जाती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों का दिल जल-भुन गया। खासकर उन दिलजलों के जो आज तक सिंगल बैठे हुए हैं। वीडियो में लड़की को इस लड़के के साथ देख जल भुन गया लोगों का दिल वीडियो में नजर आ रही लड़की बेहद खूबसूरत और कमसिन दिख रही है। वहीं, उसका बॉयफ्रेंड सांवला और भद्दी सूरत वाला नजर आ रहा (GF-BF Viral Video)है। इनकी जोड़ी को जिसने भी देखा उसने अपना माथा पीट लिया। वीडियो में लड़की को अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक अंदाज में रील बनाते हुए देखा जा सकता है। लड़की ने अपने वीडियो के बैकग्राउंड में जो गाना लगाया है। उसे सुनकर तो लोगों का दिल ही बैठा जा रहा है। लड़की ने ‘अगर तुम मिल जाओ, जमाना छोड़ देंगे हम’ गाना वीडियो में लगा रखा है। वीडियो देख ऐसा लग रहा जैसे वह उस लड़के के लिए मरी जा रही है लेकिन लड़का है कि उसे भाव तक नहीं दे रहा है। वीडियो पर कमेंट कर लोग ले रहे चटकारे खैर इस वीडियो को बनाने के पीछे लड़की की जो भी मंशा हो, लेकिन असल में उसका यह वीडियो पोस्ट करना सफल हो (GF-BF Viral Video)गया। वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से इसे लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कई लोगों ने कमेंट कर इस बेमेल जोड़ी का खूब मजाक उड़ाया। कई लोगों ने तो ‘कालिया को मिली आलिया बजाओ तालियां’ जैसे कमेंट किया है। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने कमेंट कर लंगूर के हाथ में अंगूर लिखा है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ansho_ll_90 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। View this post on Instagram A post shared by Shree_Hari_🖤 (@ansho_ll_90)

Entertainment

Murder OR Suicide : हत्या या आत्महत्या…? बाइक के साथ जिंदा जल गया शख्स…शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने दिया ये बयान…

नागपुर, 16 फरवरी। Murder OR Suicide : महाराष्ट्र के नागपुर जिले के खापरखेड़ा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक शख्स अपनी बाइक के साथ जिंदा ही जल गया। जब लोगों ने देखा कि एक शख्स अपनी बाइक के साथ जिंदा जल रहा है तो उन्होंने घटना की तस्वीरें उतार ली और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो शख्स की मौत हो चुकी थी और उसकी बाइक भी पूरी तरह जल चुकी थी। मृतक की पहचान 35 साल के ललित सुखराम वस्त्राने के रूप में हुई है, जो खापरखेड़ा का ही रहने वाला था। ‘शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है’                ललित खापरखेड़ा बिजली घर में डोजर ऑपरेटर के रूप में काम करता था। पुलिस अब इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और जल्दी ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। वह इस मामले की जांच हत्या और आत्महत्या, दोनों ही एंगल को ध्यान में रखकर कर रही है। पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच करने के लिए एक टीम का गठन किया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम के बाद कुछ राजों से पर्दा उठ सकता है। पुलिस इस मामले की जांच गृह कलह और प्रेम प्रसंग के एंगल से भी कर रही है। पुलिस बारीकी से कर रही है मामले की जांच    नागपुर के एसपी हर्ष पोद्दार ने घटना के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मृतक व्यक्ति का घर में कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने यह दर्दनाक कदम उठाया। इसके अलावा, पुलिस वैलेंटाइन डे के दिन हुए इस मामले में प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जाएगी और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Entertainment

Police Constable Recruitment : पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती…1700 से ज्यादा वैकेंसी…पढ़ें हर डिटेल…

पंजाब, 16 फरवरी। Police Constable Recruitment : पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है। एक बार शुरू होने के बाद, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी जोकि 13 मार्च तक चलेगी। Punjab Police Constable Recruitment: वैकेंसी डिटेल? इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 1746 पदों को भरा (Police Constable Recruitment)जाएगा। जिला पुलिस संवर्ग में कांस्टेबल के लिए 1261 पद सशस्त्र पुलिस संवर्ग में कांस्टेबल के लिए 485 पद पात्रता मानदंड नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इसके लिए पात्रता को समझ सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10+2 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की मिनिमम एज 18 वर्ष होनी चाहिए और मेक्सिमम 28 वर्ष होनी चाहिए। दूसरी भाषा में कहें तो आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी (Police Constable Recruitment)चाहिए। संबंधित विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। कैसे करें अप्लाई नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर जाना होगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक अलग विंडो खुल (Police Constable Recruitment)जाएगी। अब उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें और आवेदन के लिए आगे बढ़ें। अब उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को पूरा भरें और सबमिट करें। आखिरी में पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

Municipal Body Elections: Which party got what percentage of vote share...? See the commission's sorted list here
Uncategorised

Municipal Body Elections : किस पार्टी को मिले कितनी फीसदी वोट शेयर…? आयोग की क्रमबद्ध List यहां देखें

रायपुर, 15 फ़रवरी। Municipal Body Elections : छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे बीते शनिवार को आए। नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। वोट काउंटिंग की शुरुआत से ही भाजपा ने अपनी बढ़त बना ली। वहीं, कांग्रेस पिछड़ती गई। नतीजा यह हुआ है कि नगर निगम के सभी 10 सीटों पर भाजपा एकतरफा चुनाव जीत गई। वहीं, नगर निगम में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। किस पार्टी को कितना प्रतिशत वोट मिले हैं। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने वोट प्रतिशत जारी कर दिया है। दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। राज्य निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के वोट प्रतिशत शेयर जारी कर दिए हैं। जारी आकड़ों के मुताबिक, महापौर और अध्यक्ष पद के लिए भाजपा को 56.04 प्रतिशत वोट मिले, तो कांग्रेस को 31.25 प्रतिशत वोट मिले। वहीं, पार्षद पद के लिए भाजपा को 46.62 और कांग्रेस को 33.58 प्रतिशत वोट मिला। यहां देखें किसे किनती सीट मिली नगर निगम छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के परिणाम शनिवार को आए। राज्य के 10 नगर निगम में चुनाव हुए थे। इन सभी 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। वहीं, नगर निगम में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। नगर पालिका राज्य की 49 नगर पालिकाओं में हुए चुनाव में बीजेपी के खाते में 35 सीटें गई हैं। वहीं, कांग्रेस 8 पर ही सिमट कर रह गई।इसके अलावा AAP ने बिलासपुर की बोधरी नगर पालिका में जीत दर्ज की। निकाय चुनाव में AAP की यह पहली जीत है। नगर पालिका चुनाव में पांच पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। नगर पंचायत वहीं, 114 नगर पंचायतों में भी बीजेपी ने सबसे अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है। 114 नगर पंचायतों में भाजपा के 81 प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस के खाते में 22 सीटें गई हैं। इसके अलावा बसपा ने भी एक सीट पर दर्ज की है। नगर पंचायत चुनाव में दस निर्दलीय प्रत्याशी भी विजयी हुए हैं। रायपुर बीजेपी महापौर प्रत्याशी ने रचा इतिहास रायपुर नगर निकाय से भाजपा की महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे ने इतिहास रच दिया है। मीनल चौबे 1 लाख 53 हजार 290 वोटों से विजयी हुई हैं। मीनल चौबे ने अपने जीत को लेकर कहा कि यह हमारे सुशासन की जीत है। सभी ने बहुत मेहनत की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का काम लोगों को पसंद आया है इसलिए (Municipal Body Elections) हम इतने बहुमत से जीते हैं। महापौर और अध्यक्ष के लिए दलवार वोट शेयर पार्षद पद के लिए दलवार वोट शेयर

Entertainment

Monalisa Viral Video : मोनालिसा के बदले तेवर! तोहफे में मिला हीरे का जेवर…करोड़ों की गाड़ी में बैठ इतराई वायरल गर्ल…देखें Video…

नई दिल्ली, 16 फरवरी। Monalisa Viral Video : महाकुंभ मेले में माला बेचने पहुंची सांवली-सलोनी मोनालिसा जल्दी ही अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है। अपनी पहली फिल्म के लिए मोनालिसा ने एक्टिंग क्लास लेने से लेकर पढ़ना-लिखना भी शुरू कर दिया है। महाकुंभ की वायरल गर्ल को डायरेक्टर सनोज मिश्रा फिल्मों में लॉन्च करने वाले (Monalisa Viral Video)हैं। इस बीच मोनालिसा, सनोज मिश्रा के साथ एक इवेंट में शामिल होने के लि केरल गई, जहां वह बेहद बदले-बदले अंदाज में नजर आई। इवेंट में शामिल होने केरल पहुंची मोनालिसा महाकुंभ मेले से अपनी कत्थई आंखों और खूबसूरती को लेकर चर्चा में आई मोनालिसा का अब मेकओवर हो चुका है। केरल में एक इवेंट में शामिल होने पहुंची मोनालिसा यहां गुलाबी लहंगे में नजर आई, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही (Monalisa Viral Video)थी। हमेशा बंधे बालों में नजर आने वाली मोनालिसा ने अपने बालों को खुला छोड़ा था और कर्ल किया था। वेवी हेयर और हल्के मेकअप में वायरल गर्ल काफी खुश भी लगी। करोड़ों की कार में सवार होकर इवेंट में पहुंची मोनालिसा इस दौरान मोनालिसा ने केरल से लेकर इवेंट तक में खुद को प्रेजेंट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। करोड़ों की कार में सवार होकर वायरल गर्ल इवेंट में पहुंची, जिसे देखते ही उसके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो (Monalisa Viral Video)गई। इस एक्सपोजर को लेकर मोनालिसा काफी खुश भी दिखी। केरल इवेंट मोनालिसा के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें उसे लोगों के साथ सेल्फी लेते, अपनी खुशी का इजहार करते देखा जा सकता है। View this post on Instagram A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

Entertainment

Dulhan-Devar Dance Vedio : दुल्हे को छोड़ देवर के साथ नाचने लगी दुल्हन…वहां खड़े लोग और होने वाला पति देखकर हो गया हैरान…देखें डांस का Video…

नई दिल्ली, 16 फरवरी। Dulhan-Devar Dance Vedio : शादियों का सीजन चल रहा है। इस सीजन में लाखों लोग घोड़ी चढ़ेंगे। सोशल मीडिया पर आए दिन फीड में शादी वाले वीडियो देखने को मिल रहे हैं। शादी के इस माहौल में सबसे ज्यादा वीडियो डांस और लटके-झटके वाले देखे जा रहे हैं। इसी बीच एक शादी में दुल्हन को किसी लड़के के साथ डांस का तड़का लगाते हुए देखा गया। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दुल्हन और उस लड़के का डांस देख आपके भी कदम थिरकने को मजबूर हो जाएंगे। अपनी शादी में दुल्हन ने सारी हदें तोड़कर लड़के के साथ जो कमर मटकाई कि देखने वाले देखकर हैरान रह गए। साथ में खड़ा दूल्हा भी दुल्हन को इस कदर डांस करता देख सोच में पड़ (Dulhan-Devar Dance Vedio)गया और उसे एक टकटकी निगाह से देखने लगा। दुल्हन ने किया झन्नाटेदार डांस      वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग का लहंगा पहने एक दुल्हन ने ‘काली एक्टिवा’ गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही है। दुल्हन को डांस करते देख शादी में आए मेहमानों की नजरें सिर्फ उसी पर टिकी हुई (Dulhan-Devar Dance Vedio)है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन के साथ एक और लड़का डांस कर रहा है, जो दुल्हन को बराबर टक्कर देता नजर आ रहा है। साथ में खड़ा दूल्हा भी उनके साथ अपने कदम से कदम मिलाकर थिरकने की कोशिश कर रहा है। लेकिन जो जुगलबंदी उस लड़के और दुल्हन की देखने को मिल रही है। उसे देख लोग यहीं बोलेंगे कि लगता है दुल्हन के वाइब्स इस लड़के के साथ कुछ ज्यादा ही मैच हो रहे हैं। वीडियो पर लोगों के आए ऐसे-ऐसे कमेंट्स  दुल्हन के इस डांस का वीडियो देख आपका दिल इसे बार-बार देखने को करेगा। वीडियो में दुल्हन के साथ डांस करने वाला बंदा दूल्हे का छोटा भाई बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ansh_kukreja02 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया (Dulhan-Devar Dance Vedio)है। जिसे खबर लिखे जाने तक 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 5 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। साथ ही तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- माहौल बना दिया यार, अग्रिम भविष्य की शुभकामनायें व बधाई। दूसरे ने लिखा- पति देव नाल वी कोई स्टेप मैच कार्लो डार्लिंग। तीसरे ने लिखा- कुछ भी कहो इस समय दूल्हे की खूब जल रही होगी। View this post on Instagram A post shared by Ansh Kukreja (@ansh_kukreja02)