February 2025

Uncategorised

Dead Body Found Hanging In Hotel :  होटल में फंदे से लटका मिला युवक का शव…दरवाजा खोलने पर पास में ही खड़ी थी एक महिला…जानें फिर क्या हुआ…?

नई दिल्ली, 14 फरवरी। Dead Body Found Hanging In Hotel : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार को 24 वर्षीय युवक का शव होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला। इसके बाद होटल के कर्मचारियों और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। होटल के कमरे में युवक का शव पाए जाने की जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है। कमरे में फंदे से लटका मिला शव पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान निहाल विहार के रहने वाले अभिनव सागर के रूप में हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) पर सुबह सात बजकर 12 मिनट पर एक सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर (Dead Body Found Hanging In Hotel)पहुंची, जहां होटल के कमरे के अंदर व्यक्ति को फंदे से लटका पाया गया। शव के पास खड़ी थी महिला पुलिस ने कहा कि कमरे का दरवाजा खोलने पर पता चला कि शव के पास वहां एक महिला भी मौजूद थी। प्रारंभिक जांच से पता चला कि सागर और वह महिला एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को उनके बीच किसी बात पर बहस हुई (Dead Body Found Hanging In Hotel)थी और हो सकता है कि इसी कारण सागर ने यह कदम उठाया हो। महिला से पूछताछ कर मामले की हो रही जांच पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। होटल के कमरे से फोरेंसिक की टीम ने सबूत इकट्ठा किए हैं। जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम कमरे में मिली महिला से पूछताछ कर रही (Dead Body Found Hanging In Hotel)है। साथ ही पुलिस सभी एंगलों पर भी जांच कर रही है।

Uncategorised

BSNL Plan : BSNL के 336 दिन वाले ऑफर्स ने मचा दिया तहलका…Unlimited Calling के साथ मिलेगा डेटा…

नई दिल्ली, 14 फरवरी। BSNL Plan : अगर आप सरकारी कंपनी बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बीएसएनएल ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए लिस्ट में एक शानदार प्लान शामिल किया है। BSNL के इस रिचार्ज प्लान ने करोड़ों यूजर्स को महंगे रिचार्ज प्लान्स से बड़ी राहत दे दी है। अगर आप बार-बार मंथली प्लान लेकर थक चुके हैं तो आपको यह प्लान खूब पसंद आने वाला (BSNL Plan)है। BSNL के इस रिचार्ज प्लान से आप एक बार में 336 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड अपने ग्राहकों को कई तरह के सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है। कंपनी अपने किफायती रिचार्ज प्लान्स से जियो, एयरटेल और वीआई को कड़ी टक्कर दे रही है। सस्ते रिचार्ज प्लान्स के दम पर ही BSNL ने कुछ ही महीने में अपने साथ लाखों नए ग्राहक भी जोड़ लिए (BSNL Plan)हैं। इतना ही नहीं बीएसएनएल के पास निजी कंपनियों की तुलना में कहीं ज्यादा अधिक वैलिडिटी वाले प्लान्स के ऑप्शन्स मौजूद हैं। BSNL के सस्ते प्लान ने दिलाई राहत BSNL की तरफ से अब एक ऐसा रिचार्ज प्लान पेश किया गया है जिसमें ग्राहकों को सबसे कम कीमत में करीब 11 महीने यानी 336 दिन की लंबी वैलिडिटी दी जा रही है। सरकारी कंपनी के इस रिचार्ज प्लान की कीमत सिर्फ 1499 रुपये है। अगर आप BSNL का सिम चला रहे हैं और कम खर्च में पूरे साल का रिचार्ज प्लान चाहते हैं तो यह एक बेस्ट ऑप्शन (BSNL Plan)है। वास्तव में यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा किफायती है जो BSNL के सिम को सेकंडरी सिम के तौर पर चला रहे हैं। बिना टेंशन दिल खोलकर होंगी बातें सरकारी टेलिकॉम कंपनी ग्राहकों को इस 1499 रुपये के रिचार्ज प्लान में लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर करती है। आप पूरे 11 महीने दिल खोलकर जितना चाहें उतना बात करें। कंपनी इसमें डेटा भी ऑफर कर रही है। प्लान में आपको कुल 24GB डेटा दिया जा रहा है। मतलब आप हर महीने करीब 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। डेटा ऑफर से पता चलता है कि यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जिन्हें सिर्फ कॉलिंग की जरूरत है। इसमें आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।

Uncategorised

Pakistan Shaken Bomb Blast : जुम्मे के दिन बम धमाके से दहला पाकिस्तान…9 नागरिकों की मौत…कई अन्य घायल…देखिए दिल दहला देने वाला Video…कैसे मलवे लोगों के दबे हैं छिथड़े…

बलूचिस्तान, 14 फरवरी। Pakistan Shaken Bomb Blast : आतंक को पनाह देने वाला देश पाकिस्तान खुद ही लगातार आतंकी घटनाओं की मार झेल रहा है। अब पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र से एक और आतंकी घटना की जानकारी सामने आई है। यहां कोयला खनिकों को ले जा रहा एक वाहन बम की चपेट में आ गया। इस बम धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 7 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। क्या है पूरा मामला? अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान में बम धमाके की ये घटना अशांत क्षेत्र बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई जिले के शाहराग इलाके में हुई है। शुक्रवार को कोयला खनिकों को ले जा रहा वाहन बम की चपेट में आ गया। आतंकी घटना के पीड़ित लोग एक मिनी ट्रक सवार (Pakistan Shaken Bomb Blast)थे। अधिकारियों ने बताया है कि बम धमाके में घायल लोगों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया बलूचिस्तान प्रांत में बम धमाके और इसमें 9 लोगों की मौत की घटना के बाद पाकिस्तान कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस आतंकी घटना को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने भी जानकारी दी (Pakistan Shaken Bomb Blast) है कि उनके द्वारा इस घटना से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। किस पर लगा आरोप? बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रैंड ने बम धमाके में लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। शाहिद रैंड ने बताया कि अब तक किसी भी समूह ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली (Pakistan Shaken Bomb Blast)है। हालांकि, अतीत में ऐसे आतंकी हमलों के लिए प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी को जिम्मेदार ठहराया गया है।

Uncategorised

CBI Court Decission : CBI कोर्ट का फैसला…जयललिता का 27 किलो सोना, 1116 किलो चांदी, 10,000 साड़ियां, 1562 एकड़ जमीन सौंपी जाएगी तमिलनाडु सरकार को…

कर्नाटक, 14 फरवरी। CBI Court Decission : कर्नाटक हाई कोर्ट ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की जब्त संपत्तियों को तमिलनाडु एंटी-करप्शन डिपार्टमेंट को सौंपने का बड़ा आदेश जारी किया है। यह निर्णय जयललिता की संपत्तियों को 24 साल बाद बेंगलुरु से तमिलनाडु लौटाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। जयललिता की संपत्तियां वापस लौटेंगी तमिलनाडु तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप था, और इस मामले में उनकी सहेली शशिकला, सुधाकरन और इलावरसी भी आरोपी थीं। बेंगलुरु की विशेष अदालत ने इन आरोपियों को सजा सुनाई (CBI Court Decission)थी, लेकिन कर्नाटक हाई कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने सजा बरकरार रखी, लेकिन इस फैसले से पहले ही जयललिता का निधन हो गया था। अब कर्नाटक हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि जयललिता की जब्त की गई संपत्तियां, जिनमें 27 किलो सोने के आभूषण, चांदी, हीरे के गहने, 10,000 से अधिक साड़ियां और 1,562 एकड़ ज़मीन शामिल हैं, तमिलनाडु सरकार को सौंप दी जाएं। इन संपत्तियों की प्रक्रिया 14 और 15 फरवरी को संपन्न होगी। तमिलनाडु एंटी-करप्शन डिपार्टमेंट इस कार्य को सुरक्षा और वीडियोग्राफी के साथ पूरा करेगा। शशिकला और अन्य आरोपियों के बाद संपत्तियां अब तमिलनाडु को जयललिता की संपत्ति का यह हस्तांतरण 2004 में जब्त किए गए सामानों की लंबी कानूनी प्रक्रिया का अंत होने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। कर्नाटक सरकार ने जब्त किए गए सामानों को अपने खजाने में स्थानांतरित कर दिया (CBI Court Decission)था। अब यह संपत्तियां तमिलनाडु सरकार को मिलेंगी, जिसमें जयललिता का प्रसिद्ध निवास वेदा निलयम, सोने के आभूषण, और अन्य कीमती सामान शामिल हैं। इसके अलावा, जयललिता की भतीजी और भतीजे, जे दीपा और जे दीपक, जिन्होंने संपत्तियों पर दावा किया था, को कर्नाटक हाई कोर्ट से 13 जनवरी को झटका लगा था, क्योंकि कोर्ट ने उनके दावे को खारिज कर दिया था।

Uncategorised

Death of Young Man : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में युवक की गोली मारकर हत्या…दुकान के सामने प्लास्टिक जलाने पर मार डाला

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 14 फरवरी। Death of Young Man : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक रानीसागर स्थित ब्रेड फैक्ट्री में काम करता था। जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात सूर्या बेकरी की सामने प्लास्टिक जलाने को लेकर कृष्णा राजपूत का स्टाफ के साथ विवाद हो गया। युवक को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मुखलाल की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी कृष्णा राजपूत अभी भी फरार है। पुलिस ने मौके से एक कार और मैगजीन बरामद किया है। एएसपी निमिषा पाण्डेय ने कहा कि बेकरी के सामने प्लास्टिक जलाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसकी वजह से कृष्णा राजपूत ने बेकरी में काम करने वाले युवक को गोली मार दी। मृतक बिहार का रहने वाला है। जो यहां मजदूरी के लिए आया था। एएसपी ने बताया कि 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Uncategorised

Drunk Boy Viral Video : नशे में धुत हो गया लड़का…तो दोस्तों ने किया कुछ ऐसा…Video जमकर हो रहा है वायरल…

नई दिल्ली, 14 फरवरी। Drunk Boy Viral Video : आजकल सोशल मीडिया का जमाना चल रहा है। आप जिसे देखेंगे वो आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएगा। कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो हर कोई अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाकर बैठा है। यहां तक की बच्चे भी सोशल मीडिया पर हैं। कई बच्चे तो अपने व्लॉग के कारण वायरल भी होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगलुर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो आते ही होंगे। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी लड़ाई और स्टंट (Drunk Boy Viral Video)का। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। तो आइए आपको उसके बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे लोग सच्ची दोस्ती का उदाहरण बताकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़का स्कूटी को चला रहा है, दूसरा लड़का उसके पीछे बैठा हुआ (Drunk Boy Viral Video)है और तीसरा लड़का उस पीछे वाले की पीठ पर लदा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को देखकर यह पता चल रहा है कि वो शख्स नशे में धुत है और उसे कोई होश नहीं है। ऐसे में उसके बाकी दोस्तों ने इस तरह घर ले जाकर अपना दोस्ती निभाई। मगर इस तरह स्कूटी पर जाना खतरनाक है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘His name is John Cena’ लिखा हुआ (Drunk Boy Viral Video)है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जिम्मेदार दोस्त। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई ने ज्यादा फूंक लिया। तीसरे यूजर ने लिखा- बीच में बैठा भी तो सकते थे। चौथे यूजर ने लिखा- सही है यार ये तो। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है। View this post on Instagram A post shared by JEEJAJI (@jeejaji)

Uncategorised

Room Rent In Bengaluru : माचिस के डिब्बे की तरह रूम…रेंट 25000…शख्स ने दिखाया बेंगलुरु में कैसे होता है गुजारा…देखें Video…

बेंगलुरु, 14 फरवरी। Room Rent In Bengaluru : आए दिन मेट्रो शहरों में घर के किराए आसमान छूते नजर आ रहे हैं। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में किराए पर रहने वाले लोगों की कमाई का एक-तिहाई हिस्सा घर का किराया देने में ही चला जाता है। नौकरी करने वालों के लिए घर का किराया एक परेशानी बन गई है। अक्सर सोशल मीडिया पर घर के किराए को लेकर तरह-तरह के पोस्ट देखने को मिलते (Room Rent In Bengaluru)हैं। लेकिन इन सबमें जो एक चीज कॉमन होती है, वह उनका किराया होता है। जिस पर सभी लोग बात करते आपको दिख जाएंगे। एक इंसान के लेटने बराबर रूम हाल में सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा ही पोस्ट वायरल हुआ है। जिसमें एक लड़का बेंगलुरु के अंदर मिलने वाले बालकनी रूम का डेमो दिखाता है। जिसमें देखा जा सकता है कि रूम इतना संकरा है कि उसमें सिर्फ एक इंसान के लेटने भर की जगह है। उस रूम की लंबाई मुश्किल से 6 फीट होगी और चौड़ाई दिखाने के लिए जब उस शख्स ने अपने दोनों बाहें फैलाई तो पूरा रूम कवर हो (Room Rent In Bengaluru)गया। यानी की कमरे की चौड़ाई ज्यादा से ज्यादा 3 फीट होगी। कुल मिलाकर ये कमरा एक माचिस के डब्बे की तरह ही है। रूम का किराया 25000 रुपए वीडियो में जब लड़के ने इस कमरे का किराया बताया तो सुनकर लोगों की आंखें ही बार आ गईं। दरअसल, इस माचिस के डब्बे की तरह मिलने वाले कमरे का रेंट 25000 रुपए महीना था। वीडियो को इंस्टाग्राम पर अभिषेक सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया (Room Rent In Bengaluru)है। जिसे देखने के बाद लोगों ने बेंगलुरु के बढ़ते किराए और सिकुड़ते रहने की जगह को लेकर तमाम टिप्पणियां की हैं। वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी निराशा जाहिर की तो वहीं, कई लोगों ने वीडियो देखने के बाद यह सवाल उठाया कि मकान मालिक इतना ज्यादा किराया कैसे ले रहे हैं। क्या उन पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है। View this post on Instagram A post shared by Abhishek Singh (@abhiskks_17)

Uncategorised

Leopard Collides Bike : सड़क पार कर रहा तेंदुआ दूध वाले की बाइक से टकराया…घटना CCTV में हुई कैद…सामने आया यह खौफनाक Video…

उदयपुर, 15 फरवरी। Leopard Collides Bike : सोचिए आप सड़क पर अपनी बाइक से फर्राटे भरते हुए कहीं जा रहे हैं और अचानक से आपकी बाइक से एक तेंदुआ टकरा जाए। जाहिर सी बात है, आपकी जान तो हलक में आ ही जाएगी। कुछ ऐसी ही घटना राजस्थान के उदयपुर में घटी। जहां एक रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुए सड़क पार करते समय एक दूध वाले की बाइक से टकरा गया। पूरी घटना सड़क पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दूधवाले की बाइक से टकराया तेंदुआ घटना रविवार की रात करीब 8 बजे शिल्पग्राम मेन रोड की बताई जा रही है। जहां सड़क पार कर रहे एक तेंदुए और दूधवाले के बीच टक्कर हो (Leopard Collides Bike)गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ रिहायशी इलाके में एक दीवार कूदकर सड़क पार करने लगता है। जैसे ही वह सड़क पार करता है, वैसे ही एक दूधवाले की बाइक से वह टकरा जाता है। जिसके बाद दूध वाला बाइक समेत काफी दूर तक घसीटते हुए जा गिरता (Leopard Collides Bike)है। इधर, तेंदुआ भी घायल होकर नीचे गिर पड़ता है। तेंदुए और बाइक के बीच हुई टक्कर में दूध भी सड़क पर फैल जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि तेंदुआ कुछ सेकंड तक जमीन पर पड़ा रहा, फिर जब उसे होश आया, तब वह उठा और वहां से भाग गया। जबकि दूधवाला बीच सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा रहा। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर दो लोग पहुंचते हैं। लेकिन वे तेंदुए को देखते ही डर के मारे पीछे हट गए। इसके बाद पास से गुजर रही एक कार की मदद से दूधवाले को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया (Leopard Collides Bike)गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है। हमने ये वीडियो सोशल साइट एक्स से @KapilShrimali नाम के अकाउंट से लिया है।

Uncategorised

Kidnap Of Kid : ग्वालियर से किडनैप बच्चा मुरैना में मिला…IG-DIG गोद में बैठाकर घर तक छोड़ने गए…देखें Video में कैसे किडनैप हुआ था बच्चा…

ग्वालियर, 14 फरवरी। Kidnap Of Kid : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से किडनैप किए गए बच्चे को पुलिस ने मुरैना से बरामद कर लिया है। पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया है। बच्चे को देखकर माता-पिता के आंखों से आंसू रुक नहीं रहे हैं। बच्चा मिलने के बाद परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गोद में बच्चे को लेकर उसके घर पहुंचे आईजी-डीआईजी मुरैना से बरामद किए गए बच्चे को अपनी गोद में लेकर आईजी और डीजीआई उसके घर पहुंचे। पुलिस की दबिश देख बदमाश बच्चे के छोड़कर फरार हो (Kidnap Of Kid)गए। पुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ता बच्चे को काजी बसई गांव में एक ईंट भट्टे के पास छोड़कर फरार हो गए। बच्चे को सबसे पहले रोते हुए रिक्शेवाले ने देखा। उसने गांव के सरपंच को बच्चा सौंप दिया। सरपंच में मामले की जानकारी पुलिस को दी। कल हुआ था बच्चे का अपहरण         जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ग्वालियर से 6 साल के मासूम का अपहरण हो गया था। सूचना के बाद पुलिस मुरैना, भिंड और ग्वालियर में अलग-अलग जगह आरोपियों की तलाश कर रही (Kidnap Of Kid)थी। सीसीटीवी की मदद से पुलिस को सुराग मिला कि आरोपी मुरैना की तरफ बच्चों को ले गए हैं। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो आरोपी बच्चों को छोड़कर मौके से भाग निकले। मुरैना के काजी बसई गांव में ईट के भट्टे के पास आरोपी बच्चे को छोड़कर भाग गए। बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी महिला पुलिस के अनुसार, सुबह 8:00 बजे मुरार सीपी कॉलोनी से महिला अपने बच्चे को लेकर स्कूल छोड़ने जा रही थी। उसी समय दो बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया (Kidnap Of Kid)था। आईजी ने बदमाशों की जानकारी देने वाले को तीस हजार इनाम देने की घोषणा की थी। घटना के दौरान महिला ने बेटे को बचाने की भी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी और लड़खड़ाकर सड़क पर ही गिर गई थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बच्चे के पिता गुड़ – शक्कर के थोक कारोबारी हैं। पुलिस और सीएम मोहन जिंदाबाद के लगे नारे अगवा हुए बच्चे को लेकर आईजी जब मुरार कॉलोनी पहुंचे तो भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए और जमकर आतिशबाजी भी की। पुलिस और सीएम मोहन यादव जिंदाबाद के नारे काफी देर तक लोग लगाते रहे। यहां देखें वीडियो

Uncategorised

Called Escaping Jaws Death : मौत के मुंह से बचकर निकलना इसे कहते हैं…हंपबैक व्हेल ने शख्स को निगला लेकिन अगले ही पल हो गया चमत्कार…देखें Video….

नई दिल्ली, 14 फरवरी। Called Escaping Jaws Death : चिली पैटागोनिया के पास एक हंपबैक व्हेल ने कुछ देर के लिए एक शख्स को निगल लिया। लेकिन कुछ ही देर बाद उसे बिना किसी नुकसान के छोड़ दिया। यह भयानक घटना कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। घटना बीते शनिवार की है। जब एड्रियन सिमंकास नाम का शख्स अपने पिता डेल के साथ मैगेलन स्ट्रेट में सैन इसिड्रो लाइटहाउस के पास बहिया एल एगुइला में कयाकिंग कर रहे (Called Escaping Jaws Death)थे, तभी एक हंपबैक व्हेल पानी में आ गई, और उसने कयाक पर सवार एड्रियन को कुछ सेकंड के लिए निगल लिया और फिर उसे छोड़ दिया। बाप की आंखों के सामने शख्स को निगल गई व्हेल       बेटे एड्रियन सिमंकास को जब व्हेल मछली ने निगल लिया तब उनके पिता डेल कुछ ही मीटर पर उनके साथ मौजूद थे। अपने बेटे को व्हेल के मुंह में जाते देख पिता बिल्कुल घबराए नहीं और बेहज ही समझदारी से काम लिया। जब व्हेल ने एड्रियन को बाहर छोड़ा तब डेल ने अपने बेटे को शांत रहने को कहा। वीडियो में उन्हें अपने बेटे को “शांत रहो, शांत रहो” कहते हुए सुना जा सकता(Called Escaping Jaws Death) है। इस दौरान पिता डेल ने इस घटना को अपने कैमरे में भी कैद कर लिया। जो अब हम सबके सामने है। पिता ने बेटे के साथ हुए इस चमत्कार का वीडियो बनाया इस घटना के बाद जीवनदान पाए एड्रियन ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि, “मुझे लगा कि उसने मुझे खा लिया है, मैं मर चुका हूं।” एड्रियन ने आगे बताया कि उसे डर था कि व्हेल उसे छोड़ने के बाद कहीं उसके पिता डेल पर हमला ना कर दे और वे इस मछली का शिकार ना बन (Called Escaping Jaws Death)जाएं। इस भयावह अनुभव के बावजूद, डेल ने अपना ध्यान केंद्रित रखा और वीडियो बनाते रहा। एड्रियन ने कहा, “जब मैं ऊपर आया और तैरने लगा, तो मुझे डर था कि मेरे पिता को भी कुछ हो सकता है, हम समय पर किनारे पर नहीं पहुँच पाएँगे, या मुझे हाइपोथर्मिया हो जाएगा।” पानी में कुछ सेकंड रहने के बाद, एड्रियन अपने पिता की कयाक तक पहुंचा। डर के साये में दोनों को सुरक्षित किनारे पर लाया गया।