February 2025

Sex Racket Expose: International sex racket exposed in Raipur...11 accused involved in prostitution arrested
Uncategorised

Sex Racket Expose : रायपुर में इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा…देह व्यापार में संलिप्त 11 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 12 फरवरी। Sex Racket Expose : छत्तीसगढ़ के राजधानी स्थित वीआईपी रोड में एक विदेशी युवती ने एक स्कूटी को टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया था। इस हादसे के दौरान तीन युवक घायल हो गए थे। जिसके बाद इस मामले काफी हंगामा हुआ था। वहीं इसमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। ऐसे में इस मामले की जांच के दौरान एक पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेटखुलासा किया है। साथ ही उन्होंने एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी दलाल बताए जा रहे हैं। जिनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज विभाग की टीम इसके की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के VIP मेन रोड फ्लावर वैली अमलीडीह जाने वाले रोड में 5 फरवरी की रात एक कार चालक शराब के नशे की हालत में वाहन को लापरवाही से चला रहा था। उनसे एक एक्टिवा वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया गया था। जिससे एक्टिवा वाहन में सवार 3 व्यक्तियों को गंभीर चोट लगने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान एक व्यक्ति अरूण कुमार विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई। प्रार्थी शाहरूख खान की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 83/25 धारा 281, 125(ए), 110, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। लापरवाही के चलते हुआ था हादसा विभाग की टीम इसके की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के VIP मेन रोड फ्लावर वैली अमलीडीह जाने वाले रोड में 5 फरवरी की रात एक कार चालक शराब के नशे की हालत में वाहन को लापरवाही से चला रहा था। उनसे एक एक्टिवा वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया गया था। जिससे एक्टिवा वाहन में सवार 3 व्यक्तियों को गंभीर चोट लगने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान एक व्यक्ति अरूण कुमार विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई। प्रार्थी शाहरूख खान की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 83/25 धारा 281, 125(ए), 110, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। ये युवक शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे. जिसके चलते उनका एक्सीडेंट हो गया था। महानिरीक्षक के निर्देश पर हुई कार्यवाई देह व्यापार की घटना को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन अजय कुमार, थाना प्रभारी तेलीबांधा एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर को देह व्यापार में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेलीबांधा एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा दोनों आरोपियों से देह व्यापार में संलिप्त आरोपियों के संबंध (Sex Racket Expose) में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। गिरफ्तार आरोपी रवि ठाकरे पिता स्व. कृष्णा राव उम्र 55 साल निवासी आर.डी.ए. कालोनी बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर। जागेन्द्र उके उर्फ मोहन पिता हरि उके उम्र 29 साल निवासी हनुमान नगर पहाड़ीपारा गुढ़ियारी रायपुर। बृजेश साहा पिता विधान साहा उम्र 35 साल निवासी अम्बिकापुर सरगांव थाना गांधी नगर हाल पता कमल विहार सेक्टर 07, थाना टिकरापारा जिला रायपुर। मोह. साजिद पिता मो. तुफानी उम्र 28 साल निवासी ग्राम सेमरिया थाना सेमरिया जिला चतरा हाल पता गली नं. 01 रियाज का मकान मोतीनगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर। दिनेश लिलवानी पिता सेवक राम लिलवानी उम्र 30 साल निवासी देवपुरी कुर्सी फैक्ट्री के बगल कृष्णा पुरी थाना टिकरापारा जिला रायपुर। शेख इमरान पिता स्व. शेख रजा उम्र 34 साल निवासी सलानी नगर गली नं. 03 संजय नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर। अमित सोनी पिता कमल सोनी उम्र 28 साल निवासी पुरानी बस्ती सोनार पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर। रमेन्द्र पाठक पिता स्व. कामता प्रसाद पाठक उम्र 32 साल निवासी रायपुरा सत्यम विहार गली नं. 02 आटा चक्की के पास थाना डीडी नगर रायपुर। शेख नूरूल हक पिता स्व. ताजमुल हक उम्र 49 साल निवासी चौरसिया कालोनी मस्जिद के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर। दुर्गेश पनागर पिता मोतीराम पनागर उम्र 25 साल निवासी रविदास नगर वार्ड नं. 04 पीजी कॉलेज के पीछे थाना सिटी कोतवाली कवर्धा। जुगल कुमार राय पिता सशान्त चंद्र राय उम्र 39 साल पता दमदमा पोस्ट नहाटा थाना गोपाल नगर नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल। हाल पता अशोक नगर ट्रांसफार्मर (Sex Racket Expose) के पास गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी रायपुर।

Income Tax Raid: Income Tax raid in Chhattisgarh...! Raid on the office and other places of the company running ambulance service
Uncategorised

Income Tax Raid : छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की दबिश…! एंबुलेंस सेवा संचालित कंपनी के दफ्तर और अन्य ठिकानों पर छापा

रायपुर, 12 फरवरी। Income Tax Raid : छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स विभाग ने एक बार फिर दबिश दी है। छत्तीसगढ़ में एम्बुलेंस सेवा चलाने वाली एक कंपनी के कार्यालय और अन्य ठिकानों पर छापे मारे गए। जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के अवंती विहार स्थित ऑफिस में इनकम टैक्स के विभाग के अधिकारी पहुंचे हुए हैं। जांच टीम में 8 से 10 अधिकारी शामिल है। टैक्स में गड़बड़ी को लेकर मिली शिकायत के बाद इनकम टैक्स की टीम ने यहां दबिश दी है। फिलहाल जांच जारी है।

Uncategorised

Suicide by Jumping : बेबीलोन टावर की 7वीं मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या…यहां देखें Video

रायपुर, 12 फरवरी। Suicide by Jumping : तेलीबांधा जीवन विहार कॉलोनी स्थित बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से युवक ने कूद कर जान दे दी। हैरत की बात यह है कि इतने ऊपर से कूदने के बाद भी उसके शरीर से एक बूंद भी खून नहीं निकला। मृतक ये पास से यह आयुष्मान आधार कार्ड मिला है जिसमें नाम विजय बासोने लिखा है । उसने आत्महत्या की है या उपर से गिरा या गिराया गया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बहरहाल, तेलीबाँधा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। मृतक की पहचान विजय बसोने के रूप में हुई है, जो एक सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) के अंडर में कार्यरत था। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तेलीबांधा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Uncategorised

समन पर पूर्व महापौर एजाज ढेबर पहुंचे EOW कार्यालय… यहां देखें Video

रायपुर, 12 फरवरी। Former Mayor :  2100 करोड़ के शराब घोटाले के मामले में समन पर महापौर एजाज ढेबर आज दोपहर ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे। ब्यूरो उनसे घोटाले से संबंधित कुछ मामलों में पूछताछ कर रहा है। एजाज ये साथ उनके वकील भी है। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले की जांच जारी है। EOW-ACB रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके करीबियों से आज पूछताछ करेगी। ढेबर EOW दफ्तर पहुंच चुके हैं। दरअसल, 7 फरवरी को EOW ने नोटिस जारी कर एजाज को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था, लेकिन निगम चुनाव कारण नहीं जा पाया था। बता दें कि शराब घोटाले में पूर्व महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को एजेंसियों ने घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है। मामले में अनवर पहले से ही रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। EOW और प्रवर्तन निदेशालय की टीम मामले की जांच कर रही है।

Uncategorised

Bride Video Viral : पूरा दूल्हा समाज डरा हुआ है…! दुल्हन की बातें सुनकर आपके भी उड़ सकते हैं होश…Video देख आप भी करेंगे रिएक्ट…

नई दिल्ली, 12 फरवरी। Bride Video Viral : सोशल मीडिया पर कब आपको क्या देखने को मिल जाए, आप इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। हर दिन न जाने कितने ही वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जाता है और जो वीडियो बहुत अलग होता है या फिर लोगों का ध्यान खींच लेता है, वो सोशल मीडिया पर वायरल होता है। कोई वीडियो बहुत तेजी से वायरल होता है तो कुछ वीडियो कम वायरल होता है मगर वायरल होते जरूर हैं। कभी जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते हैं तो कभी स्टंट वाले वीडियो वायरल होते (Bride Video Viral)हैं। खैर अभी एक अलग तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक दुल्हन चलते हुए आगे जा रही है। वहीं एक महिला ने उसकी चुनरी को पकड़ा हुआ है और पीछे चलते हुए कहती है, ‘हंस ले बेटा, हंस ले, विदाई में रोएगी तू।’ अब यह सुनते ही दुल्हन कहती है, ‘रोएंगे वो जो मुझे लेकर जा रहे हैं।’ अब दुल्हन की इसी लाइन के कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Bride Video Viral)है। वीडियो में दुल्हन की लाइन के तुरंत बाद एक टेक्स्ट आता है और उस पर लिखा होता है, ‘पूरा दूल्हा समाज डरा हुआ है।’ यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘ज्यादा सच बोल दिया’ लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है और 4 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट करते हुए लिखा- इतना भी सच नहीं बोलना था। दूसरे यूजर ने लिखा- इसी लिए शादी से डर लगता (Bride Video Viral)है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये बोलती नहीं तब भी समझ जाते। चौथे यूजर ने लिखा- इन्हें देखकर कोई भी रो दे। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है। View this post on Instagram A post shared by Adultsutra 1M 💯❤️ (@adultsutra)

Uncategorised

Video Beating Uncle-Niece : लाइब्रेरी से लौट रही नाबालिग से चार लोगों ने की छेड़छाड़…चाचा ने विरोध किया तो बेल्ट निकालकर पीटने लगे…फिर पुलिस ने निकाला जुलूस…देखें Video…

शिवपुरी, 12 फरवरी। Video Beating Uncle-Niece : शिवपुरी में भतीजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर 4 बदमाशों ने चाचा को सरेराह पीटा। पत्थर मारकर चाचा-भतीजी को चोट पहुंचाने की कोशिश की। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने उन्हें बचाया। इसी बीच 3 बदमाश भाग निकले। एक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला ग्वालियर बायपास पर रविवार शाम 5 बजे का है। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को पकड़ा है। एक आरोपी अब भी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आज पुलिस आरोपियों का जुलूस निकालते हुए उन्हें न्यायालय लेकर (Video Beating Uncle-Niece)पहुंची। बाहर खड़े लोगों ने हिंदू एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बचे हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया लाइब्रेरी से लौट रही थी नाबालिग पुलिस के मुताबिक रविवार शाम नाबालिग अपने चाचा के साथ लाइब्रेरी से पढ़ाई कर बाइक से लौट रही थी। उनके साथ चल रही दो अन्य बाइकों पर सवार 4 लड़कों ने नाबालिग पर अश्लील कमेंट (Video Beating Uncle-Niece)किया। चाचा ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवा ली। इसके बाद उन्होंने चाचा को पकड़कर लात-घूंसों और बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी। घरों पर ताले डालकर भाग गए थे बदमाश सड़क पर मारपीट होती देख कुछ राहगीर रुक गए। उन्होंने चाचा-भतीजी को बदमाशों से बचाया। एक बदमाश को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस को फोन कर उसे सौंप (Video Beating Uncle-Niece)दिया। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि राजा शाक्य, आमिर और उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। राजा शाक्य गिरफ्त में है। पुलिस तीनों आरोपियों का जुलूस निकालते हुए न्यायालय ले गई।   न्यायालय ले जाते हुए आरोपियों का जुलूस निकाला आज पुलिस तीनों पकड़े गए आरोपियों का जुलूस निकालते हुए न्यायालय में पहुंची। चाचा-भतीजी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर बदमाशों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की थी। भाजपा पार्षद विजय शर्मा ने बदमाशों को पकड़कर उनका जुलूस निकाले जाने पर पुलिस का स्वागत करने और 1100 रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। पोहरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने भी मनचलों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर धरने पर बैठने की बात कही थी। राजगढ़ में एक निजी स्कूल में 5वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। चपरासी ने बच्ची से कहा कि प्रिंसिपल मैडम तीसरे फ्लोर पर बुला रही हैं। बच्ची जब वहां पहुंची तो आरोपी भी वहां पहुंच गया और उसे पकड़कर कमरे में ले जाने लगा। बच्ची किसी तरह से छूटकर भागी और रोते हुए प्रिंसिपल के केबिन में पहुंचकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद छात्रा ने क्लास में बैठकर परीक्षा दी और घर जाकर परिजनों को सब बता दिया।

Uncategorised

Father Anger In Coaching Center : बेटी को कॉल करने पर कोचिंग में घुसा पिता…छात्र पर ताबड़तोड़ चाकू से किया हमला…सामने आया Video…

भावनगर, 12 फरवरी। Father Anger In Coaching Center : गुजरात के भावनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोचिंग इंस्टीट्यूट में चाकूबाजी हुई। इस घटना में एक शख्स पर बार चाकू से हमला किया गया। बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने चाकू से हमला किया उसकी बेटी उसी कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ती है। पिता ने इंस्टीट्यूट में बेटी के दोस्त को चाकू मारा है। वहीं चाकू से हमला होने की घटना सामने आते ही सनसनी फैल (Father Anger In Coaching Center)गई। ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें शख्स को एक युवक पर कई बार चाकू से हमला करते हुए देखा जा सकता है। कोचिंग के अंदर किया हमला दरअसल, पूरा मामला भावनगर शहर के सिदसर रोड स्थित OAJ एजुकेशन इंस्टीट्यूट का बताया जा रहा है। यहां पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने इंस्टीट्यूट में घुसकर बेटी के दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि छात्रा के पिता ने चाकू के पांच वार से स्टूडेंट पर हमला किया। इस हमले से छात्र गंभीर रूप से घायल हो (Father Anger In Coaching Center)गया। आनन-फानन में घायल छात्र को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उसे भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसी हालत गंभीर बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज आया सामने     बताया जा रहा है कि लड़का, लड़की को फोन करता था। इसकी शिकायत करने के बाद सभी को काउंसिलिंग के बुलाया गया था। इसी दौरान लड़की के पिता ने ऑफिस में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि छात्र और छात्रा का पिता एक ही सीट पर बैठे हुए हैं। इस बीच छात्रा के पिता ने अचानक से चाकू निकाला और छात्र पर हमला करना शुरू कर दिया। हालांकि बीच-बचाव करके छात्रा के पिता को अलग किया (Father Anger In Coaching Center)गया, लेकिन तब तक छात्र को कई बार चाकू लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Uncategorised

CG Highcourt Decission : ‘पत्नी के साथ सहमति के बिना अप्राकृतिक सेक्स अपराध नहीं’…छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का फैसला…

बिलासपुर, 12 फरवरी। CG Highcourt Decission : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि पति के ऊपर बालिग पत्नी के साथ उसकी सहमति के बिना भी अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए BNS की धारा  376 के तहत दुष्कर्म या फिर धारा 377 के तहत अप्राकृतिक यौन संबंध के अपराध के लिए केस नहीं चलाया जा सकता है। Live Law के मुताबिक, जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की सिंगल बेंच ने कहा- “यह स्पष्ट है कि यदि पत्नी की उम्र 15 वर्ष से कम नहीं है, तो पति द्वारा पत्नी के साथ किसी भी संभोग या यौन कृत्य को ऐसी परिस्थितियों में दुष्कर्म नहीं कहा जा सकता (CG Highcourt Decission)है। क्योंकि अप्राकृतिक कृत्य के लिए पत्नी की सहमति की अनुपस्थिति इसका महत्व खो देती है, इसलिए, इस कोर्ट का मानना ​​​​है कि अपीलकर्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 377 के तहत अपराध नहीं बनता है।” क्या है पूरा मामला?        दरअसल कोर्ट में अपीलकर्ता मृतक-पीड़िता का पति है। Live Law के मुताबिक, अपीलकर्ता ने पीड़िता के साथ उसकी सहमति के विरुद्ध अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया था। पीड़िता ने दर्द की शिकायत की थी और इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा मौत से पहले पीड़िता का बयान दर्ज किया गया था। पीड़िता ने बयान दिया था कि पति द्वारा जबरन यौन संबंध बनाने के कारण वह बीमार हो गई ((CG Highcourt Decission))थी। इसके बाद उसी दिन पीड़िता की मौत हो गई। ट्रायल कोर्ट ने माना था दोषी ट्रायल कोर्ट ने पति को धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध), 376 (बलात्कार के लिए सजा) और 304 (गैर इरादतन हत्या के लिए सजा) के तहत अपराध करने के लिए दोषी ठहराया था। इसके खिलाफ पति ने उच्च न्यायालय के समक्ष अपील दायर की थी। कोर्ट ने फैसले में क्या कहा?                                   कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि अगर पत्नी की उम्र 15 वर्ष से कम नहीं है तो पति द्वारा किसी भी यौन कृत्य को किसी भी परिस्थिति में बलात्कार नहीं कहा जा सकता है। इस तरह से अप्राकृतिक कृत्य के लिए पत्नी की सहमति के अभाव का महत्व खत्म हो जाता (CG Highcourt Decission)है। इस कारण अपीलकर्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 377 के तहत अपराध नहीं बनता है। कोर्ट ने कहा कि जहां तक अपीलकर्ता को धारा 304 के तहत दोषी ठहराया है, जो विकृति और पेटेंट अवैधता के अलावा और कुछ नहीं है। कोर्ट ने कहा कि ये इस अदालत के हस्तक्षेप के योग्य है। इस कारण कोर्ट ने अपीलकर्ता पति को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है। कोर्ट ने पति को तुरंत जेल हिरासत से रिहा करने का आदेश दिया है।

Uncategorised

Corrupt Countries In The World : दुनिया के 180 देश हैं भ्रष्ट…कैसे तैयार होती है सूची और कैसे पता चलता है भ्रष्टाचार…जान लें…

नई दिल्ली, 12 फरवरी। Corrupt Countries In The World : कौन सा देश कितना भ्रष्ट है, इसे लेकर करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2024 ने मंगलवार को अपनी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 180 देशों के नाम हैं, इस सूची में भारत 96वें पायदान पर पहुंच गया है। साल 2023 में भारत की रैंक 93 थी। भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान 135 नंबर पर और श्रीलंका 121 पर  हैं, जबकि बांग्लादेश की रैंकिंग और भी नीचे 149 पर चली गई है। इस लिस्ट में चीन 76वें स्थान पर है। डेनमार्क सबसे कम भ्रष्ट राष्ट्र होने की सूची में सबसे ऊपर है, उसके बाद फिनलैंड और सिंगापुर हैं। कैसे तैयार होती है किसी देश की रैंकिंग सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के धारणागत स्तरों के आधार पर यह इंडेक्स 180 देशों की रैंकिंग के लिए 0 से लेकर 100 के पैमाने का उपयोग करता (Corrupt Countries In The World)है। इसके अनुसार ”शून्य” का अर्थ अत्यधिक भ्रष्ट और ”100” का तात्पर्य बिल्कुल साफ-सुथरा होता है। इस आधार पर वर्ष 2024 में भारत का कुल स्कोर 38 था, जबकि 2023 में यह 39 और 2022 में 40 था। बहरहाल, वर्ष 2023 में भारत की रैंक 93 थी और इस साल की रैंकिंग में भारत 96वें पायदान पर है। भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक यानी सीपीआई दुनिया में सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली वैश्विक भ्रष्टाचार रैंकिंग है। यह मापता है कि विशेषज्ञों और व्यवसायियों के अनुसार प्रत्येक देश का सार्वजनिक क्षेत्र कितना भ्रष्ट है। देश के अंकों की गणना कैसे की जाती है? प्रत्येक देश का स्कोर 13 विभिन्न भ्रष्टाचार सर्वेक्षणों और आकलनों से प्राप्त कम से कम 3 डेटा स्रोतों लिया जाता है। ये सोर्स विश्व बैंक और विश्व आर्थिक मंच सहित विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा एकत्र किए जाते (Corrupt Countries In The World)हैं। सीपीआई की गणना करने की प्रक्रिया की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जारी की जाने वाली सूची यथासंभव मजबूत और सुसंगत है या नहीं। किसी देश/क्षेत्र की रैंक और उसके स्कोर के बीच क्या अंतर है? किसी देश का स्कोर 0-100 के पैमाने पर सार्वजनिक क्षेत्र के भ्रष्टाचार का अनुमानित स्तर है, जहां 0 का मतलब अत्यधिक भ्रष्ट है और 100 का मतलब जहां भ्रष्टाचार बिल्कुल नहीं है। किसी देश की रैंक सूचकांक में अन्य देशों के सापेक्ष उसकी स्थिति है। सूचकांक में शामिल देशों की संख्या बदलने पर ही रैंक बदल सकती है। इसलिए रैंक उस देश में भ्रष्टाचार के स्तर को बताने के मामले में स्कोर जितना महत्वपूर्ण नहीं है। किसी देश के सीपीआई स्कोर में छोटे उतार-चढ़ाव या बदलाव आमतौर पर महत्वपूर्ण नहीं होते हैं, यही कारण है कि हर साल परिणामों की पूरी लिस्ट में, उन सभी देशों को चिह्नित किया जाता है जिनमें “सांख्यिकीय रूप से महत्वपूर्ण” परिवर्तन आया (Corrupt Countries In The World)है। किसी देश या क्षेत्र को सूचकांक में स्थान देने के लिए, इसे सीपीआई के 13 डेटा स्रोतों में से कम से कम 3 होना चाहिए। किसी देश की सूची से बाहर होने का मतलब यह नहीं है कि वह देश भ्रष्टाचार-मुक्त है, केवल यह कि भ्रष्टाचार के स्तर को सटीक रूप से मापने के लिए पर्याप्त डेटा उपलब्ध नहीं है। सीपीआई किस प्रकार के भ्रष्टाचार को मापती है? सीपीआई डेटा स्रोत विशेष रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के भ्रष्टाचार की निम्नलिखित अभिव्यक्तियों को कवर करती है, जिसमें रिश्वत  सार्वजनिक धन का विचलन  अधिकारी परिणामों का सामना किए बिना निजी लाभ के लिए अपने सार्वजनिक कार्यालय का उपयोग कर रहे हैं  सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने की सरकारों की क्षमता  सार्वजनिक क्षेत्र में अत्यधिक लालफीताशाही जिससे भ्रष्टाचार के अवसर बढ़ सकते हैं  सिविल सेवा में भाई-भतीजावादी नियुक्तियां  यह सुनिश्चित करने वाले कानून कि सार्वजनिक अधिकारियों को अपने वित्त और हितों के संभावित टकराव का खुलासा करना होगा  रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामलों की रिपोर्ट करने वाले लोगों के लिए कानूनी सुरक्षा  संकीर्ण निहित स्वार्थों द्वारा राज्य पर कब्ज़ा  सार्वजनिक मामलों/सरकारी गतिविधियों पर जानकारी तक पहुंच सीपीआई में क्या शामिल नहीं है: भ्रष्टाचार के बारे में नागरिकों की प्रत्यक्ष धारणाएं या अनुभव  कर धोखाधड़ी  अवैध वित्तीय प्रवाह  भ्रष्टाचार के समर्थक (वकील, लेखाकार, वित्तीय सलाहकार आदि)  काले धन को वैध बनाना  निजी क्षेत्र का भ्रष्टाचार  अनौपचारिक अर्थव्यवस्थाए और बाज़ार सीपीआई धारणाओं पर आधारित क्यों है? भ्रष्टाचार में आम तौर पर अवैध और जानबूझकर छिपी हुई गतिविधियां शामिल होती हैं, जो केवल घोटालों या अभियोजन के माध्यम से सामने आती हैं। इससे मापना बहुत कठिन हो जाता है। सीपीआई बनाने वाले स्रोत और सर्वेक्षण सावधानीपूर्वक डिजाइन और कैलिब्रेटेड प्रश्नावली पर आधारित होते हैं, जिनका उत्तर विशेषज्ञों और व्यवसायियों द्वारा दिया जाता है।

Uncategorised

CG Nikay Chunav Matdan : छत्तीसगढ़ की राजधानी और न्यायधानी में आम जनता ने मतदान में नहीं दिखाई दिलचस्पी…अन्य जिलों का है हाल चौंकाने वाले…यहां देखें क्रमवार सूची

रायपुर, 12 फरवरी। CG Nikay Chunav Matdan : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव संपन्न हो गया। इस दौरान मतदाताओं का रुझान काफी देखने को मिला। प्रदेशभर के निकायों में हुआ 72.19 फ़ीसदी मतदान हुआ। रायपुर में हुआ 52.75 प्रतिशत मतदान हुआ। बिलासपुर में 51.37, जबकि कोरबा में 64.04 प्रतिशत मतदान हुआ। रायगढ़ में 69.68 और सरगुजा में 64.85 फ़ीसदी वोटिंग हुई। मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी में 69.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि धमतरी में 76, दुर्ग में 68.08 फ़ीसदी वोटिंग हुई।वही राजनांदगाँव में 75.80, बस्तर में 70.43 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं नगरपालिकाओं की बात करे तो सबसे ज्यादा कोरिया में 84.97 प्रतिशत, गरियाबंद में भी 84 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ, वहीं सक्ति में 81.44, खैरागढ़ छुईखदान में 83.50, मोहल्ला मानपुर में 80.06, कांकेर में 81.13 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां देखें List