February 2025

Uncategorised

Acharya Satyendra Das Passed Away : अयोध्‍या के राम मंदिर से दुखद खबर…! मुख्‍य पुजारी का निधन

अयोध्‍या, 12 फरवरी। Acharya Satyendra Das Passed Away : अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर के मुख्‍य पुजारी आचार्य सत्‍येंद्र दास का निधन हो गया है। पीजीआई लखनऊ में बुधवार को उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उन्हें गंभीर हालत में स्ट्रोक के कारण तीन फरवरी को पीजीआई के न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कुछ दिन पहले पहुंचकर उनका कुशलक्षेम पूछा था। पीजीआई निदेशक डाॅक्टर आरके धीमान के मुताबिक डॉक्‍टरों की निगरानी में लगातार उनका इलाज चल रहा था। आचार्य सत्‍येंद्र दास 85 साल के थे। उन्‍होंने अपना पूजा जीवन रामलला की सेवा में समर्पित कर दिया था। अयोध्‍या में जन्‍मभूमि पर रामलला जब टेंट में थे तब से आचार्य सत्‍येंद्र दास उनकी सेवा में थे। अस्‍पताल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आचार्य सत्‍येंद्र दास ने आज यानी बुधवार को अंतिम सांस ली। वह पीजीआई के न्‍यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में भर्ती थे। एसजीपीजीआई ने एक बयान में कहा कि ‘श्री सत्येंद्र दास जी को स्ट्रोक हुआ है. उन्हें मधुमेह और उच्च रक्तचाप है और वे फिलहाल न्यूरोलॉजी आईसीयू में भर्ती थे पीजीआई प्रशासन के अधिकारी PRO ने बताया कि सुबह उन्होंने पीजीआई में अंतिम सांस ली।

Return to the Party: One and a half dozen Congressmen including former councilor Ajit Kukreja return to the party...see list here
Uncategorised

Return to the Party : पूर्व पार्षद अजीत कुकरेजा सहित डेढ़ दर्जन कांग्रेसियों की पार्टी में वापसी…यहां देखें List

रायपुर, 11 फरवरी। Return to the Party : प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व पार्षद अजीत कुकरेजा समेत डेढ़ दर्जन कांग्रेस नेताओं का निष्कासन रद्द कर दिया है। ये अलग बात है कि पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह की वापसी नहीं हो पाई है। कुकरेजा ने पार्टी से बगावत कर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। अजीत के साथ ही उनके पिता आनंद कुकरेजा को कांग्रेस से निष्कासित किया गया था। आनंद कुकरेजा की पार्टी में वापसी नहीं हो पाई है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद से लगातार असंतोष की लहर देखने को मिल रही थी। कई जगहों से कांग्रेस के लोग बागी होकर चुनाव लड़े। जिसमें कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा भी रायपुर उत्तर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। कांग्रेस ने उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश की पर वो नहीं माने। जिसके बाद कांग्रेस ने अपने बागियों पर एक्शन लिया है। इन नेताओं का निष्कासन रद्द

Order issued in CG Govt : Bad news for wine lovers...! Wine shops will be closed from 12th to 26th February... see the reason here
Uncategorised

Order issued in CG Govt : शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर…! 12 से 26 फरवरी तक ‘वाइन’ की दुकान को बंद…यहां देखें कारण

रायपुर, 11 फरवरी। Order issued in CG Govt : राजिम कुंभ कल्प मेले के मद्देनजर छत्तीसगढ़ शासन ने 12 फरवरी से 26 फरवरी तक शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। महामाघी पूर्णिमा से लेकर महाशिवरात्रि तक चलने वाले इस धार्मिक मेले के दौरान श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, गरियाबंद जिले के राजिम, रायपुर जिले के गोबरा नवापारा और धमतरी जिले के मगरलोड सहित कुल 6 शराब दुकानें इस अवधि में पूरी तरह बंद रहेंगी। आबकारी विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। संबंधित जिलों के प्रशासन को इसका सख्ती से पालन कराने को कहा गया है। राजिम कुंभ कल्प मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु देशभर से आते हैं. धार्मिक आयोजनों की पवित्रता बनाए रखने और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से शराब बिक्री पर रोक लगाई गई है। प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं कि इस दौरान शराब की अवैध बिक्री (Order issued in CG Govt) न हो। इस निर्णय को लेकर स्थानीय लोग और श्रद्धालु दोनों ही संतुष्ट नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि धार्मिक आयोजन के दौरान शराब बिक्री पर रोक लगाना एक सकारात्मक पहल है, जिससे मेले की गरिमा बनी रहेगी और श्रद्धालु बिना किसी व्यवधान के धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हो सकेंगे।

Vikrant Bhuria: Vikrant Bhuria became the national president of Adivasi Congress...Struggle to connect tribal voters...See the order copy here
Uncategorised

Vikrant Bhuria : विक्रांत भूरिया आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने…ट्राइबल वोटर्स को जोड़ने की जद्दोजहद…यहां देखें आदेश कॉपी

भोपाल, 11 फरवरी। Vikrant Bhuria : झाबुआ से कांग्रेस विधायक और मप्र युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया को ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। विक्रांत भूरिया अब शिवाजीराव मोघे की जगह लेंगे। भूरिया पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया का बेटा है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में थे शामिल विक्रांत भूरिया ने पिछले साल अप्रैल में मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव को युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। विक्रांत भूरिया प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में शामिल थे। लेकिन, सितंबर में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले उदय भानु चिब को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। आदिवासी वर्ग में पैठ बढ़ाने में जुटी है कांग्रेस मप्र में 22 फीसदी आदिवासी आबादी है। प्रदेश की 230 में से 47 विधानसभा सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इनमें से 24 सीटों पर बीजेपी और 22 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं। एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के कब्जे में हैं। आदिवासी वर्ग कांग्रेस का परंपरागत वोटर माना जाता है। कांग्रेस आदिवासी वर्ग को वापस जोड़े रखने के लिए युवा नेताओं को आगे बढ़ा रही है। कांग्रेस में आदिवासी नेताओं का बढ़ता कद कांग्रेस में आदिवासी वर्ग के नेताओं का कद लगातार बढ़ रहा है। डिंडोरी से विधायक और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम कांग्रेस की सीईसी (सेंट्रल वर्किंग कमेटी) के सदस्य बनाए गए थे। उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था। अब विक्रांत भूरिया को आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।

Bhakta Charan Das: Bhakta Charan Das has got a big responsibility...appointed as the President of Odisha Pradesh Congress Committee...see the order copy here
Uncategorised

Bhakta Charan Das : भक्त चरण दास को बड़ी जिम्मेदारी…ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त…यहां देखें आदेश कॉपी

नयी दिल्ली, 11 फरवरी। Bhakta Charan Das : कांग्रेस प्रमुख ने मंगलवार को भक्त चरण दास को तत्काल प्रभाव से ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दास को तत्काल प्रभाव से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। कांग्रेस ने ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पिछले साल जुलाई में पूरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया था। भक्त चरण दास अतीत में लोकसभा के सदस्य रहने के साथ बिहार के कांग्रेस प्रभारी भी रहे हैं।

Jansunwai Application: Application for making liquor cheaper in the 'public hearing' of the Union Minister ... The laborer wrote - Shrimant Maharaja Saheb ...? Read the letter here
Uncategorised

Jansunwai Application : केंद्रीय मंत्री की ‘जन सुनवाई’ में शराब सस्ती करने की अर्जी…मजदूर ने लिखा- श्रीमंत महाराजा साहब…? यहां पढ़ें Letter

शिवपुरी, 11 फरवरी। Jansunwai Application : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान शिवपुरी में एक मजदूर ने शराब की कीमत करने की मांग कर डाली। आवेदन देकर कहा कि मजदूरी के बाद रात में शरीर थक जाता है और शराब का सेवन करना पड़ता है, लेकिन मेहताने की आधी राशि शराब में ही खर्च हो जाती है। कीमत ज्यादा होने कारण हर दिन शराब नहीं पी पाते और सुबह थकान के कारण मजदूर करने भी नहीं जा पाते। शिवपुरी के कोलारस में रहने वाले नन्हे यादव ने आवेदन में लिखा है- ”श्रीमंत महाराजा साहब, सादर निवेदन है कि हम प्रार्थीगण कोलारस शहर के निवासी हैं। हम प्रार्थीगण मजदूर व्यक्ति हैं और मजदूरी के बाद रात्रि के समय थक जाते हैं। इस कारण थकान दूर करने हेतु शराब का सहारा लेना पड़ता है और मजदूरी की आधी राशि शराब में ही खर्च हो जाती है। इस कारण हम प्रार्थीगणों को अपना और परिवार का भरण पोषण करने में समस्या आती है और शराब की कीमत अधिक  होने के कारण हम प्रार्थीगण भविष्य निधि भी जमा नहीं कर पाते हैं और यदि हम शराब नहीं पीते हैं तो सुबह थकान के कारण मजदूरी करने नहीं जा पाते हैं और रात्रि में नींद भी नहीं आती है। अत: श्रीमंत महाराजा साहब से चरण स्पर्श कर हाथ जोड़कर निवेदन है कि कोलारस शहर में शराब की कीमतों में कमी किए जाने बाबत संबंधित विभाग को  निर्देशित करने की कृपा करें।” सिंधिया की ‘जन सुनवाई’ के आवेदन रद्दी में डाले गए, 5 कर्मचारी सस्पेंड केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन सुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों को फेंकने के मामले में 5 सरकारी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, शनिवार को शिवपुरी के पिछोर में ‘जन सुनवाई’ शिविर आयोजित किया गया। जानकारी मिली है कि कुछ आवेदनों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया, जबकि सिंधिया ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सभी आवेदनों को उचित तरीके से सूचीबद्ध किया जाए और उनका तुरंत समाधान किया जाए।

Transgender Voting in CG: Transgender participation in the festival of democracy...Results will be released on February 15...See here
Uncategorised

Transgender Voting in CG : लोकतंत्र के पर्व में ट्रांसजेंडर की भागीदारी…15 फरवरी को जारी होंगे परिणाम…यहां देखें

रायपुर, 11 फरवरी। Transgender Voting in CG : छत्तीसगढ़ में आज शहर की सरकार चुनने सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग का सिलसिला थम गया है। प्रदेश 173 नगरीय निकायों के लिए और प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगरपालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई है। जो मतदाता पोलिंग बूथ के अंदर हैं वहीं वोट डाल सकेंगे. प्रदेश में 4 बजे तक 68.1% मतदान हो चुका है. इनमें महिलाओं का 67.8 प्रतिशत और पुरुषों का 64.06 प्रतिशत मतदान रहा। इसके साथ ही ट्रांसजेंडर मतदाताओं का 9.9 प्रतिशत रहा है। रायपुर नगर निगम में 4 बजे तक 44.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मंगलवार को रायपुर लोकसभा चुनाव में ट्रांसजेंडर समुदाय ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदाताओं ने सुबह-सुबह बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सभी से मतदान करने की अपील की। ​​उल्लेखनीय है कि लोकतंत्र में समाज के सभी समुदायों की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है। इससे समानता और सामाजिकता की भावना मजबूत होती है। छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में मतदान हुआ। इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुआ. सभी निकायों के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए (Transgender Voting in CG) जाएंगे। नगरीय निकाय चुनाव का वोटिंग प्रतिशत महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत – 64.06%पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत -67.8%अन्य -9.9%कुल- 68.1%

Uncategorised

Makeup Wali Madam : मेकअप कर ऑनलाइन क्लास लेने बैठी थीं मैडम…बच्ची ने भरी क्लास में कह दी ऐसी बात…देखें Video…

नई दिल्ली, 11 फरवरी। Makeup Wali Madam : ऑनलाइन क्लास का दौर कोरोना को और भी ज्यादा यादगार बना देता है। वह भी क्या दिन थे जब सारे स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों के बंद होने से सारे काम-काज ऑनलाइन हो गए थे। स्कूल के बच्चे ऑनलाइन क्लास लेते थे। इस दौरान टीचर्स से दूर घर पर बच्चों के मन से उनका भय निकल चुका था। बच्चे घर पर रह कर शैतानी के उस्ताद हो गए थे। ऑनलाइन क्लास के दौरान ऐसे कई शैतान बच्चों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। जिनमें वे ऑनलाइन क्लास का फायदा उठाते हुए टीचर्स की मौज लेने लगते थे और बेचारे टीचर्स दांत पीसकर रह जाते थे। वे उन बच्चों को सबक भी नहीं सिखा पाते (Makeup Wali Madam)थे। जिससे बच्चों का हौसले और भी बुलंद हो गए थे। हाल में ऐसा ही एक पुराना वीडियो इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्ची ने ऑनलाइन क्लास के दौरान कैमरे के सामने मेकअप कर बैठी टीचर के खूब मजे लिए। ऑनलाइन क्लास में बच्ची ने मैडम को कर दिया पानी-पानी वीडियो में देखा जा सकता है कि मैडम ऑनलाइन क्लास में जुड़ चुकी हैं और बच्चों के जुड़ने का इंतजार कर रही है। एक-एक कर बच्चे जुड़ते भी जा रहे हैं। इसी दौरान एक बच्ची क्लास में जुड़ते ही मैडम को देख यह बोलने लगती है कि, “ये देखो सोशल स्टडी के नाम पर इतना सज-धज कर आई हैं। लिप्स्टिक लगाई हैं, कान का लगाई हैं, हाइलाइटर लगाई हैं, काजलों तक लगाई हैं, गोरी दिख रही हैं।” बच्ची की ये बातें सुन मैडम मुंह बना लेती हैं और चुपचाप उसकी बातें सुनते रहती हैं। इधर क्लास के अन्य बच्चे उस छात्रा की बातें सुनकर हैरान हैं और मुंह बंद कर ठहाके लगा रहे हैं। वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर लिए मजे वीडियो देख यह पता चल रहा है कि बच्ची को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसका माइक ऑन रह गया है और उसकी बातें पूरी क्लास सुन रही (Makeup Wali Madam)है। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर मैम के खूब मजे लिए हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- टीचर को कुछ समझ नहीं आ रहा कि आखिर करें तो करें क्या। दूसरे ने लिखा- कुछ भी बोलो मैम अंदर ही अंदर खुश हैं। तीसरे ने लिखा- कौन सा बच्चा बोल रहा है, मेरे को तो यह पता ही नहीं चल रहा है। View this post on Instagram A post shared by alina zainab (@alinazainab200)

Uncategorised

Ladki Ke Sath Dhokha : इंग्लिश के चक्कर में पंचर वाले से पट गई लड़की…शादी के बाद पता चली सच्चाई…Video शेयर कर सुनाया अपना दुख…

नई दिल्ली, 11 फरवरी। Ladki Ke Sath Dhokha : आजकल लोग इंग्लिश को एक परफेक्ट स्टैंडर्ड मान बैठे हैं। लोगों को लगता है कि अगर कोई इंग्लिश बोल रहा है तो वह बहुत ही होनहार होगा। अच्छी नौकरी करता होगा। अच्छी सोसायटी में रहता होगा। पैसों के ढेर पर सोता होगा। कुल मिलाकर लोग इंग्लिश बोलने वाले को एक परफेक्ट इंसान समझते हैं। लेकिन इसी इंग्लिश के चक्कर में लोग धोखे का शिकार भी हो जाते हैं। लोगों का जब तक भ्रम टूटता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। कुछ ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर देखने को (Ladki Ke Sath Dhokha)मिला जिसमें एक महिला रोते हुए अपना दुख लोगों को बता रही है और कह रही है कि मेरी जिंदगी तो इंग्लिश के चक्कर में बर्बाद हो गई। इंग्लिश के झांसे में महिला ने कर ली पंचर वाले से शादी  दरअसल, महिला की शादी से पहले उसके पति ने उसे अपनी वर्क प्रोफाइल के बारे में इंग्लिश में बताया था। जब महिला की शादी हो गई, तब उसे अपने पति के काम के बारे में पता चला। जब महिला को यह पता चला कि उसका पति क्या काम करता है, उसके बाद तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम शालिनी पंडित है और उसने इस वीडियो को मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया है। सच्चाई से इसका कोई लेना-देना नहीं (Ladki Ke Sath Dhokha) है। वायरल हो रहे इस वीडियो में शालिनी यह बताती है कि उसकी जिंदगी इंग्लिश की वजह से तबाह हुई है। आगे शालिनी ने बताया कि उसकी शादी से पहले उसने अपने पति से पूछा था कि आप क्या काम करते हो? तब इस पर उसके पति ने बताया कि मेरी ऑर्गनाइजेशन ऑटोमोबाइल (बाइक-कार सेक्टर) में डील करती है। आगे उसके पति ने बताया था कि गाड़ियों के नीचे जो चार राउंड एलिमेंट्स होते हैं, उन पर जो रबर यूज होती (Ladki Ke Sath Dhokha)है, उसमें डिफेक्ट खोजकर उसका सॉल्यूशन प्रोवाइड करता हूं। महिला के वीडियो को मिले 60 लाख से भी ज्यादा व्यूज इतनी इंग्लिश सुनने के बाद तो शालिनी अपने पति से इम्प्रेस्ड हो गई। उसे लगा कि बंदा बहुत बड़ी पोस्ट पर नौकरी करता है। साथ ही ऑटोमोबाइल भी बोल दिया है। इतनी इंग्लिश बोल रहा है तो कोई बहुत बड़ा आदमी ही होगा। इसलिए शालिनी ने ज्यादा दिमाग नहीं लगाया और शादी के लिए हां कर दी। लेकिन जब शालिनी की शादी हो गई तब उसे पता चला कि उसका पति गाड़ियों का पंचर बनाने का काम करता है। जिस चार राउंड एलिमेंट की बात वह कर रहा था, दरअसल, वे गाड़ियों के टायर की बात कर रहा था। इस वायरल वीडियो को शालिनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @i_shalini_pandit से शेयर किया है। जिसे अब तक 65 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, वीडियो को साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है। जबकि 3500 लोगों ने इस पर कमेंट किया है। View this post on Instagram A post shared by Shalini Pandit (@i_shalini_pandit)

Uncategorised

Dead Bodies Of Girl Students : जंगल में पेड़ से लटके मिले दो छात्राओं के शव…सातवीं कक्षा में पढ़ती थीं दोनों नाबालिग…

मालकानगिरी, 11 फरवरी। Dead Bodies Of Girl Students : ओड़िशा के मालकानगिरी जिले के बिलिगुड़ा गांव के पास एक जंगल में शनिवार सुबह दो लापता छात्राओं के शव पेड़ से लटके मिले। ये दोनों छात्राएं कक्षा 7वीं की थीं और दो दिन से लापता थीं। मृतकों की पहचान एमवी 72 गांव निवासी 12 साल की ज्योति हलदर और एमवी 126 गांव निवासी 13 साल की मनीद्रा सोड़ी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, टिमिर हलदार की बेटी ज्योति और वागा सोड़ी की बेटी मनीद्रा  गुरुवार को स्कूल गई थीं, लेकिन घर वापस नहीं (Dead Bodies Of Girl Students)लौटीं। परिवारों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट एमवी 79 थाना में दर्ज कराई थी।  शनिवार सुबह गांव की कुछ महिलाओं ने स्कूल से करीब तीन किमी दूर जंगल में एक आम के पेड़ से दोनों के शव लटके देखे। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस को तुरंत इस घटना की जानकारी दी गई। मुंह से निकल रहा था खून   एक स्थानीय व्यक्ति के अनुसार ” पिछले गुरुवार से लड़कियों के लापता होने के कारण उनके माता पिता ने एमवी 79 थाने में शिकायत दर्ज करवाई (Dead Bodies Of Girl Students)थी। आज सुबह छात्राओं के शव पेड़ से लटके मिले हैं। घटनास्थल पर स्कूल के कपड़े और बैग मौजूद हैं। लाशों के मुंह से खून बह रहा है। हम प्रशासन और सरकार से गुहार लगाते हैं कि इस घटना की जल्द से जल्द जांच पूरी की जाए और जिसने भी किसी तरह का अपराध किया है उसे सख्त से सख्त दंड दिया जाए। “ मलकानगिरी एसडीपीओ सचिन पटेल और एमवी 79 पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर चुकी (Dead Bodies Of Girl Students)है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।