February 2025

Uncategorised

Murder and Suicide : पति ने पत्नी को अश्लील VIDEO दिखाकर असहज यौन संबंध बनाने किया मजबूर…फिर इस कारण बेटे के सामने मां की हत्या कर उठाया आत्मघाती कदम

बेंगलुरु, 27 फरवरी। Murder and Suicide : मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर पति ने अपनी पत्नी को असहज यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। पत्नी ने जब इसका विरोध किया और अपनी मां को शिकायत की, तो पति गुस्से में आ गया। उसने अपने बेटे के सामने ही पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। यह घटना बेंगलुरु के ब्याडरहल्ली के काली नगर में हुई। दंपति ब्याडरहल्ली थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे। हाल ही में उनके बीच झगड़ा हुआ था। पति शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करता था। आज सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी। 6 साल के बेटे के सामने मां की हत्या सुरेश ने अपने 6 साल के बेटे के सामने ही पत्नी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली। बच्चे ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद ब्याडरहल्ली पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। 13 साल पहले हुई थी शादी सुरेश मूल रूप से तुमकुरु जिले के गुब्बी तालुक के सी.एस. पुर का रहने वाला था। उसकी पत्नी ममता तुमकुरु जिले के निडुवल्ली की रहने वाली थी। दोनों की शादी 13 साल पहले हुई थी। हाल ही में वे काम की तलाश में बेंगलुरु आए थे। उनके दो बेटे थे, जिनकी उम्र 10 और 6 साल थी। सुरेश ऑटो चालक था, जबकि ममता एक निजी फैक्ट्री में काम करती थी। असहज यौन संबंध के लिए दबाव सुरेश और ममता की शादी 13 साल पहले हुई थी। कुछ साल वे तुमकुरु में और कुछ साल बेंगलुरु में रहे। हाल ही में वे बेहतर जीवन की तलाश में बेंगलुरु आए थे। सुरेश अपनी पत्नी को मोबाइल पर वीडियो दिखाकर असहज यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। इससे परेशान होकर ममता ने अपनी मां को शिकायत की थी। ममता काम करके पैसे कमाती थी, लेकिन सुरेश घर खर्च को लेकर झगड़ा करता था। दो दिन पहले इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया था। दोनों परिवारों ने बातचीत करके तलाक लेने का फैसला किया था। इसके बाद सुरेश के माता-पिता 10 साल के बेटे को अपने साथ ले गए। छोटा बेटा अपने माता-पिता के साथ रहता था। आज सुबह फिर से पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जो दोनों की मौत पर खत्म हुआ। ब्याडरहल्ली पुलिस ने मामला (Murder and Suicide) दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Uncategorised

Policeman Meets His Classmate In Mahakumbh : साल बाद महाकुंभ में अपनी क्लासमेट से मिला पुलिसवाला…फिर अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा…देखें Video…

प्रयागराज, 27 फरवरी। Policeman Meets His Classmate In Mahakumbh : अब वो जमाना गया जब महाकुंभ में दो लोग बिछड़ जाया करते थे। लेकिन अब इस नए जमाने में लोग महाकुंभ में ही मिल जाते हैं। अब इन पुलिस वाले अंकल जी को ही देख लीजिए। जो अपने कॉलेज के 36 साल बाद अपनी क्लासमेट से महाकुंभ में मिले। जिसके बाद तो दोनों ने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए खूब ठहाके लगाए। ऐसा लगा जैसे एक बार फिर से वे अपने कॉलेज पहुंच गए हों। दोनों क्लासमेट्स के शरीर पर झुर्रियां आ गई है लेकिन कॉलेज की यादें आज भी दिल में इस तरह जीवित हैं जैसे मानो कल की ही बात हो। महाकुंभ में कॉलेज की अपनी दोस्त से मिलने के बाद पुलिस वाले अंकल ने उनके साथ एक वीडियो भी बनाया और लोगों से उनका परिचय भी (Policeman Meets His Classmate In Mahakumbh) करवाया। साथ में दोनों दोस्तों ने एक दूसरे की खूब खिंचाई भी की। महाकुंभ मेले में कॉलेज की दोस्त से हुई मुलाकात वीडियो में दिख रहे पुलिस वाले अंकल का नाम संजीव कुमार सिंह है। जिनकी ड्यूटी महाकुंभ मेले में लगी हुई है। इसी मेले में वे अपनी दोस्त रश्मि गुप्ता से 36 साल बाद मिले। सन् 1988 के बाद ये पहली बार था जब वे एक दूसरे से मिले। फिलहल रश्मि गुप्ता जी KKV डिग्री कॉलेज लखनऊ में टीचर हैं और पुलिस अंकल अब थानेदार बन चुके हैं। पुलिस अंकल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बहुत ही खुश मिजाज से अपनी दोस्त रश्मि जी का परिचय करवाते हैं और कहते (Policeman Meets His Classmate In Mahakumbh)हैं कि 1988 में वे और रश्मि जी एक ही डिग्री कॉलेज में साथ पढ़ा करते थे। उसके बाद से आज महाकुंभ में उनकी मुलाकात उनसे हुई है। दोस्त ने पुलिस वाले अंकल की पर्सनालिटी की खूब तारीफ की वीडियो में संजीव अपनी क्लासमेट से यह पूछते हैं कि महाकुंभ में आकर उन्हें कैसा लगा। इस पर रश्मि जी मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं और कहती हैं कि उन्हें यहां आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है। यहां व्यवस्थाएं भी दुरुस्त (Policeman Meets His Classmate In Mahakumbh)हैं और संजीव ने स्पेशली हमारे लिए बहुत ही अच्छा करवा दिया। फिर रश्मि जी कॉलेज के दिनों को याद करते हुए अपने क्लासमेट संजीव की खिंचाई करना शुरू करती हैं। रश्मि जी बताती हैं कि कॉलेज के दिनों में संजीव बड़े ही शर्मीले स्वभाव के थे, जो कॉलेज में बिल्कुल शांत और सीधे-साधे हुआ करते थे। लेकिन अब उनकी पर्सनालिटी बहुत ही बढ़िया हो गई है। अंकल ने दोस्त की तारीफ को बताया झूठा रश्मि जी की ये बातें सुनकर संजीव बोलते हैं कि आदमी अपनी जवानी में अच्छा लगता है। अब कोई बताए कि भला बुढ़ापे में कौन अच्छा लगता है। आज मेरी उम्र 55 साल से अधिक हो चुकी है और आज ये मेरी तारीफ कर रही हैं। अगर इन्होंने और इनकी दोस्तों ने पढ़ाई करते समय हमारी तारीफ की होती तो मेरे दिन भी आज अच्छे गुजरे होते। लेकिन इन्होंने उस समय तो हमें बिल्कुल भी घास नहीं डाली और मुझे भैरव बाबा का गढ़ समझा करती थीं। ये और इनकी गैंग मेरी तरफ से नमस्ते और गुड मॉर्निंग का भी जवाब नहीं देती थीं और आज ये हमारी बहुत तारीफ कर रही हैं। चलिए ये झूठी तारीफ भी हम स्वीकार कर लेते हैं। लोगों ने वीडियो पर बरसाया अपना प्यार संजीव के इन बातों को सुन रश्मि जी खिलखिलाकर हंस पड़ती हैं और बोलती हैं कि उम्र के साथ इंसान और भी परिपक्व हो जाता है, ये आज समझी मैं। इस पर पुलिस वाले अंकल हंसते हुए बोलते हैं कि चलो भाई मैं टीचर साहिबा की इस बात को भी स्वीकार कर लेता हूं कि कॉलेज के दिनों में मैं भोंदू हुआ करता था। अब जाकर मुझे अक्ल आई है। एक तो आप इतने दिनों बाद महाकुंभ में मुझसे मिली और कितने प्यार से मुझे जलील कर रही हैं। वीडियो इसी प्वाइंट पर खत्म हो जाता है। वीडियो को संजीव जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @sanjeevksingh112 से पोस्ट किया है। जिस पर लोगों ने कमेंट कर खूब मजे लिए। जहां कुछ लोगों ने रश्मि जी को उनकी एक्स बताया तो कुछ लोगों ने इस दोस्ती के किस्से पर खूब प्यार लुटाया।

Uncategorised

Groom-Bride Viral Vedio : दुल्हन ने मेहमानों के सामने पूछ लिया ऐसा सवाल कि दूल्हे ने जोड़ लिए हाथ…देखें वायरल Video…

नई दिल्ली, 27 फरवरी। Groom-Bride Viral Vedio : आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है। हर कोई आपको सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर मिल ही जाएगा। कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो आज के समय में तो बच्चे भी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाकर बैठे हैं। वो भी रील बनाते हैं और कुछ तो अपने यूनिक कंटेंट के कारण वायरल भी होते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर तो होंगे ही और अगर ऐसा है तो फिर आप भी तमाम वीडियो और पोस्ट देखते होंगे जो आपकी फीड पर आते (Groom-Bride Viral Vedio) होंगे। कभी हंसाने वाले वीडियो वायरल होते हैं तो कभी स्टंट करने वालों के वीडियो वायरल होते हैं। अभी एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है जिनकी तुरंत शादी हुई है। दुल्हन ने दूल्हे से क्या पूछा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि दूल्हा और दुल्हन साथ में बैठे हुए हैं। उनके चारों तरफ मेहमान और रिश्तेदार खड़े हैं। इसी दौरान दुल्हन दूल्हे से पूछती है, ‘क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?’ इसके जवाब में दूल्हा कहता है कि शर्म कर ले, फेरे हो चुके हैं। इसके बाद सभी लोग और दुल्हन भी हंसने लगती है। एक महिला की आवाजा आती है जो कहती है, ‘शादी हो गई और पूछ रही (Groom-Bride Viral Vedio)है कि तुम मुझसे प्यार करते हो।’ दुल्हन इसके बाद फिर अपना वहीं सवाल पूछती है और इस बार दूल्हा अपने हाथ जोड़ लेता है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर bunkstopstyling नाम के अकाउंट के पोस्ट किया गया है। वीडियो को खबर लिखने के 3 दिन पहले पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक यानी 3 दिन में ही वीडियो को 23.8 मिलियन लोगों ने देख लिया (Groom-Bride Viral Vedio)है। इतना ही नहीं वीडियो को 6 लाख 60 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। View this post on Instagram A post shared by Kanku Vyas MUA (@bunkstopstyling)

Uncategorised

Lady Don Zoya Khan : गैंगस्टर हाशिम बाबा की बेगम और लेडी डॉन जोया खान गिरफ्तार…मां-पिता का भी है अपराध की दुनिया से वास्ता…SEX RACKET में मां जा चुकी है जेल…

नई दिल्ली, 27 फरवरी। Lady Don Zoya Khan : दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की बेगम और लेडी डॉन जोया खान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। जोया खान कई सालों से हाशिम बाबा गैंग की कमान संभाल रही थी। जोया इतनी शातिर थी कि अपराध करने के बाद सबूत नहीं छोड़ती थी। यही वजह है कि दिल्ली पुलिस, जोया के अपराधों की कुंडली के बारे में जानती तो थी लेकिन सबूत नहीं होने के कारण जोया को पकड़ नहीं पा रही थी। हालांकि इस बार लेडी डॉन से चूक हो गई और वह हेरोइन की सप्लाई करने खुद ही निकल पड़ी और इस बात की भनक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को लग गई। पुलिस ने जोया खान को वेलकम इलाके से एक करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। लेडी डॉन, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की चार दिन की डिमांड पर है। कौन है हाशिम बाबा और जोया खान? हाशिम बाबा दिल्ली का एक कुख्यात गैंगस्टर है और फिल्मी पाताललोक यानी जमुना पार का नामचीन बदमाश है। हाशिम बाबा पर हत्या, लूट, जबरन वसूली, आर्म्स एक्ट, मकोका जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। लेडी डॉन जोया, हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी (Lady Don Zoya Khan)है। वहीं जोया की हाशिम बाबा से दूसरी शादी है। इससे पहले जोया की शादी हो चुकी थी लेकिन जोया ने साल 2014 में तलाक लेकर साल 2017 में हाशिम बाबा से शादी कर ली थी। दरअसल हाशिम बाबा और जोया दोनों ही जमुना पार यानी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के रहने वाले हैं और दोनों पड़ोसी हैं, इसलिए दोनों में इश्क हुआ और इश्क के बाद दोनों का निकाह हो गया। जोया यह जानती थी कि हाशिम बाबा दिल्ली का जाना माना गैंगस्टर है। लेकिन जोया ने फिर भी अपना दिल हाशिम बाबा को दे दिया।  हाशिम बाबा के साथ निकाह होने के बाद 33 साल की जोया ने जल्द ही हाशिम बाबा गैंग की कमान अपने हाथों में ले ली। जोया जेल के बाहर से हाशिम बाबा गैंग को संभाल रही थी। ये बिल्कुल उसी तरह था, जैसे 80 के दशक में दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर, दाउद इब्राहिम के नाम और उसकी दहशत का फायदा उठाकर इलाके में न केवल मसीहा थी, बल्कि पुलिस की नजरों से बचकर D कंपनी के सारे गैर कानूनी धंधों को भी संभालती थी। जोया को हैं ये शौक स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, जोया पेज थ्री पार्टी में जाने की शौकीन है। उसे महंगे कपड़े और ब्रांडेड जूते पहनना पसंद है। अगर आप जोया के इंस्टाग्राम पेज पर नजर डालेंगे तो आपको अंदाजा हो जाएगा की जोया को रील बनाने का भी शौक है। जोया ही जेल में हाशिम बाबा से लगातार मुलाकाती के तौर पर मिलने जाती थी। सूत्रों के मुताबिक, ये मुलाकात एक प्रेमी-प्रेमिका के तौर पर कम और गैंग के ऑपरेशन और टारगेट अवैध वसूली के धंधों से जुड़ी ज्यादा होती थी। बाबा इशारों-इशारों में जोया को काफी ट्रेनिंग दे रहा था और जोया, बाबा के जेल के बाहर मौजूद मददगारों और फरार बदमाशों के साथ लगातार संपर्क में थी। सूत्रों की मानें, तो कई साल से स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच जोया को गिरफ्तार करने की कोशिश में लगे हुए थे लेकिन जोया भी किसी पेशेवर अपराधी से कम चालाक नहीं थी। वह हाशिम बाबा के साथ रहते हुए जुर्म की दुनिया के हथकंडे और पुलिस से आंख मिचौली भी करना सीख चुकी थी। इसीलिए पुलिस भी आज तक लेडी डॉन को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। पुलिस ने जोया को कैसे पकड़ा? स्पेशल सेल को हाशिम बाबा की पत्नी के ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उसे नॉर्थ ईस्ट के वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 270 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में तकरीबन एक करोड़ के आसपास कीमत आंकी गई है। बुधवार को स्पेशल सेल को एक इनपुट मिला था कि हाशिम बाबा की पत्नी अपनी कार में ड्रग्स की सप्लाई करने जा रही है, जिसके बाद स्पेशल सेल ने ट्रैप लगाया और मौके से उसे ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया। स्पेशल सेल के मुताबिक, जोया ने ये ड्रग्स मुजफ्फरनगर से मंगवाई थी, जिसे आगे सप्लाई करना था। स्पेशल सेल को भनक है कि नादिर शाह हत्याकांड में भी जोया ने शूटर्स को शेल्टर देने में मदद की है। वही सबूत सेल जुटाने में लगी है। इसलिए सेल ने लोधी कॉलोनी स्थित दफ्तर में बीते महीने में लंबी पूछताछ भी की थी। जोया के मां और पिता भी अपराध की दुनिया से रखते हैं ताल्लुक सूत्रों के मुताबिक, जोया की मां साल 2024 में  सेक्स रैकेट से जुड़े एक मामले में जेल गई थी, फिलहाल वो जमानत पर है। जोया के पिता ड्रग्स सप्लाई से जुड़े हैं। वहीं जोया के पति हाशिम बाबा खुद गैंगस्टर है। इतना ही नहीं, जोया का अपने इलाके में ये रुतबा था कि उसके आसपास 4 से 5 गुर्गे हर वक्त मौजूद रहते थे। ये गुर्गे हाशिम बाबा के शागिर्द होते थे। जोया एक लेडी डॉन की तरह जमुना पार में रहकर गैंग को चला रही थी। जोया उस्मानपुर की रहने वाली है, जो नार्थ ईस्ट में और भी अलग-अलग जगहों पर रह रही थी। जमुना पार में छेनू गैंग, हाशिम बाबा गैंग, नासिर पहलवान गैंग की शुरुआत ड्रग्स सप्लाई के धंधे से हुई थी। 2007 से गैंगों के बीच लगातार हत्याकांड होते आ रहे हैं। अवैध वसूली का मोटा पैसा, हाशिम बाबा गैंग तक पहुंचता है, जो जोया तक जाता है।

Uncategorised

Monalisa Viral Video : फिल्मों से पहले ये किस लाइन में आ गई मोनालिसा…वायरल हो रहे इस Video पर लोगों ने कुछ यूं किया रिएक्ट…

प्रयागराज, 27 फरवरी। Monalisa Viral Video : यह महाकुंभ किसी के लिए शुभ हो या ना हो लेकिन इस महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा का भाग्योदय हो गया। महाकुंभ से चमकी किस्मत आज मोनालिसा को फिल्मी दुनिया के करीब ले के आ गई। मोनालिसा के साथ फिल्म बनाने के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया है। इसके अलावा मोनालिसा को आज-कल गेस्ट के तौर पर भी जगह-जगह बुलाया जाने लगा है। फिल्मों में करियर बनाने से पहले मोनालिसा पढ़ना-लिखना और एक्टिंग करना सीख रही हैं। पुराने गाने पर लिप सिंक नजर करते दिखीं मोनालिसा सोशल मीडिया से लेकर मेन कोर मीडिया तक हर जगह मोनालिसा छाई हुईं हैं। हाल में ही उनका एक और रील सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा (Monalisa Viral Video)है। जिसमें वे 35 साल पुराने गाने पर रील बनाते नजर आ रही हैं। इस रील में वे गाना गाते और उस पर फेशियल एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो के मोनालिसा को छत पर एक कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है। जहां वह रील बना रही है। इस दौरान मोनालिसा ने एक गुलाबी रंग का सूट पहना (Monalisa Viral Video)है। वीडियो में वह देव आनंद और मधुबाला की फिल्म काला पानी के गीत ‘जीवन के रास्ते लंबे हैं, सनम काटेंगे जिंदगी ठोकर खाकर हम हैं’ पर लिप सिंक करती नजर आ रही हैं। लोगों को पसंद आया मोनालिसा का ये रिल इस वीडियो को मोनालिसा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट @_monalisa_official से पोस्ट किया है। यह अकाउंट मोनालिसा का ही है। पहले एक वीडियो में वे यह भी कहते हुए नजर आ रही थीं कि इससे पहले उनका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है। हाल में वे इस अकाउंट से सोशल मीडिया पर एक्टिव (Monalisa Viral Video)हैं। उनके इस अकाउंट पर 5 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मोनालिसा के इस वीडियो को अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। View this post on Instagram A post shared by Monalisa (@_monalisa_official)

Uncategorised

Sex In Flight : फ्लाइट में सेक्स कर रहा था कपल…वीडियो आ गई बाहर… क्रू ने पकड़ा था रंगे हाथों…Video Viral…

नई दिल्ली, 28 फरवरी। Sex In Flight : फ्लाइट में इंटीमेट होना एक कपल के लिए भारी पड़ गया। वीडियो लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर थू-थू हो रही है। न सिर्फ कपल को सुनाया जा रहा है, बल्कि एयरलाइन को भी जिसके क्रू ने यह वीडियो लीक किया। वीडियो को कॉकपिट से कंट्रोल होने वाले सिक्योरिटी कैमरे से बनाया गया था। बिना इजाजत वीडियो रिकॉर्ड करने और सोशल मीडिया पर डालने को प्राइवेसी का ‘उल्लंघन’ मानते हुए एयरलाइन ने क्रू के खिलाफ जांच बैठा दी है। मामला स्विस एयर की पैसेंजर फ्लाइट का है। नवंबर में बैंकॉक से ज्यूरिख जा रही फ्लाइट के फर्स्ट क्लास में बैठा एक जोड़ा सेक्स करते पाया (Sex In Flight)गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलटों ने चुपके से पूरा वीडियो बना लिया। फिर उसे आपसी ग्रुप चैट्स में शेयर किया गया जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया। एक व्यक्ति ने X पर वीडियो का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। कपल को रोकना चाहिए था, वीडियो क्यों बनाया? स्विस एयर की मीडिया प्रवक्ता मीके फुहलरॉट के हवाले से डेली मेल ने कहा, ‘लोगों की साफ मंजूरी के बिना उनकी फिल्मिंग और इन रिकॉर्डिंग्स का ट्रांसफर हमारी गाइडलाइंस और मूल्यों के विपरीत है और यहां लागू डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशंस का उल्लंघन है।’ उन्होंने कहा कि कैमरे पर जोड़े को देखने के बाद क्रू को ‘सीधे हस्तक्षेप करना चाहिए था’, न कि उसका वीडियो बनाना चाहिए था। फुहलरॉट ने कहा, ‘हमारा क्रू अपने प्रोफेशनल रवैये के लिए जाना जाता (Sex In Flight)है। हम अपने क्रू की योग्यता पर भरोसा करते हैं और उनकी क्षमताओं के प्रति आश्वस्त हैं।’ फुहलरॉट ने कहा कि एयरलाइन यह पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर हुआ क्या था और ये रिकॉर्डिंग्स बाहर कैसे आईं। विमान पर सिक्योरिटी कैमरा 9/11 हमलों के बाद सुरक्षा के लिहाज से लगाए जाते हैं।

Changes in Congress: Big change in Congress...! Farmer Congress President of 4 states including Chhattisgarh changed...see list here
Uncategorised

Changes in Congress : कांग्रेस में बड़ा बदलाव…! छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों के किसान कांग्रेस अध्यक्ष बदले…यहां देखें List

रायपुर, 27 फरवरी। Changes in Congress : कांग्रेस ने मध्य प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव किया है। पार्टी ने मुरैना जिले के कद्दावर नेता दिनेश गुर्जर को किसान कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। उनकी जगह सीहोर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान को किसान का कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है।   कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को एमपी-छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों के किसान कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। मध्य प्रदेश में धर्मेंद्र सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ में अभिषेक मिश्रा, आंध्र प्रदेश में कामना प्रभाकर राव और त्रिपुरा में अशोक कुमार वैद्य को किसान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है। MP में इसलिए हुआ बदलाव  मध्य प्रदेश में अभी किसान कांग्रेस की कमान दिनेश गुर्जर संभाल रहे थे। जो मुरैना से विधायक निर्वाचित होने के बाद संगठन में पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे थे। जिस कारण पार्टी ने उनकी जगह सीहोर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान किसान कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। 

Liquor Scam: Raipur contractor had built 'Congress Bhawan' in Sukma and Konta...Search of contractor...Preparation for inquiry
Uncategorised

Liquor Scam : रायपुर के ठेकेदार ने सुकमा और कोंटा में बनाए थे ‘कांग्रेस भवन’…ठेकेदार की तलाश…पूछताछ करने की तैयारी

रायपुर, 27 फरवरी। Liquor Scam : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में कांग्रेस नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मंगलवार को ईडी की टीम ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दबिश दी उसके बाद देर रात कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक हुई। हालांकि इस बैठक में जो फैसले लिए उसके बारे में किसी नेता ने जानकारी नहीं दी। उधर शराब घोटाले में तत्कालीन आबकारी मंत्री लखमा के घर से मिले दस्तावेज और डायरी के आधार पर ईडी ने जांच तेज कर दी है। कांग्रेस भवन पहुंच चुकी एजेंसी अब सुकमा और कोंटा में राजीव भवन बनाने वाले ठेकेदार की तलाश कर उससे पूछताछ करने की तैयारी में है। दोनों जगह भ्रष्टाचार के पैसे से बने पार्टी कार्यालय ईडी का दावा है कि भ्रष्टाचार के पैसे से दोनों जगह पार्टी का कार्यालय (Liquor Scam) बनाया गया है। निर्धारित बजट से ज्यादा खर्च किया गया है। यह पैसा तत्कालीन मंत्री ने दिया है। ईडी ठेकेदार के माध्यम से इसकी कड़ी जोड़ना चाहती है। ठेकेदार ही बता पाएगा कि उसे किसने ठेका दिलाया है? कब-कब और किस माध्यम से उसे भुगतान हुआ है? उसने कितने में ठेका लिया था? निर्माण में कितना अतिरिक्त खर्च किया गया है? चर्चा है कि दोनों जगह पार्टी कार्यालय रायपुर के ठेकेदार ने बनाया है, जिसका नाम विक्रम पांडेय बताया जा रहा है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं है। इसलिए ईडी ने कांग्रेस से ही ठेकेदार का नाम व पता मांगा है। इसके अलावा जानकारी मांगी है कि दोनों जगह जमीन की खरीदी कब हुई है? निर्माण के लिए किसे ठेका दिया गया था? इसमें कितने का अतिरिक्त खर्च हुआ है? खरीदी और निर्माण के लिए फंड कहां से आया? पैसों का सोर्स क्या था? कांग्रेस पार्टी से जवाब मिलने के बाद ईडी ठेकेदार को तलब करेगी। हालांकि ईडी ट्रांजेक्शन की जानकारी निकाल रही है। ईडी पड़ताल कर रही है कि जिसने भी भवन बनाया है, वह किस नेता से जुड़ा हुआ है। बताया गया कि कवासी के बेटे का घर भी इसी ठेकेदार ने बनाया था। पौने दो करोड़ से ज्यादा खर्च सुकमा में चर्चा है कि सुकमा और कोंटा में राजीव भवन के निर्माण में पौने दो करोड़ रुपए खर्च हुए है। ठेकेदार को सुकमा में भवन निर्माण के लिए 1.36 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है, जबकि कोंटा के लिए 50 लाख रुपए दिया गया है। जिस ठेकेदार ने सुकमा व कोंटा में पार्टी कार्यालय बनाया है। उसने बस्तर संभाग के कुछ और जिलों में भी पार्टी कार्यालय का निर्माण किया है। उस संबंध में भी ईडी ने जांच शुरू कर दी है। 4 मार्च को कोर्ट में पेश होंगे कवासी तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को 16 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के लिए ईडी ने कुछ दिन उन्हें रिमांड पर रखा। फिर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। तब से रायपुर केंद्रीय जेल में बंद है। उन्हें 4 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उनके साथ जेल में रिटायर आईएएस अनिल टुटेजा, आईटीएस अरुणपति त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर समेत 7 लोग बंद है। कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक वहीं, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत के बंगले देर रात पहुंचे। इस दौरान सिंहदेव, चौबे, धनेन्द्र साहू, अकबर, जयसिंह अग्रवाल, उमेश पटेल समेत तमाम नेता वहां मौजूद थे। डेढ़ घंटे की बैठक में गैदू से कहा गया है कि जिन बिंदुओं पर ईडी ने जवाब मांगा है दस्तावेज के साथ जवाब प्रस्तुत करें। आगे की रणनीति शुक्रवार को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में तय की जाएगी। जवाब देने आज ईडी दफ्तर जाएंगे गैदू ईडी के समन का जवाब देने गुरुवार सुबह 10:30 बजे कांग्रेस के (Liquor Scam) प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी मुख्यालय जाएंगे। ईडी के समन में सुकमा व कोंटा में हुए निर्माण का जिक्र है। दूसरी ओर, कांग्रेसियों का कहना है कि इन दोनों जगह पार्टी कार्यालय का निर्माण तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के समय हुआ है। उस समय प्रभारी महामंत्री कोई और था।

Rape in Bus: Big Breaking...! Girl raped in security cabin of bus...accused identified
Uncategorised

Rape in Bus : बिग ब्रेकिंग…! बस के सुरक्षा केबिन में युवती से बलात्कार…आरोपी की हुई पहचान

पुणे, 27 फरवरी।Rape in Bus : पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर खड़ी महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार मामले में राजनीति गरमाती जा रही है। घटना के बाद आक्रोशित शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सुरक्षा गार्ड के केबिन में तोड़फोड़ की। इसके इतर नेशनल वूमेन कमीशन (NCW) ने भी इस मामले पर स्वत संज्ञान लिया है और महाराष्ट्र पुलिस को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं के एक समूह ने कथित लापरवाही (Rape in Bus) के खिलाफ विरोध जताते हुए स्वारगेट बस स्टैंड पर सुरक्षा गार्ड केबिन में तोड़फोड़ की। कई कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा कार्यालय के अंदर खिड़की के शीशे और फर्नीचर तोड़ दिए, जबकि महिला कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ‘किसी को भी केबिन में बैठने का नहीं है अधिकार’ शिवसेना (यूबीटी) के नेता वसंत मोरे ने कहा कि अगर किसी महिला के साथ सुरक्षा केबिन के सामने बलात्कार होता है तो किसी को भी वहां बैठने का अधिकार नहीं है। समाचार एजेंसी ने मोरे के हवाले से कहा, ‘यह घटना सुरक्षा केबिन के सामने हुई। अगर किसी महिला के साथ सुरक्षा केबिन के सामने बलात्कार होता है, तो किसी को भी वहां बैठने का अधिकार नहीं है। आरोपी की हुई पहचान इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि स्वारगेट बस स्टैंड पर बस में महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार के आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।  स्वारगेट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में की है, जिसके खिलाफ पहले से  चोरी और चेन-स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं। उसे पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। पुलिस ने बताया कि ये घटना मंगलवार सुबह की है जब महिला सुबह 5.30 बजे पैठण जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और दावा किया कि उसकी बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है। उस पर भरोसा करके वह उसके पीछे-पीछे एमएसआरटीसी डिपो के विशाल परिसर में एक सुनसान जगह पर खड़ी खाली बस तक पहुंच गई। जैसे ही वह बस में चढ़ी, आरोपी उसके पीछे-पीछे बस के अंदर चला गया और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया और फिर अंधेरे की आड़ में मौके से फरार हो गया। 23 सुरक्षा गार्ड निलंबित इसके अलावा घटना के बाद अधिकारियों ने स्वारगेट बस डिपो में सुरक्षा चूक के मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू की दी। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बस स्टैंड पर तैनात 23 सुरक्षा गार्डों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है। साथ ही गुरुवार से नए सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी संभालने का निर्देश दिया गया है। स्वारगेट डिपो प्रबंधक और यातायात नियंत्रक (Rape in Bus) के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है। उनकी जवाबदेही पर विस्तृत रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर परिवहन आयुक्त को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने घटना की निंदा करते हुए इसे “सभ्य समाज के प्रत्येक सदस्य के लिए अत्यंत शर्मनाक, दर्दनाक और क्रोध जनक” बताया है.।

Uncategorised

GYM Wali Bahu : Gym वाली बहु ले आए घर…शरीर देख पूरे ससुराल में डर का माहौल…वायरल Video पर आए लोगों के ऐसे-ऐसे कमेंट…

नई दिल्ली, 26 फरवरी। GYM Wali Bahu : लोगों को बहुएं हमेशा सुशील और सर्व गुणी संपन्न चाहिए। ऐसी लड़की जो घर और परिवार दोनों को संभाल ले। आमतौर पर लोगों की यहीं अपेक्षा होती है। लेकिन तब क्या होगा, जब घर में कोई बॉडी बिल्डर बहु बनकर आ जाए। जाहिर सी बात है कि कोई भी उसके सामने अपना मुंह खोलने से पहले कई बार सोचेगा। हाल में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक घर में जिम वाली बहु दुल्हन बनकर आ गई। बॉडी बिल्डर बनी दुल्हन इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बॉडी-बिल्डर लड़की 16 श्रृंगार किए साड़ी पहने दुल्हन के वेश-भूषा में खड़ी है। लड़की ने अच्छी-खासी बॉडी बना रखी (GYM Wali Bahu)है। बाइसेप्स और सोल्डर्स उसके ऐसे हैं कि अच्छे-अच्छे मर्द उसके सामने धाराशायी हो जाएंगे। लड़की ने अपनी बॉडी भी पुरुषों की तुलना में काफी सुडौल बना रखी है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की की गहनों से लदी हुई है। उसकी बॉडी पर एक महिला तेल लगाकर उसकी मालिश कर रही है। वीडियो देख यूजर्स ने कुछ इस तरह लिए मजे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Zakhmi_shyar_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 7 लाख लोगों ने देखा और 4500 लोगों ने लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया (GYM Wali Bahu)है। जहां एक यूजर को शाहीद कपूर की फिल्म चुप-चुप के याद आ गई। यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- ये शीतल है क्या? फिल्म में शीतल वह बॉडी बिल्डर होता है जिससे राजपाल यादव नाम सुनते ही लड़ने को बेकरार हो जाता है। लेकिन बाद राजपाल यादव को बाद में पता चलता है कि शीतल किसी मर्द का नाम है। दूसरे ने लिखा- लगता है इस शादी में दूल्हे की ही बिदाई होगी। तीसरे ने लिखा- इस दुल्हन से तो ससुराल समेत पूरा गांव और शहर डरा हुआ है।