February 2025

Uncategorised

Metro me Ladki Ki Harkat : मेट्रो में सो रहे लड़के के साथ लड़की ने जो हरकत की उसे देख आप भी कहेंगे- हद होती है बेशर्मी की…

नई दिल्ली, 11 फरवरी। Metro me Ladki Ki Harkat : यूं तो दिल्ली मेट्रो से तमाम तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। रील बनाने वालों ने दिल्ली मेट्रो को अपना अड्डा बना लिया है। आए दिन दिल्ली मेट्रो से अश्लीलता से लेकर लड़ाई-झगड़े तक के वीडियो देखने को मिलते हैं। लेकिन रीलबाज सिर्फ दिल्ली मेट्रो में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के मेट्रो में भी अपना वीडियो बनाते दिख जाएंगे। अब इस वायरल वीडियो को ही देख लीजिए जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यूं तो यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का नहीं बल्कि किसी अन्य देश के मेट्रो का है लेकिन यहां से जो वीडियो सामने आया, उसने दिल्ली के रीलबाजों को भी फेल कर (Metro me Ladki Ki Harkat)दिया। वैसे वीडियो कहां का है, इसकी तो कोई जानकारी नहीं है लेकिन एक बात तो तय है कि ये नजारा भारत का नहीं है। लड़के के साथ लड़की ने कर डाली ऐसी हरकत वायरल हो रहे इस वीडियो में मेट्रो में सफर कर रहे एक लड़के के साथ लड़की ने जो हरकत की। उसे वह कभी नहीं भूल सकता। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का मेट्रो कोच में अपनी सीट पर नींद ले रहा है। अचानक से एक लड़की दौड़कर आती है और स्टंट करते हुए उसकी गोद में बैठ जाती है। लड़की की इस हरकत से लड़का घबराकर उठ जाता है। चूंकि वह नींद में था इसलिए उसके साथ उस वक्त क्या हुआ था, वह उसे उस वक्त समझ नहीं आया। लड़के के चेहरे से साफ पता चल रहा (Metro me Ladki Ki Harkat)है कि लड़के को बहुत जोरों से चोट लगी है। उधर, लड़का जब तक कुछ समझ पाता तब तक लड़की भागकर मेट्रो से उतर चुकी थी। लड़के के साथ लड़की की इस हरकत को देख कोच में मौजूद अन्य यात्री उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ते हैं लेकिन तब तक लड़की फुर्र हो चुकी थी। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @delhi.connection नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक तमाम लोगों ने देखा और लाइक किया (Metro me Ladki Ki Harkat) है। वहीं, कई अन्य लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है और लड़की की इस हरकत को गलत ठहराया है। View this post on Instagram A post shared by epic_zindgi (@epic_zindgi)

Uncategorised

Groom-Wife Harkat Video : इसे कहते हैं 36 के 36 गुण मिलना…शादी पर इस कपल ने अपनी हरकतों से यह बात कर दी सिद्ध…पहले देख ले इनकी हरकतें…देखें Video..

नई दिल्ली, 11 फरवरी। Groom-Wife Harkat Video : शादी से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इनमें से कई वीडियो में आपने देखा होगा कि शादी पर दूल्हा और दुल्हन ग्रैंड एन्ट्री लेते हुए नजर आते हैं। जिसमें कपल या तो डांस करते हुए एंट्री लेते हैं या फिर कोई स्टंट करते हुए। हाल में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक कपल को स्टेज पर डांस करते हुए एंट्री लेते देखा जा सकता है। वीडियो में कपल के बीच का तालमेल साफतौर पर देखा जा सकता है। कपल के इस एंट्री को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इन दोनों लोगों को एक-दूसरे के लिए ही बनाया गया है। कपल ने डांस करते हुए ली एंट्री वैसे तो आमतौर पर आपने देखा होगा कि शादियों में दुल्हन ही डांस करते हुए एंट्री लेती है लेकिन इस वीडियो में दुल्हन के साथ-साथ दूल्हे ने भी डांस कर के उसे बखूबी टक्कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन स्टेज के नीचे खड़े होकर डांस करती दिख रही है। वहीं, दूल्हा स्टेज पर खड़े होकर दुल्हन के साथ कदम से कदम और एक्सप्रेशन मिलाते हुए नजर आया। वीडियो में दोनों के डांस करने का तरीका और अंदाज देख लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है। लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आया। वहीं कई लोग इस वीडियो पर मजे लेने से भी नहीं चूके और दूल्हा-दुल्हन का खूब मजाक उड़ाया। वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर कपल के लिए मजे वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @funzone_up78 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई ने तो रंग जमा दिया। दूसरे ने लिखा- दूल्हे ने दुल्हन को बराबरी का टक्कर दिया है। तीसरे ने लिखा- शादी आर्केस्टा बन गया, मंडप में विवाह के समय कोई नहीं दिखता, सब के सब खाने और रील के लिए आते हैं। फिर मंडप के नीचे पंडित दूल्हा दुल्हन और 4 से 6 लोग ही बचते हैं, जबकि बुलाये शादी में सब लोग जाते हैं। View this post on Instagram A post shared by Inder’s (@funzone_up78)

Robbery in Raipur: Big incident in Raipur...! Big robbery in the middle of voting...family held hostage at gunpoint...then absconded after looting Rs 60 lakh
Raipur

Robbery in Raipur : रायपुर में बड़ी घटना…! मतदान के बीच बड़ी डकैती…बंदूक की नोक पर परिवार को बनाया बंधक….फिर 60 लाख रुपये लूटकर फरार…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 11 फरवरी। Robbery in Raipur : राजधानी रायपुर में मतदान के दौरान एक बड़ी डकैती की वारदात सामने आई है। शहर के बीचों बीच दिन दहाड़े एक घर में मिलिट्री ड्रेस में आरोपी घुसे और डकैतों ने परिवार वालों को हथियार के दम पर बंधक बनाकर 60 लाख रुपये की डकैती कर फरार हो गए हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 50 लाख की डकैती हो गई है। बताया जा रहा है कि तीन डकैतों ने घर में घुसकर दो महिला को बंधक बनाकर 50 लाख नगदी लेकर चले गए। आरोपियों ने खुद को लाल सलाम गैंग का बताया है। घटना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची है। जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक, घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर की है। नकाबपोश तीन लूटेरे घर के अंदर घुसे और पहले तो घर की दो महिलाओं को बंधक बनाया, फिर घर के एक व्यक्ति को भी रस्सी से बांधकर जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख की डकैती कर फरार हो गए। तीनों आरोपी सफेद रंग की कार से पहुंचे थे। जमीन बेची थी 60 लाख में बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार वनोहरण वेणु ने कुछ दिनों पहले ही बाराद्वार में एक जमीन 60 लाख रूपये में बेची थी। नगदी को घर में ही रखे हुये थे। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि तीनों आरोपी मिलिट्री ड्रेस में थे। तीनों आरोपी पहले घर में घुसे और खुद को लाल सलाम गैंग का बताकर दो बहनों व उनके भाई को गोली मारने की धमकी दिये और बोले कि अगर हल्ला करेंगे तो वे लोग उनके घर को उड़ा देंगे। आरोपयों ने खुद को जंगल से आने की बात कही। कार से पहुंचे थे आरोपी घर के बाहर लगे सीसीटीवी में आरोपियों की तस्वीरें कैद हुई है। तीनों आरोपी मिलिट्री ड्रेस में थे। बार बार खुद को जंगल से आने की बात कहते हुये घर को उड़ा देने की धमकी दे रहे थे। आरोपियों ने घटना के दौरान घर की दो महिला और उनके भाई को रस्सी से बांधकर घर में रखे 50 लाख नगदी को लूटकर फरार हो गये। एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल बी बताया की डकैती की सूचना मिली है। पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। डॉग स्कॉड की टीम पहुंच गई है। शहर के बॉर्डर पर नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है। बस स्टैंड पर रेलवे स्टेशन पर मुखबिर सक्रिय कर दिए गए है।

Uncategorised

Names Of Villages Changed : इस जिले के 54 गांव के नाम बदलने का ऐलान…CM ने की घोषणा…देखें List…

देवास, 11 फरवरी। Names Of Villages Changed : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बार फिर से बड़ा फैसला लिया है। सीएम मोहन ने मध्य प्रदेश के देवास जिले के 54 गांव का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है। देवास में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष की मांग पर सीएम मोहन यादव ने ये फैसला किया है। देवास के उन गांवों की लिस्ट भी सामने आ गई है जिनके नाम बदले जाने का फैसला किया गया है। किन गांवों का नाम बदला गया? उज्जैन और शाजापुर जिले के गांव के नाम बदलने का ऐलान करने के बाद सीएम मोहन यादव ने देवास में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष की मांग पर 54 गांव (Names Of Villages Changed)के नाम बदलने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मंच पर मौजूद राजस्व मंत्री और कलेक्टर के माध्यम से सभी गांव के नाम बदलने का किया ऐलान किया है। जिन गांवों का नाम बदला गया (Names Of Villages Changed)है उनमें मुरादपुर मुरलीपुर, हैदरपुर हीरापुर, शमशाबाद श्यामपुर, अमला ताज अमला सिरमौर, हरजीपुरा हर्षपुर जैसे गांव शामिल हैं। आगे देखिए सभी गावों की लिस्ट-: आपको बता दें कि जिले के हाटपीपल्या, देवास, सोनकच्छ, टोंकखुर्द, सोनकच्छ, बागली, खातेगांव, सतवास, उदयनगर, कन्नौद तथा कांटाफोड़ तहसीलों के गांवों के नामों को बदला गया है. सेंधव के पत्र के अनुसार मुरादपुर अब मुरलीपुर, हैदरपुर-हिरापुर, शमशाबाद -श्यामपुर, आमलाताज-आमला सिरमोर, हरजीपुरा-हर्षपुर, रांडीपुरा-रानीपुरा, इस्माईल खेड़ी-ईश्वरपुर, इलासखेड़ी-नाहरगढ़, जलालखेड़ी-शिवगढ़, मोचीखेड़ी-मोहनखेड़ा, इस्लाम नगर-ईश्वर नगर, मुरादपुर-कडवाखेडी,  घटिया गयासुर– देवधाम घटिया, पीर पाडलिया –पवन पाडलिया, चांदगढ़– चंद्रगढ़, नोसराबाद –अवधपुरी, इस्लामपुरा मुंडला –रामपुर मुंडला, खोनपुर पीपलिया –फार्म पीपलिया, मोहम्मदपुर– मोहनपुर, अजिजखेड़ी –अजितखेड़ी, आजमपुर –अवधपुर, अलीपुर –रामपुर, बापचा नायता –बापचापुरा, नबीपुर –नयापुरा, मिर्जापुर –मीरापुर, अकबरपुर –अंबिकापुर, सालमखेड़ी –सावनखेडी, हेबतपुरा –हिम्मतपुरा, निजामड़ी –निरखेडी, फतेहपुरा खेड़ा –विजयपुर खेड़ा, फतनपुर –विजयपुर, कल्लूखेड़ी –कालुखेडी, मोहम्मद खेड़ा –मोहन खेडा, निपानिया हुर-हुर –निपानिया हर-हर, मोहम्मद पुर –गंगा नगर, मिरजापुर– मीरापुर, नोसराबाद – द्वारकापुरी, रसूलपुर– रामपुर, ईस्माइलखेडी –ईश्वरपुर, पिपल्या जान खेडा –पिपल्या, मौला–मोहनपुरा, अजनास –अजयपुर, तमखान –कान्हापुरा, मिर्जापुर –मीरापुर, संदलपुर– चंदनपुर, सलामत पुरा –श्रीरामपुरा, रेहमान पुरा –हनुमानपुरा, सिंकदर खेडी –शिवखेडी, फतेहगढ –विजयगढ, मिर्जापुर– मीरापुर, दावद –देवनगर, मसनपुरा –मदनपुरा, अतवास– अजयवास, कांटाफोड –कांतापुर के नाम से जाने जाएंगे। क्या बोले सीएम मोहन यादव?       दरअसल, देवास के पीपलरवां पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से भाजपा के जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने मंच से ही एक प्रस्ताव देकर 54 गांव के नाम बदलने की मांग कर डाली। इस दौरान कार्यक्रम खत्म कर चुके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जाते-जाते कहा- “मुझे बताया है कि जिला अध्यक्ष ने कुछ गांव की सूची दी है। गांव की सूची इतनी लंबी है मैं हमारे मंत्री राजस्व मंत्री यहां पर है कलेक्टर के माध्यम से कह रहा हूं जितने गांव का नाम बदलना चाहते हो पंचायत के नाम बदलना चाहते हो यही से घोषणा करता हूं।”

IED Blast in Dantewada : Big Breaking...! IED blast in Dantewada, CRPF jawan injured... airlifted to Raipur
Uncategorised

IED Blast in Dantewada : बिग ब्रेकिंग…! दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट से CRPF जवान घायल…ये तस्वीर आई सामने…रायपुर किया गया एयरलिफ्ट

दंतेवाड़ा, 11 फरवरी। IED Blast in Dantewada : अरनपुर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ा हादसा हुआ। कमलपोस्ट के पास सर्चिंग ऑपरेशन में निकले CRPF 231 बटालियन के जवान का पैर IED ब्लास्ट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। घायल जवान का नाम प्रधान आरक्षक एमएन शुक्ला है। जानकारी के मुताबिक, आज थाना जागरगुंडा क्षेत्र अंतर्गत सीआरपीएफ 231 वाहिनी. की ‘एफ’ कंपनी कमलपोस्ट कैम्प से आसपास क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन, नक्सल गस्त सर्च अभियान हेतु रवाना हुए थे। अभियान से वापसी के दौरान नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुक़सान पहुँचाने की नीयत से लगायी गई प्रेसर IED के चपेट में आने से सीआरपीएफ 231 वाहिनी का प्रधान आरक्षक एमएन शुक्ला को चोटें आई हैं। घायल जवान को प्राथमिक उपचार उपरांत तत्काल बेहतर उपचार हेतु एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर रायपुर रिफर (IED Blast in Dantewada) किया गया है।

Voting to Elect a Govt: 52.68% voting in the state so far... This Nagar Panchayat of Dhamtari district recorded the highest voting of 80.51%... See here where how many votes were cast...?
Uncategorised

Voting to Elect a Govt : प्रदेश में अब तक 52.68% और रायपुर नगर निगम में 44.50% मतदान…धमतरी जिले के इस नगर पंचायत में पड़े सबसे ज्यादा 80.51% मतदान…यहां देखें कहां कितना वोट पड़े…?

रायपुर, 11 फरवरी। Voting to Elect a Govt : शहर सरकार चुनने के लिए प्रदेश भर निकाय क्षेत्रों में मतदान खत्म होने में अब कुछ घंटे रह गए हैं। आज 10 नगर  निगम, 49 नगरपालिका परिषद के लिए वोटिंग हो रही। आयोग के मुताबिक 6  घंटे यानी दोपहर 2 बजे तक में पूरे प्रदेश में कुल 52.68% मतदान हुआ। इसमें पुरूष 51.13 महिलाएं 52.40 और थर्ड जेंडर 10% ने मत डाले। नगर पंचायत के वोटरों में ज्‍यादा उत्‍साह छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। प्रदेश के 10 नगर निगम समेत 167 निकायों में मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से चल रही है। इनमें रायपुर नगर निगम के साथ रायपुर जिला के 5 नगर पालिका परिषद और 5 नगर पंचायत शामिल हैं। जिला प्रशासन की तरफ से जारी मतदान के आंकड़ों के अनुसार दोपहर 12 बजे तक रायपुर जिला में 20.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। रायपुर नगर निगम में केवल 18 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वहीं, नगर पंचायतों में मतदान को लेकर वोटरों में ज्‍यादा उत्‍साह (Voting to Elect a Govt) देखा जा रहा है। किसी- किसी नगर पंचायत में दोपहर 12 बजे तक 50 प्रतिशतसे ज्‍यादा वोट डाले जा चुके हैं। बिलासपुर जिले में 2 बजे तक 35.81 % मतदान बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में 33.68 % मतदानतखतपुर नगर पालिका में 49.46 प्रतिशत मतदानरतनपुर नगर पालिका में 44.25 प्रतिशत मतदानबोदरी नगर पालिका में 49.65 प्रतिशत मतदानबिल्हा नगर पंचायत में 51.34 प्रतिशत मतदानकोटा नगर पंचायत में 43.38 प्रतिशत मतदानमल्हार नगर पंचायत में 53.73 प्रतिशत मतदान कोरबा जिले में दो बजे तक 37.30% मतदान नगर पालिका निगम कोरबा में 34.45% मतदाननगर पंचायत छुरीकला में 62% मतदाननगर पालिका परिषद दीपका में 33.50% मतदाननगर पालिका परिषद कटघोरा में 50.77% मतदाननगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में 47.39% मतदाननगर पंचायत पाली में 55.77 प्रतिशत मतदान राजनांदगांव जिले में दो बजे तक 55.11% मतदान राजनांदगांव नगरीय निकाय में 53.85 प्रतिशत मतदानडोंगरगढ़ में 54.43 प्रतिशत मतदानडोंगरगांव में 56.09 प्रतिशत मतदानछुरिया में 79.39 प्रतिशत मतदानलाल बहादुर नगर में 83.85 प्रतिशत मतदान धमतरी जिले में 2 बजे तक 53.02 प्रतिशत मतदान नगर पालिका निगम धमतरी में 44.43 प्रतिशत मतदाननगर पंचायत आमदी में 80.51 प्रतिशत मतदाननगर पंचायत कुरूद में 63.12 प्रतिशत मतदाननगर पंचायत भखारा में 73.79 प्रतिशत मतदाननगर पंचायत मगरलोड में 71.24 प्रतिशत मतदाननगर पंचायत नगरी में 66.31 प्रतिशत मतदान

Voting in Raipur: 28.9% voting in Raipur Municipal Corporation till 2 pm... see here
Raipur

Voting in Raipur : रायपुर नगर निगम में 2 बजे तक 28.9% मतदान…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 11 फरवरी। Voting in Raipur : रायपुर नगर निगम में 2 बजे तक 28.9 प्रतिशत वोटिंग हुई। पहले रायपुर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाटा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने भी वोटिंग की। देवेन्द्रनगर निवासी मुकेश खंडेलवाल के पिता जो 94 वर्ष के हैं, अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रायपुर से भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे उनकी बेटी मेघा और पति छगन चौबे ने मतदान के बाद विक्ट्री साइन दिखाया, सभी के चेहरे पर मुस्कान थी। पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के करीब 25 वोटर्स के नाम मतदाता सूची से गायब मिले। ये कहना है रायपुर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी का। उनके मुताबिक वोटिंग करने पहुंचे तो उनके साथ कॉलोनियों के कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला। उन्होंने कहा है कि मुझे मेरे मताधिकार के प्रयोग से वंचित रखा गया। इसके लिए मैं हाईकोर्ट में पिटीशन दायर करूंगा। उन्होंने कहा की उनके परिवार के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान किया था। अब उनका नाम किसी भी मतदाता सूची में नहीं है।

Uncategorised

Camel Face After Eating Lemon : कैसे-कैसे लोग हैं…ऊंट को खिलाया नींबू…खाते ही चेहरे पर आए ऐसे हाव-भाव…Video देख लोगों ने भी किया रिएक्ट…

नई दिल्ली, 11 फरवरी। Camel Face After Eating Lemon : सोशल मीडिया लोगों के मनोरंजन के लिए एक बहुत अच्छा साधन है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको 24 घंटे और सातों दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल ही जाएगा जो आपका मनोरंजन कर देगा। आप चाहे इंस्टा पर चले जाइए, फेसबुक पर चले जाइए या फिर एक्स प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहिए, हर जगह अलग-अलग तरह के कंटेंट आपको दिखते ही रहेंगे। जो लोग सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन एक्टिव रहते हैं, वो तो इस बात को अच्छे से जानते ही होंगे। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी हंसी मजाक का वीडियो वायरल होता है। कभी प्रैंक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होता (Camel Face After Eating Lemon)है। अभी एक प्रैंक वीडियो ही वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने ऊंट के साथ प्रैंक कर दिया। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा?        आप सभी को यह तो पता ही होगा ऊंट एक ऐसा जानवर है जो कैक्टस को आराम से खा लेता है। एक शख्स ने इसी चीज को लेकर प्रैंक किया। उसे एक स्टिक में दो कैक्टस रखा और बीच में एक नींबू को रख दिया। अब उसने ऊंट को यह खाने को दिया। ऊंट कैक्टस को मुंह से दबाकर निकाला और बहुत आराम से उसे खा लिया। अब उसे लगा कि अगली चीज भी वैसी ही होगा और उसने नींबू को निकाल लिया। अब जैसे ही उसने नींबू को चबाया और उसे उसका टेस्ट पता चला, एक सेकंड के अंदर उसने नींबू को फेंक दिया और उसके रस को भी थूक दिया। उसके चेहरा बिल्कुल वैसा बन गया था जैसा किसी इंसान का बनता (Camel Face After Eating Lemon)है। उसकी आंखें बंद हो गई और मुंह सिकुड़ सा गया। इसके बाद वो मुंह बनाकर दूसरे तरफ खड़ा हो गया। स्टिक में आखिरी में कैक्टस ही था मगर ऊंट ने उस शख्स पर भरोसा नहीं किया और फिर वहां से चला गया। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @TheGoddessF नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘अब ऊंट को जिंदगी भर ट्रस्ट इशू होगा।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 27 हजार लोगों ने देख लिया (Camel Face After Eating Lemon) है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कोई ऐसा क्यों करेगा? दूसरे यूजर  ने लिखा- ये मैंने क्या देख लिया। तीसरे यूजर ने लिखा- किसने किया ऐसा। एक अन्य यूजर ने लिखा मजाकिया तौर पर लिखा- अब से अनजान लोगों से बात करना बंद।

Uncategorised

Cow Love Viral Video : गाय को ऐसे ही नहीं कहते माता..बकरी के बच्चे को दूध पिलाते हुए VIDEO वायरल…

बुरहानपुर, 11 फरवरी। Cow Love Viral Video : बच्चों को स्कूल में पढ़ाया जाता है कि गाय हमारी माता है। गाय का दूध पीकर ही बच्चे बलवान बनते हैं और उनका दिमाग तेज होता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गाय को माता क्यों कहते हैं? इस सवाल का जवाब आपको एक वायरल वीडियो में मिल जाएगा। दरअसल गाय जब अपना दूध पिलाती है तो वह यह नहीं सोचती कि केवल अपने बच्चे को ही पोषण मिले बल्कि वह सभी के बच्चों के प्रति समान भाव रखती है। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से सामने आया वीडियो ताजा मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का है। जहां एक बकरी के बच्चे का गाय का दूध पीते हुए वीडियो वायरल हुआ (Cow Love Viral Video)है। वीडियो में दिख रहा है कि गाय चारा खा रही है लेकिन लेकिन बकरी का बच्चा उसे अपनी मां समझकर उसका दूध पी रहा है। इस खूबसूरत नजारे को लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो बुरहानपुर के आजाद नगर क्षेत्र का है, जिसे सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। पहले भी इस तरह के कई वीडियोज सामने आए हैं, जहां गाय के दूध को पीते हुए अन्य जानवरों को देखा गया (Cow Love Viral Video)है। इसका कारण साफ है कि गाय सीधी होती है और वह सभी जानवरों के प्रति प्रेम का भाव रखती है। बहुत कम ही ऐसे मामले देखे गए हैं, जहां गाय आक्रामक हो।

Uncategorised

Foreign Woman Kept Begging For Mercy : ‘भगवान के लिए छोड़ दो, प्लीज इस बार जाने दो’…पैरों में गिरकर रोती रही विदेशी लड़की…फिर भी शख्स ने नहीं दिखाया रहम…देखें ये Video…

नई दिल्ली, 11 फरवरी। Foreign Woman Kept Begging For Mercy : सोशल मीडिया पर लोग व्यूज और लाइक्स बटोरने के लिए हर तरह के पैंतरे आजमाते हैं। कई लोग तो अपने वीडियो में ऐसी क्रिएटिविटी दिखाते हैं कि लोग देखकर सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर यह आइडिया इनके दिमाग में आया कैसे। सच में ऐसे लोगों के वीडियो हमारे सोच से भी परे होते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग समझ ही नहीं पाएं कि वीडियो में आखिर हो क्या रहा (Foreign Woman Kept Begging For Mercy)है। पहली नजर में इस वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है जैसे वीडियो में कुछ क्राइम होने वाला है। लेकिन पूरा वीडियो देखने के बाद ही पता चलता है कि पूरा माजरा है क्या। शख्स के पैरों में गिरी विदेशी लड़की  वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो के शुरुआत में एक विदेशी लड़की अपना हाथ जोड़े एक शख्स के पैरों में गिरकर मिन्नतें कर रही है और उससे रहम की भीख मांग रही है। लड़की गिड़गिड़ाते हुए उस शख्स से बोल रही है कि, “मुझे माफ कर दो, भगवान के लिए छोड़ दो, प्लीज इस बार जाने दो।” लड़की के इतना गिड़गिड़ाने के बाद भी उस शख्स का दिल नहीं (Foreign Woman Kept Begging For Mercy)पिघलता। आगे लड़का जो कुछ भी उस लड़की के साथ करता है, उसे वह लड़की बर्दाश्त नहीं कर पाई। ‘भगवान के लिए मुझे छोड़ दो’ आगे वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह शख्स अपने पैरों में पड़ी लड़की को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ता है और मोबाइल के पास जाकर लूडो में उसकी गोटी को काट देता है। अपनी गोटी को कटते देख वह विदेशी लड़की जमीन पर ही लोट-लोटकर रोने लगती (Foreign Woman Kept Begging For Mercy)है। वीडियो को इस तरीके से शूट किया गया है कि कोई भी इसे देखने वाला शुरुआत में यह समझ ही नहीं पाएगा कि इतना रोना-धोना लूडो जैसी मामूली चीज के लिए हो रहा है। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @videshi__indian नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। View this post on Instagram A post shared by Kaisa Oljakka & Ankit Kumar (@videshi__indian)