February 2025

Mamta Kulkarni: Mamta Kulkarni's sensational disclosure...! After facing criticism from all sides, she resigned from the post of Mahamandaleshwar... then said- 'He asked me for 2 lakh rupees and...?' Listen to her video here
Uncategorised

Mamta Kulkarni : ममता कुलकर्णी का सनसनीखेज खुलासा…! चौतरफा आलोचना के बाद महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा…उसके बाद कहा- ‘मुझसे 2 लाख रुपए मांगे और…?’ यहां सुनें उनका VIDEO

नई दिल्ली, 11 फरवरी। Mamta Kulkarni : ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद उन पर हर तरफ से कटाक्ष किए जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में महाकुंभ में अपना पिंड दान किया था। इसके बाद उन्हें किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाया गया था, लेकिन इस पर खूब विवाद हुआ। अब उन्होंने ऐलान किया है कि वो इस पद से इस्तीफा दे दिया हैं। ममता ने दिया इस्तीफा उन्होंने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के पद को त्याग दिया है। ममता ने कहा, “मैं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे रही हूं। मैं बचपन से ही साध्वी रही हूं और आगे भी रहूंगी…।”    ममता को किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर बनाए जाने पर खूब विवाद हुआ था। इस विवाद को तूल मिलता देख ममता ने ये फैसला लिया है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि वो साध्वी की तरह ही अपना जीवन जिएंगी। ममता पर उठे सवाल प्रयागराज महाकुंभ में ममता ने पूरी रीति से किन्नर अखाड़े में दीक्षा ली थी और फिर हाथों-हाथ उन्हें महामंडलेश्वर बना दिया गया था। उन्होंने पिंडदान किया, संगम में स्नान किया, फिर उनका पट्टाभिषेक हुआ और वो महामंडलेश्वर बना दी गईं। ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनते ही कई तरह के सवाल उठने लगे थे। बाबा रामदेव से लेकर अखाड़े के ही कई संतों-लोगों ने इस पर आपत्ति जताई थी। ममता के लिए कहा गया था कि कल तक जो सांसारिक सुखों मे लिप्त थे, अचानक एक ही दिन में संत बन गए हैं और महामंडलेश्वर जैसी उपाधि ले रहे हैं। वीडियो में उन्होंने घोषणा की, “मैं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। मैं पिछले 25 सालों से ‘साध्वी’ हूं और मैं बनी रहूंगी,” प्रतिष्ठित पद से हटने के बावजूद आध्यात्मिक जीवन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए। उन्होंने बताया कि उन्हें जो सम्मान मिला, उसका उद्देश्य उन शिक्षाओं और अनुभवों को फैलाने के लिए एक मंच प्रदान करना था जो उन्होंने वर्षों में प्राप्त किए थे, फिर भी कुछ लोगों ने उनकी आध्यात्मिक यात्रा को आपत्तिजनक पाया। उन्होंने पूछा, “मैं 25 साल तक बॉलीवुड से दूर रही। ऐसा कौन करता है?” उन्होंने सुझाव दिया कि आध्यात्मिकता के प्रति ऐसी प्रतिबद्धता दुर्लभ है, और फिर भी इसके लिए उन्हें कठोर रूप से आंका गया। धार्मिक समुदाय के लोगों ने उठाए सवाल कुलकर्णी के आलोचकों, खास तौर पर धार्मिक समुदाय के लोगों ने उनकी जीवनशैली और पहनावे पर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि मेकअप और आधुनिक कपड़ों के साथ उनका रूप एक आध्यात्मिक नेता की भूमिका के साथ असंगत था। अपने जवाब में, उन्होंने बताया कि नारायण और अन्य देवताओं जैसे पूजनीय व्यक्तियों को भी मेकअप के साथ चित्रित किया गया था। उन्होंने तर्क दिया कि आध्यात्मिकता शारीरिक दिखावे से परे है और आंतरिक आस्था में निहित है। उन्होंने कहा, “यहां तक ​​कि नारायण भी महायोगी हैं और वे सब कुछ पहनते हैं और हर चीज में विश्वास करते हैं,” उन्होंने उन लोगों के पाखंड को उजागर किया जिन्होंने उनकी आलोचना की थी। महामंडलेश्वर के पद सुरक्षित करने दिए रुपए कुलकर्णी ने उन आरोपों को भी संबोधित किया कि उन्होंने महामंडलेश्वर (Mamta Kulkarni) के पद को सुरक्षित करने के लिए पैसे दिए थे। उन्होंने खुलासा किया कि उनकी नियुक्ति से पहले, उन्हें उपाधि सुरक्षित करने के लिए 2 लाख रुपये देने के लिए कहा गया था। उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनके पास इतनी राशि नहीं है। उन्होंने बताया, “मुझे महामंडलेश्वरों और जगत गुरुओं से भरे कमरे में वह राशि देने के लिए कहा गया था।” “जब मैंने वह राशि देने से इनकार कर दिया और उनसे कहा कि मेरे पास उस तरह का पैसा नहीं है, तो महामंडलेश्वर जय अंबा गिरि ने अपनी जेब से वह राशि निकाली और मेरी ओर से लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को दे दी।” कड़ी परीक्षा के बाद बनीं थीं महामंडलेश्वर हालांकि ममता बता चुकी थीं कि इस पद को उन्हें सौंपने से पहले उनकी कड़ी परीक्षा ली गई थी। ममता ने कहा था कि महामंडलेश्वर बनाए जाने से पहले 4 जगतगुरू ने मेरी परीक्षा ली। मुझसे कठिन सवाल किए। मेरे उत्तरों से वो समझ गए कि मैने कितनी तपस्या की है। मुझसे 2 दिनों से आग्रह कर रहे थे कि महामंडलेश्वर बनो तो मैने कहा मुझे लिबास की क्या आवश्यकता है। इस कपड़े को सम्मिलित करूंगी तब इसे धारण कर सकती हूं, क्या पुलिस वाला घर पर भी वर्दी पहनता है।

Uncategorised

Traffic Jam In Farewell : सूरत में अमीरजादों ने किया ट्रैफिक में फंसी आम जनता को परेशान…फेयरवेल पर 30 लग्जरी गाड़ियों का काफिला लेकर निकले 12वीं के छात्र…वायरल Reel पर पुलिस ने 12 गाड़ियों को किया डिटेन..देखें Video..

सूरत, 11 फरवरी। Traffic Jam In Farewell : सूरत में निजी स्कूल के 12वीं के छात्रों ने 30 लग्जरी कारों के काफिले के साथ स्टंट करते हुए रील बनाई। लग्जरी कारों की रैली निकालने ओर स्टंट करने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई करने में जुट गई। मामले की जांच के बाद पुलिस ने 12 गाड़ियों को डिटेन कर लिया है, बाकी की गाड़ियों की तलाश जारी है। 30 लग्जरी कारों का काफिला लेकर फेयरवेल पार्टी में पहुंचे थे स्कूली बच्चे  रील में दिख रहे ये छात्र सूरत के ओलपाड तालुका के कूकनी गांव स्थित एक निजी स्कूल के बताए जा रहे (Traffic Jam iIn Farewell)हैं। बता दें कि, स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। जहां ये छात्र BMW, मर्सीडीज और स्कोडा जैसी 30 लग्जरी कारों के काफिले के साथ स्कूल पहुंचे थे। इस स्कूल में सूरत के कई रईसजादे लड़के पढ़ते है। गाड़ियों के छत और बोनट पर खड़े होकर स्कूली लड़के करते रहे स्टंट वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर लग्जरी गाड़ियों का एक बड़ा सा काफिला दिख रहा है। ये सभी गाड़ियां उन छात्रों के लिए है, जो स्कूल के फेयरवेल पार्टी में जाने के लिए बिल्कुल हीरो बनकर आए हुए (Traffic Jam iIn Farewell)हैं। आगो वीडियो में एक-एक कर गाड़ियों को सड़कों से गुजरते हुए देखा जा सकता है। गाड़ियों में बैठे छात्र कार के छत और बोनट पर खड़े होकर स्टंट दिखा रहे हैं। वहीं, कार को फुल स्पीड में भी दौड़ाया जा रहा है। छात्रों के इस करतूत से सड़क पर अन्य वाहन चालकों को बहुत परेशानी हुई। वीडियो वायरल होने के बाद  पुलिस ओर ट्रैफिक विभाग सक्रिय हुआ और कार्रवाई करने की तैयारी में जुटा।

CG Election: Voter who came to cast vote in Dhamtari died... fainted at polling booth
Uncategorised

CG Election : धमतरी में वोट डालने आए मतदाता की मौत…पोलिंग बूथ पर हुआ बेहोश

धमतरी, 11 फरवरी। CG Election : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा। मतदान के बीच धमतरी के नगरी ब्लॉक के बाजार पारा बूथ में मतदाता को हार्ट अटैक आया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मतदाता की मौत हो गई। मृतक का नाम कुंज बिहारी देव बताया जा रहा है। इस घटना की पुष्टि धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने की है। धमतरी जिले में नगरीय् निकाय चुनाव के लिए आज मतदान जारी है। जिले के एक नगर निगम सहित 5 नगर पंचायतों में मतदान चल रहा है। धमतरी नगर निगम में सहित कुल 6 नगरीय निकाय क्षेत्रों में कल सुबह 7 बजे से मतदान से 3 बजे तक मतदान किया जाएगा। 6 नगरीय निकाय में चुनाव संपन्न कराने 160 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 1 लाख 10 हजार 636 मतदाता अपने मताधिकार (CG Election) का प्रयोग करेंगे। मतदान केंद्रों में जिसमें वेटिंग कराने लगभग 800 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें 650 पुरुष और 150 महिला कर्मचारी शामिल हैं। मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है जहां जिला पुलिस बल, नगर सेना की प्रयाप्त बल मतदान के दरमियान सुरक्षा में तैनात रहेगी। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां, क्विक रिस्पॉन्स टीमों को भी इस बार मुस्तैद रहने पुलिस प्रशासन ने निर्देश जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ शहरी निकाय चुनाव के लिए मंगलवार की सुबह से मतदान जारी है। बता दें कि राज्य भर में 10 नगर निगमों, 49 नगर परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ, जो  शाम 5 बजे तक जारी रहेगा, वोटों की गिनती 15 फरवरी को होनी तय है। इस चुनाव में कुल 44.74 लाख मतदाता हैं जिनमें 22.52 लाख पुरुष मतदाता हैं जबकि 22.73 लाख महिला मतदाता हैं।

Uncategorised

Engineer Big Feat : खोजने से भी नहीं मिलेगा ऐसा इंजीनियर…3 फीट की जमीन पर खड़ी कर डाली ऊंची इमारत…Video देख चकरा गया लोगों का दिमाग…आप भी देखें Home Tour…

नई दिल्ली, 11 फरवरी। Engineer Big Feat : मोटी कमाई, आलीशान घर, सभी लोगों का ये सपना होता है। लेकिन हर किसी के नसीब में ये सब नहीं होता। कोई छोटे से घर में रहता है तो कोई झुग्गी-झोपड़ी में, लोग अपनी हैसियत के अनुसार ही अपना घर बनवाते हैं और उसी में अपना जीवन यापन करते हैं। लेकिन हाल में ही सोशल मीडिया पर एक ऐसे घर का वीडियो वायरल हो रहा जिसे देख लोग इसे घर मानने को तैयार ही नहीं हैं। हो भी भला क्यों, ये घर किसी भी एंगल देखने में घर नहीं लगता। 3 फीट में बना 3 मंजिला इमारत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घर का वीडियो इंस्टाग्राम @smart_amroha नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें बताया गया (Engineer Big Feat)है कि यह तीन मंजिला घर मात्र तीन फीट की जमीन पर बना हुआ है। घर को गुलाबी और नीले रंग से रंगा गया है। भले ही ये घर देखने में केवल खिलौना जैसा दिख रहा हो लेकिन असल में ये घर भरा-पूरा एक तीन मंजिला मकान है। घर के नीचे दरवाजे की जगह एक शटर लगा हुआ है। वहीं, घर में एक छोटा सा कमरा, सीढ़ी और कई अन्य जरूरी सुविधाएं भी दी गई हैं। इंजीनियरिंग के इस नमूने को देख लोग हुए हैरान इस संकरी सी जगह में तीन मंजिले इमारतों को देख हर कोई हैरान है। लोगों को यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि आखिर इस घर में भला कोई कैसे रहता (Engineer Big Feat)होगा। यूं तो लोगों ने इंजीनियरिंग के तमाम नमूने देखे होंगे लेकिन इस तरह का नमूना इंजीनियरिंग की दुनिया को और भी दिलचस्प बनाता है। इस अनोखे घर के वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा और 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कोई इस घर को लिफ्ट बता रहा है तो कोई गली की जमीन पर कब्जा कर बनाया हुआ घर बता रहा है। View this post on Instagram A post shared by Imran Malik (@smart_amroha)

Muslim Marriage Card Viral : Dead people welcomed the wedding procession...! People got scared after seeing the wedding card... You can also see here
Uncategorised

Muslim Marriage Card Viral : मरे लोगों ने किया बारात का स्वागत…! शादी कार्ड देखे डरे लोग…आप भी यहां देखें

जयपुर, 11 फरवरी। Muslim Marriage Card Viral : शादी का मौका बेहद खास होता है। लोग इस पल का बेसब्री से इंतजार करते हैं। शादी से पहले बहुत सारी तैयारियां की जाती हैं। जहां शादी होती है, उनके परिवार वाले कपड़े, खाने जेवर और सभी तरह की तैयारियों को पूरी करते हैं। शादी की तैयारी के साथ मेहमानों को बुलाने के लिए कार्ड भी छापे जाते हैं। हाल ही में राजस्थान के जयपुर में शादी का कार्ड छापा गया। लेकिन कार्ड में कुछ ऐसा था जिसकी वजह से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कार्ड में यहां हुई चूक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के कार्ड में उर्दू की गलती हो गई है। कार्ड में उस जगह पर गलती हो गई है, जहां पर घर वालों के नाम होते हैं। आम तौर पर शादी के कार्ड में आखिर में घर के लोगों के नाम होते हैं। यहां पर पहले मेहमान को संबोधित करके लिखा जाता है कि हम आपका इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद यहां परिवार वालों का नाम लिखा जाता है। लेकिन इस कार्ड में मुंतजिर (मेहमानों का इंतजार करने वाले) लोगों में नाम के आगे मरहूम लिखा है। कार्ड में जो नाम लिखे हैं उनमें मरहूम नूरुल हक, मरहूम लालू हक, मरहूम बाबू हक, मरहूम एजाज़ हक। इसके बाद जीवित लोगों के नाम लिखे हैं। मुसलिमों में किसी भी शख्स के नाम के आगे मरहूम तब लगाते हैं, जब वह मर चुका होता है। पढ़ते ही डर गए मेहमान इसी गलती की वजह से ये कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल (Muslim Marriage Card Viral) हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर ये कार्ड पोस्ट किया है। पोस्ट पर 1000 से ज्यादा लाइक्स हैं। जबकि सैकड़ों कमेंट मिले हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि “मरहूम लोग मुन्तज़िर होंगे तो भैया मुझे नही जाना।” यूजर्स का कहना है कि अगर हम वहां जाएंगे तो वहां आत्माएं हमारा स्वागत करेंगी।इसीलिए हम इस शादी में नहीं जाएंगे।

Mobile Blast: Be careful...! Mobile exploded in the pocket of a young man... thigh and hand got burnt
Uncategorised

Mobile Blast : सावधान रहना जरूरी…! युवक की जेब में फटा मोबाइल…जांघ और हाथ झुलसे

बाराबंकी, 11 फरवरी। Mobile Blast : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में युवक की जेब में रखा मोबाइल फोन के अचानक तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। डेढ़ साल पुराना स्मार्ट फोन फटने से युवक की जांघ और हाथ झुलस गया है, जिसने स्थानीय सीएचसी पहुंच कर अपना इलाज कराया है। मोबाइल फटने से जेब में फोन रखने वाले लोग दहशत में हैं। जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाना इलाके रहटा गांव निवासी पंकज तिवारी बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था। सोमवार सुबह करीब 11 बजे बाइक चलाते समय उसको महसूस हुआ कि जींस पैंट की जेब रखा वीवी कंपनी (Vivo) का स्मार्ट फोन गर्म हो रहा है।वो कुछ समझ पाता कि जेब से धुआं निकलने के साथ ही तेज धमाके के साथ फोन फट गया और उसके चीथड़े उड़ गए। मोबाइल के धमाके में बचा युवक मोबाइल फोन फटने के बाद पंकज के पैंट में आग लग गई। आनन-फानन में पंकज ने बाइक रोक कर किसी तरह आग बुझाई। हादसे में उसकी जांघ और हांथ झुलस गया और सीएचसी सूरतगंज पहुंच कर अपना इलाज कराया है। हादसे से आसपास मौजूद मोबाइल रखने वाले लोग दहशत में आ गए। पंकज ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसने वीवो कंपनी के स्मार्ट फोन खरीदा था। हादसे की वजह से इस कंपनी के ऊपर से विश्‍वास उठ गया है। वहीं मोबाइल विशेषज्ञों का कहना है कि हादसे की वजह मोबाइल की बैटरी की गुणवत्ता की कमी होना या फिर जरूरत से ज्यादा चार्ज करने के साथ मोबाइल का अधिक उपयोग करना शामिल हो सकता है।

Uncategorised

Rape Followed by Murder : दुखद…! श्राद्ध कर्म में आई बच्ची से हैवानियत…दुष्कर्म के बाद हत्या कर अर्धनग्न अवस्था में खेत में फेंका

बेगूसराय, 11 फरवरी। Rape Followed by Murder : बिहार के बेगूसराय में बुआ के घर श्राद्ध कर्म में आई एक बच्ची के साथ जो किया वह डरा देने वाला है। यहां एक दरिंदे ने पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर बेहरमी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। कीर्तन भजन के दौरान हुई गायब घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि खगड़िया जिला की रहने वाली 10 साल की बच्ची 8 फरवरी को परिजनों के साथ अपनी बुआ के घर श्राद्ध कर्म में शामिल होने आयी थी। 9 फरवरी की रात घर पर पूजा के साथ-साथ कीर्तन भजन चल रहा था। तभी तकरीबन 8 बजे रात को बच्ची गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद कुछ भी पता नहीं चला। बच्ची को ढूंढने के लिए रविवार सुबह गांव में घूम-घूम कर अलाउंस भी करवाया गया, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। मक्के की खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिली परिवार ने बताया कि इसके बाद 10 फरवरी की सुबह 9 बजे परिजनों को पता चला कि घर से 500 मीटर की दूरी पर मक्के की खेत में बच्ची का शव पड़ा हुआ है। वह अर्धनग्न अवस्था में थी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई। एसपी मनीष ने घटना को गंभीरता से लिया है। बलिया डीएसपी के नेतृत्व में साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस टीम के द्वारा सभी पहलुओं पर छानबीन कर अपराधियों के पहचान की जा रही है। स्पॉट पर गुटखा का खाली पैकेट बरामद पुलिस की टीम,  FSL  के जरिए घटनास्थल की जांच करा रही है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटनास्थल पर गुटखा शिखर का खाली पैकेट बरामद हुआ था। बदमाश ने बच्ची के साथ बेहरमी से रेप किया और फिर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी है। इस मामले में एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में श्राद्ध कर्म में आई एक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है। पुलिस, एफएसएल टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड टीम (Rape Followed by Murder) को बुलाकर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Uncategorised

Voting Begins : छिटपुट परेशानियों के बीच नगरीय क्षेत्र में वोटिंग जारी…यहां देखें

सूरजपुर, 11 फरवरी। Voting Begins : छिटपुट परेशानियों के बीच नगरीय क्षेत्र में वोटिंग शुरू हो गयी है। इस दौरान कई जगहों से ईवीएम के खराब होने की खबरें आ रही है। सूरजपुर के मतदान केंद्र 05 की EVM खराब हो गयी है। जिसकी वजह से वोटिंग शुरू नहीं हो सकी। इधर, मतदान केंद्र के बाहर कतार लगी है। जिला निर्वाचन आयोग ईवीएम मशीन बदलने की जद्दोजहद में जुटा है। जानकारी के मुताबिक शुरुआती वक्त में आधा दर्जन लोगों ने मतदान किया था, लेकिन उसके बाद वोटिंग मशीन ने काम करना बंद कर दिया। पीठासीन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को सूचना भेज दी है। वहीं बीजापुर में भी वोटिंग मशीन खराब होने की शिकायत आयी है। मतदान से पहले ही EVM मशीन ख़राब हो गयी, जिससे वोटिंग शुरू होने में देरी हुई। वार्ड नम्बर 14 में मॉक पोल के दौरान ही ईवीएम मशीन  खराब हो गयी, हालांकि सूचना मिलते ही मशीन बदल दी गई। गौरेला पेंड्रा मरवाही से भी वही शिकायत है। नगर पालिका परिषद गौरेला के वार्ड क्रमांक 07 के बूथ की ईवीएम मशीन में समस्या आ गयी। जिसकी वजह से 20 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। कोरबा में EVM मशीन खराब होने की शिकायत है।मतदान शुरू होने के बाद ही मशीन में खराबी आई है। अब तक EVM में सुधार नहीं हुआ है।  निगम के वार्ड क्रमांक 31 की घटना, मतदान केंद्र क्रमांक– 138, कक्ष क्रमांक–2, ब्लूबर्ड स्कूल में वोटिंग मशीन में खराबी (Voting Begins) आई है।

Navyug School: Shocking incident caught on CCTV...! Angry principal attacked the 'teacher'... slapped her 18 times in a few seconds... watch the video here
Uncategorised

Navyug School : हैरान करने वाली घटना CCTV में कैद…! नाराज प्रिंसिपल ‘टीचर’ पर बोला हमला…चंद सेकंड में जड़े 18 बार थप्पड़…यहां देखें VIDEO

भरूच, 10 फरवरी। Navyug School : गुजरात के भरूच जिले के एक स्कूल में हैरान कर देने वाली घटना घटी है। यहां एक प्रिंसिपल ने नाराज होने के बाद एक टीचर पर हमला बोल दिया। महज चंद सेकंड में उसने पीड़ित को 18 बार थप्पड़ मारे। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। जानकारी के मुताबिक, ये घटना भरूच के जंबूसर शहर के नवयुग स्कूल में हुई है। आरोपी प्रिंसिपल का नाम हितेंद्र सिंह ठाकोर है, जबकि पीड़ित टीचर का नाम राजेंद्र परमार है। बताया जा रहा है कि गणित और विज्ञान की कक्षाओं को संभालने के तरीके के बारे में मिली शिकायतों के बाद ये विवाद हुआ। प्रिंसिपल ने बातचीत के लिए टीचर को अपने ऑफिस में बुलाया था। भरूच जिला शिक्षा अधिकारी स्वातिबा रावल ने बताया कि संस्थान के प्रबंधन ने स्कूल प्रिंसिपल हितेंद्र सिंह ठाकोर को जांच के दौरान स्कूल आने से मना कर दिया है। स्कूल द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में ठाकोर अपने केबिन में बैठे हुए राजेंद्र परमार से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहां पर कुछ अन्य सहकर्मी भी उनके साथ सामने बैठे हुए। अचानक ठाकोर अपनी कुर्सी से उठते हैं। सीट से नीचे खींच बेदम पिटाई वो राजेंद्र परमार की ओर दौड़ते हुए जाते हैं। इसके बाद उनको बार-बार पीटते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद ठाकोर ने परमार को सीट से नीचे खींच लिया और अन्य लोगों की मौजूदगी में उनके चेहरे पर कई बार थप्पड़ मारे। वीडियो में लोगों को बीच-बचाव करते देखा जा सकता है। स्कूल प्रबंधन ने 7 फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क करके प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने बताया, ”प्रिंसिपल हितेंद्र सिंह ठाकोर के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद मैंने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है। समिति आज सोमवार को प्रिंसिपल का बयान दर्ज करेगी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद हम कार्रवाई करेंगे।फिलहाल स्कूल प्रबंधन ने उनको स्कूल आने से मना किया है।” आरोपी प्रिंसिपल ने कहा कि राजेंद्र परमार गणित और विज्ञान की कक्षाएं लेते हैं। कई अभिभावकों ने उनके व्यवहार के बारे में शिकायत की थी। उन्होंने दावा किया, “कई अभिभावकों ने परमार के खिलाफ अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं। इसलिए मैंने उन्हें 6 फरवरी को बैठक के लिए बुलाया। उस बैठक के दौरान (Navyug School) मैंने उन्हें विनम्र तरीके से समझाने की कोशिश की, लेकिन वो विवाद करने लगे।”

Voting in Urban Bodies: Voting in 173 bodies tomorrow...! Election Commission released the list of candidates who won unopposed... see the list here
Uncategorised

Voting in Urban Bodies : 173 निकायों में मतदान कल…! चुनाव आयोग ने निर्विरोध जीतने वाले प्रत्याशियों की जारी की सूची…यहां देखें List

रायपुर, 10 फरवरी। Voting in Urban Bodies : छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगरीय निकायों में मतदान होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 184 निकाय हैं। जिसमें 14 नगर निगम, 48 नगर पालिका परिषद और 122 नगर पंचायत है। 184 में से 173 निकायों में 11 फरवरी को वोटिंग होनी है। इसके अलावा कई निकायों के वार्डों में उपचुनाव भी होंगे। इन चुनाव के नतीजे 15 फरवरी के दिन आएंगे। वहीं नतीजों से पहले ही कई निकायों में प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। बीजेपी के 20 प्रत्याशी निर्विरोध जीते बिलासपुर, रायगढ़, कटघोरा, दुर्ग, भिलाई समेत कई शहरों में बीजेपी के 20 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इन जगहों पर बीजेपी के ही उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सूची के मुताबिक, नगर निगम बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और दुर्ग नगर निगम के 5 वार्ड में निर्विरोध चुनाव हुआ है। इसके अलावा नगर पालिका परिषद के चार वार्ड और नगर पंचायत के 20 वार्ड में प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं, नगर निगम भिलाई और नगर पंचायत कोंटा में उपचुनाव हो रहा है। भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 में चंदन यादव और नगर पंचायत कोंटा के वार्ड क्रमांक 13 में पी.विजय कुमार परिमि का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। बसना नगर पंचायत में निर्विरोध अध्यक्ष नगर पंचायत बसना में डॉ खूशबू अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुन ली गई हैं। खास बात ये है कि नगर पंचायत बसना और बिलाईगढ़ के तीन-तीन वार्ड में निर्विरोध पार्षद चुने गए हैं। नगर पंचायत बिलाईगढ़ के वार्ड क्रमांक 2 से घनश्याम कहार, वार्ड 3 से मुकेश जायसवाल और वार्ड क्रमांक 8 से सौभाग्य शरण से निर्विरोध चुनाव जीते हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 4 से आशीष साहू, वार्ड क्रमांक 11 से महेन्दर सिंह और वार्ड क्रमांक 13 से राकेश डडसेना निर्विरोध चुनाव जीतने में सफल हुए हैं। चुनाव आयोग निर्विरोध जीते प्रत्याशियों की जारी की सूची नगर निगम : बिलासपुर से रमेश पटेल, कोरबा से नरेन्द्र कुमार देवांगन, रायगढ़ से पूनम दिबेश सोलंकी और नारायण पटेल, दुर्ग से विद्यावति सिंह। नगर पालिका परिषद : लोरमी से धारनी पुरुषोत्तम राठौर भीखम शिवशंकर यादव, दीपका से आलोक परेडा, कटघोरा से शिवमती पटेल, सरायपाली से रोहित प्रधान, गंगाराम पटेल। नगर पंचायत : पथरिया से मनोज कुमार पाण्डेय, मेला राम जायसवाल, नयाबाराद्वार से जितेश शर्मा, डभरा से राधा देवी टंडन, जयशंकर पटेल, प्रतापपुर से सीता पैकरा, सीतापुर से विवेक कुमार नामदेव, बगीचा से रामनिवास गुप्ता, समोदा से सत्येन्द्र चेलक, फिंगेश्वर से दीपक श्रीवास, डौंडी से माधुरी रावटे, राजेन्द्र कुमार मानकर, चिखलाकसा से राजू रावटे, बारसूर से गीता बघेल। धमतरी में राह आसान : धमतरी नगर निगम में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया। जिसके बाद कांग्रेस ने किसी दूसरे उम्मीदवार को अपना सिंबल नहीं दिया। इस वजह से इस नगर निगम में बीजेपी की राह आसान हो गई है। छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में चुनाव : अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, बीरगांव, भिलाई, चरोदा, राजनांदगांव, रायगढ़, रायपुर, रिसाली नगर निगम है। छत्तीसगढ़ के 49 नगर पालिका में चुनाव : अकलतरा, अमलेश्वर, अहिवारा, आरंग, कटघोरा, कुम्‍हारी, कवर्धा, कांकेर, किरंदुल, कोंडागांव, खरसिया, खैरागढ़, गरियाबंद, गोबरा नवापारा, चांपा, जशपुर, जांजगीर नैला, जामुल, डोंगरगढ़, तखतपुर, तिल्दा नेवरा, दंतेवाड़ा, दल्लीराजहरा, दीपका, नारायणपुर, पंडरिया, बैकुंठपुर, बचेली, बेमेतरा, बलरामपुर, बलौदाबाजार, बांकीमोगरा, बागबाहरा, बालोद, बीजापुर, भाटापारा, मुंगेली, मंदिर हसौद, मनेंद्रगढ़, महासमुंद, रतनपुर, लोरमी, शिवपुरचरचा, सक्ती, सुकमा, सूरजपुर, सरायपाली, सारंगढ़ है। वहीं छत्तीसगढ़ में 122 नगर पंचायत हैं.जिनमें वोटिंग होगी। क्या है मतदाता और पोलिंग बूथ की स्थिति : नगर पालिकाओं की यदि बात करें तो आम निर्वाचन में कुल 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 22 लाख 525 पुरुष, 22 लाख 73 हजार 232 महिला और 512 अन्य मतदाता शामिल हैं।उप निर्वाचन के कुल 16,181 वोटर्स हैं। कुल मतदान केन्द्र 5,970 और उप निर्वाचन के लिए कुल 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।जिनमें से 1531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। नगर निगम के चुनाव EVM से और पंचायत चुनाव मतपेटी के माध्यम से होंगे। साल 2019 की तुलना में इस बार 12 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं में वृद्धि हुई है। रायपुर नगर निगम चुनाव : रायपुर के सेजबाहर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में निगम के 70 वार्डों के लिए मतदान सामग्री का वितरण हुआ। 70 वार्डों में लगभग 1200 बूथ बनाए गए हैं. नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। राजनांदगांव नगर निगम चुनाव: राजनांदगांव जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया है। कोरबा नगर निगम चुनाव : कोरबा नगर निगम में 67 वार्ड आते हैं। एक वार्ड में उद्योग मंत्री के भाई नरेंद्र देवांगन निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। 66 वार्डों के लिए 277 पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं। महापौर के 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इस क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए मतदान सामग्री का वितरण शुरू हो चुका है। कोरबा नगर पालिका में 297 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : नगरीय निकाय चुनाव के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों में पुलिस बल के साथ होमगार्ड की भी ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही साथ जिन शहरों के वार्डों में सबसे ज्यादा वोटर्स हैं वहां पर विशेष निगरानी दल को नियुक्त किया गया है। मतदान दलों के साथ सुरक्षाकर्मियों को भी रवाना किया गया है। अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल को तैनात किया गया है। ऐसे इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग टीम को भी नियुक्त किया गया है। संवेदनशील मतदान केंद्रों के 50 मीटर दूर ही पंडाल लगाकर पर्चियां बांटने की अनुमति दी गई है। वोटिंग के लिए जरुरी दस्तावेंजों की सूची : नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान स्थापित करने के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है। आईए जानते हैं वो कौन से दस्तावेज हैं जिन्हें दिखाकर आप भी