February 2025

Child Swapping Case: Big negligence in Durg District Hospital...! Two newborn babies swapped...see what happened after that
Uncategorised

Child Swapping Case : दुर्ग जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही…! दो नवजात बच्चों की अदला-बदली…इसके बाद जो हुआ यहां देखें

दुर्ग, 10 फरवरी। Child Swapping Case : दुर्ग जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां दो नवजात बच्चों की अदला-बदली हो गई। यह मामला 23 जनवरी का है, जब शबाना कुरैशी और साधना सिंह ने जिला अस्पताल में ऑपरेशन से बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल के स्टाफ की गलती से दोनों मांओं को गलत बच्चे सौंप दिया।  यह मामला उस समय खुला जब शबाना कुरैशी के परिवार ने बच्चे के हाथ में लगा अस्पताल का टैग देखा। टैग पर दूसरे माता-पिता का नाम लिखा था। शक होने पर परिवार तुरंत अस्पताल पहुंचा और इस लापरवाही की शिकायत की। जब दोनों परिवारों ने अपने-अपने बच्चों को अपना बताया, तो मामला उलझ गया और DNA टेस्ट की मांग उठी। DNA टेस्ट से सुलझी गुत्थी इस घटना पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर 6 फरवरी को DNA टेस्ट के लिए नमूने रायपुर भेजे गए। रिपोर्ट आने के बाद नवजातों की सही पहचान हुई और उन्हें उनके जैविक माता-पिता को सौंप दिया गया। डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने पर शनिवार 8 फरवरी को बंद लिफाफा खोला गया। जिसमें डीएनए रिपोर्ट थी। डीएनए रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा बदलने की पुष्टि हुई। जिसमे शबाना और साधना को उसके वास्तविक बच्चों को सुपुर्द कर दिया गया है। दोनो परिवार के लोगों ने बताया कि उनका अपना बच्चा मिल गया है। इसी में खुशी है अस्पताल प्रबंधन के द्वारा लापरवाही उजागर हुई है। ऐसी गलती अस्पताल में दोबारा न हो। शबाना के पास जो बच्चा था उसे साधना को सौंपा गया और साधना के पास जो बच्चा था उसे शबाना को सौंपा गया है। इस मामले में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दुर्ग जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉक्टर मनोज दानी ने कहा कि इस लापरवाही की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है, जो दोषियों पर कार्रवाई की सिफारिश करेगी। DNA टेस्ट के बाद हुई नवजातों की पहचान शबाना कुरैशी ने कहा कि मुझे मेरा असली बच्चा मिल गया, मैं बहुत खुश हूं। 16 दिन तक जिस बच्चे को पाला, उसे भी अपने बेटे की तरह रखा। वहीं, साधना सिंह की ननद रानी सिंह ने भी खुशी जताई और अस्पताल प्रशासन (Child Swapping Case) पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

Ayushman Card: Big Breaking...! Registration of these 15 hospitals in Chhattisgarh canceled... see the list here
Uncategorised

Ayushman Card : बिग ब्रेकिंग…! छत्तीसगढ़ में इन 15 अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद्द…यहां देखें List

रायपुर, 10 फरवरी। Ayushman Card : छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत फर्जी दावों पर सख्त कार्रवाई करते हुए रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के 28 अस्पतालों का निरीक्षण किया। जांच के बाद 15 अस्पतालों का पंजीयन एक वर्ष के लिए निरस्त कर दिया गया, जबकि 4 अस्पतालों को 6 माह के लिए, 4 को 3 माह के लिए निलंबित किया गया और 5 अस्पतालों को चेतावनी पत्र जारी किया गया है। रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर के 28 अस्पतालों का निरीक्षण राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की नेशनल एंटी फ्रॉड यूनिट समय-समय पर फर्जी दावों की पहचान कर ट्रिगर भेजती रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शासन ने विस्तृत परीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद राज्य नोडल एजेंसी ने संदिग्ध अस्पतालों की पहचान कर राज्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिलों में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया, जिसमें डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने प्रत्येक दिन दो अस्पतालों की गहन भौतिक जांच की। निरीक्षण के दौरान अनियमितताओं के प्रमाण पाए जाने पर सभी 28 अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए और जवाब देने के लिए पर्याप्त समय दिया गया। अस्पतालों द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण समाधानकारक नहीं पाए गए, जिसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस कार्रवाई को जरूरी बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक को सुलभ और निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि अनियमितता करने वाले अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Ayushman Card) ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार स्वास्थ्य योजनाओं की पारदर्शिता को लेकर पूरी तरह गंभीर है और जो भी अस्पताल नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। आयुष्मान योजना का लाभ केवल योग्य लाभार्थियों तक सही रूप में पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार पूरी सख्ती से निगरानी रखेगी और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Uncategorised

Chor Ki Viral Video : ये तो बड़ा संस्कारी चोर है…चोरी करने पहुंचे शख्स का Video हो रहा है वायरल…लोग कर रहे हैं रिएक्ट…

नई दिल्ली,10 फरवरी। Chor Ki Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ छाया ही रहता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन एक्टिव भी रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी तमाम पोस्ट आते होंगे। कभी वायरल और मजेदार वीडियो नजर आता होगा तो कभी कुछ ऐसी फोटो दिखती होंगी जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर एक्स जैसा कोई प्लेटफॉर्म हो, हर जगह तमाम तरह के पोस्ट वायरल होते रहते हैं। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी नौकरी के लिए किया गया मेल वायरल होता है। कभी लड़ाई करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी दुकान के अनोखे नाम की तस्वीर वायरल होती है। इसके अलावा भी तमाम तरह के पोस्ट वायरल होते हैं। मगर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो काफी अलग है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक चोर किसी दुकान की शटर को थोड़ा सा खोलकर उसमें घुसने की कोशिश कर रहा है। वो दुकान के अंदर जाने की जगह बना रहा था और इसी दौरान एक भगवान की तस्वीर नीचे गिर जाती (Chor Ki Viral Video)है और उसके पैर के पास आ जाती है। इसके बाद वो तुरंत बाहर निकलता है और सिर की तरफ से दुकान में घुसता है। इसके तुरंत बाद वो तस्वीर को उठाता है और माथे से लगाकर वो माफी मांगने लगता है। वीडियो कब और किस दुकान का है, इसकी जानकारी तो नहीं है मगर अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में सलाम करने वाली इमोजी को लगाया हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 50 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- चोर में भी संस्कार (Chor Ki Viral Video)है। दूसरे यूजर ने लिखा- बड़ा संस्कारी चोर है। तीसरे यूजर ने लिखा- आदमी सही है, किसी मुसीबत में चोरी करनी पड़ रही भाई को बस। चौथे यूजर ने लिखा- संस्कारी चोर है। एक अन्य यूजर ने लिखा- चोर भी इंसान है।

Uncategorised

Honey Trap With Hotel Owener : GF मुझे भगाकर ले गई थी…करती थी लगातार Nude Video Call…फिर आखिरी Video बनाकर होटल मालिक ने बताया कुछ ऐसा…देखें Video…

वराछा, 10 फरवरी। Honey Trap With Hotel Owener : सूरत के वराछा इलाके में एक होटल मालिक को हनी ट्रैप में फंसाकर एक पूरा गैंग लगातार ब्लैकमेल कर रहा था जिससे परेशान होकर उसने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।  होटल मालिक ने नदी में कूदने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि वह हनी ट्रैप गिरोह का शिकार हो गया है। आरोपियों के ब्लैक मेल करने से परेशान होकर होकर उसने यह कदम उठाया है। इस वीडियो के आधार पर सूरत की वराछा पुलिस ने दो महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में क्या कहा होटल मालिक ने    मेरा नाम योगेश है मुझे नयना अन्नू झाला, नयना भरत झाला ने मुझे हनी ट्रैप में फंसाया। नयना भरत झाला मेरी होटल में काम करती (Honey Trap With Hotel Owener)थी और उसकी जेठानी नयना अन्नू झाला इस गैंग की मास्टरमाइंड है। मुझे हनी ट्रैप में फंसाकर नयना भरत झाला भगाकर ले गई थी। उसके बाद मेरे पास 5 लाख रुपये की डिमांड की ओर धमकी देते हुए कहा कि पैसा नहीं दिया तो मार दूंगी। होटल में तोड़फोड़ करूंगी। मुझे मजबूर कर दिया और पैसे हड़प लिए। थोड़े दिन बाद वापस धमकी का सिलसिला शुरू हो गया और फिर उसने 5 लाख मांगे और कहा कि नहीं दोगे तो तुम्हें मार देंगे, होटल बंद करा देंगे। मैं बीवी बच्चों को क्या मुंह दिखाऊं मेरी आत्महत्या करने का कारण उनकी धमकियां हैं। मैं चाहता हूं कि मास्टरमाइंड नयन अन्नू झाला, अन्नू भरत झाला और उनके पति भरत ओर अन्नू को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। मेरे मौत के जिम्मेवार यही चार लोग हैं। मैं चाहता हूं कि वराछा पुलिस थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज करे और इन सभी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने मेरी जिंदगी बरबाद कर दी (Honey Trap With Hotel Owener)है। मैं मेरे बीबी बच्चे को छोड़कर जा रहा हूं। मैं अपने बीवी बच्चों को क्या मुंह दिखाऊं, इसीलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं। होटल मालिक योगेश जाविया ने सूरत के कामरेज तापी ब्रिज से नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह योगेश का शव तापी के तट से मिला। इस मामले में आत्महत्या मामले का वीडियो वायरल होने से पुलिस सख्ते में आई। मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले चार लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर लिया है।

Uncategorised

Heartbreaking Video : बीच हवा में लटका हाईवा ट्रक…केबिन के अंदर फंसा ड्राइवर…पुल से टकराने के बाद हुआ हादसा…देखें दिल दहला देने वाला Video…

ओड़िशा, 10 फरवरी। Heartbreaking Video : ओड़िशा के रेडाखोल-बौध रोड पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। जंहा बालू से भरा एक हाईवा ट्रक पुल की दीवार से टकराकर पलट गया और नीचे की ओर जा लटका। ट्रक का आधे से ज्यादा हिस्सा पुल के बाहर लटकते हुए देखा गया। इस भयानक हादसे में ट्रक ड्राइवर अंदर ही फंस गया। ट्रक ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दर्दनाक घटना कंधारा गांव के पास हुई, जहां ड्राइवर का ट्रक से नियंत्रण खो गया और ट्रक पहले पुल की रेलिंग से जा टकराया फिर पलटकर नीचे खाईं में गिर गया लेकिन ट्रक पूरी तरह से नीचे नहीं गिरा और वह बीच हवा में ही लटका रह (Heartbreaking Video)गया। दुर्भाग्य से ट्रक ड्राइवर ट्रक के केबिन के अंदर ही फंसा रह गया और खुद को बाहर नहीं निकाल पाया। ड्राइवर को बचाने में लगी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही रेडाखोल पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मी गैस कटर की मदद से ट्रक के फंसे हुए चालक को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे बचाव कार्य में तेजी लाई जा रही (Heartbreaking Video)है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शुरुआती अनुमान के मुताबिक तेज रफ्तार और ट्रक का संतुलन बिगड़ना इस हादसे की मुख्य वजह हो सकती है। फिलहाल, फंसे हुए चालक को बचाने के लिए राहत कार्य जारी है।

Uncategorised

Comeback Of Dinosaurs : इनका भी कमबैक हो गया! खुले मैदान में घूमते दिखे डायनासोर्स…? Video में दिखा हैरान कर देने वाला नजारा…

नई दिल्ली, 10 फरवरी। Comeback Of Dinosaurs : करोड़ों साल पहले धरती से विलुप्त हो चुके डायनासोर्स को लेकर इंसानों की दिलचस्पी हमेशा गहरी होते गई है। उनके बारे में रिसर्च करना और कुछ नया जानना इंसानों के लिए बड़ा ही रोमांचकारी रहा है। डायनासोर्स के अस्तित्व को लेकर भी कई बड़े-बड़े दावे भी किए गए हैं। हाल में डायनासोर्स के अस्तित्व से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक खुले मैदान में डायनासोर की तरह दिखने वाले कुछ जीव घूम रहे हैं। इन जीवों को देखने से ऐसा लग रहा है, जैसे ये डायनासोर के बच्चे हों। वीडियो पर ऐसी रही लोगों की प्रतिक्रिया इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sarcasticschool_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- लो जी, इनका भी कमबैक हो गया। दूसरे ने लिखा- ये वीडियो एडिटेड है, जो डायनासोर की तरह दिख रहे (Comeback Of Dinosaurs)हैं, वे असल में रकून हैं। बस वीडियो को उलटा कर दिया गया है। कहां गए डायनासोर्स   डायनासोर, पृथ्वी पर रहने वाले सबसे बड़े जमीनी जानवर थे। ऐसा माना जाता है कि करोड़ों साल पर ये डायनासोर धरती पर पाए जाते थे। जो करीब 16 करोड़ साल तक जीवित रहें। आए दिन डायनासोर्स के अवशेष पृथ्वी के अलग-अलग हिस्सों पर मिलते रहे (Comeback Of Dinosaurs)हैं। कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि डायनासोर कई तरह के होते थे। कुछ शाकाहारी, कुछ मांसाहारी, कुछ दो पैरों वाले तो कुछ चार पैरों वाले। ये भी कहा जाता है कि डायनासोर्स के विलुप्त होने के बाद ही धरती पर पक्षियों का जीवन आया। डायनासोर्स के विलुप्त होने की कई वजहें मानी जाती है। पहला ये कि एक विशाल क्षुद्रग्रह धरती से टकरा गया था, जिससे जलवायु परिवर्तन हुआ और सारे डायनासोर्स खत्म हो गए। दूसरी वजह ये बताई जाती है कि जंगलों में भीषण आग लगने से डायनासोर्स खत्म हुए थे। View this post on Instagram A post shared by Sarcastic School | Updates – Hari Ram Singh (@sarcasticschool_)

Uncategorised

Boy Actions In Flight Video : बीच फ्लाइट में यात्री तोड़ने लगा खिड़की का शीशा…हाथ-पैर बांधकर लाया गया…देखें Video…

नई दिल्ली, 10 फरवरी। Boy Actions In Flight : फ्लाइट में हुए हंगामे के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। हाल में ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें एक यात्री फ्लाइट के बीच प्लेन की खिड़की का शीशा तोड़ते हुए देखा जा सकता (Boy Actions In Flight)है। यात्रि के पागलपन को देखते हुए अन्य पैसेंजर्स ने उस यात्री के हाथ-पैर बांध दिए और फिर जैसे-तैसे उसे वापस लाया गया। पैसेंजर ने प्लेन की खिड़की को लात मारकर तोड़ा  वायरल वीडियो को लेकर बताया गया कि, फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट में एक पैसेंजर ने प्लेन की खिड़की को लात मारकर तोड़ (Boy Actions In Flight)डाला, जिसके बाद वह अपने सामने वाली सीट पर जोर-जोर से मुक्के मारने लगा। यह देख प्लेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने उसे चारों तरफ से पकड़ लिया और उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिया। वायरल वीडियो में कई यात्रियों को शख्स की गर्दन जोर से पकड़ उसके हाथ-पैर बांधते दिख रहे हैं। यात्रियों ने बांधे पैसेंजर के हाथ-पैर घटना 4 फरवरी मंगलवार की है, जहां डेनवर से ह्यूस्टन जा रहे एक प्लेन में कुछ टेक्निकल फॉल्ट आ गया। एक यात्री विक्टोरिया क्लार्क ने बताया कि जब उसकी सीट पर बैठी महिला ने फ्लाइट अटेंडेंट से सीट बदलने को कहा तो एक शख्स जोर-जोर से सामने वाली सीट पर मुक्के मारना शुरू कर दिया। उसके बाद पैसेंजर ने बताया कि इससे महिला बुरी तरह से डर गई और जब वह अपनी सीट से उठी, तभी उस शख्स ने प्लेन की खिड़की पर लात मारकर अंदर का प्लेक्स ग्लास कवर पैनल तोड़ (Boy Actions In Flight) दिया। हालांकि खिड़की के ग्लास कवर के टूटने से प्लेन की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा। जिसके बाद फ्लाइट ह्यूस्टन के बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई।

Uncategorised

Girl Dies While Dancing : महिला संगीत में डांस करते समय लड़की की मौत…गिरी फिर जिंदा नहीं उठी…सामने आया VIDEO…

विदिशा, 10 फरवरी। Girl Dies While Dancing : मध्य प्रदेश के विदिशा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक लड़की की डांस करते समय मौत हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एक बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही होती है, अचानक वह डांस करते समय स्टेज पर ही गिरती है और उसकी मौत हो जाती है। मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की करीब 1.5 मिनट से डांस कर रही थी और अचानक उसकी मौत हो गई। ऐसे में आशंका जताई जा रही (Girl Dies While Dancing)है कि लड़की की मौत हार्ट अटैक से हुई है। क्या है पूरा मामला? दरअसल विदिशा मगधम रिसॉर्ट में शादी के महिला संगीत के दौरान डांस करते हुए समय अचानक से एक लड़की स्टेज पर ही गिर गई। इसके बाद वह उठ ही नहीं सकी। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि लड़की का नाम परिणीता जैन था और वह इंदौर की रहने वाली थी। परिणीता विदिशा में अपनी कजन सिस्टर की शादी समारोह में शामिल होने आई (Girl Dies While Dancing)थी। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। बता दें कि बीते कुछ समय से चलते-फिरते अचानक से हार्ट अटैक की वजह से बड़ी संख्या में मौत होने के मामले सामने आए हैं। नाचते-नाचते अचानक गिरना, फिर मौत आ जाना काफी चिंता का विषय बन गया है। अब विदिशा के मगधम रिसॉर्ट में एक शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं हैं। ये समारोह शादी में महिला संगीत का था, जिसमें नाचते-नाचते अचानक से एक महिला गिरी और बेहोश हो (Girl Dies While Dancing)गई। पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया, जब कुछ देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो तुरंत वहां पर मौजूद लोग उसे अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने जब लड़की को मृत घोषित किया तो परिजनों के होश उड़ गए और पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई।

Uncategorised

Brothers Fight Over Funeral Video : मौत के बाद भी सुकून नहीं…! ‘पिता के शव को दो हिस्सों में काटो’…अंतिम संस्कार को लेकर आपस में भिड़े 2 भाई…5 घंटे तक जमीन पर पड़ा रहा शव…देखें Video…

टीकमगढ़, 10 फरवरी। Brothers Fight Over Funeral Video : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद का एक बहुत ही विचित्र और पीड़ादायक मामला सामने आया है। पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया और इसमें से एक भाई ने पिता के शव का आधा हिस्सा देने की मांग कर दी, जिससे पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। गांव में मचा हड़कंप, लोग हैरान गांव में इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिली, जिससे लोग स्तब्ध रह गए। यह हंगामा रविवार को जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर लिधोराताल गांव में हुआ। जतारा थाने के प्रभारी अरविंद सिंह डांगी ने बताया कि भाइयों के बीच विवाद के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि 84 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष अपने छोटे बेटे देशराज के साथ रहते थे और रविवार को लंबी बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। गांव के बाहर रहने वाले उनके बड़े बेटे किशन को जब उनकी मौत की सूचना मिली तो वह वहां पहुंचा। शव के दो हिस्से कर अलग दाह संस्कार की जिद किशन ने यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि अपने पिता का अंतिम संस्कार वह करेगा, जबकि छोटे बेटे ने दावा किया कि मृतक की इच्छा थी कि वह उनका दाह संस्कार करे। अधिकारी ने बताया कि नशे में धुत किशन इस बात पर अड़ गया कि शव को दो हिस्सों में काट कर दोनों भाइयों में बांट दिया जाए। यह सब सुन सभी हैरान हो गए और ऐसा करने से मना करने लगे, जिस पर वह विवाद करने लगा। ऐसे निकला समाधान           मृतक के पोते ने बताया कि दादा की मौत के बाद चाचा हरी किशन और उसके बेटे ने शव को जलाने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि तुम इसे जला नहीं सकते, हम इसका आधा हिस्सा काटकर ले जाएंगे। मेरा भाई ट्रैक्टर से लकड़ी लेकर आया तो उसके साथ मारपीट की। रिश्तेदारों ने बीच बचाव किया। वहीं, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह किशन को समझाया जिसके बाद वह वहां से चला गया और छोटे बेटे ने अंतिम संस्कार किया। पिता की मौत के बाद हुए इस अनोखे विवाद पर पूरे क्षेत्र में चर्चा हुई।

Murder while Having Sex: During sex, the 'woman' caught the neck of the 'boy' in her hands and strangulated him to death.
Uncategorised

Daughter Showed Mother Dead Body : ‘पापा ने मम्मी को लटका दिया’…4 साल की बेटी ने नानी को किया वीडियो कॉल…और दिखाई लटकी हुई लाश…

मुरादाबाद, 10 फरवरी। Daughter Showed Mother Dead Body : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के आरोप में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोहित कुमार, उसकी पत्नी रूबी और 4 साल की बेटी ओजस्वी मुरादाबाद के बुद्धि विहार में रहते थे। उन्होंने बताया कि रूबी मुरादाबाद के कुंदरकी प्रखंड में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। फांसी के फंदे पर लटकी मिली महिला टीचर बुधवार रात 35 वर्षीय रूबी अपने बेडरूम में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। यह जानकारी रूबी की मां को उसकी बेटी ओजस्वी ने वीडियो कॉल के जरिए दी। बच्ची ने कहा कि पापा ने मम्मी को लटका दिया। वह कोई जवाब नहीं दे रही है। फोन की स्क्रीन पर उसकी मां का शव फंदे से लटका हुआ था। खबर मिलते ही रूबी के पेरेंट्स मुरादाबाद पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि रूबी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या को आत्महत्या का रूप दिया- परिजन मरने वाली महिला के परिजनों ने बताया कि रोहित अक्सर रूबी से पैसों की मांग करता था। परिजनों का कहना है कि रोहित ने रूबी की हत्या की और फांसी को आत्महत्या का रूप दिया। थाना मझोला के पुलिस इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने बताया कि रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।