February 2025

Uncategorised

Ruckus In MLA Meeting : विधायक के कार्यक्रम में हंगामा…नेता जी के साथ भी धक्का-मुक्की…युवक को कुर्सियों से पीटा…देखें Video…

मुजफ्फरपुर, 10 फरवरी। Ruckus In MLA Meeting : बिहार के मुजफ्फरपुर में जदयू विधायक के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। पहले जदयू विधायक अशोक चौधरी के साथ धक्का मुक्की हुई फिर विधायक के साथ धक्का मुक्की करने वाले युवक की अंगरक्षक और ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग धक्का-मुक्की करने वाले युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। पिटाई के बाद युवक लहूलुहान हो जाता है। मामला सकरा विधानसभा क्षेत्र के बाजितपुर अशोक गांव का है। यहां विधायक अशोक चौधरी पर कुंदन राम ने हमला कर दिया। इसके बाद विधायक के समर्थक और अंगरक्षक ने कुंदम राम को पकड़कर जमकर (Ruckus In MLA Meeting)पिटा। विधायक के साथ धक्का-मुक्की करने वाले युवक को विधायक के समर्थकों ने लात-घूंसे और कुर्सियों से पीटा। इस वजह से कुछ समय के लिए पूरे कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। धक्का-मुक्की के बीच लोगों ने किसी तरह विधायक को संभाला। विधायक के अंगरक्षक ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया और जमकर पीटा। मंदिर निर्माण में चंदा देने पहुंचे थे विधायक जदयू विधायक अशोक चौधरी एक मंदिर निर्माण में चंदा देने बाजितपुर अशोक गांव पहुंचे थे और उसके बाद ग्रामीणों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया था। विधायक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान वहां एक युवक पहुंचा और जमकर बवाल काटने (Ruckus In MLA Meeting)लगा। युवक ने पहले विरोध शुरू किया फिर मंच पर पहुंचकर विधायक के साथ मारपीट का प्रयास किया और बदसलूकी की। आरोपी ने जदयू विधायक के साथ धक्का-मुक्की भी की। कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। मंच पर चढ़कर विधायक से मारपीट का प्रयास कर रहे आरोपी युवक को कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और जमकर पीटा। पुलिस का बयान बरियारपुर थाना पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। हथियार के बल पर लूट को अंजाम देने के मामले में वह जेल जा चुका है। हाल ही में वह जेल से जमानत पर छूटा था। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि विधायक के साथ बदसलूकी करने वाले युवक कुंदन राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नशे में था। नशे में हमला करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा।

Raipur

Raipur Road Accident : वीआईपी रोड पर हुए सड़क हादसे की जांच में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा… यहां देखें Video

रायपुर, 10 फरवरी। Raipur Road Accident : रायपुर के वीआईपी रोड पर हुए सड़क हादसे की जांच के दौरान पुलिस ने बड़ा सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। दरअसल, बीते छह फरवरी को उज्बेकिस्तान की एक युवती ने तीन स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस मामले में पुलिस युवती और उसके साथ से पूछताछ की। गहरी जांच के बाद पुलिस ने एक संगठित सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस रैकेट में विदेशी युवतियों के साथ ही अन्य राज्यों की लड़कियों की संलिप्तता पाई गई है। इस रैकेट में तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों सहित गैंग के डीलर और लॉजिस्टिक सपोर्ट करने वाले दो सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही पूरे सेक्स रैकेट का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल सरस्वती नगर और तेलीबांधा थाने में पीटा एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है। ग्राहकों की डायरी बरामद पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस गिरोह से जुड़े ग्राहकों की एक डायरी मिली है, जिसमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर के नाम शामिल हैं। आशंका है कि यह रैकेट बड़े स्तर पर संचालित हो रहा था, जिसमें अन्य शहरों के भी ग्राहक शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने सरस्वती नगर और तेलीबांधा थाने में पीटा एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं और आगे की जांच जारी है। घायल युवक की मौत उल्लेखनीय है कि 5 फरवरी को वीआईपी रोड पर हुए हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से अरुण विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि ललित चंदेल की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। नीलकमल साहू की स्थिति स्थिर (Raipur Road Accident) बताई जा रही है।

Uncategorised

Dead Bodies of Naxalites : 20 पुरुष और 11 महिला माओवादियों के शव और हथियार बरामद…यहां देखें तस्वीरें

बीजापुर, 10 फरवरी। Dead Bodies of Naxalites : बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया के बड़े काकलेड व अन्नापुर के जंगलों में हुई मुठभेड़ में 11 वर्दीधारी महिला व 20 वर्दीधारी पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किये गए हैं। हालांकि अभी मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं की गई है। सूत्रों की मानें तो इस मुठभेड़ में कुछ बड़े नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस सुरक्षा बल ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 31 नक्सलियों को मार गिराया है। दो जवान बलिदान हो गए और दो जवान घायल भी हुए हैं। बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह जिस नेशनल पार्क के कोर क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। दरअसल वहां मद्देड़ एरिया कमेटी, तेलंगाना स्टेट कमेटी एवं नेशनल पार्क एरिया कमेटी के बड़े नक्सलियों का जमावड़ा रहा। सूचना के आधार पर डीआरजी, एसटीएफ के करीब 650 से ज्यादा जवानों की पार्टी को लेकर तीन तरफ से रवाना किया गया था। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, ‘देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है। ईश्वर से बलिदान जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

Uncategorised

Mahakumbh Jam : महाकुंभ में महाजाम…! कई घंटों से फंसे हुए हैं श्रद्धालु…अगले आदेश तक बंद है संगम स्टेशन

प्रयागराज, 10 फरवरी। Mahakumbh Jam : संगम में पवित्र डुबकी के लिए प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। महाकुंभ को शुरू हुए 29 दिन हो चुके हैं और अब तक 450 मिलियन से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में रविवार की छुट्‌टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किमी लंबा जाम लगा है। जगह-जगह गाड़ियां फंसी हुई हैं। भारी भीड़ को देखते हुए संगम स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को काबू करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान भी लागू किया गया। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने और जाने वाले रास्तों पर गाड़ियों की करीब 10-10 किलोमीटर की लंबी कतारें लगी हुई हैं। जाम में फंसे लोगों को पानी और खाने तक की सुविधा नहीं मिल रही है, जिससे हालात और खराब हो रहे हैं। शहर की गलियों में भी जाम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य सड़कों पर तो हालात खराब हैं ही साथ ही शहर की गलियों में भी जाम है। महाकुंभ में वीकेंड भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र के पुलो पर प्रतिबंध लागू किया गया। जाम से लोग इतना परेशान हो गए हैं कि उनकी और पुलिस की कई जगहों पर नोंकझोंक तक हो गई है। साथ ही मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क भी ध्वस्त हो गया है। प्रयागराज जंक्शन पर वन डायरेक्शन मूवमेंट महाकुंभ में आने वाले लोगों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर अग्रिम आदेश तक वन डायरेक्शन मूवमेंट लागू रहेगा। रेलवे डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह के मुताबिक, मुख्य स्नान पर्वों के दौरान की गई व्यवस्था के समान प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक पर शहर की तरफ से ही एंट्री की इजाजत होगी। वहीं एग्जिट सिविल लाइंस की तरफ से प्लेटफार्म नंबर 6 और 10 से होगा। पीआरओ अमित सिंह ने आगे बताया कि तीर्थयात्रियों को केवल कलर कोडेड टिकट के जरिए ही प्लेटफॉर्म तक पहुंचने की इजाजत होगी।

Uncategorised

CG Election : कवर्धा से बड़ी खबर…! कूल वाटर कैन के अंदर 1000 रूपए के नोट और 400 लिफाफों में 2 लाख बरामद…यहां देखें

कवर्धा, 10 फरवरी। CG Election : नगर पालिका पंडरिया के सतीश नगर वार्ड-2 में शनिवार रात 8 बजे कूल वाटर कैन से भरी पिकअप पकड़ाई है। पिकअप में करीब 250 कूल वाटर कैन लोड था। कैन के ढक्कन खोलने पर उसमें 100-100 रुपए के नोट 1 हजार से 1500 रुपए तक रखे थे। आशंका है वोटरों को प्रभावित करने के उद्देश्य से कैन में पैसे छिपाकर इसे बांटने की तैयारी थी। वार्ड के कुछ लोगों को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने थाने में सूचना दी। पुलिस ने कूल वाटर कैन से भरी पिकअप को जब्त कर लिया। वहीं उसी रात करीब 12.15 बजे पंडरिया के वार्ड-7 में एक कार से पैसों से भरे करीब 400 लिफाफे बरामद हुए हैं। इस घटना के बाद तो जैसे हंगामा ही खड़े हो गया। दो पक्षों में तड़के सुबह 4 बजे तक वाद-विवाद चलते रहा। फिर कार काे थाने ले गए, जहां तलाशी में करीब 400 लिफाफे मिले। ज्यादातर लिफाफे पैसों से भरे थे। लिफाफों से 1.90 लाख रुपए जब्त हुए हैं। लोगों की गतिविधि संदिग्ध शनिवार रात सवा 12 बजे पंडरिया के पुराना बस स्टैंड के पास दो कार खड़ी थी। उसमें बैठे लोगों की गतिविधि संदिग्ध लग रही थी। कार से दो संदिग्ध उतर कर लॉज में गए। उनके हाथों में सफेद और नीले रंग के (CG Election) दो बैग भी थे।

Prayagraj Mahakumbh 2025: Attack on Kinnar Jagadguru Himangi Sakhi who raised questions on Mamta Kulkarni's Mahamandaleshwar appointment...watch VIDEO here
Uncategorised

Prayagraj Mahakumbh 2025 : ममता कुलकर्णी की महामंडलेश्वर नियुक्ति पर सवाल उठाने वाली किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमला…यहां देखें VIDEO

प्रयागराज, 09 फरवरी। Prayagraj Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगर में किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर दर्जनों युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने कैंप को चारों ओर से घेरकर तोड़फोड़ की और हिमांगी सखी को बंधक बनाने की कोशिश की। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार, हमलावरों का संबंध किन्नर अखाड़े की विवादित आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से बताया जा रहा है। फॉर्च्यूनर कार से पहुंचे इन हमलावरों ने कैंप में जमकर उत्पात मचाया, जिससे श्रद्धालुओं और अनुयायियों में भय का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गई। इस हमले के पीछे की असली वजह क्या है, इसकी जांच जारी है। लेकिन इस घटना के बाद महाकुंभ नगर में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Uncategorised

Assault With Policeman : पुलिसकर्मी ने रुकवाई थार तो आरोपी उसी गाड़ी में बंधक बनाकर ले गए…मारपीट कर Video बनाया…

मध्यप्रदेश, 09 फरवरी। Assault With Policeman : मध्यप्रदेश में अब पुलिसवाले भी सुरक्षित नहीं हैं। इंदौर में कार में शराब पीने से रोकने पर चार लोगों ने ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर को न सिर्फ पीटा, बल्कि उसके हाथ से वायरलेस सेट छीन लिया और गाड़ी में बैठाकर पुलिसवाले से जबरदस्ती माफी भी मंगवाई और वीडियो बनाया। इंदौर के बाणगंगा थाना में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का ने बुधवार रात कार में शराब पी रहे चार युवकों को शराब पीने से रोका, जिससे नाराज युवकों ने पहले तो पुलिसकर्मी का वायरलेस सेट छीना, फिर जमकर पीटा और सब इंस्पेक्टर को गाड़ी में जबरन बैठा हाथ जोड़कर माफी (Assault With Policeman)मंगवाई और वीडियो भी बनाया। घटना के बाद पीड़ित सब इंस्पेक्टर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक जोबट जेल में तैनात जेल प्रहरी भी शामिल है। बाकी 2 आरोपी अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है। विपक्ष ने साधा निशाना पुलिसकर्मी की पिटाई की घटना पर सियासत भी हो रही है, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए एक्स पर लिखा कि “इंदौर में “थर्ड-डिग्री” की सिक्योरिटी है! मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और प्रभारी मंत्री! फिर भी गुंडे पुलिस को पीट रहे (Assault With Policeman)हैं! सीएम डॉ मोहन यादव जी, भोपाल-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन का किराया ₹910 है! कभी समय निकालिए! कानून व्यवस्था भले ही ठीक न हो, लेकिन वीडियो जरूर अच्छा बन जाएगा! सीएम डॉ मोहन यादव के पास गृह विभाग भी है और इंदौर का प्रभार भी, यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मामले में सीएम को घेरा है। ये कहते हुए कि मध्यप्रदेश में दलित आदिवासी चाहे वो पुलिस अफसर भी क्यों न हो उसे पीटा जा रहा है, सीएम के प्रभारी जिले में पुलिसवाले को पीटा जाता है, लेकिन सीएम और कमिश्नर चुप क्यों हैं। पुलिस का बयान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया, “यह घटना बुधवार की सुबह उस समय हुई जब एसआई टी. एक्का बाणगंगा थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रहे थे और उन्होंने संदिग्ध हालत में घूम रहे आरोपियों की कार को (Assault With Policeman)रोका।” उन्होंने बताया कि विकास डाबी और रवि नायक नामक आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मिश्रा ने बताया कि डाबी मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले की जोबट जेल में प्रहरी है और छुट्टी पर इंदौर अपने घर आया हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना में शामिल दो और लोगों की तलाश कर रही है। चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

National Parks of Bijapur: Big achievement...! Soldiers entered the Naxalite resting place and killed 31 Naxalites... Listen to the video here
National

National Parks of Bijapur : बड़ी उपलब्धि…! जवानों ने नक्सलियों के आरामगाह में घुसकर 31 नक्सलियों को किया ढेर…यहां सुने VIDEO

बीजापुर, 09 फरवरी। National Parks of Bijapur : बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इसकी पुष्टि डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने की है। हालांकि, इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि दो जख्मी भी हुए हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर में जवानों के शहीद होने की सूचना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा राज्य नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ”बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में 2 जवान शहीद एवं 2 जवान के घायल होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है। जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।” 2026 तक प्रदेश नक्सलवाद मुक्त सीएम विष्णुदेव साय ने आगे लिखा,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा। इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीजापुर के उस क्षेत्र में जिसमें नेशनल पार्क है, उसको नक्सलियों का आरामगाह कहा जाता था। वहां उसकी मांद में घुसकर 650 से अधिक सुरक्षाबलों के जवानों ने विभिन्न दिशाओं से घेरकर अनेक दिनों के ऑपरेशन के बाद 31 नक्सलियों को ढेर किया है। उन्होंने कहा कि सभी नक्सली वर्दी (National Parks of Bijapur) धारी थे। हमे बड़े हथियार बरामद हुए है। साथ ही इसमें हमारे 2 जवान शहीद हुए है। मैं ह्रदय से उन्हें नमन करता हूं। ईश्वर उनके परिवार को भी संबल प्रदान करें। साथ ही विष्णुदेव साय सरकार उनके साथ खड़ी है। इसमें 2 जवान भी घायल हुए है जिन्हें एयरलिफ्ट किया गया है।

Uncategorised

Accident Video : दो बहनों के इकलौते भाई की मौत…सड़क किनारे खड़ा था 17 साल का लड़का…घसीटते हुए ले गई स्कॉर्पियो…देखे दिल दहला देने वाला VIDEO…

महेंद्रगढ़, 09 फरवरी। Accident Video : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सड़क किनारे खड़े एक लड़के को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी जिससे वह उछलकर दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 17 वर्षीय लड़का सड़क किनारे बाइक पर सवार था। स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक को पीछे से ठीक बीच में टक्कर मारी, जिससे स्कॉर्पियो किशोर को उसकी बाइक के साथ उलझाकर करीब 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। शव का पोस्टमार्टम करवाया परिजनों को सौंप दिया (Accident Video) है। शिकायत के आधार सदर थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। 12वीं में पढ़ता था मृतक मृतक आलोक एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। वह दो बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव झगडोली निवासी योगेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दी है। उसने बताया कि वह और उसका 17 वर्षीय भतीजा आलोक 3 फरवरी को अपने घर से मोटरसाइकिल पर महेंद्रगढ़ के लिए चले थे। जब वे महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड पर पहुंचे। तब वह सड़क किनारे मोटरसाइकिल को खड़ा करके सड़क की दूसरी तरफ लघु शंका के लिए चला (Accident Video)गया। उसका भतीजा आलोक मोटरसाइकिल के पास खड़ा था। इतनी देर में महेंद्रगढ़ की तरफ से एक काले रंग की स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से दौड़ती हुई आई। टक्कर के बाद रोड पर तड़पता रहा लड़का योगेश ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते हुए रॉन्ग साइड में जाकर सड़क किनारे खड़े उसके भतीजे आलोक को सीधी टक्कर मारी। टक्कर लगने से उसका भतीजा उछाल कर दूर जा गिरा और स्कॉर्पियो के आगे उसकी मोटरसाइकिल फंस (Accident Video)गई। गाड़ी ड्राइवर मोटरसाइकिल को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया और गाड़ी मौके पर छोड़कर भाग गया। उसका भतीजा रोड पर तड़पता रहा। किसी तरह उसने अपने भतीजे को संभाला। स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं थी। वह अपने भतीजे आलोक को नागरिक अस्पताल में लेकर आया जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

Uncategorised

Viral Video Of Elephant : मजे में बाइक से जा रहा था जर्मन नागरिक…अचानक सड़क पर टहल रहे हाथी ने मोटर साइकिल समेत उठाकर फेंका…देखें Video…

कोयम्बटूर, 09 फरवरी। Viral Video Of Elephant :  तमिलनाडु के कोयम्बटूर में वालपारई के पास टाइगर वैली व्यूपॉइंट पर एक जर्मन नागरिक पर एक हाथी ने हमला कर दिया। पर्यटक की पहचान 60 साल के जर्मनी नागरिक माइकल के रूप में हुई है। घटना 4 फरवरी की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हाथी ने बाइक समेत उछाल कर दूर फेंका वीडियो में जर्मन नागरिक को सड़क पर बाइक दौड़ाते हुए देखा जा सकता है। आप देख सकते हैं कि वह जर्मन अपनी बाइक राइड का मजा लेते हुए कहीं जा रहा (Viral Video Of Elephant)है। इतने में उसे सड़क पर एक हाथी टहलता हुआ मिला। जिसे देख वह अपनी बाइक को किनारे से निकालने की कोशिश करने लगा। इतने में उस हाथी की नजर उस बाइक सवार जर्मन नागरिक पर पड़ गई और हाथी उसे देख भड़क गया। हाथी ने उस बाइक सवार जर्मन को मोटर साइकिल समेत उछाल कर दूर फेंक दिया। इतना ही नहीं वह बाइक सवार गिरने के बाद फिर से उठा और अपनी बाइक को उठाने की कोशिश करने लगा। इतने में एक बार फिर से हाथी ने उस पर हमला कर दिया और उसे दोबारा उछाल कर दूर फेंक दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल इस पूरी घटना को सड़क पर मौजूद एक बस यात्री ने अपने फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा (Viral Video Of Elephant)है। वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि घटना के वक्त बस ड्राइवर ने उस जर्मन नागरिक को बचाने के लिए बस हॉर्न बजाकर उस हाथी को दूर भगाने की कोशिश की थी लेकिन हाथी ने फिर भी उस पर्यटक को मार-मार कर बेदम कर दिया। घायल विदेशी पर्यटक अस्पताल में भर्ती   घटना को लेकर सामने आई जानकारी में यह बताया जा रहा है कि ये घटना पोलाची की है। जहां बाइक चलाते समय सड़क पर जंगली हाथी आ गया लेकिन माइकल ने अपनी बाइक को नहीं (Viral Video Of Elephant)रोका। जैसे ही बाइक हाथी के पास पहुँची। हाथी भड़क गया और उसने बाइक सहित माइकल को उछाल कर फैंक दिया। बाइक सवार ने एक और गलती की कुछ सेकंड्स बाद वो दुबारा बाइक लेने के लिए उठा एक बार फिर हाथी ने उस पर अटैक किया जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल विदेशी पर्यटक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।