February 2025

Education

Video Of Higher Education Minister : उच्च शिक्षा मंत्री ने कान पकड़कर लगाई उठक बैठक…सामने आया VIDEO…जानें वजह…

शाजापुर, 09 फरवरी।Video Of Higher Education Minister : मध्य प्रदेश के शाजापुर से एक अनोखा नजारा सामने आया। यहां के एक स्कूल में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कान पकड़कर उठक बैठक लगाई। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंत्री उठक बैठक लगाते हुए दिख रहे हैं। क्या है पूरा मामला? शाजापुर जिले के शुजालपुर में सीएम राइज स्कूल में आज एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने उठक बैठक लगाकर स्कूली दिन याद किए। अलग-अलग शहर से पूर्व छात्र सम्मेलन में आए कई उद्योगपति, शिक्षक, सेवानिवृत कर्मचारी कान पकड़कर उठक बैठक लगाते दिखे और क्लास रूम में टेबल बजाकर गाना गाते नजर (Video Of Higher Education Minister)आए। शुजालपुर के पहले हाई स्कूल की स्थापना वर्ष 1931 में श्री राम मंदिर के पीछे हुई थी, जिसे लाल स्कूल के नाम से जाना जाता है। साल 1957 में वर्तमान सीएम राइज स्कूल में हाईस्कूल की कक्षाएं लगने लगीं। यहां आज मंगलवार को पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजन से पहले स्कूल परिसर में कोई 67 साल बाद आया था, तो कई लोग 85 की उम्र में लकड़ी के सहारे इस यादगार आयोजन में साथियों से मिलने पहुंचे। क्लास रूम में शिक्षकों द्वारा दी जाने वाली सजा ‘कान पकड़कर उठक बैठक’ लगाने को याद किया गया और पूर्व छात्रों ने शिक्षकों के नाम लेकर अमर रहे के नारे लगाए। गीत गुनगुनाने के साथ सेल्फी लेने, ग्रुप फोटो निकलवाने का उत्साह रहा। प्रोफेसर एमआर नालमें ने बताया कि साल 1951 में उनकी हाईस्कूल क्लास में 19 लड़के थे, तब सेकंड डिविजन पास होना भी बहुत बड़ी बात होती (Video Of Higher Education Minister)थी। उन्होंने बताया साल 1957 में स्कूल इस भवन में लगने लगा था। 1 जनवरी 1957 को एडमिशन लेने वाले श्री राम शर्मा बताते हैं कि उनकी तीन पीढ़ियां इसी शिक्षा स्थल से पढ़ी हैं। वे इस स्कूल के छात्र और शिक्षक दोनों रहे हैं। मंत्री परमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति से बड़ा परिवर्तन आने वाला है,  अब भारत में शिक्षक बाय चांस नहीं, बल्कि बाय चॉइस बनेंगे। मंत्री परमार ने कहा कि भारत ने आयुर्वेद, इंजीनियरिंग, शल्य चिकित्सा, (Video Of Higher Education Minister)गणित, संस्कृति, संस्कार हर क्षेत्र में विश्व को मार्गदर्शित किया है, इसलिए भारत को विश्व गुरु कहा जाता है।

Uncategorised

GF-BF Viral Video : मेट्रो में GF-BF कर रहे थे अश्लील हरकत…महिला ने खूब सुनाई खरी-खोटी देखें Video…

नई दिल्ली, 09 फरवरी। GF-BF Viral Video :  दिल्ली मेट्रो में आए दिन कपल्स को अश्लील हरकतें करते हुए देखा जाता है। ये प्यार के पंक्षी यह कभी नहीं देखते कि हम किस समाज में रह रहे हैं या फिर किस जगह पर खड़े है। बस जब मर्जी होती है, शुरू हो जाते हैं। सार्वजनिक जगहों पर भी ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं। दिल्ली मेट्रो तो इन तोता-मैनाओं के लिए इनका सबसे पसंदीदा अड्डा बन गया है। हाल में दिल्ली मेट्रो से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक लड़के को एक आंटी बुरी तरह से लताड़ रही हैं क्योंकि लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मेट्रो में चिपका हुआ था। वह कभी उसे गले लगा रहा था तो कभी उसे पुचकार रहा था। ऐसे में आंटी ने इस कपल को खुलेआम प्यार की चासनी में गोता लगाते हुए देख लिया और फिर उन पर बरस पड़ीं। मेट्रो में रोमांस देख भड़क गईं आंटी वीडियो में लड़के पर आंटी को बरसते हुए देखा जा सकता है। आंटी को लड़का उलटा जवाब भी देते नजर आ रहा है। वीडियो में लड़के को आंटी से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं क्या कोई गलत काम कर रहा हूं? इस पर आंटी यह बोलती है कि क्या कर रहे हो आप, यहां पर छोटे-छोटे बच्चे बैठे हुए हैं। आपको दिख नहीं रहा है। आप कभी लड़की को गले लगा रहे हो तो कभी ऐसे कर रह हो। कभी वैसे कर रहे हो। वीडियो इसी प्वाइंट पर खत्म हो जाता है। वीडियो को यह देख समझ आ रहा है कि लड़के की इस हरकत से आंटी काफी नाराज हुईं थीं। वीडियो पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया वीडियो को इंस्टाग्राम पर @delhi.connection नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- आंटी को उठकर सीधे थप्पड़ मारना था। दूसरे ने लिखा- पूरा माहौल खराब कर के रख देते हैं ये सब। तीसरे ने लिखा- ऐसे लोगों का इलाज सिर्फ चप्पलों से ही हो सकता है। चौथे ने लिखा- भाई लड़की छोड़ आंटी को ही गले लगा ले। View this post on Instagram A post shared by Delhi meri Jaan! (@delhi.connection)

Uncategorised

Shraddha Walker Hatyakand : 35 टुकड़ों में कटी श्रद्धा वाकर के पिता का निधन…बेटी की हत्या के बाद  से ही थे डिप्रेशन में…बेटी के अंतिम संस्कार का करते रह गए इंतजार…

मुंबई, 09 फरवरी। Shraddha Walker Hatyakand : श्रद्धा वाकर के पिता विकास वाकर का मुंबई में निधन को गया है। जानकारी के मुताबिक उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद मुंबई के वसई में उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि विकास वाकर बेटी की मौत के बाद काफी उदास रहते थे और उसका अंतिम संस्कार करने के लिए शव के नाम पर बचे टुकड़े पाने का इंतजार कर रहे थे। उनकी बेटी श्रद्धा वाकर की उसी के लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला से बेहरमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव के कई टुकड़े कर कई दिनों फ्रिंज में बंद रखा था। बाद में उन टुकड़ों को महरौली में किस्तों में ठिकाने लगाने (Shraddha Walker Hatyakand)लगा। आफताब फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है लेकिन श्रद्धा के शव के टुकड़े अब भी पुलिस के कब्जे में हैं। उसके पिता को बेटी का अंतिम संस्कार करने के लिए शव के नाम पर बचे कुछ टुकड़े भी नसीब नहीं हुए।

Big Encounter: Bodies of 13 Naxalites recovered so far...So many weapons were found as if there was 'preparation for war'...You will be stunned after watching the VIDEO.
Uncategorised

Naxalite Encounter : बीजापुर मुठभेड़ बिग अपडेट…! 2 जवान शहीद…12 नक्सली ढेर…ऑटोमैटिक हथियार बरामद

रायपुर, 09 फरवरी। Naxalite Encounter : बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। नेशनल पार्क इलाके के जंगल में जारी मुठभेड़ में अब तक 12 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए हैं। नक्सलियों को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, जिला बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी मिली थी। इसपर सुरक्षाबल की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली। अभियान के दौरान रविवार सुबह सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अभी भी रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है। पास ही मिले ऑटोमैटिक हथियार बीजापुर-नारायणपुर सीमा में रविवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में DRG, STF और महाराष्ट्र की C-60 के जवान शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए हैं। वहीं इस मुठभेड़ में 2 जवानों के घायल होने की खबर भी आ रही है। उन्हें हेलीकॉप्टर से (Naxalite Encounter) रायपुर भेजा गया है।

Uncategorised

Former CM Daughter Cheated : बड़ी खबर…! पूर्व CM की बेटी से हुआ बड़ा धोखा…1-2 नहीं बल्कि 4 करोड़ की हुई ठगी

उत्तराखंड, 09 फरवरी। Former CM Daughter Cheated : पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री की बेटी से चार करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। ये मामला उत्तराखंड से जुड़ा हुआ है। यहां पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि पोखरियाल से फिल्म निर्माण के नाम पर चार करोड़ की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, आरुषि ने तहरीर में बताया कि वह हिमश्री फिल्म्स के जरिये फिल्म निर्माण के साथ अभिनय भी करती हैं। मानसी वरुण वागला और वरुण प्रमोद कुमार वागला निवासी फेयरी लैंड जुहू मुम्बई महाराष्ट्र ने उनसे उनके देहरादून स्थित घर पर मुलाकात की (Former CM Daughter Cheated)थी। दोनों ने कहा था कि वह मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में शनाया कपूर, विक्रांत मेसी जैसे बड़े कलाकार काम कर रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने आरुषि को फिल्म में रोल ऑफर कर पांच करोड़ रुपये फर्म या किसी जानकार से निवेश करने को कहा। आरुषि को फिल्म प्रोजेक्ट से 15 करोड़ रुपये के मुनाफे का भी झांसा दिया गया। झांसे में आकर आरुषि ने उन्हें चार करोड़ रुपये दे दिए। रोल पसंद नहीं आने पर रिफंड की गारंटी दी पूर्व सीएम की बेटी आरुषि का आरोप है कि फिल्म निर्माताओं ने उनसे धोखाधड़ी की। उन्हें बताया गया था कि वह अपनी इच्छा से रोल की स्क्रिप्ट फाइनल कर सकती (Former CM Daughter Cheated)हैं। रोल पसंद नहीं आने पर उनके पांच करोड़ रुपये 15 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाने का भी झांसा दिया गया था। इसके बाद आरुषि ने एमओयू साइन कर लिया। झांसे में आकर आरुषि ने पिछले साल 10, 27, 30 अक्तूबर और 19 नवंबर को चार किस्तों में चार करोड़ रुपये दे दिए गए। इसके बाद दोनों आरोपियों ने न तो काम दिया और न ही रुपये लौटाए। तब जाकर आरुषि को ठगी का एहसास हुआ। फिल्म निर्माताओं ने भी लगाए आरोप    पूर्व सीएम की बेटी से चार करोड़ रुपये की ठगी का हाईप्रोफाइल मामला सामने आने से पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ (Former CM Daughter Cheated)है। इस मामले में आरुषि और फिल्म निर्माता वागला दंपति के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। वागला दंपति ने आरुषि पर आरोप लगाया है कि वह फिल्म में अपने किरदार को बढ़ाने का दबाव बना रही थीं। वहीं, आरुषि ने फिल्म निर्माता पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाए हैं। आरुषि के आरोपों के बाद फिल्म निर्माता वागला दंपति सामने आया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरुषि नई फिल्म के प्रोजेक्ट से जुड़ने के बाद से लगातार उनको परेशान कर रही थीं।

Income Tax Raid: Income Tax raid in Chhattisgarh...! Raid on the office and other places of the company running ambulance service
Uncategorised

Naxalite Died : बिग बैंकिंग…! बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़…एनकाउंटर में 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

बीजापुर, 09 फ़रवरी। Naxalite Died : छ्त्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एनकाउंटर में 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर के IG सुंदरराज पी ने की है, लेकिन नक्सलियों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं है। सुंदरराज पी ने बताया कहा कि, माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद फोर्स को मौके के लिए निकाला गया था। आज सुबह से ही रुक-रुककर गोलीबारी चल रही है। नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं DIG कमलोचन कश्यप ने कहा कि, अभी जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। बड़ा ऑपरेशन है। संख्या स्पष्ट नहीं बता सकते, लेकिन इतना है कि नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है।

Uncategorised

Delhi Chunav : किसी को 4 तो किसी मिले 8 वोट…इन 6 प्रत्याशियों को नहीं मिला घरवालों का भी सपोर्ट…!

नई दिल्ली, 09 फरवरी। Delhi Chunav : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और राजधानी से आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। बीजेपी की 27 सालों बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी हुई है जबकि AAP सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई। बीजेपी की झोली में 48 सीटें आई हैं। हालांकि इस चुनाव में कुछ रोचक परिमाण भी सामने आया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले 6 उम्मीदवारों को बेहद कम वोट मिले, जिनमें से कुछ तो डबल डिजिट (10 वोट) तक भी नहीं पहुंच पाए। ये सभी उम्मीदवार छोटे राजनीतिक दलों से थे और उनकी जमानत जब्त हो गई। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे कम वोट भारतीय राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी के ईश्वर चंद को मिले, जिन्हें केवल चार वोट प्राप्त हासिल हुए हैं। इसके अलावा, भीम सेना के संघानंद बौद्ध, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के मुकेश जैन और राष्ट्रीय मानव पार्टी के नित्य नंद सिंह को आठ-आठ वोट मिले। स्वतंत्र उम्मीदवार हैदर अली और पंकज शर्मा को नौ-नौ वोट प्राप्त हुए है। ये सभी उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में थे। BJP को 26 साल बाद मिली सत्ता दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी हुई है। नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने AAP प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराकर बड़ी जीत दर्ज की। वर्मा ने 4,089 वोटों के अंतर उन्हें शिकस्त दी है। प्रवेश वर्मा को 30,088 वोट, अरविंद केजरीवाल को 25,999 वोट, और कांग्रेस के संदीप दीक्षित (Delhi Chunav) को 4,568 वोट मिले। बहरहाल, इनका वोटिंग संख्या देख कर लगता है कि, प्रत्याशियों का अपने घर का वोट भी उन्हें नहीं मिला है।

Uncategorised

Football Girl Video : बेचारी Football खेलने वाली इस लड़की के साथ नहीं होना था एसा…वायरल Video देख आप खुद कहेंगे ये बात…

नई दिल्ली, 09 फ़रवरी| Football Girl Video : सोशल मीडिया एक ऐसा अड्डा जहां सातों दिन और सुबह-शाम कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और एक्टिव रहते हैं तो फिर जाहिर सी बात है कि आपकी फीड पर भी तमाम वायरल वीडियो आते ही होंगे। कोई वीडियो तुरंत आ जाता होगा तो कोई वीडियो थोड़ी देरी से आता होगा मगर आते सारे ही होंगे। किसी वीडियो को देखने के बाद आपको गुस्सा आ जाता होगा तो कोई वीडियो आपको पूरी तरह से हैरान कर देता है। किसी वीडियो को देखने के बाद आप सोचते होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है तो किसी वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाते होंगे। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या नजर आया? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि कहीं पर फुटबॉल का मैच हो रहा है। वीडियो में जितना नजर आता है उसके मुताबिक ऐसा लगता है कि एक टीम को पेनल्टी किक मारने का मौका मिला है और एक लड़की उसके लिए पूरी तरह से खुद को तैयार कर रही है। सब कुछ ओके होने के बाद वो किक करने के लिए भागती है और फुटबॉल को किक मारती है मगर इसी दौरान उसके साथ उसका जूता धोखा कर जाता (Football Girl Video)है। किक मारने जरा सा पहले जूता निकल जाता है और वो फुटबॉल को लग जाता है। इससे फुटबॉल वहां से खिसक जाता है और किक मिस हो जाता है। आप जब वीडियो को देखेंगे तो कहेंगे कि दीदी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 12 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ज्यादा तैयारी हो गई। दूसरे यूजर ने लिखा- बहन के साथ ठीक नहीं (Football Girl Video)हुआ। तीसरे यूजर ने लिखा- बेचारी को जूते ने धोखा दे दिया। चौथे यूजर ने लिखा- माइनस 100,000 औरा। एक अन्य यूजर ने लिखा- इतना जोर से पेनल्टी तो मेसी भी नहीं मारता।

Uncategorised

Boy Drinking Toilet Water : वायरल होने के लिए लोग आजकल कुछ भी करेंगे क्या…? टॉयलेट के पानी से लड़का खाने लगा रोटी…देखकर आपको भी हो जाएगी उल्टी…देखें Video…

नई दिल्ली, 09 फ़रवरी| Boy Drinking Toilet Water : आज के समय में हर इंसान आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा। यूथ तो सोशल मीडिया पर है ही, उसके अलावा बच्चे और बुजुर्ग लोग भी सोशल मीडिया पर हैं। कुछ लोग वहां मनोरंजन देखने के लिए हैं तो कुछ लोग खुद को फेमस करने के लिए सोशल मीडिया पर हैं। कई लोग ऐसे हों जो आज के समय में अगर पहचाने जाते हैं तो सिर्फ सोशल मीडिया के कारण। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके कंटेंट को पसंद किया और वो आज फेमस हो गए हैं। लेकिन कुछ लोग फेम पाने और वायरल होने के लिए ऐसी-ऐसी हरकत करने लगते हैं कि उन्हें देखने के बाद देखने वाला अपनी आंखें बंद कर ले। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने ऐसे वीडियो तो देखे ही होंगे। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हैरान कर देगा। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़का वेस्टर्न कमॉड के पास बैठा हुआ है। उसके हाथ में एक बिस्किट है। इसके बाद लड़का जो करता है उसे देखने के बाद कई लोगों को उल्टी भी आ सकती है। वह उस बिस्किट को कमोड के पानी में डुबाता और बिना कुछ सोचे-समझे उसे खा लेता (Boy Drinking Toilet Water)है। वो जब बिस्किट को चबाता तो ऐसे चबाता है जैसे कोई अमृत पान कर रहा हो। शख्स की इस अजीब हरकत ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा और वीडियो वायरल हो गया। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर hydeler नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है और 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किया (Boy Drinking Toilet Water)है। एक यूजर ने लिखा- ये देखकर मुझे गाली नहीं उल्टी आ रही है। दूसरे यूजर ने लिखा- बैक्टीरिया भी तुझसे डरते होंगे। तीसरे यूजर ने लिखा- डूब के मर जा। चौथे यूजर ने लिखा- पुनीत सुपरस्टार का छोरा। एक अन्य यूजर ने लिखा- शेयर और लाइक्स के लिए लोग पागल हो गए हैं। एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई वायरल होने के लिए कुछ भी करेगा क्या? View this post on Instagram A post shared by @hydeler