February 2025

Uncategorised

Kejriwal Lost The Election : आप को दिल्ली चुनाव में तगड़ा झटका…BJP के प्रवेश वर्मा के सामने नहीं टिक पाए केजरीवाल…3186 वोटों से मिली हार…

नई दिल्ली, 08 फ़रवरी| Kejriwal Lost The Election : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा ने उन्हें करारी शिकस्त दी है। केजरीवाल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया था। प्रवेश वर्मा ने इस चुनाव में अपने सियासी करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों के बीच मुकाबला था। अंत में बाजी प्रवेश वर्मा के हाथ (Kejriwal Lost The Election)लगी। प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। वहीं, संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं। केजरीवाल के अलावा सिसोदिया भी हारे अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के कई अन्य बड़े नेताओं को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। मनीष सिसोदिया को भी जंगपुरा सीट पर हार मिली है। दिल्ली की सीएम आतिशी को कांटे की टक्कर मिली है और उनकी हार का खतरा भी बना हुआ (Kejriwal Lost The Election)है। केजरीवाल ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो वह चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मनीष सिसोदिया को डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान किया था। हालांकि, पार्टी के दोनों बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है। रुझानों में आम आदमी पार्टी भी चुनाव हार चुकी है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। रुझानों में बीजेपी 49 और आम आदमी पार्टी 21 सीटों पर आगे है।

Uncategorised

Monalisa Dance Viral Video : देसी से बनी Modern…महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा के डांस मूव्स हुए वायरल…एक बार आप भी देख ले Video…

नई दिल्ली, 08 फ़रवरी| Monalisa Dance Viral Video : महाकुंभ 2025 में वायरल गर्ल मोनालिसा पर हर एक मीडिया हाउस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की नजरें टिकी रहीं। अब तो इस लड़की को डेब्यू फिल्म के लिए साइन भी कर लिया गया है। कैमरे से निकलकर लोगों के दिलों तक पहुंचने वाली इस वायरल गर्ल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले। हाल में इस लड़की के कुछ और वीडियो भी इन दिनों वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह फैशनेबल आउटफिट्स में डांस करते हुए नजर आ रही है। हालांकि वीडियो को देखने ये यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो AI जेनरेटेड या फिर डीपफेक वीडियो है। मोनालिसा का डांस वीडियो हो रहा वायरल मोनालिसा के इन वीडियोज़ को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा जैसी ही शक्ल वाली एक लड़की मॉडर्न लाल ड्रेस पहने डांस कर रही है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ni8.out9 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया (Monalisa Dance Viral Video)है। जिसे अब तक मिलियन्स व्यूज मिल चुके है। वीडियो के कैप्शन में बताया जा रहा है कि, “लाल मॉडर्न ड्रेस में, नदी के किनारे “शरारा शरारा” (फिल्म: “मेरे यार की शादी है”) गाने पर डांस करती हुई मोनालिसा ने अपना ग्लैमरस अंदाज पेश किया। उनकी कातिलाना अदाएं और परफेक्ट मूव्स देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।” डीपफेक से बनाए गए हैं ये वीडियो इस वीडियो को लेकर यह बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रही लड़की मोनालिसा नहीं हैं। बल्कि ये एक डीपफेक वीडियो है, जिसमें मोनालिसा के चेहरे का इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो को मोनालिसा के नाम पर खूब वायरल किया जा रहा है। जिसका फायदा भी मिलते दिख रहा (Monalisa Dance Viral Video)है। जिस अकाउंट से इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है, वहां पर मोनालिसा के ऐसे कई सारे डीपफेक वीडियो बनाए गए हैं, जिसमें वह काफी ग्लैमरस लुक में डांस करते दिखाई दे रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by ni8.out9⭐Star (@ni8.out9) View this post on Instagram A post shared by ni8.out9⭐Star (@ni8.out9)

Uncategorised

School Teacher Farewell Video : झारखंड के गढ़वा में कहीं देखी है ऐसी भी विदाई…फफक-फफक कर रोने लगे शिक्षक और बच्चे…

गढ़वा, 08 फ़रवरी| School Teacher Farewell Video : झारखंड के गढ़वा जिले के एक विद्यालय में एक शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर एक बेहद भावुक करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गुरु-शिष्य के बीच के रिश्ते की गहराई और प्रेम को देखा जा सक सकता है। यह वीडियो गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के मध्य विद्यालय बिकताम का बताया जा रहा है। सहायक शिक्षक विपिन महतो, हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं। शिष्यों और शिक्षकों द्वारा उन्हें आदर के साथ विदाई दी गई। इस समारोह में गांव के शिक्षक और बच्चे शामिल हुए थे। जैसे ही विपिन महतो जी को विदाई दी गई, सभी छात्र-छात्राएं एक साथ उनके पास पहुंचकर उन्हें पकड़कर रोने लगे। शिक्षक भी अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर सके और शिष्यों के प्रेम को देखकर वह भी फफक-फफक कर रो पड़े। यह दृश्य ऐसा (School Teacher Farewell Video)था, जैसे शिष्यों द्वारा अपने गुरु को गुरु दक्षिणा के रूप में अश्रुपूरित विदाई दी जा रही हो। गुरु-शिष्य का अटूट प्रेम गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय । बलिहारी गुरु आपनो, जिन गोविंद दियो बताय।। कबीर दास की इन पत्तियों को देखें तो उन्होंने भगवान से भी ऊपर एक शिष्य के लिए गुरु को बताया है। ये वीडियो दर्शाता है  कि आज के परिवेश में भी शिष्यों के लिए गुरु क्या अहमियत रखते हैं। गुरु के सेवानिवृत्त होने पर शिष्यों में अपने गुरु प्रति इतना प्रेम उमड़ा कि उनसे लिपट कर रोने लगे। वीडियो हुआ वायरल यह भावुक दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जहां एक शिक्षक के सेवानिवृत्ति के बाद उनकी छात्राएं उन्हें पकड़ कर रो रही हैं, वहीं शिक्षक भी अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पा रहे (School Teacher Farewell Video)हैं। यह दृश्य सोशल मीडिया पर लाखों लोगों द्वारा देखा जा रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी का बयान इस वायरल वीडियो पर गढ़वा जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशर रजा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह एक आदर्श उदाहरण है कि एक शिक्षक को अपने कार्यकाल के दौरान अपने शिष्यों से ऐसी पहचान और लगाव बनाना चाहिए कि लोग उन्हें हमेशा याद करें।” उन्होंने कहा कि अन्य शिक्षकों को भी इस प्रकार के संबंध बनाने की प्रेरणा लेनी चाहिए।

Uncategorised

Such Fighting For Pakodas Video : पकौड़े के लिए ऐसी मारा-मारी…लोगों ने खोलते तेल में ही हाथ डालकर निकल लिए..लगों को हाडा हो जाने का भी दर नहीं…देखें इस Video में…

नई दिल्ली, 08 फ़रवरी| Such Fighting For Pakodas Video : आज के समय में आपको हर इंसान के हाथ में स्मार्ट फोन देखने को मिल ही जाएगा और जितने भी लोग स्मार्ट फोन चलाते हैं, वो जाहिर है कि सोशल मीडिया पर भी एक्टिव होंगे। कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो हर कोई सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर नजर आ जाएगा। आज के समय में तो बच्चे भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं और उसमें से कई वीडियो भी बनाते हैं। कुछ बच्चे तो अपने व्लॉग और वीडियो के कारण वायरल भी हुए हैं। आप भी सोशल मीडिया पर होंगे ही और अगर हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर जानते होंगे कि सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा (Such Fighting For Pakodas Video)है और वीडियो को देखने के बाद आपको उन लोगों की हरकत पर हंसी आएगी। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह जहां पकौड़े तले जा रहे हैं, वहां कई लोग खड़े हैं। सभी लोगों के हाथ में अखबार के टुकड़े हैं जिस पर उन्हें शायद पकौड़ा दिया जाएगा। अब वीडियो में आगे नजर आता है कि पकौड़ा बनाने वाला शख्स अभी पकौड़े को तल कर बाहर निकालने की तैयारी में था, उसने पूरी तरह से बाहर निकाला भी नहीं था और तभी लोग पकौड़े पर टूट पड़े। जिसके हाथ में जितना आ रहा है, वो वहीं से उठाते हुए नजर आ रहे (Such Fighting For Pakodas Video)हैं। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वायरल हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘प्राण जाए पर पकौड़ा न जाए।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट भी किया (Such Fighting For Pakodas Video)है। एक यूजर ने लिखा- पकौड़े के लिए प्राण चले जाए पर पकौड़ा को नहीं जाने देंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- ये फ्री का मिल रहा है क्या? तीसरे यूजर ने लिखा- क्या लूट मची है। चौथे यूजर ने लिखा- असली पकौड़ा लवर है भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे यह कौन सा तरीका है पकोड़े लेने का जान हथेली पर डाल के।

Uncategorised

Woman Pushed From Moving Train : चलती ट्रेन में गर्भवती महिला से दुष्कर्म का किया प्रयास…अपने मंसूबों में नहीं हुआ कामयाब तो दे दिया धक्का…देखें video…

वेल्लोर, 08 फ़रवरी| Woman Pushed From Moving Train : तमिलानडु के वेल्लोर जिले में एक गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। ये घटना जिले के काटपाडी के पास चलती ट्रेन के अंदर की बताई जा रही है। ट्रेन में चार महीने की गर्भवती महिला के साथ यौन उत्पीड़न का प्रयास करने के बाद आरोपी ने उसे बोगी से धक्का दे दिया। स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस ने 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अकेले यात्रा कर रही थी पीड़िता पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर की रहने वाली 36 वर्षीय पीड़िता गुरुवार रात को महिला डिब्बे में अकेले यात्रा कर रही थी। इस दौरान ‘हिस्ट्रीशीटर’ बताया जाने वाला व्यक्ति जोलारपेट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में (Woman Pushed From Moving Train)चढ़ा। आरोपी ने उसके साथ यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि महिला विरोध करते हुए खुद को बंद करने के लिए शौचालय की ओर भागी, लेकिन आरोपी ने पीछा कर उसे ट्रेन से धक्का दे दिया। ट्रेन से गिरने की वजह से पीड़िता के हाथ और पैर में ‘फ्रैक्चर’ हो गया। स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती घटनास्थल से गुजर रहे लोगों ने महिला को ट्रेन से गिरते देखा। इसके बाद उन्होंने पीड़िता को वेल्लोर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान केवी कुप्पम के रहने वाले हेमराज के तौर पर हुई (Woman Pushed From Moving Train)है। इसे हाल ही में चेन्नई में एक महिला की हत्या के मामले में जमानत पर रिहा किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2022 में उसके खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। पीड़िता कई साल से तमिलनाडु के तिरुपुर में दर्जी का काम करने वाले अपने पति और बेटे के साथ रह रही है। वह चित्तूर में अपनी मां के घर जाने के लिए गुरुवार रात अकेले कोयंबटूर-तिरुपति इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार हुई थी।

Uncategorised

Pilot Ka Kaarnama : पायलट को लगी टॉयलेट तो सड़क पर ही लैंड करा दी प्लेन…! Video देख लोगों को नहीं हुआ अपनी आंखों पर यकीन…

नई दिल्ली, 08 फ़रवरी| Pilot Ka Kaarnama : सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक प्लेन को सड़क पर लैंड करते हुए देखा जा सकता है। आगे वीडियो में पायलट को सड़क किनारे खेतों में पेशाब करते हुए भी देखा जा सकता है। लेकिन ये प्लेन एयरपोर्ट के बजाय सड़क पर ही क्यों लैंड की। क्या इसकी वजह ये थी कि पायलट को सचमुच टॉयलेट ही लगी थी इसलिए उसने प्लेन को नीचे सड़क पर लैंड करवा दिया। तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं हैं। दरअसल, प्लेन एक आपातकालीन स्थिति थी। जिसके बाद पायलट को उस प्लेन को हाईवे पर ही लैंड कराना पड़ा। प्लेन से निकल पायलट चला गया टॉयलेट करने व्यस्त सड़कों पर ट्रैफिक के बावजूद पायलट ने काफी सावधानी पूर्वक प्लेन को सड़क पर उतार दिया। लेकिन वीडियो को प्लेन लैंड होने के दौरान रिकॉर्ड किया गया (Pilot Ka Kaarnama) है। जिसमें पायलट को प्लेन से बाहर निकलते और खेतों में टॉयलेट करते दिखाया गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्लेन हाईवे पर लैंड होती है, दरवाजा खुलता है, पायलट नीचे कूदता है, मुस्कुराता है और अंगूठा दिखाता है और तुरंत सड़क के किनारे खेत में पेशाब करने के लिए चला जाता है। पुराना वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हुआ वायरल हालांकि वीडियो बहुत पुराना है और ये मामला अमेरिका के अलबामा का है। जहां एक प्लेन का इंजन फेल हो जाने के कारण  पायलट को प्लेन टैलाडेगा काउंटी में इंटरस्टेट 20 हाईवे पर उतारना (Pilot Ka Kaarnama)पड़ा। यह वीडियो एक बार फिर से फेसबुक पर वायरल किया जा रहा है। वीडियो को अभिषेक निगोतिया नाम के फेसबुक यूजर ने शेयर किया है। जिसे देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता। लोग इस सोच में डूब गए कि क्या सच में पायलट ने जहाज सिर्फ इसलिए लैंड कराई थी क्योंकि उसे टॉटलेट लगी थी।

Delhi Election Results Live: Reversal of power in trends…! The 'broom' is licking the dust...the 'lotus' is blooming
Uncategorised

Delhi Election Results Live : रुझानों में सत्ता का उलटफेर…! धूल चाट रही ‘झाड़ू’…खिल रहा ‘कमल’

नई दिल्ली, 08 फरवरी। Delhi Election Results Live : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे की घड़ी आ गई है। वोटों की काउंटिंग चल रही है। शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे चल रही है। AAP भी कड़ी टक्कर दे रही है. AAP के कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं। दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं और बहुमत के लिए 36 सीटें होना जरूरी है। सुबह से हर किसी की निगाहें इस बात पर रहीं कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार जीत हासिल करती है या बीजेपी राजधानी में 27 साल के सत्ता के सूखे को खत्म करेगी। वहीं, पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई कांग्रेस को भी इस चुनाव से काफी उम्मीदें हैं। केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे दिल्ली चुनाव में ईवीएम की गिनती होने लगी है। शुरुआती रुझानों में केजरीवाल की झाडू लगातार पिछड़ रही है। जबकि बीजेपी का कमल निर्णायक बढ़त बना रहा है। केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे चल रहे हैं। बीजेपी इस समय 43 सीटों पर आगे है. AAP ने 26 सीटों पर बढ़त बनाई है। एक सीट पर कांग्रेस आगे है। करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा की लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। बादली से कांग्रेस के देवेंद्र यादव आगे चल रहे हैं। रोहिणी से बिजेंद्र गुप्ता लगातार आगे हैं। ईवीएम की गिनती शुरू हो गई है। कालकाजी सीट पर पहले राउंड में बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी 673 वोटों से आगे हैं। ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज लगातार आगे हैं। रुझानों में बीजेपी 42 और AAP 25 सीटों पर आगे है। कांग्रेस एक सीट पर आगे है। जनकपुरी से AAP उम्मीदवार प्रवीण कुमार (Delhi Election Results Live) आगे हैं। करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा आगे हैं। किराड़ी से AAP के अनिल झा आगे हैं। नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा लगातार आगे चल रहे हैं। चांदनी चौक से बीजेपी के सतीश जैन आगे चल रहे हैं। दिल्ली कैंट से बीजेपी के भुवन तंवर आगे चल रहे हैं। सीलमपुर से AAP के जुबैर अहमद आगे चल रहे हैं। तिलक नगर से AAP से जरनैल सिंह आगे हैं। बिजवासन से कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं।

Delhi Election Results: Hour of decision...! Counting of votes begins in Delhi... Kejriwal, Sisodia and Atishi all three behind in initial trends... BJP takes lead on 5 seats
Uncategorised

Delhi Election Results : फैसले की घड़ी…! दिल्ली में मतगणना शुरू… शुरुआती रुझानों में केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी तीनों पीछे…बीजेपी ने 5 सीटों पर बनाई बढ़त

नई दिल्ली, 08 फरवरी। Delhi Election Results : दिल्ली में सरकार का फैसला आज हो जाएगा। चुनाव में अब नतीजे का वक्त आ गया है। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है। स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। काउंटिंग 11 जिलों के 19 केंद्रों पर होने जा रही है। प्रत्येक केंद्र पर दो अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात है। राजधानी में 5 फरवरी वोट डाले गए। और इस दौरान कुल 60.54 प्रतिशत वोट पड़े। हर किसी की नजर इस पर है कि क्या अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी या बीजेपी अपना 27 साल का सत्ता का सूखा खत्म करेगी। वहीं, पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई कांग्रेस को भी इस चुनाव से काफी उम्मीदें हैं। दिल्ली में शुरुआती रुझानों में केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी तीनों पीछे, बीजेपी ने 5 सीटों पर बनाई बढ़त। 

Indian Railways: That's why buying online tickets is costlier than counter tickets... see here what reason the minister gave...?
Uncategorised

Indian Railways : काउंटर टिकट के मुकाबले इसलिए महंगा ऑनलाइन टिकट खरीदना…यहां देखें मंत्री ने क्या वजह बताई…?

नई दिल्ली, 08 फरवरी। Indian Railways : इंडियन रेलवे में ट्रेन टिकट दो तरीके से बुक किए जा सकते हैं, ऑफलाइन और ऑनलाइन। ऑफलाइन टिकट के लिए आमतौर पर रेलवे स्टेशनों पर बने काउंटर पर जाना होता है। इन काउंटर टिकट की कीमत ऑनलाइन टिकट की तुलना में कम होती है। ऐसा क्यों होता है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में खुद बताया है। सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि सर्विस चार्ज और लेन-देन शुल्क के कारण IRCTC के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को रेलवे काउंटरों पर लाइन में लगकर टिकट खरीदने वालों की तुलना में अधिक भुगतान करना पड़ता है। काउंटर टिकट के मुकाबले इसलिए महंगा है ऑनलाइन टिकट भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) टिकट की कीमत में अंतर के संबंध में शिवसेना के संजय राउत द्वारा पूछे गये सवाल के लिखित जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘‘आईआरसीटीसी ऑनलाइन टिकटिंग सुविधा प्रदान करने पर काफी खर्च करता है और टिकट बुनियादी ढांचे के रखरखाव, अपग्रेडेशन और एक्स्पेंशन में होने वाले खर्च को चुकाने के लिए आईआरसीटीसी सर्विस चार्ज लगाता है।’’ अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इसके अलावा, ग्राहक बैंकों को लेनदेन शुल्क का भुगतान भी करते हैं। 80% से अधिक आरक्षित टिकट ऑनलाइन बुक संजय राउत उन कारणों को जानना चाहते थे कि आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को रेलवे काउंटरों पर खड़े होकर टिकट खरीदने वालों की तुलना में अधिक भुगतान क्यों करना पड़ता है। जिस पर रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि आईआरसीटीसी द्वारा प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा भारतीय रेलवे की सबसे यात्री अनुकूल पहलों में से एक है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में आरक्षित टिकटों में से 80 प्रतिशत से अधिक ऑनलाइन बुक किए जाते हैं। रेल मंत्री ने कहा, ‘‘आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन आरक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान की है, जिससे यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए आरक्षण काउंटर पर जाने की परेशानी से राहत मिलती है और इससे यात्रा के समय और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज में भी बचत होती है।’’

CG Board Exam: Students should pay attention…! Exams of 10th and 12th start from March 1...Students can call the helpline number from this day.
Uncategorised

CG Board Exam : विद्यार्थियों ध्यान दें…! 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू…छात्र इस दिन से हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं कॉल

रायपुर, 08 फरवरी। CG Board Exam : सीजी बोर्ड के तहत दसवीं-बारहवीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में ढाई हजार से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 170 से अधिक केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील की लिस्ट में शामिल है। इसमें सबसे अधिक गरियाबंद, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा, जशपुर, कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी शामिल है। अफसरों का कहना है कि पिछली बार जो केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में थे। उसकी लिस्ट बनाई गई है। इससे संबंधित जानकारी जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी गई है। वहां से जवाब आने के बाद फाइनल लिस्ट तैयार होगी। उधर, बोर्ड एग्जाम के लिए उड़न दस्ते का गठन मंडल के अलावा अन्य जगहों से भी होगा। जो केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील है उस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड एग्जाम के लिए इस बार 5.71 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। पिछली बार की तुलना में छात्रों की संख्या 27 हजार तक कम हुई है। बारहवीं की परीक्षा 1 मार्च से और दसवीं की परीक्षा 3 मार्च से होगी। यह परीक्षाएं 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड के छात्रों के लिए मंडल की हेल्पलाइन 15 से बोर्ड एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए हर साल माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से हेल्पलाइन शुरू की जाती है। इसमें दिए गए नंबर पर छात्र बोर्ड परीक्षा से संबंधित सवाल पूछते हैं। एक्सपर्ट उन्हें तनाव कम करने और विषय से संबंधित मार्गदर्शन देते हैं। इस बार की परीक्षा के लिए हेल्पलाइन 15 फरवरी से शुरू होने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि हर बार मंडल के हेल्पलाइन नंबर पर छात्रों के 800 से हजार कॉल आते हैं। इसमें कई छात्रों के सवाल रोचक भी रहते हैं। पिछले वर्षो में हेल्पलाइन में छात्रों से पूछे गए कुछ रोचक सवाल- वह परीक्षा में टॉप करता है तो क्या उसका फोटो अखबार में छपेगी? अंग्रेजी माध्यम से हूं, मुझे संस्कृत याद करने में कठिनाई होती है। एक निबंध याद करूंगी तो यह आएगा या नहीं? पिछले साल जो प्रश्न आए थे इस बार वे आएंगे या नहीं? परीक्षा में यूनिफार्म पहनकर जाना जरूरी है क्या? नियमित छात्रों का प्रैक्टिकल खत्म सीजी बोर्ड की परीक्षा में स्वाध्यायी व तृतीय अवसर के रूप शामिल होने वाले छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से शुरू होगा। 23 मार्च तक यह परीक्षा संबंधित केंद्र में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर पिछले दिनों सूचना जारी की गई। उधर, दसवीं-बारहवीं के नियमित छात्रों के लिए प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षा खत्म हो गई है। यह 10 से 31 जनवरी तक संबंधित स्कूलों में आयोजित की गई। इन जिलों में संवेदनशील परीक्षा केंद्र दसवीं-बारहवीं परीक्षा में पिछली बार जिन जिलों में संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र थे। उनमें गरियाबंद में 10, खैरागढ़ में 5, मानपुर-मोहला में 5, रायगढ़ में 3, सारंगढ-बिलाईगढ़ में 3, बीजापुर में 18, दंतेवाड़ा में 11, जगदलपुर में 11, कांकेर में 44, कोंडागांव में 26, नारायणपुर में 5, सुकमा में 16, जशपुर में 11, कोरिया में 6 और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी में 6 परीक्षा केंद्र शामिल है।