February 2025

Horrific Road Accident : Sad...! Accident of a car going to Maha Kumbh...! 8 people died due to bus tyre burst
Uncategorised

Horrific Road Accident : दुखद…! महाकुंभ जा रही कार का एक्सीडेंट…! बस का टायर फटने से 8 की मौत

जयपुर, 06 फरवरी। Horrific Road Accident : राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा जयपुर से अजमेर जा रही बस की चपेट में आने की वजह से हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार सवार सभी 8 लोगों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि चलती बस का टायर फटा तो उसका बैलेंस बिगड़ गया। इतने में पास से गुजर रही कार इस बस की चपेट में आ गई। इस हादसे में कार बुरी तरह से पचक गई है। यह हादसा जयपुर के दूदू इलाके का है। पुलिस के मुताबिक कार सवार सभी लोग भीलवाड़ा से जयपुर आ रहे थे। यह सभी लोग भीलवाड़ा के ही रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में छह लोग घायल भी हुए हैं। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा रोडवेज की बस से हुआ है। यह बस जयपुर से अजमेर जा रही थी। डिवाइडर कूद कर दूसरी पहुंची बस अचानक उसका टायर फटा और बस का संतुलन बिगड़ गया। इससे देखते ही देखते यह बस डिवाइडर तोड़ कर रॉन्ग साइड में पहुंच गई। इतने में सामने से आ रही इको कार ने टक्कर मार दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि ईको कार में सवार होकर 14 लोग गुरुवार की अल सुबह भीलवाड़ा के कोटड़ी से प्रयागराज के लिए चले थे। इन्हें शुक्रवार को महाकुंभ स्नान करना था. इसी बीच यह हादसा हो गया। शुक्रवार को होगा पोस्टमार्टम पुलिस के मुताबिक सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया गया। चूंकि 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं 6 लोग गाड़ी के अंदर कराह रहे थे। ऐसे में तत्काल घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों और मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार (Horrific Road Accident) को कराया जाएगा।

Congress Action: The party expelled 24 rebel leaders of Congress...! See the list here from where they were expelled
Uncategorised

Congress Action : कांग्रेस के 24 बागी नेताओं को पार्टी ने निकाला…! कहां-कहां से निकाले यहां देखें सूची

महासमुंद, 06 फरवरी। Congress Action : छत्तीसगढ़ की महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी ने  बागियों पर बड़ी कार्यवाही की है। कांग्रेस ने 24 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। महासमुंद, पिथौरा, बसना और सरायपाली के 24 नेताओं को निष्कासित किया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध और निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण इन पर कार्यवाही की गई है। निष्काषितों में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, कांग्रेस नेता त्रिभुवन महिलांग का नाम भी शामिल है।

Uncategorised

Fighter Plane Crash : शिवपुरी जिले से बड़ी खबर…! एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश…खेत में गिरते ही लगी आग…यहां देखें VIDEO

शिवपुरी, 06 फरवरी । Fighter Plane Crash : शिवपुरी जिले के बहरेटा सानी गांव के पास एक एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। पायलट सुरक्षित है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया है। हालांकि अब तक इस हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है।

Train Service: Chief Minister will inaugurate the new Raipur-Rajim-Raipur MEMU passenger service on September 18, providing passenger convenience for commuting between Raipur and Rajim
Uncategorised

Addicted Of Making Reel : रेलवे ट्रैक पर रील बनाने में मशगूल था लड़का…पीछे से आ गई ट्रेन…मौके पर ही मौत…देखें दिल देहला देने वाला Video…

ठाणे, 06 फ़रवरी| Addicted Of Making Reel : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रेलवे की पटरियों पर सेल्फी लेने में मशगूल 24 वर्षीय युवक की एक ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पंधारी कांडे ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को अंबरनाथ और बदलापुर रेलवे स्टेशन के बीच एक फ्लाईओवर के नीचे हुई। कांडे के मुताबिक, मृतक की पहचान साहिर अली के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और छुट्टियां मनाने के लिए ठाणे के अंबरनाथ इलाके में अपने रिश्तेदार के घर आया (Addicted Of Making Reel)था। ट्रेन के हॉर्न और लोगों की चेतावनी के बावजूद नहीं दिया ध्यान साहिर मंगलवार को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सेल्फी लेने और तस्वीरें खिंचवाने के लिए एक फ्लाईओवर के नीचे रेलवे की पटरियों पर गया। सेल्फी लेने में मशगूल होने के कारण वह पीछे से आ रही तेज रफ्तार कोयना एक्सप्रेस पर ध्यान नहीं दे पाया और उसकी चपेट में आ (Addicted Of Making Reel)गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साहिर अली जैसे ही सेल्फी ले रहा था, तभी कोयना एक्सप्रेस तेज गति से आ गई। ट्रेन का हॉर्न और अन्य लोगों की चेतावनी के बावजूद साहिर खुद को संभाल नहीं सका। हादसे में साहिर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज घटना की सूचना पर कल्याण जीआरपी कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। पुलिस इंस्पेक्टर कांडे के मुताबिक, पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया (Addicted Of Making Reel)है और घटना की जांच की जा रही है।

Uncategorised

Boy-Tiger Video : बाघ से नहीं साहब मम्मी से डर लगता है…टाइगर ने दांत से पकड़ लिया बच्चे का टी-शर्ट फिर भी सताता रहा कपड़ा फटने का भय…देखें Video…

नई दिल्ली, 06 फ़रवरी| Boy-Tiger Video : कई बच्चों को अपनी मम्मी से बहुत डर लगता है। उन्हें हमेशा इस बात की फिक्र रहती है कि अनजाने में उनसे कोई ऐसा काम ना हो जाए जिससे उनकी मम्मी उन पर नाराज हो जाएं और घर पर उनकी क्लास लगा दें। इसी खौफ से पीड़ित एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक बाघ ने उस बच्चे को अपने दांतों से दबोच रखा है फिर भी उसे बाघ को छोड़ अपनी मम्मी से ज्यादा डर लग रहा है। बच्चे को इस बात की चिंता है कि अगर बाघ ने उसके कपड़े फाड़ दिए तो घर पर उसकी मम्मी उसे जान से मार डालेंगी। बच्चे को बाघ ने दबोचा वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा चिड़ियाघर के अंदर बाघ के बाड़े के पास बैठा हुआ था, तभी उस पर बाघ अटैक कर देता है और उसकी टी-शर्ट अपने दांतों से पकड़ लेता (Boy-Tiger Video)है। गनीमत है कि बीच में लोहे की सलाखें है, नहीं तो बाघ उस बच्चे को अपना शिकार भी बना सकता है। वहीं, बच्चा इस मोड़ पर भी उस बाघ से डरने के बजाय अपनी मम्मी से ज्यादा डर रहा है। वीडियो में बच्चे को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “प्लीज मेरी शर्ट छोड़ दे वरना मेरी मम्मा मुझे मारेंगी। छोड़ दे प्लीज मेरी मम्मा मुझे चकनाचूर कर देंगी।” बच्चा बार-बार उस बाघ से विनती कर रहा है। लेकिन बाघ उसे छोड़ने को तैयार नहीं है। वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @im_jangda_jee नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 40 लाक से ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 3 लाख लोगों ने इसे लाइक किया (Boy-Tiger Video) है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है और कहा है कि बच्चे को बाघ से नहीं बल्कि अपनी मम्मी से ज्यादा डर लगता है। वहीं कई लोगों ने बच्चे की जान को खतरे में डाल वीडियो बनाने के लिए वीडियो बनाने वाले को सजा देने की मांग की है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- कैमरा मैन ने बच्चें की जिंदगी को खतरे में डाला है, उसे सजा मिलनी चाहिए। दूसरे ने लिखा- इतिहास गवाह कभी कैमरामैन ने किसी की मदद नहीं की है। तीसरे ने लिखा- व्हाइट टाइगर को बेलन का कहर क्या होता है अभी नहीं पता।  

Uncategorised

Woman Climbed On Car Naked Video : नग्न होकर कार पर चढ़ गई महिला…सड़क पर खूब हुआ ड्रामा…पुलिस भी हुई परेशान…देखें Video…

नई दिल्ली, 06 फ़रवरी| Woman Climbed On Car Naked Video : ईरान में कट्टर नीतियों के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा थम नहीं रहा है। यहां हिजाब का विरोध फिर देखने को मिला है। ईरान में एक बार फिर चौंकाने वाली घटना हुई है। यहां एक महिला पूरी तरह से नग्न अवस्था में पुलिस के वाहन पर चढ़ गई और जमकर हंगामा किया। महिला पहले कार के सामने खड़ी होती है फिर बिना डरे बोनट पर चढ़ जाती है। इसके बाद महिला कार की विंडशील्ड पर बैठ जाती है। इस घटना के दौरान पास में ही कुछ लोग हथियारों के साथ नजर आते (Woman Climbed On Car Naked Video)हैं। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, घटना ईरान के उत्तर-पूर्व हिस्से में स्थित देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मशहद में हुई है। सामने आया वीडियो इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो हम आपको नहीं दिखा सकते हैं। वीडियो में बिना कपड़ों के महिला विरोध प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। जब महिला कार के बोनट पर खड़ी होती है तो लोगों को तेज रफ्तार से आगे बढ़ते और गाड़ियों के हॉर्न बजाते सुना जा सकता (Woman Climbed On Car Naked Video)है। सड़क किनारे खड़ी कार में चढ़ी महिला पास कुछ लोग हथियार के साथ भी नजर आ रहे थे। महिला के साथ क्या हुआ? स्थानीय मीडिया के हवाले से द सन की रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला का पति होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर कहा कि उसे अब देखभाल के लिए ले जाया गया (Woman Climbed On Car Naked Video)है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि महिला ने सड़क पर नग्न प्रदर्शन क्यों किया लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि वह महिलाओं के लिए देश के सख्त ड्रेस कोड का विरोध कर रही थी।

Uncategorised

Bayanveer Mahant : महंत के बयान पर घमासान…! BJP का कार्टून वार…बोले- भूपेश के आतंक से खुद कांग्रेसी त्रस्त…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 06 फरवरी। Bayanveer Mahant : छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत अंबिकापुर में दिए गए उस बयान से पलट गए, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और हम प्रदेश में सरकार बनाएंगे। बीजेपी ने इस बयान के बहाने भूपेश बघेल पर हमला बोला तो चरणदास महंत ने कहा कि मैंने तो ऐसा नहीं कहा है। मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करना चाहते हैं। दरअसल, निगम चुनाव के प्रचार में हेलीकाप्टर से अंबिकापुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने मंच से और पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि अगला चुनाव टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे। प्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। हालांकि टीएस सिंहदेव को सीएम बनाने के सवाल पर चरणदास महंत ने कहा था कि उसे छोड़िए। हम सब साथ मिलकर लड़ेंगे। सामूहिक नेतृत्व होगा। BJP ने साधा भूपेश पर निशाना चरणदास महंत का बयान सामने आते ही BJP को भूपेश बघेल पर हमला करने का मौका मिल गया। BJP के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, महंत का यह बयान कांग्रेस के भीतर चल रहे सत्ता-संघर्ष और गुटीय घमासान का ही परिचायक है। कांग्रेस की पूरी विचारधारा ही भ्रष्टाचार केंद्रित है। जनता ने इस बात को माना था कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में प्रदेश में भयंकर भ्रष्टाचार हुआ, घपले-घोटाले हुए। जनता ने कांग्रेस से किनारा कर लिया तो अब कांग्रेस भी बघेल से किनारा कर रही है। एक तरह से बघेल के नेतृत्व को महंत ने ठुकरा दिया है, जबकि अगले विधानसभा चुनाव में अभी चार साल बचे हैं। BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यही कांग्रेस की विचारधारा है। कांग्रेस के डीएनए में रचा-बसा भ्रष्टाचार कभी खत्म नहीं होगा, चाहे नेतृत्व कांग्रेस में कोई भी करे। कांग्रेस को अपने नित-नए श्एटीएमश् खोलने वाले नेता चाहिए, वह कौन होगा, कांग्रेस को उससे कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस ने भूपेश बघेल को एटीएम बनाया था, अब यूज एंड थ्रो किया। बीजेपी ने किया X पोस्ट वहीं बीजेपी ने X पोस्ट कर पूर्व सीएम पर कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा कि, महंत ने इस बात पर मुहर लगा दी कि भूपेश के आतंक से खुद कांग्रेसी त्रस्त थे। वैसे कोई भी कांग्रेसी आ जाये, करप्शन का पर्याय ही रहेगा।

Income Tax Raid: Income Tax raid in Chhattisgarh...! Raid on the office and other places of the company running ambulance service
Uncategorised

Kumbh Mela : बिग ब्रेकिंग…! रायपुर से कुंभ मेले के लिए एक विशेष ट्रेन में टिकट अवेलेबल…ये है बर्थ और सीटों का विवरण…वेबसाइट की Link यहां देखें

रायपुर, 06 फरवरी। Kumbh Mela : कुंभ मेला 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वर्तमान में इन विशेष ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में बर्थ उपलब्ध हैं। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि यात्रा की योजना बनाते समय इन ट्रेनों में शीघ्र बुकिंग कराएं ताकि वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। उपलब्ध ट्रेनों एवं बर्थ/सीटों का विवरण: इन ट्रेनों में यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द अपनी सीटों की बुकिंग करें। टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया चालू है। अधिक जानकारी एवं टिकट बुकिंग के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी आरक्षण केंद्र पर संपर्क करें।

Deportation: Non-resident Indians arrived in India from America with shackles on their hands and legs...Video of dirty behavior came...watch here
Uncategorised

Deportation : अप्रवासी भारतीय हाथ-पैरों में बेड़ियां लेकर अमेरिका से पहुंचे भारत…Dirty हरकत वाला आया VIDEO…यहां देखें

अमृतसर, 06 फ़रवरी। Deportation : अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए गए 104 लोगों को लेकर एक अमेरिकी विमान पंजाब के अमृतसर में उतरा। जानकारी के अनुसार, अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर बुधवार दोपहर यहां श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। विमान दोपहर 1.55 बजे यहां उतरा। इससे पहले की खबरों में दावा किया गया था कि 205 अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिका का सैन्य विमान सी-17 रवाना हुआ है। यह अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय प्रवासियों की पहली खेप है जिन्हें अमेरिकी सरकार ने निर्वासित किया है। इन राज्यों के रहने वाले लोग इनमें से ज्यादातर लोग गुजरात, पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं। अभी तक इस विमान में 104 भारतीयों के होने की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार, गुजरात के 33, पंजाब के 30, यूपी के तीन, हरियाणा के 33, चंडीगढ़ के दो और महाराष्ट्र के तीन लोग विमान में सवार हैं। पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने के बाद देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। पंजाब के कई लोग लाखों रुपये खर्च करके ‘डंकी रूट’ या अन्य अवैध तरीकों से अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन अब उन्हें निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है। कड़ी की गई सुरक्षा-व्यवस्था विमान के लैंड करने से पहले अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एविएशन क्लब की ओर जाने वाले रास्ते पर अमृतसर पुलिस ने बैरेकेडिंग कर दी और सुरक्षा बढ़ा दी थी। बताया गया कि अमेरिका से डिपोर्ट करके लाए जा रहे भारतीयों को पहले एविएशन क्लब में लाया जाएगा जहां पर उनका पूरा बैकग्राउंड चेक किया जाएगा और उनका पूरा क्रिमिनल रिकॉर्ड और इमीग्रेशन रिकॉर्ड चेक करने के बाद ही उन्हें जाने की अनुमति दी जाएगी। मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने जताई चिंता पंजाब के अनिवासी भारतीय (एनआरआई) मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मंगलवार को अमेरिकी सरकार के फैसले पर निराशा व्यक्त की और कहा कि इन लोगों को निर्वासित करने के बजाय स्थायी निवास प्रदान किया जाना चाहिए था जिन्होंने उस देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कई भारतीय ‘वर्क परमिट’ पर अमेरिका में प्रवेश करते हैं और वह बाद जब इसकी अवधि समाप्त हो जाती है तो वे अवैध प्रवासी बन जाते हैं। मंत्री ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले पंजाबियों की चिंताओं और हितों पर चर्चा करने के लिए उनका अगले सप्ताह विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने की योजना है। धालीवाल ने पंजाबियों से अवैध तरीकों से विदेश यात्रा न करने की भी अपील की थी और दुनिया भर में अवसरों का लाभ उठाने के लिए कौशल और शिक्षा प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया।

Murder of Girlfriend: Before killing his girlfriend in Raipur, he drove around 30 KM... Seeing a deserted place, strangulated him and burnt him with acid
Uncategorised

Murder of Girlfriend : रायपुर में गर्लफ्रेंड को मारने से पहले 30KM घुमाया…सुनसान ठिकाना देखकर गला घोंटकर तेजाब से जलाया

रायपुर, 06 फ़रवरी।Murder of Girlfriend : रायपुर में एक बॉयफ्रेंड ने पूरी प्लानिंग करके अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या की। वारदात से पहले युवक पहले लड़की को बाइक से घुमाने के लिए लेकर गया, इस 30 किलोमीटर के सफर में वह बाइक चलाते-चलाते ही हत्या के लिए सुरक्षित ठिकाना खोजता रहा। जब सुरक्षित जगह मिल गई तो उसने वहां लड़की का गला घोंट दिया। मोबाइल की जांच से ट्रेस हुआ पुलिस के अनुसार, 31 जनवरी को रचना सोना नाम की लड़की (Murder of Girlfriend) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने आस-पास लोगों से पूछताछ की, साथ ही उसने कॉल डिटेज और मोबाइल की जांच की गई। जिसके आधार पर रचना के एक रिश्तेदार और पड़ोस में रहने वाले विवेक सेंन्द्रे तक पुलिस पहुंच गई। पुलिस को विवेक सेंन्द्रे पर शक इसलिए हुआ कि युवती ने अंतिम बार मोबाइल फोन पर उससे ही बात की थी। इसके अलावा जब लड़की के मोबाइल चैट्स पुलिस ने खंगाले तो उसका विवेक से लव अफेयर भी साफ हो गया। रचना उसे लगातार मैसेज करके शादी करने का दबाव डाल रही थी, लेकिन विवेक उससे शादी नहीं करना चाहता था। इसी वजह से उसने हत्या करने का प्लान बनाया। उसने रचना को कॉल कर गार्डन में मिलने बुलाया। गुमराह करने की कोशिश करीब डेढ़ बजे उसने कॉल कर रचना को बुलाया, फिर उसे घुमाने के बहाने बाइक पर बैठाकर रायपुर से खारुन नदी होते हुए अमलेश्वर ले गया। फिर वहां से रचना को खमरिया नाम की जगह में खेत के बीचों बीच बनी एक खाली झोपड़ी में लेकर गया। वहां दोनों के बीच शादी की बात को लेकर फिर विवाद हुआ। पुलिस को विवेक सेंन्द्रे पर शक इसलिए हुआ कि लड़की ने अंतिम बार मोबाइल फोन पर उससे ही बात की थी। इसके अलावा जब लड़की के मोबाइल चैट्स पुलिस ने खंगाले तो उसका विवेक से लव अफेयर भी साफ हो गया। रचना उसे लगातार मैसेज करके शादी करने का दबाव डाल रही थी। लेकिन आरोपी उससे शादी नहीं करना चाहता था। जिस वजह से उसने मारने की प्लानिंग की। गला घोंटकर की हत्या विवाद के दौरान आरोपी ने रचना का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए लड़की के चेहरे पर तेजाब छिड़क दिया, जिससे उसका चेहरा और सीने का हिस्सा बुरी तरह जल गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। 5 दिनों तक लड़की के परिजन और पुलिस उसकी तलाश करते रहे। बीच में पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश (Murder of Girlfriend) की थी।