February 2025

Uncategorised

Wedding Procession Returned Without Procession : शादी में कम पड़ गया खाना…बिना फेरे के ही लौट गई बारात…पुलिस तक पहुंच गया मामला…

सूरत, 04 फ़रवरी| Wedding Procession Returned Without Procession : जिले में एक शादी के दौरान अचंभित कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बिगड़ गया कि बारातियों को वापस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि खाने के दौरान बारातियों को खाना कम पड़ गया, इसके बाद मामला बिगड़ गया। इस बात से नाराज बाराती वापस लौट गए। इसके बाद लड़की और उनके घर वाल शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया। पुलिस ने दोनों परिवार के बीच समझौता कराया। इसके बाद पुलिस थाने में ही वर और वधु ने एक-दूसरे को माला पहनाकर शादी कर ली। बारात के साथ दूल्हा भी लौटा वापस दरअसल, पूरा मामला सूरत के वराछा क्षेत्र का है। यहां पर मौजूद लक्ष्मी हॉल में बिहारी परिवार बारात लेकर पहुंचा था। ढोल-नगाड़ों के साथ हर्षोल्लास के साथ बाराती मैरेज हॉल में पहुंचे (Wedding Procession Returned Without Procession)थे। इस दौरान बारातियों का स्वागत भी धूमधाम से किया गया। सब कुछ होने के बाद शादी की रस्म भी शुरू हो गई थी। इसी बीच शादी के दौरान बारातियों की लिए खाना कम पड़ गया। इससे नाराज होकर बाराती घर जाने लगे। वहीं बारातियों के साथ दूल्हा भी शादी छोड़कर वापस चला गया। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बुलाया थाने मामला ज्यादा बिगड़ गया तो दुल्हन अंजली ने पुलिस से संपर्क किया। दुल्हन अपने परिवार के साथ थाने पहुंच गई। पुलिस के लिए भी यह मामला पेंचीदा (Wedding Procession Returned Without Procession)था। ऐसे में पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखकर फौरन लड़के के परिवार का संपर्क किया और उन्हें थाने बुलाया। लड़के के माता-पिता शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन किसी तरह से लड़का शादी करने के लिए मान गया। इसके बाद थाने में ही पुलिस ने वर-वधु ने जयमाला पहनाकर और लड़की की मांग भरकर शादी करवाई। पुलिस के इस सराहनीय काम से लोग भी बहुत खुश हैं।

Murder of Daughter: Merciless...! Mother threw her one month old daughter alive in a pond... you will be shocked to know the reason
Uncategorised

Murder of Daughter : निर्दयी जननी…! एक महीने की बेटी को मां ने जिंदा तालाब में फेंका…वजह जान रह जाएंगे दंग

मोतिहारी, 04 फरवरी। Murder of Daughter : बिहार के मोतिहारी से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा। एक मां ने अपनी एक महीने की बच्ची को बीते रविवार यानि 2 फरवरी की रात तालाब में फेंक कर मार डाला। घटना हरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव की है। तालाब में फेंकने के बाद महिला ने खुद ही डायल-112 को फोन कर शिकायत करते हुआ कहा कि उसकी एक माह की बच्ची का किसी ने अपहरण कर लिया है। और सोमवार यानि 3 फरवरी को उसने हरपुर थाना पहुंचकर अपहरण के संबंध में आवेदन भी दिया। पूछताछ में खुल गया राज घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने महिला (बच्ची की मां) से ही पूछताछ की जिसके बाद राज खुल गया। जो खुलासा हुआ उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। बच्ची की मां ने बताया कि उसने खुद ही तालाब में बेटी को फेंका है।इसके बाद पुलिस महिला को साथ ले गई और बेलवा गांव के तालाब से शव निकाला गया। बच्ची की तबीयत हमेशा खराब रहती दरअसल महिला ने बताया कि उसकी बच्ची की तबीयत हमेशा खराब रहती थी। इससे तंग आकर उसने अपनी एक माह की बेटी को जिंदा तालाब में फेंक दिया। वह खुद न फंसे इसलिए अपने बचाव में उसने डायल-112 को फोन कर अपहरण की सूचना दी। साथ ही थाने पहुंचकर आवेदन भी दिया। महिला को हिरासत में लिया गया इस मामले में हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उससे पूछताछ शुरू की गई। महिला ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि बच्ची की तबीयत हमेशा बिगड़ रही थी। इसके चलते तालाब में उसने फेंक दिया। खुद के बचाव के लिए पुलिस को उसने सूचना भी दी। महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया है।

CG Cooperative Bank: Embezzlement of more than 4 crores in Chhattisgarh's cooperative bank... 9 employees sacked
Uncategorised

IPS Arun Dev : IPS अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ पुलिस के 12वें DGP नियुक्त…यहां देखें आदेश कॉपी

रायपुर, 04 फरवरी। IPS Arun Dev : 1992 बैच के आईपीएस अरुण देव गौतम को छत्तीसगढ़ पुलिस में डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है।डीजीपी के पद पर पूर्ण नियुक्ति तक अरुण देव गौतम प्रदेश के पुलिस प्रमुख के तौर पर कामकाज देखेंगे। डीजीपी अशोक जुनेजा 5 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। नियमानुसार डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल जुलाई 2024 में समाप्त हो रहा था, लेकिन उनकी सेवानिवृत्ति से ठीक पहले केंद्र सरकार ने उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार दे दिया था।डीजीपी पद पर उनकी पूर्ण नियुक्ति से पहले आईपीएस अरुण देव गौतम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्र सरकार द्वारा नए डीजीपी के नाम को मंजूरी दिए जाने के बाद नए डीजीपी की औपचारिक घोषणा की जाएगी। किसान परिवार से ताल्लुकात छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अरुण देव उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास फतेहपुर जिले के अभयपुर गांव के रहने वाले है। उनका जन्म 2 जुलाई 1967 को हुआ। वे किसान परिवार से ताल्लुकात रखते हैं। पिता कृषक है। गांव में अच्छी खेतीबाड़ी है। वे पांच भाई और एक बहन हैं। अभयपुर गांव फतेहपुर जिले में जरूर आता है मगर कानपुर से दूरी मात्र 30 किलोमीटर है। अरुण देव गौतम ने आठवीं तक की स्कूली शिक्षा अपने गांव के ही सरकारी स्कूल से की। फिर आगे की पढ़ाई करने के लिए वे अपने बड़े भाई के पास प्रयागराज आ गए। उनके भाई वहां वकील थे। गौतम ने दसवीं और बारहवीं उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज इलाहाबाद से पूरी की। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से आर्टस लेकर बीए किया। इसके बाद राजनीति शास्त्र में एमए।

Uncategorised

Electricity Bill Worth Crores : गरीब किसान को बिजली विभाग ने दिया जोर का ‘झटका’…थमा दिया 7.33 करोड़ का बिल…पूरा परिवार सदमे में…

बस्ती, 04 जनवरी| Electricity Bill Worth Crores : यूपी के बस्ती जिले में बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा सामने आया है। मोलहु नाम के गरीब किसान को बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ का भारी भरकम बिल थमा दिया, जिसे देखने के बाद मोलहु चकरा गया। उस का दिल जोर जोर से धड़कने लगा। इस भारी-भरकम बिल ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। मोलहु ने कहा कि जितना बिजली का बिल आया है उतनी उस की पूरी प्रॉपर्टी बेच कर भी बिल नहीं चुका सकता है। इस भारी-भरकम बिल ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। ‘प्रॉपर्टी बिक जाए तो भी बिल जमा नहीं कर सकते’ गरीब किसान का कहना है कि उनके पास इतनी संपत्ति भी नहीं है कि वे इस बिल का भुगतान कर सकें। उनकी चिंता अपनी बेटी की शादी को लेकर भी (Electricity Bill Worth Crores)है। उन्होंने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। बस्ती जिले के हरैया उपकेंद्र के केशवपुर फीडर के रमया गांव के मोलहु ने 2014 में एक किलो वॉट का बिजली कनेक्शन लिया। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में उनका बिजली का बकाया 75 हजार बकाया आया था और एक महीने बाद उनका बिल 7 करोड़ 33 लाख आ गया। मोलहू ने कहा, ”जब हमको करोड़ों के बकाया बिल के बारे में बताया गया तो चक्कर आ गया। बिजली का बिल सुनकर मुझे हार्ट अटैक आने वाला है। मेरी एक लड़की है उसकी शादी कौन (Electricity Bill Worth Crores)करेगा। 7 करोड़ से ज्यादा बिजली का बिल आया है, हमारी पूरी प्रॉपर्टी बिक जाए तो भी बिल नहीं जमा कर सकते।”

Uncategorised

Viral Video Of Poor Child : आखिर इन्टरनेट पर क्यों वायरल हो रहा इस गरीब बच्चे का Video…खुद ही देख लीजिये…

नई दिल्ली, 04 फ़रवरी| Viral Video Of Poor Child : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा दिख ही जाता है जो इंसान ने पहले नहीं देखा होता है। इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर एक्स जैसा प्लेटफॉर्म हो, हर जगह अलग-अलग चीजें वायरल होती रहती हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई पोस्ट देखे ही होंगे। लोगों के जुगाड़ से लेकर रील के लिए खतरनाक स्टंट करने वाले लोगों के कई वीडियो देखे होंगे। स्कूल प्रोग्राम में गर्दा मचाने वाले बच्चों के भी वीडियो खूब वायरल होते हैं तो कभी-कभी सड़क के किनारे डांस करते गरीब बच्चों का भी वीडियो वायरल होता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा (Viral Video Of Poor Child)है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? आप सभी ने शोले फिल्म का महशूर गाना ‘महबूबा महबूबा’ तो सुना ही होगा। ये गाना काफी पुराना है मगर आज भी जब बज जाता है तो लोग थिरकने तो लगते ही हैं। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें यही गाना बज रहा है और इस गाने पर कुछ बच्चे जो काफी गरीब नजर आ रहे (Viral Video Of Poor Child)हैं, वो डांस कर रहे हैं। उन्हीं बच्चों में से एक बच्चा ऐसा डांस कर रहा है कि उसने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। बच्चा प्रोफेशनल डांसर तो नहीं है मगर वो काफी अच्छा डांस कर रहा है। उसी कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो View this post on Instagram A post shared by ram rai (@_unfiltered_r) आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर _unfiltered_r नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जबलपुर में नाचते हुए लड़के के भाव।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 12 लाख 90 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया (Viral Video Of Poor Child)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गरीबी जीत गई टैलेंट हार गया। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा डांस और एक्प्रेशन। तीसरे यूजर ने लिखा- टैलेंटेड लड़का। एक अन्य यूजर ने लिखा- अपने में ही मस्त है।

Uncategorised

Girl Slapped Boy : लड़की ने लड़के को मार दिया थप्पड़…उसके बाद जो हुआ…देखें इस Video में…

नई दिल्ली, 04 फ़रवरी| Girl Slapped Boy : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दिन भी ऐसा नहीं जाता होगा जब कोई वीडियो या फिर फोट वायरल न होता हो। हर दिन अलग-अलग अकाउंट से अलग-अलग लोग कई वीडियो और फोटो को पोस्ट करते हैं और उन्हीं सब में से कुछ वायरल भी हो जाते हैं। जो फोटो और वीडियो सबसे यूनिक और ध्यान खींचने वाले होते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर उन वायरल कंटेंट को आप भी देखते ही होंगे। इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स, ये तीन प्लेटफॉर्म ऐसे हैं, जहां सबसे ज्यादा वायरल कंटेंट देखने को मिलते (Girl Slapped Boy)हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की एक लड़के को जिसने हेलमेट पहना हुआ है, वो उसे थप्पड़ मार देती है। एक कट के बाद वीडियो में फिर जो दिखता है, उसका अंदाजा किसी को नहीं था। जिस जगह पर ये सभी खड़े थे, वहां की मिट्टी बहुत महीन है। बाइक के पहिए को जोर से घुमाकर लड़के उस मिट्टी को लड़की और स्कूटी की तरफ उड़ाते हुए नजर आए। लड़की उस धूल से खुद को बचाते हुए नजर आती है। मगर इस वीडियो में एक अंतर भी देखने को मिला। जिस लड़की ने लड़के को थप्पड़ मारा उसके कपड़े और जिस पर मिट्टी उड़ा रहे हैं उसके कपड़े का रंग अलग (Girl Slapped Boy)है। अब यह वायरल हो रहा वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है मगर सोशल मीडिया पर लोग देख रहे हैं। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘थप्पड़ का बदला।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया (Girl Slapped Boy)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बड़ा खतरनाक बदला लिया है। दूसरे यूजर ने लिखा- सही किया भाई ने। तीसरे यूजर ने लिखा- दोबारा किया तो ये दिन आय आएगा इसको। चौथे यूजर ने लिखा- बहुत ही सहजता से थप्पड़ का बदला लिया। वहीं एक यूजर ने वीडियो में लड़कियों के कपड़े के अंतर को पहचाना और उसने लिखा- पर थप्पड़ तो किसी और ने मारा था।

Uncategorised

Aaradhya Went To Court : अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने फिर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा…जानें क्या है मामला…

मुंबई, 04 फ़रवरी| Aaradhya Went To Court : अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टारकिड्स में से हैं। आराध्या अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। फैंस की उनकी हर एक्टिविटी पर नजर रहती है। इस बीच आराध्या ने दिल्ली हाईकोर्ट में नई याचिका दाखिल की है। आराध्या की नई याचिका पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल और अन्य कई वेबसाइटों को नोटिस भेजा है। मामले पर अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी। ये मामला स्टारकिड की हेल्थ के बारे में कुछ मिसलीडिंग जानकारियों से जुड़ा है। क्या है मामला? आराध्या के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि कुछ और अपलोडर अभी पेश नहीं हुए हैं और उनका बचाव करने का अधिकार पहले ही बंद किया जा चुका है। इससे पहले भी आराध्या की ओर से खुद के नाबालिग होने की दलील देते हुए अपने बारे में गलत रिपोर्टिंग पर रोक लगाए जाने की मांग की गई (Aaradhya Went To Court)है। याचिका में अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या के बारे में भ्रामक जानकारी को लेकर फैसला देने की अपील की गई है। बच्चन परिवार की दलील इस मामले में न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा ने बच्चन परिवार के वकील की सभी दलीलें सुनीं और इस बात पर सहमति जताई कि प्रतिवादी और अपलोडर्स इस मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं। ऐसे में उनके पास खुद के बचाव में कुछ भी सफाई पेश करने का अवसर खत्म हो चुका है। मामले पर अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी। बच्चन परिवार ने ये फैसला नाबालिग बेटी आराध्या के राइट टू प्राइवेसी और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया (Aaradhya Went To Court)है। यूट्यूबर्स पर लगाई थी रोक इससे पहले 2023 में दिल्ली हाईकोर्ट न ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या के स्वास्थ्य को लकर गलत जानकारी शेयर करने पर रोक लगाई थी। इस दौरान कोर्ट ने इस बात पर भी जोर दिया था कि कोई भी बच्चा चाहे वो किसी सेलिब्रिटी का हो या फिर आम जनता का, आदर और सम्मान का हकदार है।किसी भी बच्चे के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गलत जानकारी फैलाना गलत है और पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

Uncategorised

Goods Trains Collided : एक ही ट्रैक पर आईं दो मालगाड़ियां…हुई भिड़ंत…दो लोको-पायलट घायल…

फतेहपुर, 04 जनवरी| Goods Trains Collided : उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले मे बड़ा रेल हादसा टला है| यहां एक ही ट्रैक पर दो माल गाड़ियां आ गई और आपस में भिड़ गई| ऐसे में एक मालगाड़ी का इंजन ट्रैक से उतरकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया| हादसे में गाड़ी के चालक और सहचालक घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है| फिलहाल रेलवे के आलाधिकारी मौके पर मौजूद (Goods Trains Collided) है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है| ये दुर्घटना जिले के खागा कोतवाली के पांभीपुर के पास हुई है|

Prayagraj Maha Kumbh: Video of people carrying bodies on shoulders after Maha Kumbh stampede... Police identified these 7 accounts for misleading news... See whose name is in the list here
Uncategorised

Prayagraj Maha Kumbh : महाकुंभ भगदड़ के बाद कंधों पर शवों ले जाते VIDEO…भ्रामक खबर पर पुलिस ने किया ये 7 अकाउंट चिन्हित…List यहां देखें किसका है नाम

प्रयागराज, 04 फरवरी। Prayagraj Maha Kumbh : महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस एक्शन ले रही है। इस कड़ी में बांदा के पूर्व विधायक बृजेश कुमार प्रजापति के बाद अब आधा दर्जन से अधिक एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्रवाई की गई है। आरोप है कि इन लोगों ने नेपाल की घटना से संबंधित एक वीडियो को महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाई थी। दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि महाकुंभ में भगदड़ के दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और उनके परिजन शवों को कंधे पर ढोकर ले जा रहे हैं। हालांकि, यूपी पुलिस के फैक्ट चेक में यह दावा पूरी तरह फर्जी निकला। 7 ‘एक्स’ और 1 इंस्टाग्राम पर FIR दर्ज प्रयागराज की कुंभ मेला पुलिस ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो नेपाल की एक पुरानी घटना से संबंधित है, जिसका महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने इसे गलत तरीके से महाकुंभ से जोड़ने को अफवाह फैलाने की कोशिश बताया। अब महाकुंभ को लेकर झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए 7 ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट और एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एसएसपी (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया- सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर गलत सूचनाएं फैलाने वाले 7 एक्स अकाउंट और एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ऐसे किसी भी भ्रामक प्रचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल, कुंभ मेला पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट कर जनता से अपील की है कि किसी भी वीडियो या खबर को बिना जांचे-परखे शेयर न करें। पुलिस का कहना है कि इस तरह की अफवाहें न केवल समाज में दहशत फैलाती हैं, बल्कि बड़े धार्मिक आयोजनों की व्यवस्था पर भी सवाल उठाती हैं। ये 7 सोशल मीडिया अकाउंट चिन्हित बता दें कि पुलिस ने जिम 7 सोशल मीडिया अकाउंट को अफवाह फैलाने के लिए चिन्हित किया है उसमें- ब्रजेश कुमार प्रजापति (@brajeshkmpraja), राजन शाक्य (@RAJJANS206251), अशफाक खान (@AshfaqK12565342), सत्य प्रकाश (@Satyapr78049500), प्रियंका मौर्य (@Priyank232332), आकाश सिंह भारत (@Akashsinghjatav) और अभिमन्यु सिंह (@Abhimanyu1305) शामिल हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम एकाउंट, टाइगर यादव (@tigeryadav519) से भी एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें नाट्य रूपांतरण करते हुए यह दिखाया जा रहा था कि कुंभ मेला में मृतकों के शवों को नदी में प्रवाहित कराया जा रहा है।साथ ही बताया जा रहा था कि जिनकी सांस चल रही है, उनकी किडनी को निकाल कर उनके शवों को नदी में प्रवाहित किया जा रहा है।

Young Man Suicide: A young man jumped in front of a train in Balod district...neck and torso severed...deceased not identified
Uncategorised

Young Man Suicide : बालोद जिले में एक युवक ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग…गर्दन और कटा धड़…मौके से मिला साइकिल और झोला

बालोद, 04 फरवरी। Young Man Suicide : बालोद जिले में एक युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के चिखलाकसा और कारूटोला गाँव के बीच की है। जानकारी के अनुसार, दल्लीराजहरा से दुर्ग जा रही ट्रेन के सामने आकर युवक ने खुदकुशी कर ली। जिससे उसकी गर्दन और धड़ अलग हो गए। मौके पर पहुंची दल्लीराजहरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अबतक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है, और आत्महत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। मौके से साइकिल और एक झोला भी मिला है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।