February 2025

BJP took Action: BJP took action against rebels...! 27 leaders expelled from the party...see the jumbo list here
Uncategorised

BJP took Action : बीजेपी ने लिया बागियों पर एक्शन…! 27 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित…यहां देखें जंबो List

रायपुर, 04 फरवरी। BJP took Action : विपक्षी कांग्रेस के साथ ही सत्ताधारी दल भी मौजूदा नगरीय निकाय चुनाव में बागियों से परेशान हैं। और काफी समझाने के बावजूद न मानाने पर पार्टी ने बागी रुख अपनाने वाले कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को पार्टी ने बागी करार दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। रतनपुर नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए तीन बागी, ​​मल्हार नगर पंचायत में एक बागी के अलावा बिलासपुर नगर निगम के 12 वार्डों में बागी प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशियों के राजनीतिक समीकरण बिगाड़ रहे हैं। इसके अलावा बोदरी नगर पालिका के एक वार्ड, रतनपुर नगरपालिका के पांच वार्ड, नगर पंचायत मल्हार (BJP took Action) में चार वार्डों में बागी प्रत्याशी मैदान में हैं। देखें आदेश की कॉपी

Death in Accident: Bad news from Balrampur...! Deputy Director of Agriculture dies in an accident...high speed car collides with a tree
Uncategorised

Death in Accident : बलरामपुर से बुरी खबर…! कृषि उपसंचालक की एक्सीडेंट में मौत…तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई

अंबिकापुर, 04 फरवरी। Death in Accident : अंबिकापुर से बलरामपुर जा रहे कृषि उपसंचालक की शासकीय बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर पेड़ से जा टकराई। साइड लेने के दौरान ये हादसा हुआ। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल कृषि विभाग के उपसंचालक एसके प्रसाद को अस्पताल ले जाया जा रहा था पर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है। साइड लेने के चक्कर में पेड़ से टकराई बलरामपुर रामानुजगंज जिले में कृषि उपसंचालक के पद पर एसके प्रसाद पदस्थ थे। वे मूल रूप से अंबिकापुर के मैनपाट के रहने वाले थे। 58 वर्षीय एसके प्रसाद शासकीय बोलेरो वाहन क्रमांक CG 02–6950 से अंबिकापुर से बलरामपुर जाने के लिए निकले। उनके साथ कार्यालय में पदस्थ क्लर्क पन्ना लाल यादव भी वाहन में सवार था। पन्ना लाल यादव बोलेरो ड्राइव कर रहा था और कृषि उपसंचालक एसके प्रसाद ड्राइवर सीट की बाजू की सीट पर बैठे थे। दोपहर को करीब 1:00 बजे जब उनकी गाड़ी अंबिकापुर प्रतापपुर मुख्य मार्ग में गणेशपुर के पास पहुंची तो सामने से आ रही वाहन से साइड लेने के चक्कर में एक पेड़ से टकरा गई। उपसंचालक के वाहन की रफ्तार थी तेज मिली जानकारी के अनुसार उपसंचालक के वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। एक्सीडेंट में बोलेरो के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि सामने बैठे उपसंचालक की सीट उखाड़ कर सामने गाड़ी की स्क्रीन कांच से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने पर प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल उपसंचालक एसके प्रसाद और लिपिक पन्ना लाल यादव को पुलिस ने अंबिकापुर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही कृषि विभाग के उपसंचालक की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीँ, बोलेरा चला रहे लिपिक पन्ना लाल यादव को भी काफी चोंटे आई है। अस्पताल में लिपिक का इलाज जारी है। उपसंचालक एसके प्रसाद मूलतः अंबिकापुर के मैनपाट के रहने वाले थे। अंबिकापुर के पटपरिया में उनका निवास है। एसके प्रसाद पिछले दो सालों से बलरामपुर में पदस्थ थे। वे अंबिकापुर और सूरजपुर में कृषि उपसंचालक का कार्यभार सम्हाल चुके। अंबिकापुर में कुछ समय तक वे जेडीए के प्रभार में भी रह चुके थे।

Uncategorised

Panchayat-body Election : चुनावी मैदान में है CM साय के समधी और मंत्री श्यामबिहारी की भी बहू…इलेक्शन में है 10 बड़े नेताओं के रिश्तेदार… यहां देखें List

रायपुर, 04 फरवरी। Panchayat-body Election : बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही दलों में कई बड़े नेताओं के रिश्तेदार चुनावी मैदान में हैं। इनमें मुख्यमंत्री के समधी और एक मंत्री की बहू भी हैं। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ हो रहे हैं। इन चुनावों में बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही दलों में कई बड़े नेताओं के रिश्तेदार चुनावी मैदान में हैं। इनमें मुख्यमंत्री के समधी और एक मंत्री की बहू भी हैं। साथ ही एक और मंत्री के भाई तो निर्विरोध पार्षद पद का चुनाव जीत भी गए हैं। इनके अलावा बीजेपी के ही 2 पूर्व मंत्रियों के 3 रिलेटिव मैदान में हैं। कांग्रेस की बात करें तो, एक पूर्व मंत्री के परिवार का सदस्य चुनाव लड़ रहा है तो वहीं, कांग्रेस मेयर के पति और एक पूर्व महापौर की पत्नी को भी टिकट मिली है। धमतरी जिला पंचायत सदस्य के लिए सिहावा से अनुसूचित जनजाति मुक्त सीट से मुख्यमंत्री साय के समधी टीकाराम कंवर चुनाव लड़ रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य के लिए रेस में सीएम के समधी बात करें, मौजूदा मंत्रियों के रिश्तेदारों की तो, कोरबा में श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई नरेंद्र पार्षद पद का चुनाव निर्विरोध जीत गए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी की बहू चंपा जायसवाल नगर पंचायत झगराखांड से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं। चंपा जायसवाल श्यामबिहारी जायसवाल के भांजे पार्षद उमेश जायसवाल की पत्नी हैं। धमतरी जिला पंचायत सदस्य के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधी टीकाराम कंवर चुनाव लड़ रहे हैं। पंचायत और नगरीय निकाय दोनों को मिलाकर 3 बीजेपी विधायकों के परिवार के सदस्य चुनावी मैदान में हैं। वहीं एक कांग्रेस विधायक की पत्नी को टिकट मिला है। रायपुर में बड़े नेताओं की पत्नी चुनावी मैदान में पूर्व महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे तो मैदान में हैं हीं साथ ही मौजूदा कार्यकाल के मेयर एजाज ढेबर की पत्नी भी पार्षद चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा ने नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष रह चुकीं मीनल चौबे को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है। मीनल भी भाजपा से ही पार्षद रह चुके छगन चौबे की पत्नी हैं। यतियतन लाल वार्ड से कांग्रेस नेता जीत सिंह ने खुद पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया। साथ ही पत्नी गायत्री सिंह को मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ा कर दिया है। धमतरी में MLA की पत्नी को टिकट धमतरी जिला पंचायत सदस्य सिहावा से अनुसूचित जनजाति मुक्त सीट से मुख्यमंत्री साय के समधी टीकाराम कंवर चुनाव लड़ रहे हैं। धमतरी से कांग्रेस विधायक ओंकार साहू की पत्नी सुनीता साहू को आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए टिकट मिला है। पूर्व मंत्री की पत्नी-बेटा दोनों ही प्रत्याशी पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा की पत्नी शशि पैकरा सूरजपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 (ओड़गी 2) से चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने उन्हें समर्थित प्रत्याशी घोषित भी किया है। शशि पैकरा अविभाजित सरगुजा और विभाजन के बाद सूरजपुर में जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। इसके अलावा रामसेवक पैकरा के बेटे लवकेश पैकरा ने भी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-10 (प्रतापपुर 1) से नामांकन दाखिल किया है। हालांकि, भाजपा ने परिवारवाद के आरोपों से बचने इस क्षेत्र से किसी को समर्थन नहीं किया है। मंत्री रामविचार नेताम का परिवार बाहर इस चुनाव में कृषि मंत्री रामविचार का परिवार पंचायत चुनाव से बाहर है या कहें कि हो गया है। रामविचार नेताम की पत्नी पुष्पा नेताम अविभाजित सरगुजा में जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं हैं। बलरामपुर जिले के अलग होने के बाद पुष्पा नेताम बलरामपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष निर्वाचित हुईं। पिछले पंचवर्षीय में रामविचार नेताम की बेटी निशा नेताम की भी एंट्री हुई थी और वह भी जिला पंचायत की अध्यक्ष बनीं। हालांकि इस बार परिवारवाद के आरोपों के बीच न तो पुष्पा नेताम न ही निशा नेताम चुनाव मैदान में हैं। पहले पत्नी महापौर थीं अब खुद लड़ रहे चुनाव चिरमिरी नगर निगम की बात करें तो महापौर रही कंचन जायसवाल के पति विनय जायसवाल चुनाव मैदान में है। कांग्रेस के विनय जायसवाल पूर्व विधायक भी रहे हैं। वहीं भरतपुर-सोनहत विधानसभा से पूर्व विधायक गुलाब कमरो की बहन जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है। वे पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी हैं। एक विधायक की पत्नी तो एक विधायक की बहन कांकेर से भाजपा विधायक आशाराम नेताम की पत्नी सुरेखा नेताम ने जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है। वे क्षेत्र क्रमांक-1 से चुनाव लड़ेंगी। वे ग्राम पंचायत बेवरती की सरपंच रह चुकी हैं। इसके अलावा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-6 से किरण नरेटी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जो कोंडागांव विधायक लता उसेंडी की बहन हैं।

Uncategorised

Fire In Cylender : ठण्ड का एसा भयनक दर…की शख्स ने सिलेंडर में ही लग दी आग…औ तपने लगा आग…देखें Video में…

नई दिल्ली, 3 फ़रवरी| Fire In Cylender : सोशल मीडिया पर कुछ बिरले पुरुषों का भी वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसे देखने के बाद लोग उनके हिम्मत की दाद देते नहीं थकते। अब इन चचा जी को ही देख लीजिए, जिनको देख मौत भी हाथ जोड़ उनके सामने खड़ी है। ऐसा लग रहा है जैसे चचा मौत से नहीं बल्कि मौत इनसे डरकर कोसों दूर भाग चुकी है। ऐसे लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर कभी-कभार ही देखने को मिलते हैं। चाचा का यह खतरनाक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग उनके इस हिम्मत की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं। मौत से आखें मिला कर चिल करते दिखे अंकल वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अंकल चेयर पर बैठे हुए हैं। साथ ही उनके सामने एक गैस सिलेंडर रखा हुआ है, जिसके नोजल से गैस निकल रही (Fire In Cylender)है। जिसमें चचा आग लगाकर अपने हाथ-पैर सेंक रहे हैं। साथ ही किसी अन्य व्यक्ति से बात भी कर रहे हैं। सोचिए भला सिलेंडर में आग लगाकर कौन खुद को गर्म करता है। जरा सी अनहोनी पर चचा तो जाएंगे ही साथ में आस-पास के लोगों को भी लेकर जाएंगे। अगर कोई अनहोनी होती है और सिलेंडर फटता है तो कितना बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने चचा के हिम्मत की दाद इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @farhan_siddiqi_15 नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और ढाई लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया (Fire In Cylender)है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- भाई यह बिहार है, यहां कुछ भी हो सकता है। दूसरे ने लिखा- एक बिहारी सौ पर भारी। तीसरे ने लिखा- यमराज के साथ चाचा का रोज का उठना बैठना है। चौथे ने लिखा- ओल्ड मॉन्क की ताकत है ये।   View this post on Instagram A post shared by {VIP} 乂TØXIC乂 (@farhan_siddiqi_15)

Uncategorised

Scuty Wale Ladke Viral Video : स्कूटी पर जाते लड़कों ने धुएं को हल्के में ले लिया…फिर जो हुआ आप खुद देखें Video में…

नई दिल्ली, 3 फ़रवरी| Scuty Wale Ladke Viral Video : सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अनोखी है। यहां दुनिया भर के तमाम अनोखे कंटेंट और हरकतें आपको देखने को मिल जाती हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप तो यह बात जानते ही होंगे कि हर दिन लोग अलग-अलग वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और फिर उन्हीं में से कुछ जो बहुत हटके होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। कभी लोगों के जुगाड़ वाले दिमाग का वीडियो वायरल होता है तो कभी उनकी बेवकूफी वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होता है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें बेवकूफी देखने को मिलेगी। दो लड़के स्कूटी पर जाते हुए वीडियो बना रहे थे और अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या देखने को मिला। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़का स्कूटी चला रहा है और दूसरा उसके पीछे बैठा हुआ है। पीछे बैठा शख्स वीडियो बना रहा है। तभी वीडियो में नजर आता है कि सड़क पर आगे बहुत सारा धुआं (Scuty Wale Ladke Viral Video)है। किसी ने सड़क के किनारे कुछ ऐसा जलाया था जिससे बहुत सारा धुआं सड़क पर आ गया और इस कारण सामने का रास्ता नजर नहीं आ रहा है। उसे देख वीडियो बनाने वाला शख्स ‘रोड टू हेवन’ कहने लगता है। धुआं देखकर लड़के ने स्कूटी नहीं रोकी और उसमें आगे बढ़ गया। कुछ दूर जाते ही नजर आता है कि सामने एक भैंस है जिससे वो टकरा कर नीचे गिर जाते हैं। उनका मजाक उनपर ही भारी पड़ गया और इसलिए वीडियो भी वायरल हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @TheDogeVampire नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘Road to heaven’ लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 24 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने रिएक्ट भी किया (Scuty Wale Ladke Viral Video :)है। एक यूजर ने लिखा- और भाई दिख गया स्वर्ग का रास्ता। दूसरे यूजर ने लिखा- स्वर्ग का रास्ता या फिर नरक का। तीसरे यूजर ने लिखा- इतना रिस्क क्यों लेना। चौथे यूजर ने लिखा- पर ये तो यमराज की सवारी है। एक अन्य यूजर ने लिखा- रोड टू हेवन के बीच यमराज मिल गया।

Uncategorised

Husband sold his kidney : पत्नी के कहने पर पति ने 10 लाख में बेच दी किडनी…सारे पैसे लेकर बॉयफ्रेंड के साथ फरार हुई बीवी…

कोलकाता, 3 फ़रवरी| Husband sold his kidney : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी बेटी की शिक्षा के लिए रुपये जुटाने के वास्ते अपने पति को 10 लाख रुपये में किडनी बेचने को मजबूर किया। बाद में वह पूरा नकद पैसा लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को घटना के बारे में जानकारी दी। वहीं सांकराइल में रहने वाले पति के परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। बेटी की पढ़ाई के लिए बनाया दबाव शिकायत के मुताबिक, महिला पिछले एक साल से अपने पति पर किडनी बेचने और कुछ पैसे कमाकर अपना घर बेहतर तरीके से चलाने की बात कह रही थी। वह बार-बार अपनी 12 साल की बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए दबाव डाल रही थी। इसके बाद पत्नी ने किडनी के लिए एक खरीदार के साथ 10 लाख रुपये का अनुबंध किया। अपनी पत्नी पर विश्वास करते हुए पति किडनी देने के लिए सर्जरी कराने को तैयार हो गया। पिछले महीने हुई सर्जरी के बाद पति पैसे घर ले आया। इसके बाद उसकी पत्नी ने उसे जल्दी ठीक होने के लिए आराम करने और बाहर न निकलने के लिए कहा।  एक साल से प्रेम संबंध में थी महिला पति का कहना है, ‘‘फिर एक दिन वह घर से चली गई और वापस नहीं लौटी। बाद में मुझे पता चला कि अलमारी से 10 लाख रुपये नकद के साथ कुछ और चीजें गायब हैं।’’ पति ने कहा कि उसके परिवार ने अंततः अपने परिचितों की मदद से हावड़ा से बहुत दूर, कोलकाता के उत्तरी उपनगर बैरकपुर में उस घर का पता लगा लिया जहां उसकी पत्नी रह रही थी। उस घर में वह उस आदमी के साथ रह रही थी जिसके साथ वह कथित तौर पर भागी थी। शिकायत के मुताबिक, आरोपी महिला फेसबुक पर उस व्यक्ति से मुलाकात के बाद पिछले एक साल से उसके साथ प्रेम संबंध में थी। हालांकि, जब उसके पति, सास और बेटी उस आदमी के बैरकपुर स्थित घर पहुंचे तो उसने बाहर आने से इनकार कर दिया।  प्रेमी ने नकदी लेने के दावे से किया इनकार पति के परिवार से महिला के प्रेमी ने कहा कि वह (महिला) अपने ससुरालियों पर वैवाहिक जीवन के 16 वर्षों के दौरान शारीरिक और मानसिक यातना देने का आरोप लगाते हुए तलाक का मुकदमा दायर करेगी। पत्रकारों से बातचीत में कथित प्रेमी ने इस बात से इनकार किया कि उसने सांकराइल स्थित अपने ससुराल के घर से कोई नकदी ली है और दावा किया कि वह केवल वही पैसे लेकर आई जो उसने बचाए थे। पुलिस ने कहा कि वे कोई भी कार्रवाई शुरू करने से पहले महिला और उसके कथित प्रेमी से पूछताछ करेंगे।

Uncategorised

Robber Groom : 51 साल का लुटेरा दूल्हा…! विधवा महिलाओं को फंसाकर करता है शादी…फिर गहने-रुपये लेकर फरार…

मुंबई, 3 फ़रवरी| Robber Groom : आपने लुटेरी दुल्हन के बारे में तो कई बार सुना होगा, लेकिन मुंबई से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दूल्हा ही लूटेरा निकला। ये दूल्हा खासकर विधवा महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था। ये ऐसी महिलाओं से पहले दोस्ती करता था, इसके बाद उसने शादी करके उनके रुपये और गहने लेकर फरार हो जाता था। मुंबई में एक महिला ने ऐसा करने वाले एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। ये भी पता चला है कि इस शख्स ने पहले भी कई महिलाओं को इसी तरह से धोखा दिया है। मेट्रोमोनियल साइट से हुई दोस्ती प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक मेट्रोमोनियल साइट की मदद से एक 51 वर्षीय शख्स ने महिला से शादी की। बाद में वह महिला के गहने लेकर फरार हो (Robber Groom)गया। आरोपी की पहचान 51 वर्षीय प्रमोद नाइक के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर एक इवेंट कंपनी में वित्तीय प्रमुख के रूप में काम कर रहा था। अब दिंडोशी पुलिस इस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी ने ऑनलाइन साइट के जरिए पहले विधवा से दोस्ती की और फिर शादी के कुछ ही महीने बाद उसके 17 लाख रुपये से अधिक के आभूषण लेकर भाग गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रमोद की दोस्ती पिछले साल एक मेट्रोमोनियल साइट पर 50 वर्षीय विधवा शिकायतकर्ता से हुई थी। कोविड के दौरान पत्नी और बेटी की मौत का दावा शिकायतकर्ता ने 2008 में एक दुर्घटना में अपने पहले पति को खो दिया था। वह अपनी 28 वर्षीय बेटी के सहारे विले पार्ले में रह रही थी। रिश्तेदारों ने उन्हें पुनर्विवाह के लिए प्रोत्साहित किया और एक मेट्रोमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल रजिस्टर करने में मदद (Robber Groom)की। इसके बाद से महिला को विभिन्न जातियों और धर्मों से रिश्ते का प्रस्ताव मिला। महिला ने उनमें से प्रमोद नाइक को चुना, क्योंकि वह उसके समुदाय से था। अपने प्रोफाइल के अनुसार, नाइक ने दावा किया कि उसकी पत्नी और बेटी की मृत्यु COVID-19 के दौरान हो गई थी, वह अकेला रह रहा था। वह एक निजी इवेंट कंपनी में वित्तीय प्रमुख के रूप में उच्च पद पर था। अपने परिवार की सहमति से, शिकायतकर्ता ने नवंबर में गोरेगांव के एक मंदिर में उससे शादी कर ली, जिसके बाद यह जोड़ा मलाड ईस्ट में शिफ्ट हो गया। विधवा महिलाओं को बनाता है निशाना वहीं पिछले हफ्ते महिला जब सोकर उठी तो उसने अपने पति को गायब पाया। उसका फोन भी बंद था। जब उसने घर की तलाशी ली, तो उसे पता चला कि आलमारी में रखे 17.15 लाख रुपये के आभूषण भी गायब थे। घबराकर उसने अपनी बेटी और अन्य रिश्तेदारों को सूचित किया। महिला ने उस कंपनी में जाकर भी पता किया जहां वह काम करता था। वहां काम करने वाले लोगों ने बताया कि उसने बहुत पहले ही नौकरी छोड़ दी है और ऐसे ही कई महिलाएं उसकी खोज में आ चुकी (Robber Groom)हैं। अब तक की जांच से पता चलता है कि वह विशेष रूप से विधवाओं को निशाना बनाता है, उन्हें धोखा देता है और फिर फरार हो जाता है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (ए) और 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।

BJP Manifesto: BJP released a 36 page manifesto…! See the point wise promises here
Uncategorised

BJP Manifesto : भाजपा ने जारी किया 36 पेज का घोषणापत्र…! बिंदुवार वादें यहां देखें

रायपुर, 03 फरवरी। BJP Manifesto : सीएम विष्णु देव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव साय ने निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। 36 पेज के घोषणा  पत्र  को अटल विश्वास पत्र का नाम दिया गया है। छत्‍तीसगढ़ में सत्‍तारुढ़ बीजेपी ने आज निकाय चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय, प्रदेश अध्‍यक्ष किरण सिंहदेव, डिप्‍टी सीएम अरुण साव, घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल, सदस्‍य सुनील सोनी और महामंत्री संजय श्रीवास्‍तव ने प्रदेश मुख्‍यालय में इस घोषणा पत्र को जारी किया। महापौर निधि की स्‍थापना का वादा बीजेपी ने घोषणा पत्र में महापौर निधि की स्‍थापना का वादा किया है। बकाया संपित्‍त कर बिना ब्‍याज और जुर्माना के लिया जाएगा। स्‍ट्रीट वेंडरों को 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायकता का वादा। महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों को ट्रेनिंग के साथ स्‍वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता का वादा। महिलाओं के नाम दर्ज संपत्ति पर टैक्‍स में 25 प्रतिशत की छूट घोषणा पत्र की भव्‍य लांचिंग की तैयारी में थी। बता दें कि घोषणा पत्र आज दोपहर में जारी होना था। घोषणा पत्र के साथ ही पार्टी की तरफ से आज ही थीम सांग भी लांच किया जाना था, लेकिन पार्टी के संस्‍कृति विभाग के संयोजक के देहांत की वजह से लांच की लाचिंग स्‍थगित कर दी गई। वहीं, घोषणा पत्र भी सादगी पूर्ण तरीके(BJP Manifesto) से जारी किया गया।

Chhattisgarh

Promotion In Chhattisgarh State Administrative Service : छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारीयों का प्रमोशन…देखें जारी नोटिफिकेशन…

रायपुर, 3 फ़रवरी। Promotion In Chhattisgarh State Administrative Service : छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों को आईएएस प्रमोट किया गया है| डीओपीटी ने इस संबंध में आज नोटिफिकेशन जारी किया है| डीओपीटी ने साल 2021, 2022 और 2023 की रिक्तियों के आधार पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का प्रमोशन किया है| आईएएस पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में हीना अनिमेश नेताम, अश्विनी देवांगन, डॉ रेनुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय कुमार अग्रवाल, रीता यादव, लोकेश कुमार, प्रकाश कुमार सार्वा, गजेंद्र सिंह ठाकुर, तनुजा सलाम और डॉ. संतोष कुमार देवांगन शामिल हैं|

Uncategorised

Reporter In Mahakumbh : महाकुंभ में रिपोर्टर का माइक लेकर भाग गया शख्स…फिर किया ये…देखें Video…

प्रयागराज, 3 फ़रवरी| Reporter In Mahakumbh  : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ नया और अनोखा वायरल होता ही रहता है। अभी महाकुंभ का समय चल रहा है तो सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़े हुए भी कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी वहां माला बेचने आई लड़की का वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी खोने के डर से किए अनोखे जुगाड़ का वीडियो वायरल हो जाता है। कभी वहां की भीड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी वहां डुबकी लगाते नेताओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने अब तक ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जो वायरल हो रहे हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे महाकुंभ का बताया जा रहा है। वीडियो में एक लड़के की हरकत देखकर आप आप हंसने लगेंगे तो वहीं कुछ लोग अपने सिर भी पकड़ लेंगे कि इसने ऐसा क्यों किया। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक रिपोर्टर किसी शख्स से उसके महाकुंभ के अनुभव के बारे में और वहां की व्यवस्था के बारे में पूछ रहा (Reporter In Mahakumbh)है। इसी दौरान वहां खड़ा एक शख्स बिल्कुल ही पास में पहुंच जाता है। इंटरव्यू लेने वाला शख्स उसे थोड़ी दूरी बनाए रखने के लिए कहता है। इसके बाद वो शख्स कुछ देर तक तो दूर खड़ा रहता है मगर सही मौका पाते हुए वो रिपोर्टर का माइक लेकर वहां से भाग जाता है। इसके बाद वीडियो बना रहे दूसरे लोग उसके पीछे भागते हुए भी नजर आते ((Reporter In Mahakumbh))हैं। अब शख्स ने ऐसा क्यों किया या फिर यह वीडियो स्क्रिप्टेड था, इसकी पुष्टि तो नहीं की जा सकती है मगर वीडियो को शेयर करते हुए यही बताया जा रहा है कि वो माइक लेकर भाग गया है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @GaneshBhamu87 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘महाकुंभ मे माहौल पूरी तरह हंसी मजाक का बना रखा है लोगो ने, अब रिपोर्टर साहब का माइक लेकर लड़का फरार।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 71 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया ((Reporter In Mahakumbh)) है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये कैसा रिपोर्टर है। दूसरे यूजर ने लिखा- और बनाओ न्यूज। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई तो खेल गया रिपोर्टर के साथ। चौथे यूजर ने लिखा- कुंभ में माइक वालों ने हद मचा रखी है। एक अन्य यूजर ने लिखा- महाकुंभ में कभी कभी ऐसे हल्के-फुल्के पल भी देखने को मिलते हैं, जो माहौल को और भी रंगीन बना देते हैं।