February 2025

Uncategorised

Girl Ride Viral VIDEO : लड़की की एक गलती के चक्कर में हो गया इतना बड़ा कांड…Video देख आप भी सिर पिटने को हो जाएंगे मजबूर…

नई दिल्ली, 1 फ़रवरी| Girl Ride Viral VIDEO : सोशल मीडिया पर आए दिन पापा की परियों की या फिर महिलाओं की ड्राइविंग को लेकर खूब मजाक उड़ाया जाता है। तमाम तरह के मीम्स बनाए जाते हैं। अब ऐसा क्यों होता है, क्योंकि इसकी जिम्मेदार ये खुद हैं। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में स्कूटी सवार महिला को ही देख लीजिए। जिसने बीच सड़क पर स्कूटी चलाते वक्त कुछ ऐसा कांड कर दिया कि एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। स्कूटी सवार महिला की गलती बहुत लोगों को पड़ी भारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपनी स्कूटी से सड़क पार कर ही रही होती है कि सामने बाइक वाले को देख वह एकदम से स्कूटी का ब्रेक मार देती है। बीच सड़क पर स्कूटी के ब्रेक मारने से बाइक सवार को भी अचानक ब्रेक मारना पड़ता है। बाइक पीछे आ रही बस को भी ब्रेक लगानी पड़ती है लेकिन बस के ब्रेक लगाते-लगाते बस बाइक से जा टकराती है और बाइक सामने खड़ी दीदी की स्कूटी से जा टकराती (Girl Ride Viral VIDEO)है। दीदी के इस एक गलती की वजह से बस के पीछे मौजूद कई वाहन आपस में टकरा जाते हैं। जिसका नजारा वीडियो के अंत में देखने को मिल सकता है। वीडियो पर कमेंट कर लोग ले रहे हैं मजे वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर खूब वायरल हो रहा है। फिलहाल आपके लिए हमने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @aryantyagivlogs नाम के अकाउंट से लिया है। जिसे कई लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह दीदी (Girl Ride Viral VIDEO)वाह! दूसरे ने लिखा- एक महिला ने ना जाने कितनों का नुकसान करवा दिया। तीसरे ने लिखा- दीदी को छोड़कर सारी गलती बाइक वाले की थी, जब दीदी अपनी स्कूटी लेकर निकलीं थी तो वह अपनी बाइक लेकर क्यों आया। View this post on Instagram A post shared by Aryan Tyagi (@aryantyagivlogs)

Uncategorised

Kapoors Behaviour On Set : सेट पर कैसा होता है कपूर खानदान के स्टार्स का रवैया…? एक्टर ने खोली पोल…

मुंबई, 1 फरवरी| Kapoors Behaviour On Set : बॉलीवुड में कपूर खानदान का नाम इंडस्ट्री के सबसे पुराने और चर्चित खानदानों में लिया जाता है। इस परिवार ने बॉलीवुड को कई स्टार दिए हैं। राज कपूर, शशि कपूर और ऋषि कपूर से लेकर रणबीर-करीना तक, आज भी इंडस्ट्री में कपूर खानदान के स्टार्स का बोलबाला है। इस बीच ‘पाताल लोक 2’ के इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी यानी जयदीप अहलावत ने इस परिवार के स्टार्स के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर चर्चा की और बताया कि सेट पर रणबीर कपूर, करीना कपूर और आलिया का व्यवहार कैसा होता है। आलिया, रणबीर और करीना के साथ जयदीप ने किया है काम जयदीप अहलावत ने रणबीर कपूर के साथ ‘रॉकस्टार’, आलिया भट्ट के साथ ‘राजी’ और करीना कपूर खान के साथ ‘जाने जान’ में काम किया है। जयदीप अहलावत की गिनती इंडिया के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में होती है। एएनआई के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में जयदीप अहलावत ने कपूर परिवार के स्टार्स के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। रणबीर कपूर संग काम करने पर कही ये बात जयदीप अहलावत ने रणबीर कपूर संग काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में कहा- ‘रणबीर कपूर की रॉकस्टार में मैंने एक बहुत ही छोटा सा रोल प्ले किया था। मैंने उनके साथ लगभग कुछ 4 दिन काम किया, लेकिन फ्रेम में मैं उन्हें देखकर मंत्रमुग्ध हो जाता था। फिल्म में उनकी मेहनत दिखती है। वह पूरी तरह कंट्रोल्ड होते हैं और जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। वह बहुत बड़े स्टार हैं। जब भी वह सड़क पर निकलते हैं फैंस उनके लिए पागल हो जाते (Kapoors Behaviour On Set)हैं। जब भी वह बाहर निकलते तो सुरक्षा बढ़ा दी जाती। लेकिन एक बार जब वह कॉस्ट्यूम पहन लेते थे तो वह जॉर्डन बन जाते थे। वह एक अलग एहसास के साथ आते थे।’ करीना कभी सेट पर नहीं करतीं रिहर्सल करीना कपूर के साथ काम करने पर अभिनेता ने कहा- ‘मैंने करीना को कभी सेट पर रिहर्स करते नहीं देखा। वह हमेशा तैयार होकर ही आती थीं। उन्हें ये अच्छे से पता होता है कि कब क्या करना है। वह सजेशन्स के लिए भी खुद को ओपन रखती हैं। वह ऐसी शख्स हैं जिन्होंने बहुत लंबे समय तक स्टारडम देखा है और वह आज भी स्टार बनी हुई हैं। ऐसा नहीं है कि उनका स्टारडम खत्म हो गया (Kapoors Behaviour On Set)है। लेकिन, आप उनमें अब भी सीखने की जिज्ञासा देख सकते हैं। वह हमेशा कुछ नया सीखने के लिए उत्साहित रहती हैं।’ आलिया पूरी तैयारी के साथ आती थीं ‘राजी’ में जयदीप अहलावत ने आलिया भट्ट के साथ काम किया था, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई। आलिया के साथ काम करने पर जयदीप ने कहा – ‘आलिया कितनी तैयारी के साथ सेट पर आती हैं ये मुझे तब पता चला जब मैंने राजी में उनके साथ काम (Kapoors Behaviour On Set)किया। उन्होंने जिस तरह की तैयारी की थी, मैं देख सकता था कि वह कितनी कोशिश करती हैं।’

Uncategorised

Budget 2025 LIVE : सीतारमण संसद में पेश कर रही हैं बजट…! जानें- किसे मिलेगा तोहफा और किसे लगेगा झटका

नई दिल्ली, 01 फरवरी। Budget 2025 LIVE : निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट है। सभी की निगाहें बजट पर टिकी हुई हैं। बढ़ते खर्चे और आर्थिक दबावों के बीच टैक्सपेयर समेत कई सेक्टरों के लोगों को बजट से राहत की उम्मीद है।

Strange behavior of IPS Rohan Jha…! Rats' necks bitten...female officer misbehaved...SP traffic office vandalized...see the officer's orgy here
Education

IPS रोहन झा की अजीबोगरीब हरकत…! चूहों की गर्दन काटी…महिला अफसर से बदसलूकी…SP ट्रैफिक के दफ्तर में तोड़फोड़…यहां देखें अफसर का तांडव

मुरादाबाद, 01 फरवरी। IPS : मुरादाबाद में अजीबो गरीब घटना सामने आई है। यहां की कानून व्‍यवस्‍था संभाल रहे आईपीएस अफसर रोहन झा अपनी हरकतों से चर्चा में आ गए। खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने वाले आईपीएस अफसर का नया कारनामा सामने आया है। इसे देखकर पुलिस महकमे के अफसरों के होश उड़ गए हैं। यह है पूरा मामला दरअसल, मुरादाबाद में ट्रेनी आईपीएस अफसर रोहन झा की तैनाती है। आरोप है कि आईपीएस रोहन झा ने 26 जनवरी से 3 दिन पहले परेड ग्राउंड में पहले तो गाड़ी चलाई फिर अपने कपड़े उतारकर मिट्टी में लेट गए। इतना ही नहीं उनकी अजीबो गरीब हरकत यहीं नहीं थमी। आरोप है कि इसके बाद आईपीएस रोहन झा ने अपने आवास पर सिपाही को बुलाया और दरवाजा बंद कर 2 चूहों की गर्दन काट दी। इतना ही नहीं चूहों की गर्दन कर हवन करने की बात कही। एसपी ट्रैफ‍िक कार्यालय पहुंचकर मचाया उत्‍पात इतना ही नहीं दूसरे दिन आईपीएस रोहन झा एसपी ट्रैफिक कार्यालय पहुंचे। यहां जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की और कई रिकार्ड को फाड़ दिया। इस दौरान रोकने की कोशिश की गई तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पीटा। इसकी जानकारी लगते ही एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और आईपीएस को शांत कराकर एक निजी अस्पताल में ले गए। यहां उनका इलाज चल रहा है। आरोप है कि आईपीएस के बगल में एक महिला IPS का आवास है। IPS ने घटना से एक दिन पहले महिला IPS से भी अपशब्द कहे थे। इसकी जानकारी महिला IPS ने उच्चाधिकारियों को दी थी। 10 दिन की छुट्टी पर भेजा गया IPS को 10 दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया है। उनके परिवार के लोग मुरादाबाद आए और तीन दिन पहले IPS को अपने साथ ले गए। हालांकि मामला एक IPS से जुड़ा है इसलिए विभागीय अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस लाइन के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जिन पुलिस कर्मियों से IPS ने मारपीट की थी, उन्हें भी खामोश रहने के लिए कहा गया है।

CG Elections Victory: For the first time in politics, BJP's hat-trick victory even before the war started...! Won not 1-2 but 8 seats without voting... see here how it became possible
Uncategorised

CG Elections Victory : राजनीति में पहली बार…! जंग शुरू होने से पहले ही BJP की हैट्रिक जीत…1-2 नहीं बल्कि 8 सीटें बिना वोटिंग के जीते…यहां देखें कैसे संभव हुआ

रायपुर, 01 फरवरी। CG Elections Victory : नगरीय निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों जोर लगा रही हैं। जनता किसको मौका देगीे ये तो 11 फरवरी को वोटिंग के रुप में दर्ज होगा, लेकिन उससे पहले भी BJP ने बिना वोटिंग के 1-2 नहीं बल्कि 8 सीटें जीत लीं। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी का शुक्रवार 31 जनवरी आखिरी दिन रहा। 11 फरवरी को वोटिंग और 15 फरवरी को इसके नतीजे आ जाएंगे। लेकिन इससे पहले ही नगर पंचायत बसना में बीजेपी अध्यक्ष पर काबिज हो गई। इसके अलावा अलग-अलग जगह 7 पार्षद पदों पर भी बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। नाम वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस को झटके नाम वापसी के आखिरी दिन फिर कांग्रेस को झटके लगे हैं। महासमुंद जिले में बसना नगर पंचायत में भाजपा की प्रत्याशी डॉ. खुशबू अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं। कांग्रेस की तुलसी गौतम बंजारा के अलावा AAP और एक निर्दलीय ने नाम वापस ले लिया। वहीं, शुक्रवार को रायगढ़ नगर निगम से 2 पार्षद प्रत्याशी, लोरमी नगर पालिका से भी 2 पार्षद प्रत्याशी और भिलाई से एक बीजेपी पार्षद कैंडिडेट निर्विरोध जीत गए हैं। रायगढ़ में इस दौरान कांग्रेस-बीजेपी में विवाद के भी हालात बने। महापौर पद के लिए 109, अध्यक्ष पद के लिए 816 कैंडिडेट हैं। पार्षद पद के लिए 10 हजार से ज्यादा लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले कल, धमतरी में कांग्रेस मेयर कैंडिटेट विजय गोलछा और विश्रामपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो चुका है। रायगढ़ नगर निगम के 2 बीजेपी पार्षद प्रत्याशी पूनम सोलंकी और नारायण पटेल को वॉकओवर मिला है। रायगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच उस समय विवाद के हालात बने जब वार्ड 23 के पार्षद पद के कांग्रेस प्रत्याशी शरद महापात्रे भाजपा नेताओं के साथ नामांकन वापस लेने पहुंचे थे। बीजेपी को यहां से मिली जीत बसना नगर पंचायत- भाजपा की प्रत्याशी डॉ. खुशबू अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं। यहां कांग्रेस के अलावा बाकी दलों और निर्दलियों ने भी नाम वापस ले लिया। बिलासपुर निगम वार्ड नंबर 13- कांग्रेस उम्मीदवार श्याम पटेल ने नामांकन फॉर्म के साथ जाति प्रमाण पत्र जमा नहीं किया। इससे नामांकन निरस्त हो गया और बीजेपी प्रत्याशी रमेश पटेल को वॉकओवर मिल गया। कटघोरा नगर पालिका में 2 जगह- वार्ड नंबर 13 में भाजपा प्रत्याशी का एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल ही नहीं किया।​इसी तरह कटघोरा के ही वार्ड-18 में भी बीजेपी को ही वॉकओवर मिला। यहां कांग्रेस प्रत्याशी ने बुधवार को नामांकन वापस ले लिया। दुर्ग नगर निगम वार्ड नंबर 21- कांग्रेस प्रत्याशी मीरा सिंह ने नामांकन वापस लिया। इससे भाजपा प्रत्याशी विद्यावती सिंह बिना वोटिंग ही जीत गईं। इस वार्ड से भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा था। रायगढ़ नगर निगम में 2 जगह- वार्ड नंबर 18 से कांग्रेस प्रत्याशी शीला साहू के नाम वापस लेने के बाद भाजपा उम्मीदवार पूनम सोलंकी निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं। वार्ड नंबर 45 से भी पार्षद पद के कांग्रेस प्रत्याशी खिरीलाल सिंह ठाकुर ने भी नाम वापस लिया। इससे भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल जीत गए। भिलाई नगर निगम, वार्ड नंबर 35- कांग्रेस कैंडिडेट मनोज सिन्हा के नाम वापस लेने से भाजपा उम्मीदवार चन्दन यादव जीते। लोरमी नगर पालिका- वार्ड क्र. 10 से भाजपा प्रत्याशी धारणी देवी और वार्ड क्र. 17 से भीखम शिवशंकर यादव निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए हैं। 49 नगर पालिकाओं में भी होगी वोटिंग 49 नगर पलिका परिषदों में अध्यक्ष और पार्षदों का चुनाव होगा। बीजापुर, किरन्दुल, बड़ी-बचेली, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, कवर्धा, पण्डरिया, कुम्हारी अहिवारा, अमलेश्वर, दल्लीराजहरा, बालोद, बेमेतरा, डोंगरगढ़, महासमुंद बागबाहरा, सरायपाली, तिल्दा-नेवरा, गोबरा-नवापारा, आरंग, अभनपुर, मंदिर-हसौद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा, तखतपुर, रतनपुर, बोदरी, गौरेला, पेण्ड्रा, मुंगेली लोरमी, खरसिया, जांजगीर-नैला, चांपा, अकलतरा, सक्ती, दीपिका, कटघोरा, बांकी-मोंगरा, बलरामपुर, रामानुजगंज, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़ और जशपुरनगर शामिल हैं। 114 नगर पंचायतों में होगा चुनाव 114 नगर पंचायतों के लिए जहां वोटिंग होनी है , उसमें गीदम, बारसूर, दोरनापाल, बस्तर, फरसगांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, चारामा, पखांजूर, अंतागढ़, बोड़ला, पांडातराई, सहसपुर-लोहारा, पिपरिया, इंदौरी, धमधा, पाटन, उतई, डौंडी, डौंडीलोहारा, चिखलाकसा, गुरूर, अर्जुन्दा, गुंडरदेही, नवागढ़, साजा, बेरला, थानखम्हरिया शामिल है। इसी प्रकार देवकर, परपोड़ी, दाढ़ी, भिंभौरी, कुसमी, डोंगरगांव-छुरिया, लालबहादुर नगर, गण्डई, छुईखदान, अंबागढ़-चौकी, कुरूद में वोटिंग होगी। इसके अलावा मगरलोड, नगरी, भखारा, आमदी, पिथौरा, बसना, तुमगांव, खरोरा, माना कैम्प, कुरा, चन्द्रखुरी, समोदा, राजिम, छुरा, फिगेंश्वर, कोपरा, देवभोग, कसडोल, पलारी, लवन, टुण्डा, रोहांसी, कोटा, बिल्हा, मल्हार, मरवाही, पथरिया शामिल है, जहां निर्वाचन किया जाएगा। सरगांव, बेरला, जरहागांव, धरमजयगढ़, घरघोड़ा, लैलूंगा, किरोड़ीमल नगर, पुसौर, बलौदा, खरौद, शिवरीनाराण, सारागांव, नवागढ़, राहौद, पामगढ़, नरियरा, डभरा, जैजैपुर, नयाबाराद्वार, अड़भार, चन्द्रपुर, पाली, छुरीकला, सीतापुर, लखनपुर, कुसमी, राजपुर, वाड्रफनगर, विश्रामपुर, प्रतापपुर, जरही, भटगांव, पटना, झगराखंड, खोंगापानी, नई लेदरी, जनकपुर, पत्थलगांव, कोतबा, बगीचा और कुनकुरी में भी वोटिंग होगी। यहां उप-चुनाव होगा जिला दुर्ग के नगरपालिक निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 24 और वार्ड क्रमांक 35 नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा के वार्ड क्रमांक 32 नगरपालिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक 34 बस्तर संभाग, जिला सुकमा में नगर पंचायत कोन्टा के वार्ड क्रमांक 13 में उप चुनाव होगा यहां 2026 में होगा चुनाव प्रदेश में कुल 192 नगरीय निकाय है, जिनमें से 19 नगरीय निकायों में साल 2026 में चुनाव होना है। जिसमें 4 नगर निगम बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरौदा और रिसाली शामिल है। इसी प्रकार 5 नगरपालिका परिषद, सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर-चरचा, जामुल और खैरागढ़ शामिल है। इसी प्रकार 10 नगर पंचायत बम्हीनीडीह, प्रेमनगर, शिवनंदनपुर, पलारी, मारो, घुमका, कोंटा, नरहरपुर, भैरमगढ़ और नगर पंचायत भोपालपट्टनम शामिल है, जहां 2026 में मतदान कराया जाएगा।

Big Blow of Inflation: Big blow of inflation…! 14 kg domestic LPG cylinder increased by this much rupees… Ujjwala gas prices also increased… see list here
Uncategorised

LPG Cylinder Price Cut : बजट से पहले सस्ता हुआ सिलेंडर…यहां देखें Rate List

नई दिल्ली, 01 फरवरी। LPG Cylinder Price Cut : आज देश का आम बजट आने वाला है और इससे ऐन पहले एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी 2025 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। इस सिलेंडर का दाम 7 रुपये तक घटाया गया है और इसके बाद राजधानी दिल्ली में एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बजट वाले दिन से 1804 रुपये से घटकर 1797 रुपये रह गया है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली से मुंबई तक LPG सस्ती इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर देखें, तो ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी कर दिए हैं और इन्हें आज 1 फरवरी 2025 से ही लागू कर दिया गया है। देश के चार महानगरों की बात करें, तो जहां दिल्ली में ये कम होकर 1797 रुपये रह गया है। तो वहीं कोलकाता में इसका दाम 1911 रुपये से कम होकर 1907 रुपये का रह गया है। मुंबई में ये अब 1756 रुपये की जगह 1749.50 रुपये में मिलेगा और चेन्न्ई में इस कीमत 1966 रुपये से घटकर 1959.50 रुपये रह गई है। साल 2025 की ये दूसरी कटौती इससे पहले साल 2025 की शुरुआत यानी 1 जनवरी को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतें घटी थीं. नए साल के मौके पर ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में दिल्ली से मुंबई तक 14-16 रुपये तक की कटौती की थी. जबकि बीते साल के आखिरी दिसंबर महीने में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में तगड़ा इजाफा किया गया था. घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम स्थिर लंबे समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है, लेकिन 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई चेंज नहीं दिखा है। 1 फरवरी को भी इसकी कीमतें स्थिर रखी गई हैं और ये 1 अगस्त 2024 वाले रेट पर ही मिल रहा है। दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये पर यथावत बनी हुई है।

Gold-Silver Price: There has been a decline in the price of gold and silver, know what is the rate of gold and silver.
Uncategorised

Gold Rates : बिग बैंकिंग…! बजट से पहले सोना तोड़ रहा सारे रिकॉर्ड…24 कैरेट गोल्ड का अब ये रेट

नई दिल्ली, 01 फरवरी। Gold Rates : आम बजट पेश होने से पहले ही सोने की कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है और इसने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर गुरुवार को वायदा कारोबार के दौरान जहां इसका भाव 82,000 रुपये के पार निकल गया, तो वहीं घरेलू मार्केट में भी ये रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। बीते साल के पूर्ण बजट में बजट वाले दिन कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के बाद गोल्ड प्राइस में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। पिछले बजट में एक ऐलान से हुआ था धड़ाम Gold की कीमतों में बीते वित्त वर्ष के पूर्ण बजट में वित्त मंत्री द्वारा किए गए एक ऐलान के बाद ही जबर्दस्त गिरावट आई थी। दरअसल, Nirmala Sitharaman ने अपना बजट भाषण पेश करते हुए सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा की थी और इसे 15 फीसदी से 6 फीसदी कर दिया था। इस ऐलान के बाद सिर्फ बजट वाले दिन ही सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी और ये 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो बुरी तरह टूटने के बाद सोने की कीमतों ने बजट के महीनेभर बाद ही रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया था और अब आसमान पर पहुंच चुका है। ऐसे में सरकार Gold पर कस्टम ड्यूटी को लेकर कोई ऐलान कर सकती है। अब देखने वाली होगी कि वित्त मंत्री फिर राहत देंगी या सोने की कीमतों में और भी इजाफा होगा।  MCX पर ये है सोने का ताजा भाव बात करें सोने की कीमतों के बारे में, तो शुक्रवार को MCX पर इसका भाव खूब चढ़ा और 4 अप्रैल की एक्सपायरी वाले Gold की कीमत 82,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। बीते कारोबारी दिन गुरुवार को ये कारोबार खत्म होने पर 1114 रुपये चढ़कर 81,988 रुपये पर क्लोज हुआ। Budget Week की शुरुआत यानी बीते सोमवार को इसका दाम 80,160 रुपये प्रति 10 ग्राम था और इसमें अब तक करीब 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की तेजी आ चुकी है।  घरेलू मार्केट में भी सोने ने चौंकाया खास बात ये है कि एमसीएक्स और घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में बजट के ऐन पहले तगड़ा उछाल देखने को मिला है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार 31 जनवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 82,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अन्य कैटेगरी के गोल्ड की बात करें, तो 22 कैरेट गोल्ड (80,190 रुपये/10 ग्राम), 20 कैरेट (73,130 रुपये/10 ग्राम) और 18 कैरेट गोल्ड (66,550 रुपये/10 ग्राम) पर पहुंच गया। गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर बताए गए सोने के रेट देशभर में समान रहते हैं, लेकिन ये रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बताए गए हैं। 3 फीसदी gst को शामिल करके और मेकिंग चार्ज मिलाकर ये बढ़ जाता है। बता दें कि देश के अलग-अलग शहरों में मेकिंग चार्ज अलग-अलग हो सकते हैं। Gold की शुद्धता को ऐसे जाचें बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं गोल्ड सिल्वर प्राइसगोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा। मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं।