February 2025

Uncategorised

CAG Report Exposure : 2002 करोड़ की चपत…! CM ने विधानसभा में बिंदुवार रखी रिपोर्ट…यहां देखें सूची

नई दिल्ली, 25 फरवरी। CAG Report Exposure : शराब घोटाले में दिल्ली को हजारों करोड़ रुपए की चपत लगी। ये चपत कई अलग-अलग छूट और नियमों के उल्लंघन के कारण लगी है। इस घोटाले को लेकर आज कई बड़े खुलासे CAG की रिपोर्ट में हुए हैं। दरअसल, आज दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शराब घोटाले पर CAG की रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में बताया गया कि आखिर कैसे नई शराब नीति के दिल्ली को 2002 करोड़ की चपत लगाई गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि गलत फैसलों की वजह से सरकार के राजस्व को भारी नुकसान हुआ। ऐसे हुआ नुकसान गैर-अनुरूप क्षेत्र में शराब की दुकानें न खोलने से ₹941.53 करोड़ का घाटा हुआ। छोड़े गए लाइसेंस को री-टेंडर न करने से ₹890 करोड़ का नुकसान हुआ। COVID-19 के नाम पर लाइसेंस फी छूट देने से ₹144 करोड़ का नुकसान हुआ। सिक्योरिटी डिपोजिट सही से कलेक्ट न करने के कारण ₹27 करोड़ का नुकसान हुआ। नियम 35 (दिल्ली आबकारी नीति, 2010) को सही से लागू नहीं किया गया। जिन लोगों की रुचि मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल में थी, उन्हें होलसेल लाइसेंस दे दिए गए। इससे पूरी लिकर सप्लाई चेन में एक तरह के ही लोगों का फायदा हुआ। होलसेलर के मार्जिन को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया। सरकार ने कहा कि क्वालिटी चेक के लिए वेयरहाउस में लैब्स बनाई जाएंगी, लेकिन कोई लैब नहीं बनी। इससे होलसेलर्स का प्रोफिट बढ़ा और सरकार को रेवेन्यू में नुकसान हुआ। स्क्रीनिंग नहीं की गई, अपफ्रंट कॉस्ट इग्नोर की गई। लिकर जोन चलाने के लिए ₹100 करोड़ की जरूरत थी, लेकिन सरकार ने कोई फाइनेंशियल चेक नहीं किया। कई बिड लगाने वालों की पिछले 3 साल की इनकम बहुत कम या जीरो थी। इससे प्रॉक्सी ऑनरशिप और पॉलिटिकल फेवरिज्म की संभावना बढ़ गई। AAP सरकार ने अपनी ही एक्सपर्ट कमेटी की सलाह को इग्नोर किया और पॉलिसी में मनमाने बदलाव किए। पहले एक व्यक्ति को सिर्फ 2 दुकानें रखने की अनुमति थी, लेकिन नई पॉलिसी में बढ़ाकर 54 कर दी गई। पहले सरकार की 377 दुकानें थीं, लेकिन नई पॉलिसी में 849 लिक वेंडर्स बना दिए गए, जिनमें से सिर्फ 22 प्राइवेट प्लेयर्स को लाइसेंस मिले। इससे मोनोपोली और कैटेगराइजेशन को बढ़ावा मिला। मैन्यूफैक्चरिंग करने वाले को सिर्फ एक होलसे के साथ टाइ-अप करने की बाध्यता थी। 367 रजिस्टर IMFL ब्रांड में से सिर्फ 25 ब्रांड ने कुल शराब बिक्री का 70% हिस्सा कवर किया। सिर्फ तीन होलसेलर्स (Indospirit, Mahadev Liquors, और Brindco) ने 71% सप्लाई कंट्रोल कर ली। इससे शराब की कीमत मैनिपुलेट की गई और ग्राहक के पास कम विकल्प बचे।

Uncategorised

CG Liquor Scam : बिग बैंकिंग…! रायपुर कांग्रेस भवन पर ED का छापा…सुकमा जिले के राजीव भवन के निर्माण को लेकर मांगी जानकारी

रायपुर, 25 फरवरी। CG Liquor Scam : रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने दबिश दी है। दो अफसर यहां पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अफसर सुकमा और कोंटा के राजीव भवन के निर्माण को लेकर पूछताछ करने के लिए आए हैं। कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री को पूछताछ के बुलाया है। इधर कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों की रवानगी के बाद कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकित सिंग गेंदू ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राजीव भवन पहुंचे थे। उन्होंने सुकमा जिले के राजीव भवन के निर्माण को लेकर कई जानकारियां मांगी है। ईडी अफसरों ने समन जारी करते हुए 27 फरवरी तारीख तक जवाब मांगा है। हमारे पास सभी दस्तावेज मौजूद हैं। कानून अपना काम कर रहा है : मूणत मामले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, कानून अपना काम कर रहा है। ईडी को कोई जानकारी मिली होगी। सोर्स के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। पूर्व सरकार ने जिस तरीके से कम किए हैं, योजनाबद्ध तरीके से छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया गया है, इन्हीं तथ्यों के आधार पर रेड मारी होगी। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता कवासी लखमा से इस संबंध में पूछताछ की जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक, ईडी के चार अधिकारी सुरक्षाबलों के साथ कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे। यहां अधिकारियों की मुलाकात पार्टी प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु से हुई। उनके जानकारी हासिल की गई है। इस बीच, ईडी के एक्शन पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी शुरू हो गई हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाने के लिए कार्रवाई (CG Liquor Scam) की जा रही है। बता दें कि, पूर्व मंत्री लखमा ने ED के एक्शन को बदले की कार्रवाई कहा है। उन्होंने कहा कि, उनका और उनके बेटे का मोबाइल ED के अफसर अपने साथ ले गए है। शनिवार रात आठ बजे तक ईडी की टीम घर पर थी, मेरे घर से एक कागज का टुकड़ा तक नहीं मिला है। बेड बिस्तर, चूल्हा सभी जगह जांच किए। आगे कहा कि, पूरा घर चेक किए लेकिन 100 रुपये भी नहीं मिला। कितना संपत्ति है पूछ रहे थे।

Chhattisgarh

Sex CD Kand Chhattisgarh : अश्लील सीडी कांड मामले में कोर्ट पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल और विनोद समेत सभी आरोपी…4 मार्च को अगली सुनवाई…प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को बांटी थी CD…

रायपुर, 25 फ़रवरी| Sex CD Kand Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ का चर्चित सेक्स सीडी कांड मामले की सुनवाई आज रायपुर कोर्ट में हुई| पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोर्ट पहुंचे कोर्ट में पेश होने के बाद बघेल विधानसभा के लिए रवाना हो गए| वहीं कांग्रेस सरकार में मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा कोर्ट, कैलाश मुरारका समेत कई अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए| छत्तीसगढ़ की CD कांड जो पूरे छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल ला दिया था उसकी शुरूआत एक प्रेस कांफ्रेंस से होती है जहां 27 अक्टूबर, 2017 की सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने  प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया वालों को एक CD बांटी थी| बताया जाता है कि उस CD में बेहद ही आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो (Sex CD Kand Chhattisgarh)थी, जहां से इस पूरी कांड की शुरूआत होती है| दरअसल उस वीडियो पर मंत्री राजेश मूणत के उपर लांछन लगाए गए थे| भूपेश बघेल ने दावा किया था कि वीडियो में दिख रही महिला के साथ जो व्यक्ति है वो मंत्री राजेश मूणत है| भूपेश बघेल के इस दावे के साथ छत्तीसगढ़ की राजनीति में वाद-विवाद का मामला शुरू हो गया जिसपर  मंत्री राजेश मूणत ने इसका विरोध करते हुए सीडी को फर्जी बताया था और उस वक्त के रहे सीएम डॉ. रमन सिंह से मामले की जांच करने की मांग की (Sex CD Kand Chhattisgarh)थी| मामले की जांज में छत्तीसगढ़ सीएम ने भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था और पुलिस ने बताया कि उनके घर से इस वीडियो क्लिप की 500 सीडी और 2 लाख नगद मिले हैं|

Uncategorised

Beautiful Girl  Viral Video : इस खूबसूरत लड़की ने Video में पूछी ऐसी बात कि हो गई वायरल…लोगों ने भी जमकर किया रिएक्ट…देखें Video…

नई दिल्ली, 25 फ़रवरी| Beautiful Girl  Viral Video : आज के समय में बहुत कम लोग ऐसे मिलेंगे जो सोशल मीडिया से खुद को दूर रखते हैं वरना आजकल तो बच्चे और बुजुर्ग भी सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाए हुए हैं। लोग अलग-अलग तरह के वीडियो बनाते हैं और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। वो धीरे-धीरे लोगों की फीड पर जाते हैं और जो बहुत यूनिक होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आपने भी ऐसे तमाम वायरल वीडियो और कंटेंट देखे ही होंगे। अभी एक खूबसूरत लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें लड़की बोलती है, ‘दोस्तों दूर्गा पूजा भी हो गया, दीवाली भी हो गया, छठ भी हो गया, मेरी शादी कब होगी दोस्तों।’ लड़की की इस बात के कारण उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Beautiful Girl  Viral Video)है। वीडियो तो वैसे पुराना मालूम पड़ता है मगर अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़की के सवाल के तुरंत बाद वीडियो पॉज होता है और टेक्स्ट आता है, ‘बस गांव का नाम बताओ, बारात वहीं मिलेगी अब।’ यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लटेफॉर्म पर @AsurOfficial_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आ रहा हूं मैं पता बताओ।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 62 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया (Beautiful Girl  Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- मैं आऊंगा, मुझे पता बताओ। दूसरे यूजर ने लिखा- हम भी पीछे पीछे आ रहे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो बहुत ही प्यारी है। चौथे यूजर ने लिखा- बता दो भाई पता कोई। एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत ही खूबसूरत है भाई।

Uncategorised

Baraat Me Dulhe Ki Harkat : नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन की सहेली को पहना दी वरमाला…बाराती और घराती में चले लात-घूंसे…बैरंग लौटी बारात…देखें VIDEO…

बरेली, 25 फ़रवरी| Baraat Me Dulhe Ki Harkat : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक शादी समारोह में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बरेली के थाना क्योलड़िया इलाके के एक गांव में शनिवार रात विवाह समारोह के दौरान उस समय हंगामा हो गया, जब शादी के समय नशे में धुत दूल्हे ने होने वाली अपनी दुल्हन की बजाय उसकी सहेली को वरमाला पहना दी। दुल्हन ने होने वाले दूल्हे को मारा थप्पड़ इस बात से नाराज होकर नई नवेली दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया। गुस्से में आकर होने वाले दूल्हे को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दोनों परिवार में तीखी बहस शुरू हो गई और हाथापाई में बदल गई। इस दौरान दोनों परिवार में विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर कुर्सियां और लात-घूंसे चलने (Baraat Me Dulhe Ki Harkat)लगें। बाराती और घराती के बीच देर तक हंगामा होता रहा। स्थिति बिगड़ने पर थाना पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। बारात को बिना शादी किए ही लौटना पड़ा। नशे में था दूल्हा बताया जा रहा है बारात बरखेड़ा थाना इलाके के एक गांव से आई थी। शादी में पहुंचे बराती खाना खाने और नाच गाने में व्यस्त थे। वहीं, दूल्हा पहले से ही शराब के नशे में था। आरोप है कि वह अपने होश में नहीं था। जब जयमाल का वक्त आया और दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनाई। दूल्हे ने अपनी वरमाला दुल्हन को ना पहनाकर उसकी दोस्त के गले में डाल दी। दुल्हन ने शादी से किया इंकार इससे नाराज नई नवेली दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया। गुस्से में आकर अपने होने वाले पति को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद घराती और बारातीयों के बीच बहस शुरू हो गई। शादी झगड़े में तब्दील हो गई। सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थिति को (Baraat Me Dulhe Ki Harkat)संभाला। पुलिस ने दूल्हे और उसके दोस्तों को हिरासत में लिया। शांति भंग करने के आरोप में चालान भी कर दिया। पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार पुलिस की जांच में पता चला कि दूल्हे के दोस्तों ने अवैध शराब एक व्यक्ति से खरीदी और दूल्हे को पिला दी। शराब पीने से दूल्हे को नशा हो गया। पुलिस ने अब शराब की सप्लाई करने वाले व्यक्ति की भी तलाश की है। एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है दुल्हन के परिवार वालों ने पुलिस को तहरीर भी दी, जिसमें उन्होंने दूल्हे के परिवार वालों पर दहेज मांगने का आरोप भी लगाया है।

Uncategorised

Chewing The Giant Python : विशालकाय अजगर को पीस-पीस काटा और कच्चे ही चबाने लग गए लोग…Video देख सन्न रह जाएंगे आप…देखें Video…

नई दिल्ली, 25 फ़रवरी| Chewing The Giant Python : जहां सांप को देखते ही लोग कोसों दूर भाग खड़े होते हैं। वहीं, कुछ लोग इस दुनिया में ऐसे भी हैं, जो सांप देखते ही उसे भगाने की जगह मारकर खा जाते हैं। हाल में सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह के लोगों का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें एक अजगर को पीस-पीस काटकर दावत उड़ाते देखा। वीडियो में दिख रहे लोग सांप को कच्चे ही चबाते नजर आ रहे हैं। न पकाया ना उबाला बस काटा और खा गए वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ ट्राइव्स को देखा जा सकता है जो जंगल में एक विशालकाय अजगर के दिखने के बाद उन्होंने उसे मार डाला और उसे काट-काट कर कच्चे ही खा गए। वीडियो को खुद ट्राइब की एक महिला ने बनाया है और शेयर किया है। वीडियो पापुआ न्यू गिनी का बताया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजगर के दिखते ही लोगों ने झट से उसका शिकार कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर डाले। जिसके बाद उन्होंने अजगर के मांस को अपने लोगों में बांट (Chewing The Giant Python)दिया। वीडियो देखने से यह पता चलता है कि अजगर के कच्चे मांस को लोगों ने जमकर एन्जॉय किया। वीडियो देख सन्न रह गए लोग इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sinceetthy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 80 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 4 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- कम से कम उसे उबालकर या फिर पकाकर ही खा (Chewing The Giant Python)लेते। दूसरे ने लिखा- ये कौन सी जनजाती है भाई जिसके हाथ में स्मार्टफोन है लेकिन खाने में उन्हें आज भी सांप का कच्चा मांस ही पसंद है। तीसरे ने लिखा- ये लोग राक्षस से कम नहीं हैं। View this post on Instagram A post shared by AspalekHe SinceEtthy (@sinceetthy)

Uncategorised

Mahashivratri 2025 : महाशिवरात्रि पर 60 साल बाद ग्रहों का दुर्लभ संयोग…इन 4 राशियों पर होगी धनवर्षा…

रायपुर, 25 फ़रवरी| Mahashivratri 2025 : महाशिवरात्रि का पावन पर्व साल 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा। शिव पूजन के साथ ही ज्योतिषीय दृष्टि से भी इस दिन को बेहद खास माना जा रहा है। दरअसल इस दिन कुंभ राशि में तीन ग्रह त्रिग्रही युति बनाएंगे। सूर्य, बुध और शनि महाशिवरात्रि के दिन कुंभ राशि में विराजमान होंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 1965 में महाशिवरात्रि के दिन ऐसा ही योग बना था। इसके साथ ही 60 साल पहले महाशिवरात्रि के दिन चंद्र ग्रह मकर राशि में विराजमान थे और इस साल भी मकर में रहेंगे। ऐसे में महाशिवरात्रि का पर्व किन राशियों के लिए लाभदायक रह सकता है आइए जानते हैं। मेष राशि महाशिवरात्रि पर शिवकृपा के साध ही आप पर धन भी बरसेगा। धन प्राप्ति के नए स्रोत आपको प्राप्त हो सकते हैं। अगर रोजगार की तलाश में हैं तो आपको सफलता मिल सकती (Mahashivratri 2025)है। इस राशि के कुछ जातक पैतृक संपत्ति से भी इस दौरान लाभ प्राप्त करेंगे। माता-पिता के साथ अच्छा समय बिताने का भी आपको मौका मिलेगा। मिथुन राशि आपकी योग्यता का अच्छा परिणाम आपको महाशिवरात्रि के बाद मिल सकता है। अपने टैलेंट के बल पर आप सामाजिक स्तर पर ख्याति पाएंगे और साथ ही धन-धान्य की भी आपको प्राप्ति होगी। इस राशि के जो जातक लेखन, गायन या वादन करते हैं उनके लिए समय बेहद सफलतादायक साबित हो सकता (Mahashivratri 2025)है। धार्मिक कार्यों में भी आपकी रुचि बढ़ेगी और आप किसी धार्मिक समारोह में हिस्सा भी ले सकते हैं। सिंह राशि जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझने में आप इस दौरान कामयाब होंगे। बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन में इस राशि वालों को उचित परिणाम इस दौरान प्राप्त हो सकते हैं। पैसों से जुड़ी परेशानियों का भी अंत होगा और धन को संचित कर पाने में आप कामयाब हो सकते (Mahashivratri 2025)हैं। इस राशि के जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उनको कोई उपलब्धि इस दौरान प्राप्त हो सकती है। कुंभ राशि त्रिग्रही योग आपकी ही राशि में बन रहा है जिससे आपके अंदर ऊर्जा और सकारात्मकता देखने को मिलेगी। घर के लोगों के बीच अगर किसी तरह का मनमुटाव था तो उसे आप इस दौरान दूर कर सकते हैं। धन से जुड़ी समस्याओं का हल आपको मिलेगा और कारोबारियों को अच्छी डील भी इस दौरान प्राप्त हो सकती है। आपकी सेहत में भी अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे।

Uncategorised

Road Accident Video : दिल देहला देने वाली घटना…तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर…कई फीट हवा में उछली और दूर जाकर गिरी…मौके पर मौत…देखें Video…

चित्रदुर्ग, 25 फ़रवरी| Road Accident Video : कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे का एक वीडियो सामने आया है। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में महिला को हवा में उछलते हुए देखा जा सकता है। सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पिछले रविवार को हुई। बच्चों संग सड़क पार कर रही थी महिला 30 सेकेंड का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि मृतका एक अन्य महिला और दो बच्चों के साथ रात में एक्सप्रेसवे पार करने की कोशिश करती (Road Accident Video)है। महिला डिवाइडर पार कर दूसरी लेन पर पहुंची थी, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। महिला कई फीट हवा में उछल कर दूर जा गिरी। बाल-बाल बची महिला महिला को टक्कर मारने के बाद कार नहीं रुकी और तेज रफ्तार में चली गई। कार की टक्कर लगने से महिला हवा में उछलकर तीन लेन दूर जमीन पर जा गिरी, जबकि उसके पीछे चल रही दूसरी महिला और बच्चे बाल-बाल बच गए। वीडियो में एक और आदमी उसे देखने के लिए दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने शुरू की मामले की जांच इस वायरल वीडियो की जांच कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब महिला को टक्कर मारने वाले तेज रफ्तार की जांच-पड़ताल कर रही (Road Accident Video)है। पुलिस की टीम कार रोड पर लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार और चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Girlfriend Suicide: Heartbreaking incident…! Are you dead…? The boyfriend checked his girlfriend who had fallen on the floor by shaking her body with his legs.
Uncategorised

Girlfriend Suicide : दिल दहला देने वाली घटना…! मर गई क्या…? ये परखने फर्श पर गिरी गर्लफ्रेंड को बॉयफ्रेंड ने पैर से बॉडी हिलाकर किया चेक

बरेली, 25 फरवरी। Girlfriend Suicide : उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती का प्रेमी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैटिंग करते-करते विवाद हो गया। इसके बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। घटना प्रेमनगर इलाके की है. युवती को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में जहर खाने से मौत की पुष्टि हुई है। युवती बरेली के फतेहगंज पश्चिमी की रहने वाली थी और बारादरी क्षेत्र के कटरा चांद खां की मौर्य गली के रहने वाले युवक से उसका प्रेम संबंध था। दोनों पहले साथ में काम करते थे, लेकिन छह महीने पहले युवती ने प्रेमनगर के एक शोरूम में सेल्सगर्ल की नौकरी शुरू कर दी थी। शुक्रवार की सुबह युवती रोज की तरह अपने काम पर पहुंची। वह अपने प्रेमी से चैटिंग कर रही थी, लेकिन इसी बीच, किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। इस बहस के बाद उसने कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी लिया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। जहरीला पदार्थ पीने के कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह जमीन पर गिर पड़ी। घटना के कुछ देर बाद युवती का प्रेमी भी मौके पर पहुंचा। बातचीत के दौरान जब वह बेहोश होकर जमीन पर गिरी तो प्रेमी उसके शरीर को लात से हिलाते हुए दिखा। यह पूरी घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई। परिजन ने फिर कराया पोस्टमार्टम शनिवार सुबह युवती के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इसके बाद शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद से आरोपी प्रेमी घर से फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।

AAP Govt: Big revelation in RTI report regarding former tenure...Kejriwal's ministers spent lakhs of rupees...see list here
Uncategorised

AAP Govt : पूर्व कार्यकाल को लेकर RTI रिपोर्ट में बड़ा खुलासा…केजरीवाल के मंत्रियों ने खर्च किए लाखों रुपए…यहां देखें List

नई दिल्ली, 25 फरवरी। AAP Govt : दिल्ली में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार आज विधानसभा में CAG की पेंडिंग रिपोर्ट पेश करेगी। इस रिपोर्ट में पूर्व आप सरकार के कार्यकाल में CM आवास बनाने और मोहल्ला क्लिनिक में कथित अनियमितताओं पर फोकस रहेगा। इस बीच एक आरटीआई रिपोर्ट से पता चला है कि अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल में सरकारी आवासों के भारी बिजली के बिल आए हैं। दिलचस्प बात यह है कि एक राइट टू इन्फोर्मेशन (RTI) रिपोर्ट के जवाब के मुताबिक, दिल्ली सरकार के आधिकारिक आवासों के बिजली के बिल लाखों में हैं। नवंबर 2024 के आरटीआई के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के सात मंत्रियों के बिजली बिल दो सालों में (2022-2024) में 1.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गए। केजरीवाल सरकार के मंत्रियों के आवास का बिजली का बिल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के आवास का बिजली का बिल 41 लाख रुपये रहा है. पूर्व शिक्षा मंत्री के आवास ने 1.26 लाख यूनिट से अधिक बिजली की खपत देखी गई, जिसकी लागत 14.95 लाख थी। इसके अलावा, जीएडी (जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट) मंत्री के आवास के बिजली बिल के जरिए 21.72 लाख खर्च हुए। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के आधिकारिक आवास ने 68,581 यूनिट बिजली की खपत की, जिसकी लागत 10.53 लाख रुपये रही। पूर्व वित्त मंत्री के आधिकारिक आवास ने बिजली पर 19.32 लाख रुपये खर्च किए, जबकि सामाजिक कल्याण मंत्री के आवास ने दो वर्षों में बिजली पर 4.99 लाख खर्च किए. साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्री के पानी का बिल 1.13 लाख रहा, जबकि शिक्षा मंत्री का 3.16 लाख रुपये बताया गया था। दिल्ली विधानसभा में पेश होगी CAG रिपोर्ट मुख्यमंत्री के आवास का रिनोवेशन बीजेपी के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव अभियान में एक बड़ा मुद्दा रहा है, जहां पार्टी ने बंगले के पुनर्निर्माण और अंदरूनी साज-सजावट में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। बीजेपी ने इसे’शीशमहल’ करार दिया, जिसे अब म्यूजियम बनाने की तैयारी चल रही है। बीजेपी अपने कैंपेन में कहती रही है कि अगर सरकार बनेगी तो विधानसभा में CAG की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसके बारे में बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने छिपाए थे।