1 March 2025

Uncategorised

Groom Bitting Video : बड़े ही दुख की बात है… बारात लेकर आए दूल्हे की हुई पिटाई…Video देख आप भी होंगे हैरान…

नई दिल्ली, 1 मार्च। Groom Bitting Video : सोशल मीडिया पर अक्सर लड़ाई-झगड़े और मारपीट के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो काफी खौफनाक होते हैं तो कुछ को देखकर मजा ही आ जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाएं और हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए। शादी पर पीट गया दूल्हा वीडियो किसी शादी का लग रहा है। जहां बारात में सूटबूट पहना एक लड़का दूल्हे को ही मार रहा है। दूल्हे को कोई बचाने वाला भी नहीं है। पास में खड़े रिश्तेदार तमाशा देख रहे हैं और दूल्हा मार खाता जा रहा है। आगे वीडियो में दूल्हे को मार रहा शख्स उससे बात करते दिखता (Groom Bitting Video)है। जिसके बाद दूल्हा खुश हो जाता है और उसके सर पर दूल्हे की टोपी फिर से रख दी जाती है। अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर दूल्हे की पिटाई क्यों हो रही थी। लोगों ने लिए दूल्हे के मजे इस सवाल का जवाब वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने दिया है और उसने बताया कि दूल्हे ने अपने दोस्त को शादी का कार्ड नहीं दिया था। इसी वजह से दूल्हा का दोस्त उसे मार रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @parm_raju_pr नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- दूल्हे की तो बैंड बजा दी। दूसरे ने लिखा- पिटाई के बाद “बदमाश” दांत दिखा रहे (Groom Bitting Video)हैं। ऐसे ही तमाम लोगों ने इस वीडियो में अपने दोस्तों को टैग किया और कहा कि उनकी शादी में भी वे ऐसे ही पिटे जाएंगे।

Uncategorised

Police Station Arrest Video : अपने ही थाने से गिरफ्तार हुए थानेदार साहब…घसीटते हुए ले गई ACB की टीम…इसके पीछे की वजह जानकर आप भी कहेंगे जैसे के साथ तैसा…देखें Video…

मिर्जापुर, 1 मार्च। Police Station Arrest Video : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से रिश्वतखोर पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आया है। इस पुलिस अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े जाने के बाद थानेदार साहब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के साथ जाने के लिए तैयार ही नहीं थे। ऐसे में उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाया गया। इस घटना का मजेदार वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में घूसखोर थानेदार जोर-जोर से चिल्लाता दिखाई दे रहा है। वह चंगुल से छूटकर भागने की कोशिश भी कर रहा है, लेकिन एंटी करप्शन की टीम चील्ह थानेदार को घसीटते हुए जीप में बैठाकर अपने साथ ले जाती है। मामला मिर्जापुर के चील्ह थाने का है। यहां के टाउन इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह को एसीबी की टीम उनके ही थाने से घसीटकर ले अपने साथ (Police Station Arrest Video)गयी। थानेदार साहब सफाई देते रहे, लेकिन एसीबी के अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। थाने पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी एक किनारे खड़े होकर एक टक पूरा नजारा शांति से देखते रहे। रिपोर्ट लिखने के बदले मांगे थे पैसे  पूरा मामला ये है कि चील्ह थानेदार शिवशंकर सिंह ने एक लड़की से दुष्कर्म मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए, पीड़ित के परिवार से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित लड़की के मामा ने इतनी रकम देने में जब असमर्थता जतायी तो 30 हजार में मामला तय (Police Station Arrest Video)हुआ। पीड़िता के मामा ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी। शिकायत की जांच करते हुए एंटी करप्शन की टीम गुरुवार को दोपहर बाद चील्ह थाने के पास मंडराने लगी। रंगे हाथों पकड़ा शिकायतकर्ता ने जैसे ही 30 हजार रुपये थानाध्यक्ष को दिए। वैसे ही एंटी करप्शन की टीम भी थाने के अंदर पहुंच गई और थानाध्यक्ष को घूस की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम थानेदार को उनके ही थाने से घसीटते हुए बाहर लाई। थानेदार के हाथ-पैर उठाकर उन्हें अपनी गाड़ी में भरा और साथ ले गयी।

Uncategorised

Daughter Beaten Mother Video : बेरहमी से पिटाई, बाल नोचा और दांतों से काटा…मां गिड़गिड़ाती रही लेकिन बेटी को नहीं आई दया…Video देख आपका भी खून खौल जाएगा…

चंडीगढ़, 1 मार्च। Daughter Beaten Mother Video : एक बुजर्ग महिला की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह दावा किया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला को उसकी बेटी बेरहमी से पीट रही है। वीडियो में यह साफ तौर पर दिख रहा है कि बुजर्ग महिला को एक युवती प्रताड़ित कर रही है। हद तो तब हो जाती है जब महिला ने मां को दांतों से काट लिया और मां का बाल पकड़कर लातों और घुंसों से खूब मारा। यह वीडियो कहां का है और कब का है इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन जिस तरह की भाषा के लहजे इस्तेमाल किया जा रहा है उससे ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो हरियाणा का है। बुजुर्ग मां बेटी से मां रही रहम की भीख, लेकिन बेटी को नहीं आई दया वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि महिला अपनी मां पर लात-घूंसे से मार रही है। थप्पड़ जड़ रही है और बाल नोंच रही (Daughter Beaten Mother Video) है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग महिला बेटी से रहम की भीख मांग रही है लेकिन उसे मां पर तनिक भी दया नहीं आती। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपनी मां को बेरहमी से पीट रही है जबकि बुजुर्ग मां रो रही है और अपनी बेटी से न मारने की विनती कर रही है। वीडियो में वह अपनी मां को हरियाणवी भाषा में गाली देती हुई भी सुनाई दे रही थी। घटना को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया गया नजर आ रहा है। यहां देखें हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं बुजुर्ग की पिटाई को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है। लोग सीएम सैनी और हरियाणा पुलिस को टैग कर महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे (Daughter Beaten Mother Video) हैं। एक युजर ने लिखा “एक बेटी अपनी मां को प्रताड़ित कर रही है। मुझे आश्चर्य है कि – यह उसकी अपनी मां है, सास नहीं,”। एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस तरह के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं – जहां बुजुर्ग माताओं को उनके ही घरों में युवा महिलाओं द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है, जो उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग करती हैं।

Raipur

Raipur Newly Mayor : नवनियुक्त मेयर मीनल चौबे ने दिखाया बड़प्पन…! बेटे ने बर्थडे पर सड़क पर काटा था केक…महापोर मां ने मांगी माफी…बोले- प्रशासन और जनता का है सम्मान…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 01 मार्च। Raipur Newly Mayor : नवनियुक्त मेयर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर बर्थडे केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर काफी विवाद हो रहा है। इस बीच, महापौर मीनल चौबे ने इसके लिए जनता से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि घर के सामने सड़क पर केक काटने से सड़क बाधित नहीं हुई, जिसके लिए उन्हें खेद है और माफी मांगी है।साथ ही अपने बेटे को दोबारा ऐसा न करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन और जनता का सम्मान करती हैं। बता दें, कुछ दिन पहले ही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर सड़क पर केक काटने और नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की गई थी। इसके बाद कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया था। सड़क में केक काटने को लेकर SP-कलेक्टर की अपील रायपुर में सड़क पर केक काटने को लेकर एसपी और कलेक्टर ने एक संयुक्त अपील की है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। वहीं, एसएसपी ने चेतावनी दी है कि सड़क पर केक काटने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है और यह जेल की सजा का कारण बन सकता है। एसएसपी और कलेक्टर दोनों ने राजधानी वासियों से अपील की है कि वे सड़क पर इस तरह की गतिविधियों से बचें और (Raipur Newly Mayor) सुरक्षित तरीके से अपने उत्सव मनाएं।

Uncategorised

Bride-Groom Viral Video : दूल्हे-दुल्हन की जोड़ी को लोगों ने कर दिया जमकर दिया ट्रोल…मंडप पर ही कहने लगे ऐसी-ऐसी बातें…कि दुल्हे का हो गया मूड खराब…फिर हुआ ये…Video…

नई दिल्ली, 1 मार्च। Bride-Groom Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक कुछ न कुछ छाया ही रहता है। कब क्या वायरल हो जाए और किस वीडियो में क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन न जाने कितने ही वीडियो को लोग पोस्ट करते हैं और उसी में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप अगर रेगुलर बेस पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप भी तमाम वायरल वीडियो देखते ही होंगे। कभी हंसाने वाले तो कभी रुला देने वाले वीडियो वायरल होते हैं। किसी वीडियो में जुगाड़ होता है तो कभी लोगों के कमेंट को देखकर हंसी आ जाती (Bride-Groom Viral Video) है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें बहुत कुछ तो नहीं है लेकिन जो भी है, उसी कारण वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है दूल्हा और दुल्हन साथ में सोफे पर बैठे हुए हैं। दोनों के गले में वरमाला है इसका मतलब कि वरमाला हो गया है। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग वीडियो को देखने के बाद एक से बढ़कर एक कमेंट करके मजे ले रहे (Bride-Groom Viral Video)हैं। लोगों के कमेंट के बारे में बताने से पहले आप एक बार वीडियो को देख लीजिए। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर _dimag_ka_dahii_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘क्या दिन आ गए हैं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 25 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जो बनती थी आलिया उसको मिल गया कालिया। दूसरे यूजर ने लिखा- सरकारी नौकरी का कमाल है। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई फसल को भी पॉलिश किया गया (Bride-Groom Viral Video)है। चौथे यूजर ने लिखा- दीदी ऐसी भी क्या मजबूरी थी। पांचवें यूजर ने लिखा- हम लोग क्या करें। एक अन्य यूजर ने लिखा- अच्छी फसल हमेशा कीड़े खा लेते हैं। View this post on Instagram A post shared by Dimag ka dahi (@_dimag_ka_dahii_)

LPG Price Hike: Big news...inflation shock...! Cylinder prices increased across the country... know here how much you will get now
Uncategorised

LPG Price Hike : बड़ी खबर…महंगाई का झटका…! देशभर में सिलेंडर के बढ़े दाम…अब कितनी होगी कीमत…यहां देखें List

नई दिल्ली, 01 मार्च। LPG Price Hike : तेल कंपनियों ने 1 मार्च 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली से लेकर कोलकाता तक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 6 रुपये बढ़ाए गए हैं। हालांकि, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के पिछले पांच सालों के प्राइस ट्रेंड पर नजर डालें, तो मार्च 2025 में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल की ओर से जारी नए रेट के अनुसार, दिल्ली में 1 मार्च 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दम 1803 रुपये हो गए हैं, जो फरवरी में 1797 रुपये में मिलता था। जनवरी में इसकी किमत 1084 रुपये थी। कोलकाता और मुंबई में है ये दाम कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम अब 1913 रुपये हो गए हैं। फरवीर में 1911 रुपये से घटकर 1907 रुपये हो इसके दाम हो गए थे। महानगरी मुंबई में अब यह सिलेंडर 1755.50 रुपये में मिलेंगे। फरवरी में 1749.50 रुपये थे और जनवरी में इसकी कीमत 1756 रुपये थी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बता दें, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। 1 मार्च 2025 को भी इसकी कीमत 803 रुपये ही है। कोलकाता में 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये है। फरवरी में कम हुई थी कीमत 1 जनवरी 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये तक की कटौती की थी। उस वक्त भी घरेली सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने फरवरी में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए थे। घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बदलाव किया है लेकिन 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर का रेट 803 रुपये है। कोलकाता में कीमत 829 और मुंबई में 802.50 है। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में इसकी कीमत 818.50 रुपये है।

Raipur: Very serious allegations against Ex MLA Vikas Upadhyay...Leader of his own party lodged a complaint in the police station...See WhatsApp message here
Raipur

Raipur Ex MLA विकास उपाध्याय पर लगे अति गंभीर आरोप…कांग्रेस नेता ने की थाने में शिकायत…यहां देखें व्हाट्सएप मैसेज

रायपुर, 01 मार्च। Raipur Ex MLA : रायपुर के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। कांग्रेस नेता ने उन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। नेता ने शिकायत में कहा कि 21 फरवरी की रात विकास उपाध्याय ने उन्हें व्हाट्सएप मैसेज और कॉल के जरिए धमकी द। कांग्रेस नेता राकेश सिंह बैस ने शिकायत में बताया कि वह सेंचुरी कॉलोनी डीडीनगर में रहता है। बीते 35 सालों से कांग्रेस पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है। 2023 में विधानसभा चुनाव और वर्तमान में नगरीय निकाय चुनाव में पश्चिम विधानसभा में कई प्रत्याशियों की हार हुई है। इसके अलावा सोसाइटी के एक मामले की वजह से विकास उपाध्याय मेरे खिलाफ दुर्भावना रखता है। जान से मारने की दी धमकी बैस ने बताया कि 21 फरवरी को रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच विकास उपाध्याय ने उसे व्हाट्सऐप में मैसेज किया था। जिसमें उन्होंने भद्दी बातें की और जान से मारने की धमकी दिया। इसके अलावा उसने राजनीति खत्म करने और मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है कहा। बैस ने आगे कहा कि इस धमकी से वह और उसका परिवार भयभीत है। उसने इस मामले में डीडीनगर थाने और रायपुर SSP और DGP-आईजी से FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में विकास उपाध्याय का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन (Raipur Ex MLA) उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Sai Cabinet Meeting: Sai Cabinet meeting will be held a day before the presentation of the budget…! Many important proposals may get approval
Uncategorised

Sai Cabinet Meeting : बजट पेश होने से एक दिन पहले होगी साय कैबिनेट की बैठक…! कई अहम प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी

रायपुर, 01 मार्च। Sai Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 2 मार्च रविवार को कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक दोपहर 3 बजे से नया रायपुर स्थित महानदी मंत्रालय भवन में होगी। कैबिनेट की बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुहर लग सकती है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र चल रहा है और 3 मार्च को साय सरकार का बजट पेश होगा। उससे ठीक एक दिन पहले मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। 22 फरवरी हुई थी कैबिनेट की बैठक इससे पहले 22 फरवरी को कैबिनेट की बैठक हुई। मीटिंग में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के तृतीय अनुपूरक अनुमान का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। मंत्रिपरिषद द्वारा बजट अनुमान वर्ष 2025-2026 का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। मंत्रिपरिषद द्वारा राज्य के किसानों को नवीन उन्नत किस्मों और गुणवत्ता युक्त बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार क्रय नियम-2002 के नियम 4 में छूट प्रदत्त संस्थाओं की सूची में विस्तार करने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत सर्वप्रथम बीज का उपार्जन बीज निगम द्वारा राज्य के पंजीकृत बीज उत्पादक किसानों से किया जाएगा। इसके पश्चात आवश्यकता की पूर्ति के लिए राज्य की बीज उत्पादक सहकारी समितियों, भारत सरकार एवं राज्य सरकार के बीज उत्पादन करने वाले उपक्रमों, नाफेड, म.प्र. बीज महासंघ की समितियां, भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में इम्पैनल्ड सेंट्रल नोडल सीड एजेंसी के रूप में चयनित संस्थाओं को बीज निगम द्वारा जारी ऑफर लेटर में से न्यूनतम मूल्य प्रस्तुत करने वाली संस्था या एजेंसी से किया जाएगा। ये फैसले लिए गए छत्तीसगढ़ लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। छत्तीसगढ़ के षष्ठम् विधान सभा के पंचम सत्र माह फरवरी-मार्च 2025 हेतु माननीय राज्यपाल महोदय के अभिभाषण का मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदन किया गया। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर किसानों से उपार्जित धान की शेष राशि का भुगतान करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ को स्वीकृत अतिरिक्त शासकीय प्रत्याभूति राशि 3300 करोड़ रूपए की अनुमति का अनुमोदन किया गया। मंत्रिपरिषद द्वारा बैंक गारंटी से संबंधित विलेखों पर स्टाम्प शुल्क की दरों के निर्धारण के लिए भारतीय स्टाम्प अधिनियम-1899 (छत्तीसगढ़ संशोधन) विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय वन सेवा के 30 वर्ष की अर्हकारी सेवा पूर्ण कर चुके 1992 से 1994 बैच तक के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदस्थ अधिकारियों को गैर कार्यात्मक (Non-functional) आधार पर यथास्थान (In situ) प्रधान मुख्य वन संरक्षक के समकक्ष स्केल प्रदाय करने हेतु आवश्यक पद सृजन का निर्णय लिया गया।