Big Success for Police : हाईटेक चोरों पर पुलिस का शिकंजा…! लाखों का सामान जब्त…21 लाख की चोरी में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार…यहां देखें Video
रायपुर, 31 मई। Big Success for Police : राजधानी रायपुर में हुई एक बड़ी चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना सरस्वती नगर की संयुक्त टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 21 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया है। इस पूरे मामले में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन झा, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच को गति दी। संयुक्त टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित तथा आस-पास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों की सहायता से संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई की गई। जांच के दौरान चौबे कॉलोनी निवासी मयंक दीक्षित की संलिप्तता सामने आई, जिसे हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए चोरी के आईफोन निखिल गर्ग, चंदन वर्मा, अमित अग्रवाल और आशीष लखवानी को देना कबूला। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 नग आईफोन, 02 स्मार्टवॉच, 01 एप्पल ईयरपॉड तथा घटना में प्रयुक्त एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹21,00,000 आँकी गई है। गिरफ्तार आरोपी इनके विरुद्ध धारा 317(4) बी.एन.एस. के तहत कार्यवाही की गई है। जांच टीम में रहे शामिल निरीक्षक रविंद्र यादव (थाना प्रभारी सरस्वती नगर), प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. विजय पटेल, संतोष दुबे, महेन्द्र राजपूत, टीकम साहू, राकेश पांडेय, अभिषेक सिंह, शिवम द्विवेदी, पुरुषोत्तम सिन्हा तथा सउनि उमाशंकर वर्मा की इस कार्रवाई में प्रमुख भूमिका रही। पुलिस विभाग (Big Success for Police) द्वारा इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को सराहना प्रदान की गई है और आम जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।