May 2025

Big Success for Police: Police tightens its grip on high-tech thieves...! Goods worth lakhs seized...5 accused involved in theft of 21 lakhs arrested...Watch the video here
Raipur

Big Success for Police : हाईटेक चोरों पर पुलिस का शिकंजा…! लाखों का सामान जब्त…21 लाख की चोरी में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार…यहां देखें Video

रायपुर, 31 मई। Big Success for Police : राजधानी रायपुर में हुई एक बड़ी चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना सरस्वती नगर की संयुक्त टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 21 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया है। इस पूरे मामले में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन झा, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच को गति दी। संयुक्त टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित तथा आस-पास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों की सहायता से संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई की गई। जांच के दौरान चौबे कॉलोनी निवासी मयंक दीक्षित की संलिप्तता सामने आई, जिसे हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए चोरी के आईफोन निखिल गर्ग, चंदन वर्मा, अमित अग्रवाल और आशीष लखवानी को देना कबूला। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 नग आईफोन, 02 स्मार्टवॉच, 01 एप्पल ईयरपॉड तथा घटना में प्रयुक्त एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹21,00,000 आँकी गई है। गिरफ्तार आरोपी इनके विरुद्ध धारा 317(4) बी.एन.एस. के तहत कार्यवाही की गई है। जांच टीम में रहे शामिल निरीक्षक रविंद्र यादव (थाना प्रभारी सरस्वती नगर), प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. विजय पटेल, संतोष दुबे, महेन्द्र राजपूत, टीकम साहू, राकेश पांडेय, अभिषेक सिंह, शिवम द्विवेदी, पुरुषोत्तम सिन्हा तथा सउनि उमाशंकर वर्मा की इस कार्रवाई में प्रमुख भूमिका रही। पुलिस विभाग (Big Success for Police) द्वारा इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को सराहना प्रदान की गई है और आम जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Teachers Adjustment: Breaking...Adjustment of surplus teachers started...! Transparent process in presence of Collector in Korba...Teacher expressed satisfaction
Chhattisgarh, Education

Teachers Adjustment : ब्रेकिंग…अतिशेष शिक्षकों का समायोजन शुरू…! कोरबा में कलेक्टर की मौजूदगी में पारदर्शी प्रक्रिया…शिक्षिका ने जताई संतुष्टि

कोरबा, 31 मई। Teachers Adjustment : राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरबा जिले में अतिशेष प्रधान पाठकों और सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुक्रवार को राजीव गांधी ऑडिटोरियम, ट्रांसपोर्ट नगर में शुरू हुई। कलेक्टर अजीत वसंत की उपस्थिति में चल रही इस प्रक्रिया का उद्देश्य शिक्षकविहीन और एकल शिक्षकीय विद्यालयों में नियमित शिक्षकों की पदस्थापना सुनिश्चित करना है। वरिष्ठता के आधार पर हो रही है काउंसिलिंग प्रथम चरण में वरिष्ठ प्रधान पाठकों की काउंसिलिंग की गई, जिन्होंने सूचीबद्ध रिक्त स्कूलों में से अपनी पसंद का विद्यालय चुना। इसके बाद सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी रही, जिसमें वे भी निर्धारित सूची से विद्यालयों का चयन कर रहे हैं। पारदर्शिता और त्वरित पदस्थापना कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि काउंसिलिंग पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित की जा रही है और चयन के साथ ही नवीन पदस्थापना आदेश तत्काल जारी किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। शिक्षकों की प्रतिक्रिया प्राथमिक शाला जेंझरा की शिक्षिका (Teachers Adjustment) देकुमारी साहू ने नवीन विद्यालय ढेलवाडीह में स्थानांतरण को लेकर संतोष जताते हुए कहा, ‘मैं खुश हूं कि मुझे अपनी पसंद का विद्यालय मिला। अब मैं बच्चों को और अच्छे से पढ़ा सकूंगी।’ इस प्रक्रिया से न केवल शिक्षकों का सही समायोजन हो रहा है, बल्कि लंबे समय से खाली पड़े स्कूलों को भी स्थायी शिक्षक मिलने जा रहे हैं, जिससे जिले की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा।

Appeal to Naxal Leader: We don't want guns, we want the embrace of arms...! We don't want weapons, we want your support 'Dada'... Watch the emotional video of the granddaughter of Maoist leader 'Devji' going viral here
Chhattisgarh

Appeal to Naxal Leader : बंदूक नहीं, बाहों का आलिंगन चाहिए…! हम हथियार नहीं, आपका साथ चाहते है ‘दादा’…माओवादी नेता ‘देवजी’ की पोती का भावुक VIDEO वायरल यहां देखें

रायपुर, 31 मई। Appeal to Naxal Leader : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में नक्सली सुप्रीमो बसव राजू की मौत के बाद CPI (माओवादी) संगठन में नए महासचिव की तलाश शुरू हो गई है। इसी क्रम में संगठन के शीर्ष नेता और सीसी (सेंट्रल कमेटी) मेंबर थिपरि तिरुपति उर्फ देवजी का नाम चर्चा में है। लेकिन अब इस चर्चित नेता के नाम पर उसकी पोती इटलू सुमा थिपरि का एक भावुक पत्र और वीडियो संदेश सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र का ध्यान खींचा है। सुमा का भावुक संदेश- दादा, क्या तुम हमें भूल गए…? सुमा के वीडियो में वो रोते हुए अपने दादा से कहती है “दादा, आप जहां भी हो, लौट आओ। माँ हर रोज आपकी तस्वीर देखकर रोती है। क्या आपने हमें बिल्कुल भूल दिया है? हम सिर्फ आपको गले लगाना चाहते हैं… हथियार नहीं।” इस संदेश के सामने आने के बाद यह वीडियो स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और अब यह जंगलों में बंदूक थामे बैठे कई अन्य नक्सलियों को भी सोचने पर मजबूर कर रहा है। पत्र में लिखी गई मार्मिक बातें कौन हैं थिपरि तिरुपति उर्फ देवजी? संदेश का असर: क्या बदलाव आएगा? इटलू सुमा थिपरि का यह संदेश महज एक पारिवारिक अपील नहीं, बल्कि आतंक और हिंसा से बाहर आने का एक मानवीय दरवाज़ा है। यह घटना बताती है कि बंदूक के (Appeal to Naxal Leader) पीछे भी एक इंसान है – और किसी के लिए वह सिर्फ एक ‘नेता’ नहीं, ‘परिवार’ है।

Chattisgarh Coal Scam: Ranu-Soumya-Sameer released from jail under 6 strict conditions... All three banned from staying and appearing in Chhattisgarh... Who stayed in jail for how many days... See everything here pointwise
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Chattisgarh Coal Scam : रानू-सौम्या-समीर 6 सख्त शर्तों के साथ जेल से रिहा…तीनों को छत्तीसगढ़ में रुकने और दिखने पर लगाई पाबंदी…कौन कितने दिन जेल में रहा…यहां सबकुछ बिंदुवार देखें

रायपुर, 31 मई। Chattisgarh Coal Scam : छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, लेकिन कड़ी शर्तों के साथ जमानत मिली। हालांकि, सूर्यकांत और 3 अन्य को जेल में ही रहना होगा क्योंकि उन्हें डीएमएफ घोटाले में जमानत नहीं मिली। जमानत पर रिहा होने के बाद सभी आरोपियों को छत्तीसगढ़ छोड़ना होगा, लेकिन जीएडी, कोर्ट और अन्य जांच एजेंसियों को दूसरे राज्य का पता देना अनिवार्य होगा और उसी पते पर रहना भी अनिवार्य होगा, अन्यथा जमानत खारिज हो सकती है। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला परिवहन घोटाले में फंसे वरिष्ठ अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। जमानत पाने वालों में निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू, समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, रजनीकांत तिवारी, वीरेन्द्र जायसवाल और संदीप नायक शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता ने इन सभी को सशर्त राहत देते हुए रिहा करने का आदेश दिया। ये सभी आरोपी करीब डेढ़ से दो साल (Chattisgarh Coal Scam) से अधिक समय से जेल में बंद थे। बिंदुवार जमानत की प्रमुख शर्तें कौन कितने दिन जेल में रहा सौम्या चौरसिया 2 साल 5 महीने 29 दिन जेल में रहीं।रानू साहू 1 साल 10 महीने 9 दिन जेल में रहीं।IAS समीर बिश्नोई 2 साल 7 महीने 18 दिन जेल में रहे।

Chhattisgarh

Chhattisgarh Coal Scam : “जेल से रिहा ‘सिस्टम के धंधेबाज़’…मीडिया करती रही मेन गेट पर इंतजार…नजरे बचाते हुए निकले पीछे के गेट से…रहना होगा छत्तीसगढ़ के बाहर…सुप्रीम कोर्ट ने कहा हफ्तेभर में दे नया पता…

रायपुर, 31 मई। Chhattisgarh Coal Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 570 करोड़ रुपए के कोयला घोटाले में नया मोड़ आया है। सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर विश्नोई सहित कुल 6 आरोपी लंबी कानूनी जद्दोजहद के बाद जेल से रिहा हो गए (Chhattisgarh Coal Scam)हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत को सशर्त मंजूरी दी है — अब ये सभी छत्तीसगढ़ की सीमाओं से बाहर ही रहेंगे, जब तक जांच या कोर्ट की जरूरत न हो। जेल से बाहर, पर निगरानी में सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच (जस्टिस सूर्यकांत और दीपांकर दत्ता) ने यह स्पष्ट कर दिया कि सभी आरोपी राज्य में गवाहों को प्रभावित न कर सकें, इसलिए उन्हें छत्तीसगढ़ में रहने की अनुमति नहीं दी गई है। इन सभी को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा और रिहाई के एक सप्ताह के भीतर नया पता स्थानीय थाने में दर्ज कराना होगा। सिस्टम में सेंध, ‘सिंडिकेट मॉडल’ से वसूली ED के अनुसार इस कोयला घोटाले में ऑनलाइन परमिट को जानबूझकर ऑफलाइन कर, व्यापारियों से अवैध रूप से वसूली की (Chhattisgarh Coal Scam)गई। आईएएस समीर विश्नोई के आदेश के बाद इस मॉडल को जमीन पर उतारा गया। सूर्यकांत तिवारी को इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड बताया गया है, जो 25 रुपए प्रति टन की दर से वसूली करवा रहा था। सियासत, अफसरशाही और माफिया का गठजोड़ इस केस में दो पूर्व मंत्री, विधायक, अफसर, कारोबारी और प्रभावशाली रसूखदार शामिल हैं। अब तक 36 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हो (Chhattisgarh Coal Scam)चुकी है, जिनमें सौम्या चौरसिया (पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव), रानू साहू (IAS), समीर विश्नोई, और अन्य नामचीन चेहरे हैं। कोल घोटाले के आरोपी निलंबित IAS रानू साहू और समीर बिश्नोई, पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, संदीप नायक लक्ष्मीकांत, शिव शंकर नाग, मोइनुद्दीन कुरैशी, रोशन सिंह, निखिल चंद्राकर, परेश कुर्रे, राहुल कुमार, वीरेंद्र जायसवाल, हेमंत जायसवाल और चंद्र प्रकाश जायसवाल जेल में बंद थे।

Big Changes in June: From EPFO ​​to LPG, big changes are going to happen in June...it will have a direct impact on the pocket...! See the list here
National

Big Changes in June : जून में EPFO ​​से लेकर LPG तक होने जा रहे हैं बड़े बदलाव…जेब पर पड़ेगा सीधा असर…! यहां देखें List

नई दिल्‍ली, 31 मई। Big Changes in June : एक जून 2025 से लागू होने वाले 8 बड़े बदलावों की एक संक्षिप्त और सारगर्भित खबर दी गई है, जो आपकी जेब और वित्तीय फैसलों को प्रभावित कर सकते हैं। ये बदलाव आपकी रोजमर्रा की फाइनेंशियल एक्टिविटीज को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकते हैं। समय रहते अपडेट रहें और अपने वित्तीय फैसले सोच-समझकर लें। 1 जून से लागू होंगे ये 8 बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा सीधा असर जून 2025 की शुरुआत के साथ कई अहम आर्थिक और वित्तीय बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इनका सीधा असर आम लोगों की जेब, निवेश, गैस सिलेंडर की कीमतों और बैंकिंग सेवाओं पर पड़ेगा। आइए जानें 1 जून से क्या-क्या बदल रहा है: 1. EPFO 3.0 का रोलआउट EPFO का नया वर्जन EPFO 3.0 जून से शुरू किया जा सकता है। इसके तहत यूजर्स ATM और UPI से PF निकासी कर सकेंगे। इससे 9 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाताधारकों को सीधा लाभ होगा। 2. फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन नजदीक UIDAI द्वारा दी गई फ्री आधार अपडेट की सुविधा 14 जून को खत्म हो रही है। इसके बाद अपडेट के लिए ₹50 शुल्क देना होगा। 3. क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव Kotak Mahindra बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए नया नियम – अगर Auto Debit फेल होता है तो 2% बाउंस चार्ज (न्यूनतम ₹450, अधिकतम ₹5000) लगेगा। साथ ही फाइनेंस चार्ज भी बढ़कर 3.75% (सालाना 45%) हो सकता है। 4. CNG, PNG और ATF के दाम हर महीने की तरह 1 जून को गैस और एटीएफ की कीमतों में बदलाव हो सकता है। पिछली बार इनमें कटौती हुई थी, इस बार भी संशोधन संभव है। 5. LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हर महीने की तरह LPG सिलेंडर (घरेलू व कमर्शियल) की कीमतें 1 जून को अपडेट होंगी। मई में कमर्शियल सिलेंडर 17 रुपये सस्ता हुआ था। 6. FD पर ब्याज दरें घट सकती हैं बैंक जून में फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं। कुछ बैंकों ने पहले ही ब्याज दरों में कटौती शुरू कर दी है। 7. म्यूचुअल फंड में नया कट-ऑफ टाइम SEBI के नए नियम के तहत ओवरनाइट म्यूचुअल फंड के लिए 1 जून से ऑफलाइन ऑर्डर का कट-ऑफ 3 PM और ऑनलाइन का 7 PM होगा। 8. यूपीआई ट्रांजैक्शन में Beneficiary Name दिखेगा NPCI के नए नियम के तहत अब UPI पेमेंट करते वक्त केवल असली रिसीवर (Big Changes in June) का बैंक नाम दिखेगा। यह नियम 30 जून तक सभी ऐप्स पर लागू किया जाएगा।

National

Child Trapped In Elevator Video : बिल्डिंग की लिफ्ट में फंसा बच्चा…रोते हुए मदद मांगने का VIDEO आया सामने…किया गया रेस्क्यू…

गाजियाबाद, 31 मई। Child Trapped In Elevator Video : यूपी के गाजियाबाद में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां कौशांबी थाना क्षेत्र में एक बिल्डिंग के अंदर लगी लिफ्ट में एक बच्चा काफी देर तक फंसा रहा। घटना मीडिया मजेस्टिक टावर की बताई जा रही है। हालांकि जैसे ही सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत लिफ्ट का दरवाजा खोलकर बच्चे को बाहर निकाला। जब लिफ्ट अटकने का कारण जानने के लिए सीसीटीवी चेक किया गया तो हैरान करने वाला मामला (Child Trapped In Elevator Video)मिला। घटना का सीसीटीवी फुटेज लिफ्ट में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है| सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना वहीं सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बच्चा पहले तो लिफ्ट में सवार होता है। इसके बाद वह अपने फ्लोर पर जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाता है। जैसे ही लिफ्ट चालू हुई, उसके कुछ देर बाद ही बच्चे ने लिफ्ट का दरवाजा अंदर से जबरन खोल दिया। इसके बाद लिफ्ट बीच में ही रुक गई। लिफ्ट रुकते ही बच्चे ने दरवाजा एक बार फिर बंद कर दिया। दरवाजा तो बंद हो गया लेकिन लिफ्ट उसी जगह पर रुक (Child Trapped In Elevator Video)गई। लिफ्ट रुकने के बाद उसमें फंसा बच्चा घबरा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा जोर जोर से रोने लगता है। निकाला गया बाहर रोते हुए बच्चे ने काफी देर तक मदद की गुहार लगाई। हालांकि इसी दौरान बच्चे ने देखा कि लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरा लगा है, तो कैमरे की तरफ मुंह करके बच्चा मदद की गुहार लगाने लगा। सीसीटीवी देख रहे मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने जब बच्चे को लिफ्ट में फंसा देखा तो वह आनन-फानन में लिफ्ट के पास पहुंचे। इसके बाद लिफ्ट को खोला गया और फिर उन्होंने बच्चे को सकुशल लिफ्ट से बाहर निकाल लिया। ये सोसायटी 10 मंजिल की (Child Trapped In Elevator Video)है। बताया जा रहा है कि बच्चा चौथे फ्लोर पर एक परिवार के साथ रहता है। उनके यहां पिछले करीब 15 दिन से गेस्ट के तौर पर आया हुआ था|

Crime

Football Fan Car Attack : सनकी ने भीड़ पर चढ़ाई कार…जीत का जश्न मना रहे थे हजारों फुटबाल फैंस…कई लोगों को रौंदा…

लंदन, 31 मई| Football Fan Car Attack : ब्रिटेन के लिवरपूल शहर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां प्रीमियर लीग चैंपियनशीप के बाद फुटबाल प्रशंसक सड़क पर जीत का जश्न मना रहे थे। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे हुए थे। इसी बीच एक शख्स अचानक से कार लेकर भीड़ के बीच पहुंच गया। उसने भीड़ में मौजूद लोगों के ऊपर कार चढ़ा दी। इस घटना में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने भीड़ पर कार चढ़ाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| जीत के बाद सड़क पर जश्न मना रहे थे फैंस दरअसल, लिवरपूल की पुलिस ने बताया कि प्रीमियर लीग चैंपियनशिप में शहर की सॉकर टीम ने जीत दर्ज की। इसके बाद लोग सड़क पर इसकी खुशी मना रहे (Football Fan Car Attack)थे। इसी दौरान लोगों की भीड़ में एक कार घुस गई। हालांकि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मर्सीसाइड पुलिस ने कहा कि वे कई लोगों को टक्कर लगने की खबरों की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस में ग्रे रंग की एक मिनीवैन को एक पैदल मुसाफिर को टक्कर मारते हुए लोगों की भीड़ में अंधाधुंध तरीके से घुसते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने कहा कि इस घटना के बाद एक कार को रोककर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पीएम स्टॉर्मर ने ली घटना की जानकारी इस पूरी घटना पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टॉर्मर ने कहा कि वह घटना के बाद के हालात की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया के लिए उसका आभार जताया। स्टॉर्मर ने कहा, ‘‘लिवरपूल के दृश्य डरावने हैं। घटना में घायल हुए या प्रभावित हुए लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’’ यह घटना शहर में एक बड़े जश्न के बाद हुई, जहां हजारों की संख्या में नाचते-गाते प्रशंसक बारिश की परवाह किए (Football Fan Car Attack)बिना सड़कों पर आए। लिवरपूल के खिलाड़ियों को दो बसों के ऊपर प्रीमियर लीग ट्रॉफी दिखाते हुए देखा।

Chhattisgarh

Husband Wife Scam Case : पति को बनाया ठगी का ‘हथियार’! मैरिज ब्यूरो की मालिक ने रचाया ऐसा जाल, दुल्हन बनी शिकार”

बिलासपुर, 31 मई। Husband Wife Scam Case : शादी का नाम सुनते ही आंखों में सपने और भरोसे की तस्वीर उभरती है, लेकिन जब उसी रिश्ते को कोई इंसान धोखे और पैसों की लालच के लिए इस्तेमाल करे — तो इंसानियत खुद शर्मिंदा हो जाती है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऐसा ही हैरतअंगेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। “मैरिज ब्यूरो की मालकिन ने खुद के पति की करवा दी दूसरी शादी!” यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है। महिला चित्रा, जो कि एक मैरिज ब्यूरो चलाती है, ने अपने ही पति संजय चौधरी का रिश्ता अपनी कस्टमर दमयंती से (Husband Wife Scam Case)करवाया। शादी हुई, भरोसा बढ़ा, और फिर धीरे-धीरे शुरू हुआ एक खौफनाक फ्रॉड। 7 लाख की ठगी, भावनात्मक शोषण और फिर फरारी शादी के बाद संजय दमयंती को हरियाणा ले गया और फिर बिलासपुर लौटकर एक किराए के घर में रहने लगा। दमयंती ने ब्यूटी पार्लर खोला, और संजय ने धीरे-धीरे बीमारियों और मजबूरियों का हवाला देकर उससे 7 लाख रुपये ऐंठ लिए। कुछ दिन बाद संजय गायब हो गया। जब दमयंती ने खोजबीन शुरू (Husband Wife Scam Case)की, तो सामने आया कि चित्रा कोई और नहीं बल्कि संजय की पत्नी है! ठगों की ‘इमोशनल स्कैम स्कीम’ यह ठगी सिर्फ पैसों की नहीं थी, यह भावनाओं, रिश्तों और भरोसे की ठगी थी। पीड़िता मानसिक रूप से टूट चुकी है। पुलिस ने सकरी थाने में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली (Husband Wife Scam Case)है और दोनों की तलाश जारी है।

All

Raipur Local Covid Transmission : ट्रेवल नहीं, तब भी संक्रमित…! रायपुर में कोरोना की ‘साइलेंट चेन’ बनी नई चिंता…

रायपुर, 31 मई| Raipur Local Covid Transmission : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण की एक नई और चौंकाने वाली कड़ी सामने आई है। पिछले 3 दिनों की शांति के बाद, गुरुवार को दो नए मामले दर्ज हुए हैं — लेकिन इस बार कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं। यही बात स्वास्थ्य विभाग की चिंताओं को और बढ़ा रही है। दोनों संक्रमित – एक 74 वर्षीय पुरुष और दूसरी 42 वर्षीय महिला (मेकाहारा की नर्स) – स्थानीय निवासी हैं, और उन्होंने हाल के दिनों में कहीं यात्रा नहीं की। यह दर्शाता है कि कोरोना वायरस अब ‘साइलेंट कम्युनिटी ट्रांसमिशन’ की ओर बढ़ रहा है। मामले का अनोखा एंगल: महिला राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में कार्यरत नर्स हैं। पुरुष की पहचान एम्स रायपुर की कोरोना ओपीडी में जांच के दौरान (Raipur Local Covid Transmission)हुई। स्वास्थ्य विभाग अब ‘लोकल सोर्स ट्रेसिंग’ पर फोकस कर रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे केस इशारा करते हैं कि संक्रमण का कोई ऐसा स्त्रोत सक्रिय है, जो पहचान में नहीं आ रहा। यह ‘साइलेंट स्प्रेडर’ के रूप में काम कर सकता है। नर्स का संक्रमित होना – सिस्टम पर सवाल राज्य के सबसे बड़े अस्पताल की नर्स के संक्रमित होने से सवाल उठते (Raipur Local Covid Transmission)हैं कि क्या अस्पतालों में पर्याप्त प्रोटेक्शन दिया जा रहा है? क्या नियमित स्क्रीनिंग हो रही है? चेतावनी या शुरुआत? यह सवाल अब आम रायपुरवासियों के मन में है। क्योंकि अगर लोग बिना यात्रा किए संक्रमित हो रहे हैं, तो कम्युनिटी लेवल पर हर्ड इम्यूनिटी या रूटीन टेस्टिंग दोनों की जरूरत बनती है।