Protest in party: The party did not give importance ... So gave resignation ... Ghamasan in Congress ... See a long list of complaintsProtest in Party
Spread the love

रायपुर, 13 अक्टूबर। Aam Aadmi Party : आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 11 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। 11 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में बैकुंठपुर विधानसभा से डॉ. आकाश जशवाल, कटघोरा से चंद्रकांत दिक्सेना और लोरमी विधानसभा सीट से मनभजन टंडन को चुनाव मैदान में उतारा गया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी दो लिस्ट जारी कर चुकी है। इसमें उन विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया गया है जहां पहले चरण में मतदान होना है।छत्तीसगढ़ में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 

यही नहीं मुंगेली से दीपक पात्रे, जयजयपुर से दुर्गालाल केवट, कसडोल से लेखराम साहू, गुंडरदेही से जशवंत सिन्हा और पंडरिया से चमेली कुर्रे को मौका दिया गया है। दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा, बस्तर से जगमोहन बघेल जबकि जगदलपुर से नरेंद्र भवानी चुनाव मैदान में होंगे। मालूम हो कि भाजपा भी अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि वह भी जल्द अपनी लिस्ट जारी कर देगी।

हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश तीनों ही राज्यों पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची में 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों को जगह दी गई थी। आम आदमी पार्टी ने एक्स पर तीसरी लिस्ट जारी करते हुए कहा कि इस बार चलेगी झाड़ू। 

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने 10 गारंटी का ऐलान किया है। इन गारंटी का वादा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी गारंटी अलग और बाकी पार्टियों की गारंटी अलग है। केजरीवाल की गारंटी पक्की है। आप ने 24 घंटे और 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है। साथ ही नवंबर तक के पुराने बिजली बिल माफ करने की बात कही है। साथ ही अच्छी शिक्षा और कच्चे टीचर्स को पक्का करने का वादा किया है। आप ने मुफ्त इलाज और हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बात कही है। महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए की आर्थिक मदद (Aam Aadmi Party) देने की बात कही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *