जयपुर, 17 जून। AC Blast in Jaipur : भीषण गर्मी में एसी जानलेवा साबित हो रहा है। जयपुर में शनिवार को घर में लगे एक एसी में ब्लास्ट होने से दंपत्ती की जान चली गई। हादसा उस वक्त जब पति-पत्नी दोपहर में सो रहे थे। इसी दौरान घर में लगे एसी में ब्लास्ट हो गया। आग और धुआं के गुबार से दंपती बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने से मौत हो गई।
मृतक प्रवीण वर्मा इंटीरियर डिजाइनर थे और उनकी पत्नी रेनू रिटायर्ड बैंक मैनेजर थी। हादसा के दौरान पति और पत्नी घर के अंदर कमरे में एसी चलाकर आराम से सो रहे थे। इसी दौरान एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग की लपटे उठने लगी। जब तक मदद पहुंचती तब तक धुएं में दम घुटने से दोनों ने दम तोड़ दिया।
कहां हुई घटना
घटना शनिवार को राजधानी जयपुर के जवाहर नगर इलाके के राम गली कॉलोनी नंबर -7 की है, जहां शनिवार देर शाम घर के अंदर आग की लपटे देखी तो फायरब्रिग्रेड को कॉल किया गया। जिसके बाद दमकलकर्मियों ने घर के कांच तोड़ते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन जब घर के अंदर अंदर एंट्री ली तो धुएं का गुबार की काली छाया नजर आई। इस दौरान कुछ भी नजर नहीं आ रहा था लेकिन जब सर्च किया तो एक तरफ पत्नी तो दूसरी तरफ पति बेड के पास बेहोश पड़े मिले। इसके बाद दंपती को उठाकर सीधे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
कैसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार एसी में शॉर्ट सर्किट (AC Blast in Jaipur) होने के बाद घर के कमरे में आग लग गई। इस दौरान कमरे में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया और लेकिन धुएं में दम घुटने से 65 वर्षीय प्रवीण वर्मा और उनकी पत्नी 60 वर्षीय रेणु वर्मा की मौत हो गई।मृतक दंपती का इकलौता बेटा हर्षित वर्मा थाईलैंड में डॉक्टर है जो अपनी पत्नी के साथ विदेश में ही रहते है, जिन्हें पुलिस ने सूचना दे दी है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम कर दंपति के शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे।