Accident during Shivratri : दुखद खबर…! जगदलपुर में श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी…3 की मौत…15 गंभीर घायल

Spread the love

जगदलपुर, 08 मार्च। Accident during Shivratri : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटने से तीन की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे और एक महिला शामिल है। साथ ही 15 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना लोहंडीगुड़ा क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, पवन नाम का युवक अपने ऑटो में लगभग 20 सवारियों को बैठाकर चित्रकोट स्थित शिव मंदिर लेजा रहा था। इस दौरान गरदा घाटी के पास ढलान की वजह से ब्रेक नहीं लग पाया और ऑटो अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गया।

इस हादसे में दो बच्चे और एक महिला की मौत हो गई। वहीं, 15 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मेकाज में भर्ती कराया गया। यहां पर सभी घायलों का उपचार (Accident during Shivratri) जारी है।