Accused of Eat Beef: Controversy started over 'Beef'...BJP candidate's counterattack on Congress leader's statement - I am a proud Hindu...!Accused of Eat Beef
Spread the love

नई दिल्ली, 08 अप्रैल। Accused of Eat Beef : बीफ को लेकर शुरू हुए विवाद पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से BJP की प्रत्याशी कंगना रनौत का बयान आया है। कंगना ने कहा है कि वह बीफ या किसी भी तरह का रेड मीट नहीं खाती हैं। कंगना ने उन्हें लेकर फैलाई जा रही बातों को अफवाह बताया है।

दरअसल, महाराष्ट्र में विपक्ष (कांग्रेस) के नेता विजय वडेट्टीवार ने कंगना पर बीफ खाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने कंगना को टिकट दिया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्हें बीफ पसंद है और वो खाती हैं। बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान का जमकर विरोध किया था। इस बयान पर अब कंगना ने भी पलटवार किया है।

कोई गुमराह नहीं कर सकता

कंगना ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘मैं बीफ या किसी भी तरह का रेड मीट नहीं खाती। यह बेहद शर्मनाक है कि मेरे बारे में बिना किसी आधार के अफवाह फैलाई जा रही है। मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली की वकालत करती आई हूं और उन्हें बढ़ावा भी देती हूं। इसलिए मेरी छवि खराब करने की यह कोशिश बिल्कुल भी काम नहीं करेगी। लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं एक गर्वित हिंदू हूं। कोई भी उन्हें गुमराह नहीं कर सकता है। जय श्री राम।’

क्या कहा था कंगना ने?

दरअसल, कंगना ने 24 मई 2019 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने कहा था, ‘बीफ या दूसरा कोई भी मांस खाने (Accused of Eat Beef) में कोई बुराई नहीं है। यह धर्म के बारे में नहीं है! यह किसी से छिपा नहीं है कि 8 साल पहले मैंने शाकाहार को अपनाकर एक योगी का रास्ता चुना था। मैं सिर्फ एक धर्म में विश्वास नहीं करती हूं।’ उन्होंने आगे कहा था कि इसके ठीक विपरीत मेरा भाई मांस खाता है।

कंगना की पुरानी पोस्ट

सुप्रिया की पोस्ट पर हुआ था विवाद

इससे पहले भी कंगना को लेकर सोशल मीडिया पर बयानबाजी हो चुकी है। कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना रनौत पर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था। कंगना रनौत को बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार के रूप में उतारने के एक दिन बाद किए गए इस पोस्ट में अपमानजनक कैप्शन के साथ कम कपड़ों में कंगना रनौत की एक तस्वीर शेयर की गई थी।

You missed