Social Media Discussion: Congress's embarrassment...! Picture of BJP candidate at Rahul Gandhi's election platform in MP...Big 'mistake' in Bhupesh Baghel's campaign in wall painting of Congress in CG...See picturesSocial Media Discussion
Spread the love

मंडला/रायपुर, 08 अप्रैल। Social Media Discussion : लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच मध्य प्रदेश से आई एक तस्वीर चर्चा में आ गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मंडला में चुनावी सभा से ठीक पहले मुख्य मंच पर फ्लेक्स में बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर दी गई। हालांकि, इसमें कुलस्ते का नाम नहीं लिखा था। इस फ्लेक्स में अन्य कांग्रेस नेताओं की भी बिना नाम लिखे फोटो लगाई गई थी।

बता दें ऐसा ही नजारा छत्तीसगढ़ की हाई प्राफाइल सीट राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से एक फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रचार के लिए कराये गये वाॅल पेंटिंग में बड़ी चूक सामने हो गयी। वाल पेंटिंग करने वाले पेंटर ने दीवार पर राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को कमल छाप पर वोट देवें लिख दिया है। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर जहां जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मंडला लोकसभा क्षेत्र के धनोरा गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे और कांग्रेस उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकाम के पक्ष में माहौल बनाएंगे। यहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनावी संबोधन से पहले मुख्य मंच पर जो फ्लेक्स लगाया गया है, उसमें कांग्रेस नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर भी लगाई गई थी। बाद में गलती सामने आई तो आनन-फानन में मंच पर लगे फ्लेक्स में बीजेपी नेता कुलस्ते की फोटो को ढंक दिया गया और उस फ्रेम में कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह का पोस्टर चिपका दिया गया।

राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर

बताते चलें कि सोमवार को राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वे आज धनोरा (सिवनी) और बाणगंगा मेला ग्राउंड (शहडोल) में जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल दोपहर 2 बजे सिवनी पहुंचेंगे। उसके बाद शाम 4 बजे शहडोल की रैली में शामिल होंगे।

मंडला सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर फग्गन सिंह कुलस्ते पर दांव लगाया है। हालांकि, फग्गन हाल ही में निवास सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे। कुलस्ते मंडला सीट से 6 बार लोकसभा सांसद रहे हैं। वे एक बार राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं। 2019 के चुनाव में उन्होंने करीब 98 हजार वोटों से चुनाव जीता था और कांग्रेस उम्मीदवार कमल सिंह मरावी को मात दी थी। कांग्रेस ने इस बार यहां से ओमकार सिंह मरकाम को मैदान में उतारा है। मरकाम ने 2023 के विधानसभा चुनाव में डिंडोरी सीट से जीत हासिल की है. मरकाम कांग्रेस की प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं और चार बार के विधायक हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कुलस्ते के खिलाफ मरकाम को हार का सामना करना पड़ा था।

ऐसा ही नजारा छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव से देखने को मिला

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में मौजूदा वक्त में सबसे हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव की है। इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बीजेपी के संतोष पांडेय को टक्कर देने केलिए मैदान में उतारा है। पूर्व सीएम बघेल ने मंगलवार को ही अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी चुनाव प्रचार में जुट गई है।राजनीतिक दल और राजनेता अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरे शहर की दीवारों पर अपनी-अपनी पार्टी को जिताने के लिए स्लोगन और वॉल पेटिंग लिखवा रहे है। इन्ही वाॅल पेंटिंग में कांग्रेस की वॉल पेटिंग आम लोगों और राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय (Social Media Discussion) बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *