Spread the love

बलरामपुर, 03 अक्टूबर। Action on Gamblers : बलरामपुर में जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने जुआ खेलते 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों में आरक्षक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, नपा कर्मचारी व आम आदमी पाटी के स्थानीय नेता भी शामिल है।

दरअसल, बलरामपुर कोतवाली थाना प्रभारी को ग्राम भनौरा के सतीसेमर पारा में हाईप्रोफाइल जुआ चलने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुये जुआ खेलते 11 जुआरियों को पकड़ा। साथ ही 88 हजार नगदी भी जब्त की गई है।

बताया जा रहा है कि पकड़े गये आरोपियों में आम आदमी पार्टी का नेता, पुलिस कांस्टेबल, सांख्यिकी अधिकारी और नगर पालिका कर्मचारी शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

पांडु राम पिता रामलोचन, उम्र 40 वर्ष

श्यामगुप्ता पिता रामरतन गुप्ता, उम्र 45 वर्ष

रामेश्वर सिंह पिता रामनाथ, उम्र 25 वर्ष

प्रमोद टोप्पो पिता पी. एस. टोप्पो, उम्र 37 वर्ष

महिपाल कुजूर पिता ईमिल कुजूर, उम्र 55 वर्ष

संजय प्रसाद गुप्ता पिता लखन साव, उम्र 40

रामदास गुप्ता पिता शिवशंकर गुप्ता, उम्र 42 वर्ष

सुग्रीव पिता रामदास, उम्र 35 वर्ष

खलील अंसारी पिता अहमद अली अंसारी, उम्र 42 वर्ष

मनौवर अंसारी पिता सकील अंसारी, उम्र 42 वर्ष

विकास कुमार गुप्ता पिता शंकर साव, उम्र 41 वर्ष

You missed