Gamblers Arrested : कांग्रेस पार्षद के घर पर पुलिस की रेड…नेता फरार-10 जुआरी गिरफ्तार

Spread the love

रायगढ़, 7 जनवरी। Gamblers Arrested : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चल रहे जुआ के फड़ पर पुलिस ने रेड मारी है। जुआ कांग्रेस के पार्षद के निर्माणाधीन मकान में चल रहा था। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने अवैध जुआ सट्टा पर पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में 6 जनवरी की रात सुश्री होटल के पीछे एक निर्माणाधीन मकान में जुआ की सूचना मिली।

पुलिस आने से पहले वे भागे पार्षद

जुआ कांग्रेस के वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद रत्थु जायसवाल के घर में खिलाया जा रहा था। जुआरियों द्वारा जुआ फड़ के बाहर पुलिस आने की सूचना देने के लिए पॉइंटर भी लगा रखा था। जिनकी सूचना पर पुलिस आने से पहले वे भाग सके। एसपी सदानंद कुमार ने कार्यवाही हेतु सायबर सेल के पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा और प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी के नेतृत्व में सायबर सेल और जूटमिल पुलिस की टीम बनाई। टीम ने सावधानी पूर्वक प्वाइंटर की नजर से बच कर रेड की तब दस जुआरी रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़े गए।

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्षद रत्थु जायसवाल लगातार यहां लंबे समय से जुआ खिलवा रहा था। सभी जुआरिओ पर जूटमिल थाने में 5 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को पकड़ा

मौके पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा गया, जिनके पास से 1,80,570 रुपए नगद, 10 मोबाइल, एक बिछाना (प्लास्टिक बोरी) की जब्ती की गई है। जुआ खेल रहे जुआरियान (1) रविंद्र अरोड़ा पिता जगदीश अरोड़ा 42 साल सोनार पारा रायगढ़ (2) रौनक अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल 32 साल कालिंदी कुंज रायगढ़ (3) मोहम्मद शहजादा पिता मोहम्मद खादीम 35 साल राजा पारा रायगढ़ (4) अजहरुद्दीन अली पिता मोहम्मद हामिद 26 साल मौधापारा जूटमिल (5) विनय अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल 48 साल सांगीतराई जूटमिल (6) प्रशांत मिश्रा पिता सुखदेव मिश्र 22 साल निवासी गोपालपुर (7) मोहम्मद अंसारी पिता मोहम्मद मुख्तार 51 साल चांदमारी रायगढ़ (8) राजेश अग्रवाल पिता बद्री प्रसाद अग्रवाल 50 साल एमजी रोड रायगढ़ (9) रत्थू प्रसाद जायसवाल पिता स्वर्गीय खगेश्वर प्रसाद उम्र 45 साल निवासी कबीर चौक जूटमिल रायगढ़ (10) दयाराम अग्रवाल पिता स्वर्गीय रामकुमार अग्रवाल 65 वर्ष सेवा कुंज रायगढ़ (Gamblers Arrested) को पकड़ा गया।