Again Active Monsoon: Heavy rain in many districts including Raipur...Orange and yellow alert in these districtsAgain Active Monsoon
Spread the love

रायपुर, 21 सितंबर। Again Active Monsoon : छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। रायपुर समेत कई जिलों में रात भर से बारिश हो रही है। गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने 3 जिलों गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बिलासपुर और कोरबा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राजधानी समेत 9 जिलों के यलो अलर्ट है।

रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को दिन में धूप और उमस की वजह से लोग परेशान थे लेकिन शाम 5 से 6 के बीच मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई, जो देर रात से जारी है। बारिश की वजह से मौसम में नमी आई है। तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हुई है।

बीते 24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश के आंकड़े मिलीमीटर में

महासमुंद70 मिमी
बिलासपुर51.2 मिमी
रायपुर46.6 मिमी
पेण्ड्रा34.2 मिमी
जगदलपुर17. 6 मिमी
दुर्ग14. 2 मिमी
दंतेवाड़ा24 मिमी

प्रदेश में बीते 24 घंटों में इन जिलों में रहा सबसे ज्यादा तापमान

राजनांदगांव34 डिग्री
मुंगेली33.9 डिग्री
बिलासपुर33.6 डिग्री
रायगढ़33.6 डिग्री
धमतरी33.6 डिग्री
बलौदाबाजार33.4 डिग्री
जांजगीर33.4 डिग्री
रायपुर33.2 डिग्री
महासमुंद31.3 डिग्री

कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

प्रदेश में उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग और दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी है। इसलिए इन दोनों संभागों से लगे जिलों में अलर्ट रहने की जरूरत है। इन जगहों में बाढ़, निचले इलाकों में जलभराव और खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट के ऊपर है और इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवात भी 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है।

इसके अगले दो दिनों तक आगे बढ़ते हुए झारखंड की ओर जाने की संभावना है। इसके असर से उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ से लगे जिलों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है, जबकि बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।