MONSOON: The 'brake' on monsoon will be removed soon... There will be heavy rains in these districts of Chhattisgarh... What did the Meteorological Department say?MONSOON
Spread the love

रायपुर, 3 जुलाई। MONSOON : छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री होते लगातार झमाझम बारिश हुई लेकिन कुछ दिन बात बारिश पर ब्रेक लग गया। अब फिर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है। 6 जिलों में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि 4 जुलाई सुबह 8:30 बजे से 5 जुलाई सुबह 8:30 बजे तक प्रदेश के जशपुर, सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।

नमी घटने से बढ़ी उमस

बस्तर और सरगुजा संभाग में दो दिनों पहले तक बारिश हुई लेकिन मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं होने की वजह से नमी घट गई है और उमस बढ़ गई है। फिर एक बार लोगों के घरों में एसी, पंखे और कूलर शुरू हो गए हैं लेकिन अब गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

मौसम विभाग का कहना है कि एक मानसून द्रोणिका बनी है, जो बीकानेर, दौसा, ग्वालियर, सीधी होते हुए अंबिकापुर, बालासोर होते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक गुजरेगी। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के केंद्रीय भाग में एक चक्रवात भी बन रहा है। इस वजह से बड़ी मात्रा में समुद्र से नमी आने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के लगभग सभी संभाग में ज्यादातर जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

ऐसा रहा अधिकतम तापमान

रविवार को प्रदेश के किसी भी हिस्से (MONSOON) में तेज बारिश नहीं हुई। बादल छंटने की वजह से मौसम साफ रहा और तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान रायपुर में 33.4, माना एयरपोर्ट में 32.4, बिलासपुर में 35.6, पेण्ड्रारोड में 32, अंबिकापुर में 32, जगदलपुर में 34.4, दुर्ग में 32.8 और राजनांदगांव में 35 डिग्री सेल्सियस था। सर्वाधिक तापमान सारंगढ़ में 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *