रायपुर, 14 दिसंबर। Again Resign : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता महंत रामसुंदर दास ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। महंत रामसुंदर दास को पार्टी ने इस बार रायपुर दक्षिण सीट से प्रत्याशी बनाया था। महंत रामसुंदर दास भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल से हार गए। रायपुर दक्षिण सीट पर भाजपा ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की है। महंत रामसुंदर दास ने इस हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
महंत रामसुंदर दास शिवरीनारायण मंदिर के मठाधीश है। रायपुर के ऐतिहासिक दूधाधारी मठ में उन्होंने बाल्यकाल से ही रहकर पढ़ाई की थी। यहां के महंत वैष्णव दास के देहांत के बाद मठ के उतराधिकारी बने। उसके अलावा उनका पेशा कृषि है। वह पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रहे। 2003 में पामगढ़ विधानसभा से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए। फिर 2008 में जैजैपुर विधानसभा से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए।
इस बार भी महंत रामसुंदर दास जांजगीर-चांपा जिला की किसी सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें रायपुर दक्षिण सीट से प्रत्याशी बना दिया। इसको लेकर महंत रामसुंदर दास ने पार्टी फोरम में अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई, लेकिन पार्टी का आदेश मानते हुए उन्होंने चुनाव लड़ा। रायपुर के महापौर एजाज ढेबर उनके (Again Resign) चुनाव संचालक थे।