BIG Road Accident: Big news...! Uncontrolled car collides with boundary wall...Death of Deputy Sarpanch and Patwari husband on the spot VIDEOBIG Road Accident
Spread the love

रायपुर, 14 दिसंबर। CG CABINET VISTAR : छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ी खबर आ रही है। माना जा रहा है कि अभी संभावित दावेदारों को और इंतजार करना होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में ये संकेत दिये हैं। हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार पर इंतजार की एक और वजह ये भी है कि राज्यपाल अभी दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं।

अभी मुख्यमंत्री समेत दो उपमुख्यमंत्री ने शपथ लिया है। सूत्रों के अनुसार विधानसभा सत्र के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। माना जा रहा है कि सीएम विष्णु देव साय उसके पहले शीतकालीन सत्र होगा जो कि अगले हफ्ते तक बुलाया जा सकता है। सूत्रों की माने तो 18 से 25 दिसंबर के बीच शीतकालीन सत्र हो सकता है।

राजभवन सचिवालय के अनुसार, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आज बुधवार रात दिल्ली जा रहे है। वे 16 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे लौटेंगे। ऐसे में अब साय कैबिनेट के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 16 दिसंबर को हो सकता है।

हालांकि 16 दिसंबर की शाम 4 बजे से खरमास लग रहा है जो कि 14 जनवरी तक रहेगा। खरमास में कोई भी शुभ काम नही किये जाते है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री मंडल का विस्तार खरमास में होना लगभग असंभव है। अब उम्मींद जतायी जा रही है कि 16 दिसंबर की शाम से शुरू हो रहे खरमास से ठीक पहले मंत्री मंडल का शपथ ग्रहण पूरा हो सकता है। इसे देखते हुए बीजेपी नेताओं ने तैयारियां (CG CABINET VISTAR) शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *