Again Shraddha Murder: Big news…again murder of a Shraddha…several pieces of girl's body found near Geeta Colony VIDEOAgain Shraddha Murder
Spread the love

नई दिल्ली, 12 जुलाई। Again Shraddha Murder : दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा एक और मामला सामने आया है। राजधानी की गीता कॉलोनी में फ्लाईओवर के पास एक लड़की का शव कई टुकड़ों में मिला है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार उन्हें सुबह करीत 9 बजे सूचना मिली थी कि एक लड़की के शव के कुछ टुकड़े यहां पड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लाईओवर के नीचे के जंगल में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

पुलिस को शक है कि जंगल में महिला के शव के अन्य टुकड़े मिल सकते हैं। यही वजह है कि पुलिस आसपास के इलाके की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।