उन्नाव, 10 जुलाई। Agra Lucknow Expressway पर उन्नाव जनपद में प्राइवेट स्लीपर कोच बस पीछे से दूध टैंकर में घुस गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में शामिल दस लोग बिहार के बताए जा रहे हैं। बाकी दिल्ली समेत दूसरे जिलों के हैं। शवों की शिनाख्त की जा रही है। हादसे में 19 लोग घायल हो गए। सूचना पर ग्रामीण और पुलिस कर्मी पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है. राहत और बचाव का कार्य शुरू है।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी।
CM योगी ने किया संज्ञान
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को संज्ञान में लिया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है. उन्होंने अफसरों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। वहीं, बसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पुलिस की ओर से घायलों की सूची जारी कई गई है। वहीं, उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने भी हादसे को लेकर एक्स पर दुख जताया है।
घायलों की सूची
1 दिलशाद पुत्र, मोदीपुरम, मेरठ
2.साहिल, डोल्डी मोदीनगर, मेरठ
3.कुमाभान, मनीकरीम पेनाटा, दिल्ली
4.शलीम, पिनारा कोठी पिपरा सिटी मोतिहारी बिहार
5.चांदनी, भजनपुरा, दिल्ली
- शबाना, भजनपुरा, दिल्ली
- नगमा, भजनपुरा, दिल्ली
- मोहमद सद्दाम, मोहल्ला गंज तरियानी जनपद शिवहर (बिहार)
- रजनीश कुमार, जहागीर पुर श्यामपुर मतहा जनपद शिवहर (बिहार)
- राजदिवसा प्रसाद, जंमुआ वगिनिया सीतामढ़ी
- लालबाबू दास, हिरौता हिरममा, जनपद शिवहर
- राम प्रवेश कुमार, हिरौता हिरम्मा, शिवहर
- भारत भूषण कुमार, हिरौता हिरम्मा, शिवहर
- शकील, बस्ती ख्वाजा मीरदर्द, कमला मार्केट, दिल्ली
- तौफीक, बस्ती ख्वाजा कमला मार्केट, दिल्ली
- मुन्नी खातून, बस्ती ख्वाजा कमला मार्केट, दिल्ली
- उरसेद, चांदनी चौक काजी हाउस, दिल्ली
- नीतू, शाहपुर भतहा, शिवहर
- संतोष,अम्बा सैक कैवी पिपरानी, शिवहर
ये हेल्पलाइन नंबर किए गए जारी
0515-2970766
0515-2970767
टोल फ्री नंबर 1077
9651432703
9454417447
8081211297