Angry BJP Leader : अभिनेता अनुज शर्मा को प्रत्याशी बनाने पर फुटा गुस्सा…वरिष्ठ BJP नेता ने सौंपा अपना इस्तीफा…देखें क्या लिखा

Spread the love

धरसींवा, 10 अक्टूबर। Angry BJP Leader : धरसींवा विधानसभा में छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा को भाजपा का प्रत्याशी घोषित होते ही नाराज स्थानीय नेताओं का पार्टी से इस्तीफे के दौर शुरू हो गया है।

मंगलवार को भाजपा के विभिन्न पदों पर रह चुके क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता महेश नायक ने मंडल अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे दिया। महेश नायक ने इस्तीफे के कारण उन्होंने बाहरी प्रत्याशी थोपना ओर स्थानियों की उपेक्षा को बताया है।

गौरतलब है कि धरसींवा से बीजेपी के लिए कई बार चुनाव जीत चुके “देवजी भाई पटेल” जैसे दिग्गज नेता की जगह अनुज शर्मा को टिकट दिया गया है। अनुज शर्मा को टिकट मिलने के बाद बीजेपी के भीतर गुस्सा (Angry BJP Leader) देखा गया है।