Another faction of Congress carried out a deadly attack on the PCC office...FIR registered against the former district president...VIDEOPCC
Spread the love

भोपाल, 16 नवंबर। PCC : मध्य प्रदेश में चुनाव के बीच अब नेताओं के बीच हिंसा भी होने लगी है। आज बुधवार को पीसीसी दफ्तर में पवन खेड़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी समर्थक पर जानलेवा हमला किया था। इस हमले के बाद अब जानकारी सामने आ रही है कि हमला करने वाला दूसरा गुट भी कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। पीड़ित अनस पठान ने मोनू सक्सेना और गिरीश श्रीमाली पर हमले का आरोप लगाया है। बयान के बाद भोपाल पुलिस ने गिरीश श्रीमाली पर नामजद मामला दर्ज कर लिया है। 

हमले में घायल अनस पठान ने आगे बताया कि वह विधानसभा में कांग्रेस का काम कर रहे थे। इसी बात से आरोपी मोनू सक्सेना और गिरीश श्रीमाली नाराज थे। कोटरा के गिरीश माली सहित अन्य पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि मोनू सक्सेना भोपाल जिले के पूर्व अध्यक्ष हैं। 

यह है पूरा मामला

दरअसल आज मंगलवार को राजधानी भोपाल में अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा समर्थक नेता पर ताबड़तोड़ डंडे से वार कर उसे चोटिल कर दिया था। घायल नेता को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया। घटना प्रदेश कांग्रेस कार्यालयमें ही घटित हुई थी जहां दफ्तर में पवन खेड़ा की प्रेस कांफ्रेंस (PCC) के दौरान हमला किया गया।