Assembly Election 2023: Stains are good in politics...! Out of 241 candidates, 31 have criminal cases registered against them... KnowAssembly Election 2023
Spread the love

राजस्थान, 3 नवंबर। Assembly Election 2023 : राजस्थान चुनाव में दोनों बीजेपी और कांग्रेस द्वारा कई उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। पिछले चार दिनों में कुल 241 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

अब चुनाव आयोग ने इस बीच एक बड़ी जानकारी दी है। उनका कहना है कि जिन 241 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है, उनमें से 31 के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे में उन सभी उम्मीदवारों को अब सी-1 फॉर्म भरना पड़ेगा।आपराधिक मामले वाले प्रत्याशी

अब भरना होगा सी-1 फॉर्म

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने एक बयान में कहा कि पिछले चार दिनों में राज्य भर में कुल 241 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है जिनमें से 32 उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। उन्होंने कहा कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले इन उम्मीदवारों को सी-1 फॉर्म भरना होगा और अपराध की जानकारी समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के माध्यम से तीन बार प्रकाशित और प्रसारित करके सार्वजनिक करनी होगी।क्यों दाग अच्छे हैं?

अब ये कोई पहली बार नहीं है जब उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले सामने आए हों। कहने को नियम कितने भी सख्त हो गए हैं, सभी पार्टियों द्वारा कई मौकों पर दागी उम्मीदवारों पर ही दांव चल दिया जाता है। इसके अपने सियासी मायने रहते हैं, कभी जाति तो कभी दूसरे कारणों की वजह से ऐसे प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया जाता है। इस रेस में दोनों कांग्रेस और बीजेपी समान रूप से आगे रहती हैं। दूसरे छोटे दल भी ऐसे नेताओं को मौका देते रहते हैं।राजस्थान चुनाव की जानकारी

राजस्थान चुनाव की बात करें तो 200 सीटों वाले इस राज्य में 25 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है, वहीं तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे। एक तरफ बीजेपी दावा कर रही है कि ये राज्य परंपरा निभाते हुए फिर सत्ता परिवर्तन करेगा और उन्हें सत्ता में आने का मौका मिलेगा, वहीं कांग्रेस को लगता है कि इस बार पुराना ट्रेंड टूटेगा और इतिहास रचा जाएगा, यानी कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को पूरा विश्वास है कि वो फिर सरकार बनाने में कामयाब (Assembly Election 2023) हो जाएगी।