CG Election 2023: Campaigning will stop from this time today… where and at what time voting…? Assembly wise candidates...see everythingCG Election 2023
Spread the love

रायपुर, 2 नवंबर। CG Assembly Election : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद अब 958 अभ्यर्थी ही निर्वाचन के लिए मतदाताओं के बीच जाएंगे। द्वितीय चरण के लिए आज नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 108 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की।

उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण के विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 1066 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए थे, जबकि द्वितीय चरण में नामांकन के अंतिम दिन 30 अक्टूबर तक कुल 1219 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था।

70 सीटों में कहां से कितने प्रत्याशी

छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण

रायपुर नगर पश्चिम में 26

दुर्ग शहर में 24

बिल्हा, भाटापारा में 23-23

रायपुर नगर दक्षिण

बेलतरा में 22-22

बिलासपुर में 21

महासमुंद, जांजगीर-चांपा, कसडोल में 20-20

रायगढ़, कोरबा में 19-19

धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, बेमेतरा में 18-18

भटगांव, लोरमी में 17-17

सीतापुर, पाटन, वैशाली नगर में 16-16

कोटा, मुंगेली, अकलतरा, जैजैपुर, खल्लारी, कुरूद में 15-15

कटघोरा, तखतपुर, सक्ती, रायपुर नगर उत्तर, संजारी बालोद, दुर्ग ग्रामीण, साजा, नवागढ़ में 14-14

प्रतापपुर, सामरी, अम्बिकापुर, मस्तुरी, अभनपुर, भिलाई नगर, गुण्डरदेही, में 13-13

प्रेमनगर, लुण्ड्रा, धमतरी में 12-12

रामानुजगंज, जशपुर, कुनकुरी, पामगढ़, बलौदाबाजार, आंरग, राजिम में 11-11

मरवाही, बसना, अहिवारा में 10-10

भरतपुर-सोनहत, मनेन्द्रगढ़, सारंगढ़, रामपुर, पालीतानाखार, चन्द्रपुर, बिलाईगढ़ में 9-9

बैकुण्ठपुर, पत्थलगांव, लैलुंगा, खरसिया, सरायपाली में 8-8

धरमजयगढ़, सिहावा में 7-7

बिन्द्रानवागढ़ में 6

डौण्डीलोहारा में 4 अभ्यर्थी शेष बचे है

उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। द्वितीय चरण के लिए 17 नवंबर को कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता और 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।

पहले चरण में भाजपा VS कांग्रेस की भिड़ंत

चित्रकूट कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के सामने बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल।

दंतेवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा के सामने भाजपा प्रत्याशी चेतराम अटामी।

बीजापुर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी के सामने भाजपा प्रत्याशी महेश गागड़ा।

कोंटा कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के सामने बीजेपी प्रत्यशी सोयम मुका।

कोंडागांव कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम के सामने भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी।

नारायणपुर कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप के सामने केदार कश्यप बीजेपी प्रत्याशी।

बस्तर लखेश्वर बघेल कांग्रेस प्रत्याशी के सामने मनीराम कश्यप बीजेपी प्रत्याशी।

जगदलपुर कांग्रेस से घोषित नहीं…भाजपा से किरण सिंह देव।

पंडरिया नीलकंठ चंद्रवंशी कांग्रेस प्रत्याशी के सामने भाजपा प्रत्याशी घोषित नहीं।

कवर्धा मोहम्मद अकबर कांग्रेस प्रत्याशी के सामने विजय शर्मा भाजपा प्रत्याशी।

खैरागढ़ कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के सामने भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह।

डोंगरगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी हर्षिता स्वामी बघेल के सामने भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर।

राजनंदगांव कांग्रेस से प्रत्याशी गिरीश देवांगन के सामने भाजपा प्रत्याशी पूर्व CM डॉ रमन सिंह।

डोंगरगांव कांग्रेस प्रत्याशी डलेश्वर साहू के सामने भाजपा प्रत्याशी भरतलाल वर्मा।

खुज्जी कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू के सामने भाजपा प्रत्याशी गीता साहू।

मोहला मानपुर कांग्रेस प्रत्याशी इंदरशाह मांडवी के सामने भाजपा प्रत्याशी संजीव शाहा।

अंतागढ़ कांग्रेस प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई के सामने भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी।

भानुप्रतापपुर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मांडवी के सामने भाजपा प्रत्याशी गौतम उइके।

कांकेर कांग्रेस प्रत्याशी शंकर धुर्वा के सामने भाजपा प्रत्याशी आशाराम नेताम।

केशकाल कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम के सामने भाजपा प्रत्याशी (CG Assembly Election) नीलकंठ टीकम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *