बीजापुर, 2 जुलाई। ATTACK : बीजापुर से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहाँ अज्ञात लोगों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश मंडावी पर जानलेवा हमला किया है। हालांकि हमले के बाद कमलेश मंडावी किसी तरह अपनी जान बचाकर कुटरु थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
बता दें कि कमलेश मंडावी पर उनके घर में धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान किया गया है। मण्डावी किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंचे। इससे पूर्व नक्सलियों द्वारा इनके पुत्र की हत्या की जा चुकी है।
वहीं इस मामले में बीजापुर पुलिस ने कहा कि थाना कुटरू निवासी वैद्य कमलेश मण्डावी से वाद विवाद के बाद झाड़फूंक कराने आये परिजन के द्वारा चाकू से हमला कर जख्मी किया गया है। हमले में कमलेश मण्डावी के दाहिने हाथ के अंगुठे में चोट आई है।
पुलिस ने कहा कि कमलेश मण्डावी सांप काटने पर झाड़फूंक का काम करता था, जो आज दिनांक के रात्रि लगभग 09.15 बजे आरोपी दीपक इस्ता अपने भतीजे के उपचार के लिए इनके पास लेकर आया हुआ था।
बच्चे का उम्र लगभग 10 वर्ष है, जो उल्टी कर रहा था। कमलेश मण्डावी द्वारा बच्चे को देखकर बताया गया कि मामला सांप काटने का नहीं है, किसी और कारण से उल्टी कर रहा है। आप लोग उपचार के लिये अस्पताल लेकर जाइये।
इस बात से नाराज होकर बच्चे का चाचा दीपक इस्ता द्वारा कमलेश मण्डावी से वाद-विवाद करते हुए झूमा झटकी की गई। अपने पास जेब में रखे चाकू को निकालकर हमला किया गया, जिस कमलेश मण्डावी द्वारा बचाव करते हुए पकड़ा गया, जिसमें कमलेश मण्डावी के दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट आई है। घटना के आरोपी को थाना कुटरू के द्वारा हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है। मामले में पृथक से अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम विधिक (ATTACK) कार्रवाई की जाएगी।