Fun in the Flood : बाढ़ से चारों ओर जलमग्न…थर्माकोल पर लेटकर ये शख्स…? देखें VIDEO

Spread the love

गुरुग्राम, 2 जुलाई। Fun in the Flood : सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वीडियो वायरल होते रहते हैं, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हम घबरा जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जो हमें हंसते-हंसते लौटपौट कर देते हैं, दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को बाढ़ के बीच मस्ती करते हुए नजर आ रहा। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

यह वायरल हो रही वीडियो गुजरात की बताई जा रही है, जहां पर तेज बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इससे काफी लोग घबराएं हुए है। ऐसी स्थिति में एक थर्माकोल पर लेटकर पानी के बहाव की तरफ जा रहा है। क्लिप में आप देख सकते है कि शख्स किस अंदाज में इशारा करते हुए आगे की ओर बढ़ रहा है। शख्स की खुशी को देखकर आपके चेहरे पर भी हंसी आ जाएगी। लोगों का कहना है कि जो व्यक्ति खुश रहना चाहता है वह हरी परिस्थिति में खुश रह सकता है, इसके लिए वह नए-नए तरीखे खोज ही लेता है। हालात चाहे जो भी हो।

इस वीडियो को Zaitra6 नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर (Fun in the Flood) किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। क्लिप में आप दोनों स्थितिओं को देख सकते हैं। जहां एक तरफ लोग परेशान तो वहीं एक तरफ यह शख्स मस्ती कर रहा हैं।

https://twitter.com/Zaitra6/status/1675047720980209664