Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Leopard Hunted Girl: A heart wrenching incident...! A leopard hiding near the house suddenly attacked... a mutilated body was found after some time... the family broke down on seeing it
National

Leopard Hunted Girl : दिल दहला देने वाली घटना…! घर के पास छिपे तेंदुए ने अचानक मारा झपट्टा…कुछ देर बाद मिला क्षत-विक्षत शव…देखते ही बिलख पड़ा परिवार

कोयंबटूर, 22 जून। Leopard Hunted Girl : तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के वेलपरई क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां झारखंड से आए एक मजदूर परिवार की चार साल की बच्ची तेंदुए का शिकार बन गई। मृत बच्ची की पहचान रोशनी कुमारी के रूप में हुई है, जो शुक्रवार शाम घर के बाहर खेल रही थी। घटना वेलपरई के कालीअम्मल रेजिडेंशियल एरिया की है। बच्ची के पिता मनोज कुंडा और मां मोनिका देवी चाय बागान में मजदूरी करते हैं। बताया गया कि घर के पास छिपे तेंदुए ने अचानक झपट्टा मारा और रोशनी को जंगल की ओर घसीट ले गया। यह सब कुछ चंद पलों में हुआ और जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तेंदुआ बच्ची को लेकर गायब हो चुका था। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खोजी कुत्तों की मदद से शनिवार सुबह लगभग 300 मीटर दूर एक यूकेलिप्टस के जंगल से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। शव के कई हिस्से इधर-उधर बिखरे मिले, जिन्हें इकट्ठा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तेंदुओं की सक्रियता वाला क्षेत्र वन अधिकारियों ने बताया कि यह इलाका तेंदुओं की सक्रियता वाला क्षेत्र है और पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। घटना के बाद वन विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इस हृदयविदारक घटना (Leopard Hunted Girl) ने फिर एक बार यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जंगलों और चाय बागानों के बीच बसे मजदूर परिवारों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन कितनी गंभीरता से काम कर रहा है। फिलहाल वेलपरई क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।

Big Update Raja Murder Case: Big revelation in Raja Raghuvanshi murder case...! Playing with evidence... property dealer Silom James arrested
National

Big Update Raja Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा…! सबूतों के साथ खेल…प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स गिरफ्तार…सोनम के साथ है गहरा नाता

इंदौर, 22 जून। Big Update Raja Murder Case : इंदौर के बहुचर्चित कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। शिलांग पुलिस ने इंदौर में प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने हत्या से जुड़े अहम सबूतों वाला काला बैग गायब किया, जिसमें 5 लाख नकद, सोनम रघुवंशी की ज्वेलरी, कपड़े, मोबाइल, दस्तावेज और एक देसी पिस्टल मौजूद थी। आरोपी विशाल चौहान ने रिमांड के दौरान किया खुलासा यह खुलासा आरोपी विशाल उर्फ विक्की चौहान की रिमांड के दौरान हुआ, जिसने बताया कि हत्या के बाद सोनम एक किराए के फ्लैट में छिपी थी और उसी जगह वह काला बैग पहुंचाया गया था। सीसीटीवी फुटेज में सिलोम जेम्स को वह बैग कार में ले जाते देखा गया। जब पुलिस ने उसे तलब किया तो वह फरार हो गया, लेकिन बाद में देवास रोड पर क्षिप्रा ब्रिज के पास से उसे गिरफ्तार किया गया। सबूत मिटाने के उद्देश्य से बैग को जलाया पुलिस को शक है कि सोनम के कहने पर सिलोम ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से बैग को ठिकाने लगाया या जला दिया। तलाशी के दौरान फ्लैट से कुछ जले हुए अवशेष बरामद हुए हैं, जिन्हें एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यह फ्लैट विशाल चौहान ने 30 मई को किराए पर लिया था और सिलोम ने ही यह फ्लैट उपलब्ध करवाया था। मामले में अब तक सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। शिलांग पुलिस अब सिलोम को ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय ले जाकर पूछताछ करेगी, जिससे हत्या की साजिश और सबूत मिटाने की पूरी स्क्रिप्ट से पर्दा उठने की उम्मीद है। हत्या की पृष्ठभूमि बता दें कि, राजा रघुवंशी (Big Update Raja Murder Case) ने 11 मई को सोनम से इंदौर में शादी की थी। 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय गए, लेकिन 23 मई को राजा लापता हो गया और 2 जून को उसका शव चेरापूंजी के झरने के पास खाई में मिला। जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी।

Sonasilli Created History: Children of Sonasilli created history...! Amazing initiative in the village...! Shovel in little hands... resolve to make the village clean... become a source of inspiration... watch the video here what these children are saying
Chhattisgarh, Education

Sonasilli Created History : सोनासिल्ली के बच्चों ने रचा इतिहास…गांव में अद्भुत पहल…! नन्हे हाथों में फावड़ा…स्वच्छ बनाने का संकल्प…बने प्रेरणा स्रोत…ये बच्चे क्या कह रहे हैं यहां देखें VIDEO

उरेन्द्र साहू/गरियाबंद। Sonasilli Created History : गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र के सोनासिल्ली गांव में छोटे स्कूली बच्चों ने मिसाल कायम की है। ये बच्चे हर रविवार छुट्टी के दिन पढ़ाई के साथ-साथ गांव की सफाई में जुट जाते हैं। बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी से टी-शर्ट खरीदी और घरों से फावड़ा, तगड़ी जुटाकर पिछले एक साल से स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि गांव को बीमारियों और गंदगी से मुक्त किया जाए। इन बच्चों की मेहनत और सोच ने उन्हें गांव के ही नहीं, युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बना दिया है। सोनासिल्ली के ये नन्हे सिपाही सच्चे अर्थों में स्वच्छता के असली दूत बन चुके हैं। बिलकुल, यहां सोनासिल्ली गांव के नन्हे बच्चों के इस अद्भुत स्वच्छता अभियान से जुड़ी कुछ और जानकारी दी जा रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह केवल एक छोटा प्रयास नहीं, बल्कि एक सामाजिक बदलाव की शुरुआत है: कौन हैं ये बच्चे सोनासिल्ली गांव के ये बच्चे 6 से 12 साल की उम्र के हैं, जो पास के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। ये बच्चे खुद ही टोली बनाकर सफाई अभियान की योजना बनाते हैं। हर रविवार सुबह गांव के अलग-अलग हिस्सों की सफाई करते हैं। क्या करते हैं ये बच्चे? गांव की गलियों, नालियों, स्कूल परिसर और सार्वजनिक स्थलों की सफाई करते हैं। कचरे को इकट्ठा कर सही स्थान पर निस्तारित करते हैं। पत्थरों और कूड़े से पटी नालियों को खोलना, झाड़ियों को काटना, और गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना इनका उद्देश्य है। संसाधन कहां से लाते हैं? बच्चों ने पॉकेट मनी बचाकर टी-शर्ट और झाड़ू आदि सामान खरीदे हैं ताकि वे एक पहचान बना सकें। फावड़ा, तगड़ी, टोकरी** जैसे औजार वे अपने घरों से लाते हैं या गांववालों से उधार लेते हैं। प्रेरणा और प्रभाव यह अभियान अब सिर्फ बच्चों तक सीमित नहीं रहा। कई युवाओं और ग्रामीणों ने भी उनसे प्रेरणा लेकर सफाई में भाग लेना शुरू किया है। गांव में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में कमी देखी जा रही है। स्कूल के शिक्षक, गांव के बुजुर्ग और अभिभावक भी इन बच्चों के समर्पण की सराहना कर रहे हैं। प्रशासन और आगे की योजना यदि स्थानीय प्रशासन और पंचायत सहयोग करें तो इस अभियान को और व्यापक स्तर पर फैलाया जा सकता है।बच्चों का सपना है कि पूरा गांव एक दिन “स्वच्छता मॉडल गांव” के रूप में जाना जाए। इन नन्हे बच्चों का यह स्वप्रेरित अभियान (Sonasilli Created History) यह दिखाता है कि यदि इच्छा हो तो बिना किसी बड़े संसाधन के भी बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। ये बच्चे न केवल गांव की तस्वीर बदल रहे हैं, बल्कि पूरे समाज को एक सशक्त संदेश भी दे रहे हैं, स्वच्छता से ही समृद्धि आती है।

Tragic Suicide: Tragic suicide in Akaltara...! Jumped in front of the train with the child in his lap...died on the spot...the innocent kept crying while clinging to the dead body of the mother
Chhattisgarh

Tragic Suicide : अकलतरा में दुखद आत्महत्या…! बच्चे को गोद में लेकर ट्रेन के आगे लगाई छलांग मां…मौके पर ही मौत…शव से लिपटकर रोता रहा मासूम

जांजगीर-चाम्पा, 22 जून। Tragic Suicide : अकलतरा क्षेत्र की एक महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना कल्याणपुर रेलवे फाटक के पास की है। इसका सबसे दुखद पहलू यह है कि महिला अपने एक साल के बच्चे के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। इस घटना में महिला की कटकर मौत हो गई। लेकिन सौभाग्य से उसका बच्चा सुरक्षित है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बच्चे को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घरेलू विवाद के कारण उठाया यह कदम मिली जानकारी अनुसार, मृतका की पहचान कल्याणपुर के पास ग्राम पंचायत दर्री टांडे की शिवकुमारी के रूप में हुई है, जिसके पति मंतराम बताया जा रहा है। महिला घर से बाहर दूसरे शहर में रहकर काम करती थी, दो तीन दिन पहले बाहर से वापस लौटी थी। रात में संभवतः घरवालों के साथ विवाद हुआ होगा। जिसके बाद वह अपने लगभग 1 साल के बच्चे को लेकर घर से निकल गई। बच्चे को नहीं आई खरोच बता दें कि महिला कल्याणपुर और कोटमी सोनार को जोड़ने वाली रेलवे ट्रैक पर आई और जान देने की नीयत से ट्रेन के नीचे आ गई। महिला का साल भर का बेटा ट्रैक में गिरा रोता रहा। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर किसी ने इस घटना की सूचना अकलतरा रेलवे स्टेशन में दी और बच्चे को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। आस-पास के लोगों का ऐसा मानना है कि बच्चे के ऊपर और अगल-बगल से दो -तीन ट्रेनें गुज़री हैं लेकिन बच्चे को कुछ नहीं हुआ। देखने वालों ने इसे भगवान का चमत्कार बताया। जानकारी के अनुसार, शिवकुमारी का पहले विवाह हो चुका है और पहले पति से उसके दो बच्चे हैं। यह बच्चा उसके दूसरे पति मंतराम से है। मंतराम की पहली पत्नी ने भी आग लगाकर आत्महत्या (Tragic Suicide) कर ली थी। फिलहाल पति घर में नहीं है। रेलवे पुलिस ने इस पूरे घटना की सूचना अकलतरा थाना पुलिस को दे दी है।

Animal Smugglers Action: Big action against illegal animal smugglers...! 72 cattle seized from 6 trucks...18 accused arrested...Watch VIDEO here
Crime

Animal Smugglers Action : अवैध पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई…! 6 ट्रकों से 72 मवेशी जब्त…18 आरोपी गिरफ्तार…यहां देखें VIDEO

चंद्रपुर, 22 जून। Animal Smugglers Action : तेलंगाना राज्य में मवेशियों की अवैध तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई। सूचना के आधार पर धनोरा टोल प्लाजा, घुग्घुस रोड पर पुलिस ने छापा मारकर वध के लिए अवैध रूप से ले जाए जा रहे 06 ट्रकों को रोका। इन ट्रकों में क्षमता से अधिक 72 मवेशियों को क्रूरता से बिना हाथ-पैर और मुंह बांधे परिवहन किया जा रहा था। पंचों की उपस्थिति में की गई जांच के दौरान पुलिस ने 06 आयशर ट्रक, एक पायलटिंग वाहन और कुल 72 गायें जब्त कीं। जब्त मवेशियों और वाहनों की अनुमानित कुल कीमत ₹1,70,70,000/- (एक करोड़ सत्तर लाख सत्तर हजार रुपये) आंकी गई है।घटना में संलिप्त 18 आरोपियों के खिलाफ घुग्घुस पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई दल में शामिल अधिकारी सपोनी बलराम जादोकर, विनोद भुराले, संतोष निंभोरकर, सुनील गौरकर, धनराज कारकड़े, सुभाष गोहोकर, सतीश अवतारे, रजनीकांत पुट्ठावर, जयसिंह, गणेश मोहुले, संतोष येलापुलवार, नितिन रायपुरे, प्रशांत नागोसे, किशोर वाकाते, शशांक बादामवार, दिनेश अराडे, रुषभ बारसिंघे व अन्य स्थानीय अपराध शाखा, चंद्रपुर के अधिकारी शामिल रहे। यह कार्रवाई मवेशियों की अवैध तस्करी और पशु क्रूरता के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण कदम (Animal Smugglers Action) मानी जा रही है। वध के लिए ले जा रहे पशु वध के लिए ले जा रहे पशु

Sun‑Saturn Conjunction: A powerful conjunction of Saturn will be formed on 23 June...! It will be good for these zodiac signs
Entertainment

Sun‑Saturn Conjunction : 23 जून को शनि का बनेगा शक्तिशाली संयोग…! इन राशियों के लिए होगी अच्छी बात

डेस्क रिपोर्ट, 22 जून। Sun‑Saturn Conjunction : ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं। इस समय सूर्य मिथुन राशि में विराजमान है। जिसके कारण किसी न किसी ग्रह के साथ युति करते रहेंगे। 23 जून 2025 को शनि (Saturn) के प्रभाव से एक विशेष शक्तिशाली युति बन रही है, जो कुछ राशि­वाशियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगी। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से इसके दो बड़े पहलू हैं। 1. सूर्य‑शनि युति अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष विशेषज्ञ AstroSage के अनुसार, 2025 में शनि की सूर्य के साथ युति बनी है जो निम्नलिखित राशियों को प्रमुख लाभ दे सकती है। 2. शनि‑गुरु (Saturn‑Jupiter) केंद्र युति 15 जून को शनि और गुरु के बीच बने केंद्र योग (90° कोण) के बाद भी कुछ राशियों को लाभ मिल रहा है। शक्तिशाली युति से लाभ उठाने वाली राशियां राशि संभावित लाभ वृषभ (Taurus) आर्थिक वृद्धि, करियर और पारिवारिक सुख मिथुन (Gemini) प्रोफ़ेशनल प्रमोशन, वरिष्ठ प्रोत्साहन, आय में सुधार तुला (Libra) वित्तीय लाभ, व्यवसाय विस्तार, स्वास्थ्य सुधार वृश्चिक (Scorpio) करियर में उन्नति, प्रेम/परिवार में संतुलन, बच्चों से शुभ संकेत इसके साथ ही, 15 जून से प्रभावी बने शनि‑गुरु योग का लाभ लेने वाली राशियां भी समय के अनुसार फायदेमंद स्थिति में होंगी। ज्योतिष सलाह

Census preparation-2027: For the first time, census will be conducted in remote areas like Abujhmad...! Notification issued till 31st July... See the comprehensive list of questions here
Chhattisgarh

Census preparation-2027 : पहली बार अबूझमाड़ जैसे सुदूर इलाकों में होगी जनगणना…! 31 जुलाई तक अधिसूचना जारी…सवालों की सारगर्भित सूची यहां देखे

रायपुर, 22 जून। Census preparation-2027 : केंद्र सरकार द्वारा 2027 में जनगणना कराने के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ में तैयारियां तेज हो गई हैं। 31 जुलाई 2025 तक जनगणना संबंधी अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद जनगणना की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू हो जाएगी। पहली बार शामिल होंगे दुर्गम और आदिवासी बहुल क्षेत्रों इस बार की जनगणना में पहली बार अबूझमाड़ जैसे अत्यंत दुर्गम और आदिवासी बहुल क्षेत्रों को भी पूर्ण रूप से शामिल किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य जनगणना के जरिए हर व्यक्ति तक पहुंच सुनिश्चित करना है, चाहे वह कितने ही सुदूर इलाके में क्यों न रहता हो। जानकारी के अनुसार यह जनगणना 2011 के बाद 16 साल बाद पहली बार हो रही है और इसमें जाति गणना भी शामिल होगी।  इस संबंध में प्रदेश की जनगणना निदेशक भावना वालिंबे ने छत्तीसगढ़ के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ को पत्र लिखा है। उल्लेखनीय है कि भावना वालिंबे मध्यप्रदेश की जनगणना निदेशक हैं और उनके पास छत्तीसगढ़ का भी अतिरिक्त प्रभार है। अबूझमाड़ जैसे क्षेत्रों में जनगणना कराना प्रशासन के लिए एक तकनीकी और सुरक्षा दोनों दृष्टियों से चुनौतीपूर्ण कार्य होगा, लेकिन यह सुनिश्चित करेगा कि सरकारी योजनाओं और संसाधनों का वितरण अधिक न्यायसंगत और व्यापक हो। यह जनगणना न केवल जनसंख्या के आंकड़े जुटाने का माध्यम होगी, बल्कि यह वास्तविक विकास की नींव रखने में अहम भूमिका निभाएगी। सवालों की एक सारगर्भित सूची जनगणना के दौरान पूछे जाने वाले सवालों की सूची सरकार द्वारा तय किए गए फॉर्मेट के अनुसार होती है, जो हर जनगणना में समयानुसार कुछ बदलावों के साथ आती है। 2027 की जनगणना के लिए आधिकारिक प्रश्नावली अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन 2021 की प्रस्तावित जनगणना और 2011 की जनगणना को आधार मानते हुए संभावित सवालों की एक सारगर्भित सूची नीचे दी जा रही है: व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details) परिवार/घरेलू जानकारी (Household Details) शिक्षा और साक्षरता (Education & Literacy) रोज़गार और पेशा (Employment & Occupation) भाषा और धर्म (Language & Religion) जाति/जनजाति (Caste/Tribe Details) स्थान व प्रवास (Migration) डिजिटल और सुविधाएं (Modern Facilities) विशेष रूप से अबूझमाड़ जैसे क्षेत्रों के लिए संभावित सवाल

Shillong Honeymoon Murder: Sonam and Raj in judicial custody for 13 days... CCTV reveals many secrets... Here in Indore, the husband's funeral is taking place... on the other hand, from the same place, the wife is taking moment-to-moment updates from her boyfriend... a heart-wrenching murder case
National

Shillong Honeymoon Murder : सोनम और राज 13 दिन के लिए भेजा जेल…CCTV ने खोले राज…इधर इंदौर में पति की अंतिष्ठ…उधर उसी जगह से पत्नी BF से ले रही है पल-पल अपडेट…दिल दहला देने वाला हत्याकांड

शिलांग, 22 जून। Shillong Honeymoon Murder : चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग की जिला सत्र न्यायालय ने शनिवार को मुख्य आरोपियों सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद एसआईटी ने रिमांड बढ़ाने की मांग नहीं की, जिसके बाद अदालत ने यह फैसला सुनाया। सहायक लोक अभियोजक (APP) तुषार चंदा ने बताया कि पुलिस की ओर से रिमांड बढ़ाने की कोई मांग नहीं की गई, जिस पर अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। सोनम ले रही थी पल-पल के अपडेट इस बीच, मामले में एक नया और चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो हत्या की साजिश को और गहरा करता है। 4 जून के इस फुटेज में देखा गया कि राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार के दिन आरोपी राज कुशवाहा, सोनम के पिता देवी सिंह के साथ राजा के घर पहुंचा। राज के हाथ में कफन था, जिसे उसने राजा के परिजनों को सौंपा। सबसे अहम बात यह है कि कफन सौंपने के तुरंत बाद राज के फोन पर एक कॉल आता है, जिसके बाद वह भीड़ से अलग होकर एकांत में बात करता है। पुलिस को शक है कि यह कॉल सोनम रघुवंशी का था, जो उस समय इंदौर में छिपी हुई थी और पूरे घटनाक्रम पर पल-पल नजर रख रही थी। पुलिस जांच को मिली नई दिशा इस घटनाक्रम ने पुलिस की जांच (Shillong Honeymoon Murder) को नई दिशा दी है और यह दर्शाता है कि हत्या की साजिश गहराई से रची गई थी, जिसमें अंतिम संस्कार तक की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस अब कॉल डिटेल्स और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर साजिश के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।

Big Success in Naxal Operation : ब्रेकिंग...नक्सली विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता...! 2 शीर्ष सहित 7 नक्सली ढेर...स्कूल रसोइया भी निकला माओवादी
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Big Success in Naxal Operation : ब्रेकिंग…नक्सली विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता…! 2 शीर्ष सहित 7 नक्सली ढेर…स्कूल रसोइया भी निकला माओवादी

बीजापुर, 22 जून। Big Success in Naxal Operation : बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में जून 2025 के पहले पखवाड़े के दौरान सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ों के बाद कुल सात माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर और राज्य समिति सदस्य भास्कर राव शामिल हैं। इन दोनों शीर्ष नेताओं की मौत को संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। नक्सली निकला रसोइया बरामद शवों में एक की पहचान महेश कोडियम के रूप में हुई है, जो इरपागुट्टा गांव (थाना फरसगढ़) का निवासी था। चौंकाने वाली बात यह है कि महेश एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में रसोई सहायक के रूप में कार्यरत था और मार्च 2025 तक उसे नियमित वेतन भी दिया गया था। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि वह माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य था और उसकी भूमिका नेशनल पार्क डिवीजन में रही। पुलिस कर रही जांच अब जांच का फोकस इस बात पर है कि कैसे एक सरकारी कर्मचारी प्रतिबंधित संगठन (Big Success in Naxal Operation) से जुड़ गया, और किन परिस्थितियों में वह शीर्ष माओवादी नेताओं के संपर्क में आया। पुलिस ने इस मामले की गहराई से, निष्पक्ष और पेशेवर जांच शुरू कर दी है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि जो भी माओवादी संगठन से किसी भी रूप में जुड़े हैं, वे तुरंत उससे नाता तोड़ लें। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि माओवाद से जुड़ाव न केवल कानून व्यवस्था के लिए खतरा, बल्कि संबंधित व्यक्ति के जीवन और भविष्य के लिए भी विनाशकारी है।

National

Strange Application : हमें डामर, रसगुल्ला और लल्ला कहकर बुलाती हैं क्लास की लड़कियां…परेशान छात्रों ने प्रिंसिपल को पत्र लिखकर की शिकायत…

नई दिल्ली, 22 जून। Strange Application : सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है। कई बार तो ऐसे पोस्ट भी देखने को मिलते हैं। जिन्हें देख हैरानी के साथ-साथ लोग हंसी के ठहाके लगाने को भी मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक पोस्ट इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक स्कूल के छात्रों ने अपनी क्लास की लड़कियों की शिकायत करते हुए अपने प्रिंसिपल को एक लेटर लिखा है। इस लेटर में उन्होंने बताया है कि वे किस तरह अपनी क्लास की लड़कियों की हरकतों से परेशान हो चुके हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी क्लास की लड़कियों को लड़कों से माफी मांगने की अपील करते हुए प्रिंसिपल को पत्र लिखा और कहा कि प्रिंसिपल इस मुद्दे को ध्यान में रखते (Strange Application)हुए हमारी परेशानियों को हल करने की कोशिश करें लड़कियों से तंग आकर छात्रों ने प्रिंसिपल को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल यह लेटर उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के 7वीं क्लास के लड़कों ने लिखा है। अपनी क्लास की लड़कियों से तंग आकर छात्रों ने प्रिंसिपल को ऐसा पत्र लिख मारा कि वो शायद प्रिंसिपल तक तो नहीं पहुंचा, लेकिन सोशल मीडिया की इस दुनिया में जरूर आ गया। इस चिट्ठी में लड़कों ने अपनी व्यथा (Strange Application)सुनाई और कहा कि क्लास की लड़कियां उन्हें ‘रसगुल्ला’, ‘डामर’, और ‘लल्ला’ जैसे नामों से चिढ़ाती हैं। पत्र में लड़कियों के उत्पात की चर्चा छात्रों ने चिट्ठी में लिखा, “सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात के छात्र हैं… हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं, जैसे-लल्ला, पागल, औकात में रहो।” इतना ही नहीं, इन लड़कियों ने अभिषेक को ‘डामर’ और अनमोल को ‘रसगुल्ला’ जैसे क्रिएटिव निकनेम्स भी दे डाले हैं। और तो और, ये लड़कियां क्लास में शोर मचाती हैं, गाना गाती हैं, और डायलॉगबाज़ी करती हैं, जैसे “ओम् फोम् धर्राटे काट रही हैं।” चिट्ठी के आखिर में लड़कों ने बड़े ही सलीके से ‘सधन्यवाद’ लिखकर उन ‘शोर मचाने वाली’ लड़कियों के नाम भी लिखकर दिए (Strange Application)हैं। इन लड़कियों के नाम हैं- जानवी, शिखा, रितु, काजल और अवनी। लोगों ने किए मजेदार कमेंट प्रिंसिपल को लिखे इस लेटर को इंस्टाग्राम पर @chhotixadvance नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बड़ी तादाद में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने लड़कियों की क्रिएटिविटी की तारीफ करते हुए लिखा, “म्हारी छोरियां छोरों से कम (Strange Application)हैं के?” दूसरे ने लिखा, “यूपी में लड़कियों द्वारा लड़कों को परेशान किया जाना एक ऐसा तख़्तापलट है, जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी।” तीसरे ने लिखा, “ये तो स्त्री प्रधान उत्तर प्रदेश बन गया है।” ऐसे ही कई लोगों ने अपने स्कूल टाइम की यादों को शेयर करते हुए कमेंट किया। जहां ऐसी चिढ़ाने-चिढ़ने की जंग रोज का किस्सा हुआ करती थी।