Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Horrific accident on West Bengal NH-18...! 9 people died on the spot in a collision between a Bolero and a high-speed truck... Wave of mourning in the entire village
Accident, BREAKING NEWS

West Bengal NH‑18 पर भीषण हादसा…! बोलेरो और तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में मौके पर ही 9 की दर्दनाक मौत…पूरे गांव में शोक की लहर

पुरुलिया, 20 जून। West Bengal NH‑18 : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही गाड़ी में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल के पास NH-18 पर हुई, जब बोलेरो गाड़ी और तेज रफ्तार ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। सभी यात्रियों की मौके पर मौत जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक झारखंड के तिलाईटांड जा रहे थे। वे सभी पश्चिम बंगाल के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के अदबाना गांव के निवासी थे और एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग (West Bengal NH‑18) पर उनकी बोलेरो गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त किया स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।हादसे की असली वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन तेज रफ्तार और लापरवाही को इसका प्राथमिक कारण माना जा रहा है। परिवारों में मचा कोहराम मृतकों के परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पूरे गांव में शोक (West Bengal NH-18) की लहर दौड़ गई। एक ही दिन में 9 लोगों की मौत से गांव में हर आंख नम है और चारों ओर मातम पसरा है। प्रशासन की ओर से मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को आवश्यक सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

CG Transfer: Bulk transfer of state administrative officers, Deputy Collector Neeraj Kaushik posted in Korba, see order of who got posting where
Raipur

Board of Directors Meet : दिवंगत सैनिकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति का तोहफा…महंगाई भत्ते में वृद्धि…कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला…यहां देखें List

रायपुर, 20 जून। Board of Directors Meet : छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड (नागरिक आपूर्ति निगम) के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नवा रायपुर स्थित निगम मुख्यालय पर निगम संचालक मंडल की 95वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निगम कर्मचारियों एवं दिवंगत सेवायुक्तों के आश्रितों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रमुख निर्णय कर्मचारी प्रतिक्रिया सभी कर्मचारी इस निर्णय से अत्यंत प्रसन्न और आभारी रहे, उन्होंने अध्यक्ष एवं संचालक मंडल का खुले दिल से धन्यवाद व्यक्त किया। इन सम्मिलित निर्णयों से निगम की साख में सुधार होगा, कर्मचारियों की स्थिति में स्थायित्व आएगा, और दिवंगत सेवायुक्तों के परिवारों को समयबद्ध राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री और विधायिका ने संजय श्रीवास्तव के अनुभव और निगम की भूमिका पर बल दिया। नियुक्ति और पीडीएस व्यवस्था की विशेषताओं पर (Board of Directors Meet) विस्तृत चर्चा।

Career, Education

Chhattisgarh Fireman Vacancy : छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग में 295 पदों पर भर्ती…इस तारीख से शुरू होगा आवेदन…

सीजी भास्कर, 19 जून| Chhattisgarh Fireman Vacancy : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं एवं राज्य आपदा मोचक बल (SDRF) में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है। इसके तहत कुल 295 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2025 से शुरू होंगे और 31 जुलाई 2025 तक चलेंगे। आवेदक छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी होने चाहिए। पदों का विवरण इस प्रकार है – स्टेशन ऑफिसर (उप निरीक्षक), वाहन चालक, वाहन चालक कम ऑपरेटर, फायरमैन, स्टोर कीपर, मैकेनिक, वॉच रूम ऑपरेटर और वायरलेस ऑपरेटर (संविदा)। आवेदन विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से किया जा (Chhattisgarh Fireman Vacancy)सकेगा। (वेबसाइट का स्पष्ट लिंक विभाग द्वारा अलग से जारी किया जाएगा।) आवेदन में त्रुटि सुधार की सुविधा भी दी गई है, जिसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें और संबंधित दस्तावेजों को सही ढंग से अपलोड (Chhattisgarh Fireman Vacancy)करें। यह भर्ती अभियान राज्य की आपात सेवाओं को सुदृढ़ करने और युवाओं को सरकारी सेवा में अवसर देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

National

Weird Stage Viral Video : यहां तो सीन ही उल्टा चल रहा है…वायरल Video एक बार आप भी देखिए…

नई दिल्ली, 20 जून। Weird Stage Viral Video : लोग जब कभी भी बोर होते हैं या फिर वो मनोरंजन की तलाश करते हैं तो वो सीधे सोशल मीडिया की तरफ बढ़ते हैं क्योंकि यहां छोटे-छोटे वीडियो होते हैं और इंसान एक पसंद न आने पर दूसरे पोस्ट पर तुरंत जा सकता है। आप भी अगर उन्हीं लोगों में से एक हैं और सोशल मीडिया पर हर दिन थोड़ा समय बिताते हैं तो फिर आप एक बात जानते ही होंगे कि हर दिन कुछ न कुछ वायरल जरूर होता है। सोशल मीडिया पर रोज जो चीजें पोस्ट होती हैं, उन्हीं में से कुछ वायरल भी होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए फिर आपको बताते हैं कि उसमें क्या नजर आया। वायरल वीडियो में क्या दिखा? आपने सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो देखे होंगे जो ऑर्केस्ट्रा के रहे होंगे। उन वीडियो में दिखता है कि स्टेज पर लड़कियां डांस करती (Weird Stage Viral Video)हैं और आदमी उन्हें पैसे देते हैं। मगर इस वायरल वीडियो में सब कुछ उल्टा चल रहा है। वीडियो में नजर आता है कि एक आदमी स्टेज पर खड़े होकर डांस कर रहा है और नीचे खड़ी लड़कियां उसे पैसे दे रही हैं। लड़कियों के हाव-भाव से ऐसा लगता है जैसे मजाकिया अंदाज में इस वीडियो को बनाया गया है मगर वीडियो वायरल तो हो ही रहा है। यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह वीडियो कब और कहां का है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @its_satvik नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘Uno Reverse’ लिखा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया (Weird Stage Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लौंडा नाच हो रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- मेरा देश बदल रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई ने ज्यादा दारू पी ली। चौथे यूजर ने लिखा- ये कहां आ गया भाई मैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई इतना गंदा डांस कर रहा है।

National

Kinner Boy Viral Video : सीट पर किन्नर के आने से पहले लड़कों ने किया ऐसा काम कि Video हो गया वायरल…

नई दिल्ली, 20 जून। Kinner Boy Viral Video : आज के समय में सोशल मीडिया का यूज बहुत ही कॉमन हो गया है। हर कोई सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर तो मिल ही जाएगा और आप अगर डेली एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने तो सोशल मीडिया को अच्छे से समझ लिया होगा। आपको यह भी पता होगा कि हर दिन पोस्ट होने वाले वीडियो और फोटो में से ही कुछ वायरल भी होते हैं जिन्हें आप और हम देखते भी हैं। जुगाड़, लड़ाई, स्टंट, ड्रामा और डांस के वीडियो का तो सोशल मीडिया पर वायरल होना बहुत ही आम बात है। इसके अलावा मजेदार तस्वीरें भी वायरल होती (Kinner Boy Viral Video)हैं। आइए अब आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं जो अभी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दो लड़के अपनी-अपनी सीट पर बैठे हुए हैं और एक दूसरे से मजे-मजे में लड़ रहे हैं। अगले ही पल ये लड़के अपनी-अपनी सीट पर सोने की एक्टिंग करते हुए नजर आते हैं। ऐसा ये लोग इसलिए करते हैं ताकि किन्नर को पैसे न देने पड़े। दरअसल ट्रेन में एक किन्नर नजर आती है जो उनके सीट पर आने ही वाली थी। उसके आने से पहले ही वो सोने की एक्टिंग करने लगते हैं। किन्नर भी इन्हें सोते देख, इनके माथे पर हाथ फेरकर आगे बढ़ जाती (Kinner Boy Viral Video)है। अब यह वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे इसे मजाकिया अंदाज में बनाया गया है मगर अभी तो ये वायरल हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Psychhshi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बड़े खतरनाक लोग हैं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया (Kinner Boy Viral Video)है। वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये लोग फर्स्ट एसी में क्यों नहीं आते?

National

Person Showed The Room To Give On Rent : रेंट पर देने के लिए शख्स ने दिखाया रूम और बताया किराया…Video देख लोगों कही ये बात…

नई दिल्ली, 19 जून। Person Showed The Room To Give On Rent : सोशल मीडिया पर सुबह से लेकर शाम तक लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं। आप भी तो सोशल मीडिया पर होंगे ही जहां आप हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखते होंगे जो आपने पहले नहीं देखा होगा या फिर ऐसा कुछ देखने की कल्पना भी नहीं की होगी। कोई अतरंगी हरकत करता हुआ वीडियो बनाकर पोस्ट कर देता है तो वो वायरल हो जाता है। कभी लड़ाई और स्टंट का वीडियो वायरल होता है तो कभी कुछ और वायरल होता हुआ सोशल मीडिया पर नजर आता है। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Person Showed The Room To Give On Rent)है और ये वाला आपको जरूर हैरान करेगा। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है। ऐसा कमरा कभी रेंट पर लिया है? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि शख्स एक कमरा दिखाता है जो रेंट पर उपलब्ध है। उस कमरे का किराया 1500 रुपए महीना है और रूम के किराए में ही बिजली और वाई-फाई, दोनों सुविधा उपलब्ध (Person Showed The Room To Give On Rent)है। मगर हैरानी किराया सुनकर नहीं बल्कि रूम देखकर होती है। रूम इतना छोटा है कि आप बीच में खड़े हो जाएं तो दोनों हाथों से पूरी चौड़ाई नाप सकते हैं। कमरे में एक चौकी रखी हुई है और उसे रख देने के बाद बहुत जरा सी जगह बची है। कमरा जितना छोटा है उसके हिसाब से तो 1500 रुपए भी ज्यादा ही लग रहे हैं। यहां देखें वायरल वीडियो आपन अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @byomkesbakshy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘1500 रुपए में बहुत ज्यादा फैसिलिटी मिल रही है वैसे।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को बहुत सारे लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इतनी दरियादिली, आंख भर आई मेरी। दूसरे यूजर ने लिखा- ये रूम नहीं है, ये मुर्ग का कमरा (Person Showed The Room To Give On Rent)है। तीसरे यूजर ने लिखा- इससे बड़ा तो मेरा शौचालय है पटना में। एक अन्य यूजर ने लिखा- जेल में इससे ज्यादा फैसिलिटी मिलती है और खाना-पीना अलग।

National

Newly Wed Bride Ran Away With The Jewellery : शादी के 50 दिन बाद प्रेमी संग हुई फरार…CCTV से खुला राज तो सन्न रह गए ससुराल वाले…

हापुड़, 20 जून। Newly Wed Bride Ran Away With The Jewellery : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा में शादी के करीब 50 दिन बाद एक नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई। पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी घर से लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हुई। इस मामले में हापुड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता को बरामद कर लिया है। क्या है पूरा मामला? सरावा गांव निवासी सलमान, कारपेंटर का काम करत है। उसका निकाह 25 अप्रैल को लोनी निवासी सना नाम की युवती से हुआ था। सलमान के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 मई की रात को सना ने घर के सभी सदस्यों को बड़े प्यार से दही की लस्सी (Newly Wed Bride Ran Away With The Jewellery)पिलाई। लस्सी पीने के बाद सभी लोग बेहोश हो गए। सुबह करीब 7:00 बजे पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाकर उन्हें जगाया, तब पता चला कि सलमान की पत्नी गायब थी और घर से 44,500 रुपये नकद और लाखों के गहने भी गायब थे 25 अप्रैल को हुई थी शादी डीएसपी हापुड़ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के सरावा गांव से संबंधित इस मामले में सना की शादी डेढ़ से दो महीने पहले सलमान से हुई थी। सना गाजियाबाद की रहने वाली है और उसका पहले से ही सिंभावली, हापुड़ के वेट गांव निवासी सोहेल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो लोनी, गाजियाबाद में एसी रिपेयरिंग का काम करता है। ईद से कुछ दिन पहले सोहेल, सना के ससुराल में सिलाई मशीन दिखाने के बहाने उससे मिलने आया था और उसके बाद उनकी बातचीत फिर से शुरू हो (Newly Wed Bride Ran Away With The Jewellery)गई। 13-14 जून की रात करीब 1:30 बजे सना सोहेल के साथ बाइक पर बैठकर चली गई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में हापुड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था और सना को बरामद कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने इस बात पर संदेह व्यक्त किया है कि लस्सी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया था, क्योंकि घटना रात 1:30 बजे की थी और ऐसे कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी प्रमाण मिलेंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पति के साथ जाने से किया इंकार पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि प्रेमी संग पकड़े जाने के बाद पुलिस के सामने सना ने अपने पति सलमान के साथ जाने से साफ इंकार कर (Newly Wed Bride Ran Away With The Jewellery)दिया। इसके चलते पुलिस ने सना को उसके रिश्तेदारों को सौंप कर दिया है।

National

Pati-Patni Aur Vo Viral Video : आशिक संग होटल में गुलछर्रे उड़ा रही थी महिला…पति के साथ पुलिस को आता देख छत से कूदकर हुई फरार…देखें Video…

बागपत, 19 जून। Pati-Patni Aur Vo : बागपत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला होटल में अपने प्रेमी के साथ गुलछर्रे उड़ाने पहुंची थी। तभी उसका पति पीछे से पुलिस लेकर वहां आ धमका। महिला ने जैसे ही अपने पति को पुलिस के साथ आते हुए देखा, वैसे ही वह होटल की छत से कूदकर वहां से फरार हो गई। महिला के कूदने का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला को होटल की छत से कूदकर भागते हुए देखा जा सकता है। प्रेमी संग होटल में रंगे हाथों पकड़ी गई महिला सोशल मीडिया पर चर्चा में आया यह मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है, जहाँ महिला को उसके पति ने पुलिस के साथ रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश (Pati-Patni Aur Vo)की, लेकिन महिला होटल की छत से कूदकर फरार हो गई। सूत्रों के अनुसार, महिला बागपत के थाना क्षेत्र छपरौली की रहने वाली है और उसके पति के साथ एसपी कार्यालय में महिला सेल में कॉउंसलिंग केस चल रहा है। वह एसपी कार्यालय से तीसरी बार मिडिएशन करके लौट रही थी। लौटते समय महिला बागपत से बड़ौत की बस में बैठी और फिर बड़ौत पहुंचने के बाद अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर एक होटल पहुंची, जो ‘हॉलिडे होटल’ के नाम से संचालित हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर रही पुलिस महिला के पति ने गुप्त रूप से उसका पीछा किया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना देकर पुलिस बल को मौके पर बुला लिया। जैसे ही पुलिस होटल (Pati-Patni Aur Vo)पहुंची, महिला घबरा गई और पकड़े जाने के डर से लगभग 12-13 फीट ऊंची होटल की छत से छलांग लगा दी और मौके से फरार हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वायरल वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और होटल की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Absconding History Sheeter: To escape from the police, the history sheeter wore a sari-blouse-mangalsutra...! Watch what happened after that here VIDEO
National

Absconding History Sheeter : पुलिस से बचने हिस्ट्रीशीटर ने पहना साड़ी-ब्लाउज- मंगलसूत्र…! उसके बाद जो हुआ यहां देखें VIDEO

जोधपुर, 19 जून। Absconding History Sheeter : राजस्थान के जोधपुर में एक फरार हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची पुलिस तब चौंक गई, जब आरोपी अपने ही घर में साड़ी-ब्लाउज पहनकर घूंघट ओढ़े बैठा मिला। पुलिस को देखते ही उसने इशारों में बताने की कोशिश की कि दयाशंकर घर पर नहीं है। मगर पुलिस उसकी चालाकी भांप गई और मौके पर ही उसे दबोच लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें आरोपी महिला की वेशभूषा में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। इस गिरफ्तारी का वीडियो वायरल हो रहा है। हिस्ट्रीशीटर बदमाश चार महीनों से फरार जानकारी के अनुसार, यह मामला पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट जोधपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां रहने वाला दयाशंकर उर्फ बिट्टू पुत्र रविंद्र चांवरिया शहर के भीतरी इलाके का कुख्यात बदमाश है, पिछले चार महीनों से फरार चल रहा था। उस पर मारपीट, लूट और धमकी देने जैसे करीब 13 मामले दर्ज हैं। दयाशंकर को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर घोषित कर रखा है। बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने ही घर में महिला बनकर छिपा हुआ है। डीसीपी आलोक श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस ने जब घर पर दबिश दी तो दयाशंकर साड़ी-ब्लाउज पहने मिला। इस दौरान उसने इशारे से यह भी बताया कि बताया कि दयाशंकर घर पर नहीं है। शक गहराने पर पुलिस ने महिला को रोका और गहनता से जांच की तो खुलासा हुआ कि वह महिला नहीं, बल्कि फरार हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर ही था। पुलिस बार-बार घर जाकर उसकी तलाश करती थी, लेकिन दयाशंकर महिला के कपड़ों में बैठा हाथों से इशारा कर देता था कि दयाशंकर घर पर नहीं है। आज टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर फिर पता किया तो सामने आया कि महिला के कपड़ों में जो छोटे-छोटे बालों में है, वो हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर ही है। दयाशंकर को महिला के वेश में पकड़ाया दरअसल, दयाशंकर 15 फरवरी 2025 को दर्ज एक हमले और धमकी के केस में भी वांछित था। पीड़ित 23 वर्षीय प्रिंस चावला ने शिकायत में बताया था कि एक पुरानी रंजिश के चलते दयाशंकर और उसके साथियों ने रात करीब 11:30 बजे कांच की बोतल, डंडों और घूंसे-थप्पड़ों से बेरहमी से पिटाई की थी और केस दर्ज न करवाने की धमकी दी थी। इस केस में भी दयाशंकर फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी बेहद चालाकी (Absconding History Sheeter) से महिला बनकर पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके साथियों की तलाश भी जारी है। दयाशंकर की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यहां देखें Video

Birthday Boy Rahul Gandhi: Rahul Gandhi got a new bungalow on his 55th birthday...! What kind of bungalow did the opposition leader get...? See the list here
National

Birthday Boy Rahul Gandhi : राहुल गांधी को उनके 55वें जन्मदिन पर मिला नया बंगला…! विपक्ष के नेता को मिला किस तरह का बंगला…? यहां देखें List

नई दिल्ली, 19 जून। Birthday Boy Rahul Gandhi : गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का 55वाँ जन्मदिन है। इस खास मौके पर वे दिल्ली के लुटियंस जोन में सुनहरी बाग रोड स्थित टाइप‑8 बंगला नंबर‑5 में शिफ्ट हो गए हैं, जिसे उन्हें नेता प्रतिपक्ष के दर्जे के चलते आवंटित किया गया है। शिफ्टिंग अपडेट राहुल गांधी ने बंगला नंबर‑5, सुनहरी बाग रोड में अपना नया निवास त्यागा, और आज उस पर उनका सामान पहुंचना शुरू हो गया है। इस बंगले को टाइप‑8 श्रेणी का माना जाता है, जो केंद्रीय मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष को दिया जाता है। इसमें 5 बेडरूम, एक हॉल, डायनिंग रूम, स्टडी रूम और सर्वेंट क्वार्टर जैसे सुविधाएं हैं। परिवार सहित निजी गृह-प्रवेश के बाद यह नया निवास कार्यप्रणाली और सरकारी जिम्मेदारियों का केंद्र बनेगा। यह हाई सिक्योरिटी एरिया है। बंगले का क्षेत्रफल 2000 से 3000 वर्ग मीटर के करीब है। इसमें बड़ी बैठकें, मीडिया कॉन्फ्रेंस और राजनीतिक गतिविधियों के लिए पर्याप्त जगह है, जो विपक्ष के नेता होने के नाते राहुल गांधी की जरूरतों के मुताबिक है। बंगले का महत्व और लोकेशन यह बंगला संसद भवन से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे राहुल गांधी आसानी से संसद कार्यों के लिए पैदल या दो-तीन मिनट में पहुंच सकेंगे। बंगले के आस-पास महत्वपूर्ण स्थल- जैसे उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन, ऐतिहासिक मस्जिद, और चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का निवास हैं। इससे पहले राहुल गांधी 12, तुगलक लेन पर लगभग 19 साल रहे, फिर 2023 में सदस्यता रद्द होने पर 10 जनपथ में शिफ्ट हुए; अब उन्होंने टाइप‑8 बंगला नंबर‑5 को चुना है। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष के रूप में इस नए बंगले में कदम रखते हुए राहुल गांधी का यह जन्मदिन राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है। भारत में केंद्रीय सरकारी अधिकारियों, सांसदों एवं मंत्रियों को आवास आवंटन केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की Directorate of Estates के तहत General Pool Residential Accommodation (GPRA) नीति अनुसार किया जाता है। इसमें अलग-अलग स्तर (Type I से Type VIII) के सरकारी आवास होते हैं। आवास की श्रेणियां Type I से VIII श्रेणी किसे प्रदान विवरण Type I–IV जूनियर अधिकारियों, ग्रेड पे नीचे वाले धर्माधिकारी कर्मचारी स्तर 1,300–6,600 ग्रेड पे तक के अधिकारियों को मिलता है Type V पहली बार सांसद (MP) चार श्रेणियाँ: V‑A से V‑D तक, 1–4 बेडरूम और ड्राइंग रूम के साथ Type VI उच्च विधायिका सदस्य, राज्य मंत्री, सहायक मंत्री लगभग 1,040 sq ft में 3 बेडरूम + गेस्ट रूम + दो नौकर क्वार्टर सहित Type VII राज्य मंत्री, वरिष्ठ सांसद और जज ~3,036 sq ft, 4 बेडरूम, 3 नौकर क्वार्टर, दो गैराज, लॉन और ड्राइव वे Type VIII केंद्रीय मंत्री (Union Cabinet), सुप्रीम कोर्ट/उच्च न्यायालय के जज, पूर्व राष्ट्रपति/उप‑राष्ट्रपति सबसे भव्य: ~8,250 sq ft, चार नौकर क्वार्टर, दो गैराज, बड़ा लॉन — लोकायेत्तमान आवास विस्तृत विश्लेषण महत्वपूर्ण बिंदु