Author name: Ek Janta Ki Awaaz

National

Women Beaten Man Viral Video : आज की नारी सब पर भारी…सड़क पर आदमी से लड़ती महिला का Video हुआ वायरल…

नई दिल्ली, 19 जून। Women Beaten Man Viral Video : आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बहुत ही कॉमन हो गया है। लगभग हर इंसान आपको सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर तो मिल ही जाएगा। आप भी सोशल मीडिया पर तो होंगे ही और अगर ऐसा है तो फिर आपने नोटिस किया होगा कि हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। लोगों को जब भी कुछ ऐसा दिखता है जिसे वो रिकॉर्ड कर सकते हैं तो उसे रिकॉर्ड करके वो पोस्ट कर देते हैं और अगर वो वीडियो इंटरनेट की जनता का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है तो फिर वो वायरल भी हो जाता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लड़ाई का है। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया। लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि सड़क पर एक महिला और एक आदमी आपस में लड़ रहे हैं। अब वो क्यों लड़ रहे हैं, लड़ाई की शुरुआत कैसे हुई, यह सब तो नहीं पता क्योंकि वीडियो जहां से शुरु हो रहा है, वहां से वो लड़ते हुए ही नजर आ रहे (Women Beaten Man Viral Video)हैं। मगर हां वीडियो के वायरल होने का कारण महिला का उस आदमी पर भारी पड़ जाना है। वीडियो में नजर आता है कि महिला उस आदमी की गर्दन को पकड़कर उसे जमीन पर पटक देती है और उसके बाद भी उसे पकड़े हुए ही नजर आती है। वहीं आदमी महिला की गर्दन को पकड़कर उसे हटाने या फिर उठने के लिए मेहनत कर रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @SinghKinngSP नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आदमी कमजोर होता जा रहा (Women Beaten Man Viral Video)है। एक अन्य यूजर ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है। यह वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई।

Crime

Domestic Violence Case UP : रिश्तों की मर्यादा टूटी…पत्नी प्रेमी के साथ उड़ा रही थी गुलछर्रे तभी पकड़ाई रंगे हाथ…पती दांतों से काटकर कर दी नाक अलग…

हरदोई, 20 जून। Domestic Violence Case UP : उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले के देवरिया प्रसिद्ध नगर गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने मानव रिश्तों की संवेदनशीलता और हिंसा की सीमा को झकझोर कर रख दिया है। अवैध संबंधों के संदेह में एक पति ने अपनी पत्नी पर इस हद तक गुस्सा निकाला कि मामला गंभीर अपराध में तब्दील हो गया। क्या है मामला? स्थानीय निवासी रामखेलावन की पत्नी पूजा देवी का गांव के ही एक युवक सुशील कुमार से कथित तौर पर पिछले 10 महीनों से प्रेम संबंध था। बुधवार की सुबह पूजा अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची (Domestic Violence Case UP)थी। जब पति को इसकी जानकारी मिली तो वह गुस्से में वहां जा पहुंचा। समझाइश बनी हिंसा की वजह जानकारी के मुताबिक, रामखेलावन ने मौके पर जाकर पत्नी को काफी समझाया और घर चलने के लिए कहा। लेकिन पूजा ने लौटने से इनकार कर दिया। इसके बाद गुस्से में आकर रामखेलावन ने पत्नी पर हमला कर दिया और दांत से उसकी नाक काट दी। यह घटना गांव में सनसनी का कारण बन गई। पुलिस कार्रवाई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही (Domestic Violence Case UP)है। मामले की जांच जारी है और आरोपियों पर IPC की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। समाज में उठते सवाल यह घटना महज़ एक घरेलू विवाद नहीं, बल्कि समाज में बढ़ते मानसिक तनाव, रिश्तों में संवाद की कमी और हिंसात्मक प्रवृत्तियों का प्रतिबिंब है। यह सोचने की ज़रूरत है कि रिश्तों में आई दरारें अपराध का रूप क्यों ले रही (Domestic Violence Case UP)हैं? और क्या ऐसे मामलों में सिर्फ सजा ही काफी है या मानसिक स्वास्थ्य और काउंसलिंग पर भी ध्यान देना चाहिए?

Big Blackmail Case: Sensational blackmail case in Vaishali Nagar...! Woman extorted ₹2 crore from a bullion trader
Chhattisgarh

Big Blackmail Case : वैशाली नगर में सनसनीखेज ब्लैकमेल केस…! महिला ने सर्राफा व्यापारी से की ₹2 करोड़ रुपए की उगाही

दुर्ग, 19 जून। Big Blackmail Case : दुर्ग के वैशाली नगर थाना पुलिस ने एक चालाक पति‑पत्नी के जोड़े को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने करीब 4–5 वर्षों तक सराफा व्यवसायी को ब्लैकमेल कर ₹2 करोड़ से अधिक की वसूली की। दरअसल, वैशाली नगर में पीड़ित सराफा व्यवसायी की ज्वेलरी की दुकान है। 4-5 साल पहले निलिमा यादव उर्फ निलम लहरे नाम की महिला सराफा व्यवसायी के दुकान में काम मांगने के लिए गई थी। निलिमा ने बातचीत के दौरान व्यवसायी को अपने जाल में फंसा लिया और मोबाइल नंबर मांगकर उससे बातचीत करने लगी। यह घटना एक खतरनाक प्रवृत्ति है जिसमें अपराधी अश्लील वीडियो बनाकर शोषण और ब्लैकमेल कर रहे हैं। जिससे परेशान पीड़ित ने अपनी प्रतिष्ठा खोने के डर से आत्महत्या करने की कोशिश की। बता दें कि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई और पीड़ित परिवार की जागरूकता ने इस गिरोह को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका (Big Blackmail Case) निभाई। मामले की विस्तार से जानकारी पहलु विवरण शुरुआत 4–5 साल पहले निलिमा यादव उर्फ निलम लहरे महिला ने ज्वैलरी की दुकान में नौकरी का झांसा देकर सराफा व्यापारी से संपर्क स्थापित किया। मोबाइल नंबर लेकर वह बातचीत शुरू कर दी। ब्लैकमेल का तरीका निलिमा ने पति आनंद के साथ मिलकर एक दिन व्यापारी को बुलाया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद लगातार उस वीडियो के ज़रिए दुकान से नकदी, सोना‑चाँदी, जमीन, बंगला, कार‑दो‑पहिया वाहन आदि संपत्ति वसूलते रहे। जब्त राशि और परिसंपत्ति पुलिस ने जब्त राशि और परिसंपत्ति की जानकारी भी दी है: – नगद ₹16.45 लाख – सोने की बिस्किट व ज्वेलरी का माल लगभग ₹80.49 लाख – ₹25 लाख की एफडी – ₹35 लाख कीमत का बंगला – कार व एक दोपहिया वाहन (~₹8 लाख + विदेशी मुद्रा) – कुल मिलाकर लगभग ₹2 करोड़ की सम्पत्ति जब्त हुई। व्यापारी की स्थिति लगातार उत्पीड़न से व्यापारी अत्यधिक दबाव में आ गया, उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे परिवार ने समय रहते रोका। शिकायत और गिरफ्तारी परिजन और व्यापारी ने वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया (धारा 308(2), 351(2), 61(2) BNS के तहत)। SSP विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने निलिमा और आनंद को गिरफ्तार कर सभी जब्ती माल अपने कब्जे में ले लिया।

Raja Raghuvanshi Murder Case: Indore police got a big clue…! Raj Kushwaha turned out to be Sanjay Verma… Sonam talked on the phone 112 times in 25 days
National

Raja Raghuvanshi Murder Case : इंदौर पुलिस को मिला बड़ा सुराग…! राज कुशवाह ही निकला संजय वर्मा…सोनम ने 25 दिन में 112 बार की फोन पर बात

इंदौर, 19 जून। Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी इंदौर पुलिस को एक बड़ा सुराग हाथ लगा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम जिस संजय वर्मा नाम के शख्स के मोबाइल नंबर पर लगातार बातचीत किया करती थी, वह नंबर दरअसल प्रेमी राज कुशवाहा ही इस्तेमाल करता था। सोनम ने 25 दिन में 112 बार फोन पर बात की थी। सोनम की हो रही थी लंबी बातचीत पुलिस के अनुसार, सोनम और उस नंबर पर मौजूद शख्स के बीच लंबी-लंबी बातचीत होती थी। पहले माना जा रहा था कि यह नंबर किसी संजय वर्मा नाम के व्यक्ति का है, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर हैरान करने वाला खुलासा हुआ कि इस नंबर का उपयोग कोई और नहीं बल्कि खुद राज कुशवाहा कर रहा था। इस बात की पुष्टि तब हुई जब मध्यप्रदेश में इस नाम को लेकर खबरें सामने आईं और मीडिया में चर्चाएं तेज हुईं। इसके बाद इंदौर पुलिस ने मेघालय पुलिस से संपर्क किया और बातचीत के आधार पर यह अहम जानकारी सामने आई। पुलिस अधिकारी अब यह मान रहे हैं कि संजय वर्मा नाम की आड़ में राज कुशवाहा ने पहचान छिपाकर सोनम से संपर्क बनाए रखा। मामले में आगे की जांच अब इसी नंबर और उससे जुड़ी कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स के आधार पर तेज कर दी गई है। इस खुलासे के बाद केस ने नया मोड़ ले लिया है और पुलिस की जांच अब राज कुशवाहा की गतिविधियों पर और अधिक केंद्रित हो गई है। नार्को टेस्ट की मांग पर नाराज हुआ सोनम का भाई उधर, राजा रघुवंशी हत्याकांड में मृतक के परिजनों द्वारा की गई नार्को टेस्ट की मांग पर मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राजा के परिवार ने हत्या की पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए सोनम के माता-पिता, भाई गोविंद और भाभी सहित सभी पारिवारिक सदस्यों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गोविंद ने कहा, ‘हमने कोई पाप नहीं किया है। अगर किसी को हम पर शक है, तो हम हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने कहा कि वे जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे, ताकि सच्चाई सामने आ सके। ये है पूरा मामला राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी, और 20 मई को दोनों हनीमून के लिए असम और मेघालय रवाना हुए थे। लेकिन 23 मई को सोनम ने राजा के लापता होने की सूचना दी। इसके बाद 2 जून को राजा का क्षत-विक्षत शव मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले स्थित सोहरा (चेरापूंजी) के वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई से बरामद हुआ। राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाह और राज के तीन दोस्तों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। सोनम ने 9 जून की देर रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण (Raja Raghuvanshi Murder Case) कर दिया। वहीं, राज कुशवाह और अन्य तीन आरोपी अलग-अलग स्थानों मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किए गए। राजा रघुवंशी का परिवार इंदौर में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता है। इस पूरे मामले की जांच मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) कर रही है, जो हर पहलू की गहराई से पड़ताल कर रही है।

Crime

Boyfriend-Husband Aur Biwi : एक से शादी, दो मर्दों से प्रेम…समोसे बेचने वाले के लिए करोड़पति पति को उतारा मौत के घाट…

अलवर, 19 जून। Boyfriend-Husband Aur Biwi : राजस्थान में भी एक सोनम और राजा रघुवंशी की ही तरह की मर्डर मिस्ट्री सामने आई है जिसकी पोल बच्चे ने खोल दी। मां ने पिता की हत्या की और ये होते हुए 9 साल के बच्चे ने देख लिया और गवाही दी, जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। ये घटना 7 जून की रात को राजस्थान के अलवर के खेरली इलाके में हुई थी। इस हत्या की गुत्थी ऐसी उलझी हुई थी कि उसे सुलझाने के लिए पुलिस को करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगालना पड़ा। इस अजब प्यार की गजब कहानी सुनकर आपको भी आश्चर्य होगा। अनीता राज और इंद्रमोहन की शादी सोनम और राजा रघुवंशी की तरह इस हत्याकांड की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। अनीता राज की साल 2010 में भुसावर थाना क्षेत्र के एक गांव में पढ़े लिखे शख्स इंद्रमोहन जाटव से हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई। सबकुछ ठीक रहा एक लड़का भी (Boyfriend-Husband Aur Biwi)हुआ। कुछ साल बाद पति, सास ससुर ने खेरली रेल में मकान बनाया जहां अनिता राज अपने ससुराल वालों के साथ रहने लगी। कुछ समय बाद अनीता का ससुराल वालों से झगड़ा होने लगा जिसके कारण उसने उन पर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया और पति इंद्रमोहन अपनी पत्नी अनीता राज का साथ देता रहा अनीता का वीरू जाटव से अफेयर इंद्रमोहन ने बाईपास पर एक मकान किराए पर ले लिया और पत्नी, बच्चे के साथ रहने लगा। इंद्रमोहन फल बेचता था और पत्नी, बच्चे से खुश था। इसी बीच अनीता राज का वीरू जाटव से अफेयर हो गया और अब अनीता का इंद्रमोहन से झगड़ा होने लगा, जिसकी एफआईआर भी अनीता ने दर्ज कराई थी। अनीता इंद्रमोहन को छोड़कर वीरू जाटव के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी, जिससे एक लड़के विशाल का जन्म हुआ। फिर उसने तीसरा प्रेम संबंध बनाया जिससे उसे एक और लड़का हुआ। शादीशुदा और तीन बच्चों का बाप था वीरू जाटव कहानी में ट्विस्ट है क्योंकि वीरू जाटव पहले से ही शादीशुदा था और उसकी पहली पत्नी से दो लड़के एक लड़की है। बड़ी लड़की सविता ने इसी साल बारहवीं कक्षा पास की है। एक महीने पहले वीरू ने बड़े बेटे की भी शादी की। वीरू जाटव दोनों पत्नियों और बच्चों की पूरी देखभाल करता था और दोनों का ख़र्चा उठाया करता (Boyfriend-Husband Aur Biwi)था, लेकिन वह अपनी नयी पत्नी अनीता राज और उसके बच्चे के साथ ही रहता था। पहली पत्नी सपना ने अपने बच्चों के भविष्य तथा अपने जीवन जीने के लिए पति की दूसरी शादी को स्वीकार कर लिया था।  काशी प्रजापत से हुआ अनीता का अफेयर अब इस कहानी में एक खलनायक की एंट्री होती है, काशी प्रजापत के रूप में, जिसका घर वीरू जाटव की कालोनी में ही है. जो कचौरी का ठेला लगाता है। काशी प्रजापत भी शादीशुदा है और उसका एक लड़का है, जिसने इसी साल दसवीं बोर्ड परीक्षा मे अच्छे नंबरों से सफलता प्राप्त की है। इंद्रमोहन, वीरू जाटव के बाद अनीता राज ने चोरी छिपे काशी से भी प्रेम संबंध बना लिया, लेकिन अब उसके इस नए प्रेम संबंध में दूसरा पति वीरू जाटव आड़े आ रहा था अनीता और काशी ने वीरू का मर्डर कराया अनीता और काशी दोनों ने मिलकर वीरू को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। अनीता और काशी ने वीरू को मारने के लिए आठ जून को चार लोगों को दो लाख रुपये की सुपारी दी और उन्होंने वीरू की हत्या कर दी। लेकिन उसकी हत्या करते हुए अनीता और वीरू के बेटे ने देख लिया लेकिन वह डर के मारे शांत रहा और हत्या के वक्त सोने का नाटक करता (Boyfriend-Husband Aur Biwi)रहा। अनीता ने शुरूआत में परिवार को बताया कि वीरू बीमार था और उसकी मौत हो गई। लेकिन वीरू के टूटे दांत और दम घुटने के निशान देखकर लोगों को शक हुआ। इसके बाद वीरू के भाई ने शिकायत दर्ज कराई। बच्चे की गवाही से खुल गया मर्डर का राज बच्चे ने गवाही दी कि उसकी मां ने रात में घर का मेन गेट जानबुझकर खुला छोड़ दिया था। करीब आधी रात को चार लोग घर में आए और उसके पिता वीरू की सोते वक्त दम घोंटकर मार दिया। बच्चे ने कहा कि चार लोगों में एक आदमी को वह जानता है। उस आदमी का नाम काशीराम प्रजापत है। बता दें पुलिस जांच में पता चला है कि काशीराम अनीता का प्रेमी है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए अनीता राज और काशी प्रजापत, बृजेश जाटव को गिरफ्तार किया है और रिमांड के बाद जेल भेज दिया है। इस प्रेम कहानी में चार परिवार बर्बाद हो गये… इंद्रमोहन जिसने दूसरी शादी कर ली है, लेकिन उस बच्चे का क्या भविष्य की नई मां उसे कैसे रखेगी? वहीं वीरू जाटव की शादीशुदा पहली पत्नी और बच्चे जिनके सामने अब जीवन जीने का सहारा नहीं रहा,  अपना खर्चा बच्चों को पढ़ाई,शादी, अन्य खर्च कैसे कर (Boyfriend-Husband Aur Biwi)पायेंगी? वहीं दस साल के मासूम विशाल जो कि वीरू जाटव तथा अनिता राज का बेटा है, उसके भविष्य को कौन बनाएगा? मुख्य आरोपी काशी प्रजापत की पत्नी और बच्चे का भी भविष्य अंधकारमय हो गया है।

National

Couple Ki Gandi Harkat Viral Video : देखिए इन दोनों की हरकतें…अब सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल…देखें आप भी Video…

नई दिल्ली, 19 जून। Couple Ki Gandi Harkat Viral Video : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप जब भी जाएंगे, कुछ न कुछ ऐसा नजर आ ही जाएगा जो आपको वहां बांध लेगा। हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के वीडियो पोस्ट होते हैं। उसमें से कुछ स्क्रिप्टेड होते हैं तो कई सारे ऐसे होते हैं जो बस रिकॉर्ड हो जाते हैं। उन्हीं सब में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी एक से बढ़कर एक वायरल पोस्ट देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए फिर आपको उसके बारे में बताते हैं। इस वीडियो में क्या नजर आया? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की सड़क पर खड़ी है जैसे लोग बसों के इंतजार में खड़े रहते हैं। एक बस आती है और उसके सामने आकर खड़ी हो जाती है। अब वो बस की सीढ़ी पर चढ़ती है मगर बस के अंदर नहीं जाती (Couple Ki Gandi Harkat Viral Video)है। वो मुड़ जाती और इतने में उसके साथ मौजूद लड़का उसकी तरफ पीठ करके खड़ा हो जाता है। लड़की उस लड़के की पीठ पर चढ़ जाती है और वो वहां से भागने लगते हैं। मगर बस वाले के साथ प्रैंक करने का नतीजा उन्हें तुरंत मिल जाता है। जब वो वहां से भागते हैं तभी एक साइकिल वाला वहां आता है जिससे टकराकर वो गिर जाते हैं। इसके बाद लड़का वहां से उठता है और अकेले ही भाग जाता है कि कहीं उसकी पिटाई न हो जाए। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘तुरंत कर्म का फल मिला।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देखा है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते (Couple Ki Gandi Harkat Viral Video)हुए लिखा- सही तो है, जैसी करनी वैसी भरनी। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा हुआ। तीसरे यूजर ने लिखा- कर्म का फल तुरंत मिलता है।

National

Ladki Viral Video : दीदी ने अगर थोड़ा इंतजार कर लिया होता तो ऐसा नहीं होता…आप भी देखें वायरल Video…

नई दिल्ली, 19 जून। Ladki Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन लोग कुछ न कुछ अपने अकाउंट से पोस्ट करते ही रहते हैं। उन्हीं सब पोस्ट में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप भी तो सोशल मीडिया पर होंगे ही और अगर आप रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने देखा होगा कि हर दिन उन्हीं सब में से कुछ न कुछ वायरल भी होता है। अब सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, यह तो किसी को पता नहीं होता है मगर उन्हें देखने के बाद लोग हैरान भी होते हैं और उन्हें हंसी भी आती है। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर सड़क बनाया जा रहा है। अब कहीं पर सड़क बनता है तो वहां से लोगों का जाने से मना कर दिया जाता है मगर वहां से एक लड़की गुजरने बारे में सोचती (Ladki Viral Video)है। वो सोचती है कि सड़क तो कुछ दूरी पर बन रहा है तो यहां से जा ही सकते हैं। उससे थोड़ा इंतजार नहीं हुआ और वो चली गई है। अब हुआ ये कि वहां से जाते हुए उसके चप्पल सड़क पर चिपक गए। सड़क पर गिरे अलकतरे में चप्पल चिपक गए और फिर उसे अपने चप्पल को छोड़कर वहां से हटना पड़ता है। अगर वो इंतजार कर लेती और अलकतरा सुखने के बाद जाती तो ऐसा नहीं होता। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @byomkesbakshy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘थोड़ा भी इंतजार नहीं करना इनको, न रास्ता (Ladki Viral Video)बदलना।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 70 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है मगर यह जानकारी नहीं दी गई है कि वीडियो कब और कहां का है।

Chhattisgarh

CEO Janpad Panchayat Chhattisgarh : मुख्य कार्यपालन अधिकारी और क्षेत्र संयोजक आदिम जाति विकास की नवीन पदस्थापना, देखें लिस्ट

रायपुर, 18 जून। CEO Janpad Panchayat Chhattisgarh : राज्य सरकार द्वारा आदिम जाति विकास विभाग द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत और क्षेत्र संयोजकों के अस्थायी रूप से नवीन पदस्थापना जारी की गई है। यह आदेश आज यहां मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर से जारी की गई है, यह आदेश तत्काल प्रभाव से हो गया है, जिन अधिकारियों की पदस्थापनाएं की गई है, वह इस प्रकार है: –

Chhattisgarh

ADC transfer 2025 : आदिम जाति विकास विभाग के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना, देखें सूची

रायपुर, 18 जून| ADC transfer 2025 : राज्य सरकार द्वारा आदिम जाति विकास विभाग द्वारा उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अनुसंधान अधिकारी और सहायक संचालकों को अस्थायी रूप से नवीन पदस्थापना जारी की गई है। यह आदेश आज यहां मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर से जारी की गई है, जिन अधिकारियों की पदस्थापनाएं हुई हैं: –

Raipur Press Club Protest: Journalists united against media censorship guidelines...! Raised slogans while tearing copies... Watch VIDEO here
Raipur

Raipur Press Club Protest : मीडिया सेंसरशिप दिशा-निर्देशों के विरोध में पत्रकार एकजुट…! प्रतियां फाड़ते हुए लगाए नारे…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 18 जून। Raipur Press Club Protest : रायपुर में पत्रकारों ने चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी मीडिया सेंसरशिप दिशा-निर्देशों के विरोध में एकजुट होकर अपनी असहमति जताई। पत्रकारों ने इन दिशा-निर्देशों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने वाला और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया। इस विरोध प्रदर्शन में पत्रकारों ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों की प्रतियां फाड़ी और नारेबाजी की, जिससे उनके विरोध का स्पष्ट संदेश दिया। पत्रकारों का कहना था कि ऐसे दिशा-निर्देश मीडिया की स्वतंत्रता को बाधित करते हैं और सरकार की आलोचना करने की स्वतंत्रता को सीमित करते हैं। इससे पहले, छत्तीसगढ़ सरकार ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ‘छत्तीसगढ़ मीडियापर्सन्स प्रोटेक्शन बिल 2023’ पारित किया था, जिसका उद्देश्य पत्रकारों को शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न से सुरक्षा प्रदान करना था। हालांकि, हालिया दिशा-निर्देशों ने पत्रकारों के बीच असंतोष और चिंता को जन्म दिया है। पत्रकारों ने सरकार से इन दिशा-निर्देशों को वापस लेने और मीडिया की स्वतंत्रता की रक्षा करने की अपील की है। उनका कहना है कि मीडिया की स्वतंत्रता लोकतंत्र की नींव है, और इसे किसी भी परिस्थिति में कमजोर नहीं होने देना चाहिए। यह विरोध प्रदर्शन छत्तीसगढ़ में मीडिया की स्वतंत्रता (Raipur Press Club Protest) और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं को उजागर करता है। पत्रकारों की एकजुटता और उनके संघर्ष से यह स्पष्ट होता है कि वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।