Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Shiv Mahapuran: Lord Ganesha's birthday was celebrated in Shiv Mahapuran...! Will do puja tomorrow
Chhattisgarh

Shiv Mahapuran : शिव महापुराण में भगवान गणेश का मनाया गया जन्मोत्सव…! कल करेंगे पूजा अर्चना

रायपुर, 18 जून। Shiv Mahapuran : रायपुर के श्री राम मंदिर में चल रहे श्री शिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ के आठवें दिन, आचार्य श्री जयप्रकाश तिवारी अयोध्या वाले ने भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इन 12 पवित्र स्थलों की पूजा से भक्तों के सभी पाप नष्ट होते हैं और उन्हें सुख, समृद्धि एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है। बताया गया बारह ज्योतिर्लिंगों का महत्व कथा में प्रथम पूज्य गणेश जी के अवतरण की कथा भी सुनाई गई, जिसमें माता पार्वती ने स्नान से पूर्व अपने शरीर के मैल से गणेश जी का निर्माण किया और उन्हें पहरा देने के लिए कहा। जब भगवान शिव आए, तो गणेश जी ने उन्हें अंदर जाने से रोका, जिससे शिव जी क्रोधित हो गए और गणेश जी का सिर काट दिया। माता पार्वती के दुखी होने पर शिव जी ने हाथी का सिर लगाकर गणेश जी को जीवित किया, और इस प्रकार गणेश जी को ‘गणपति’ नाम मिला, जिसका अर्थ है ‘गणों का नेता’। आचार्य श्री ने आगे कहा कि महादेव इतने शांत और सरल हैं कि उन्हें केवल जल और एक बेलपत्र से भी प्रसन्न किया जा सकता है, लेकिन यदि मन में छल, द्वेष या दुर्भावना हो, तो महादेव की कृपा प्राप्ति संभव नहीं है। कल, 19 जून को द्वादश ज्योतिर्लिंग पूजन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को सम्मिलित होने का आह्वान किया गया है। यह आयोजन अवलंबन वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में किया जा रहा है, जिसमें श्री नितेंद्र सिन्हा जी, जेपी शर्मा जी, नीरज शर्मा जी, संदीप जी, आंचल गिरी गोस्वामी जी, अपेक्षा चौहान जी, विक्की साहू जी, देवनारायण वैष्णव जी समेत सैकड़ों शिवभक्त उपस्थित रहे। इस आयोजन के संरक्षक श्री योगेश अग्रवाल जी ने भी विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई। कथा का आयोजन 11 जून से 21 जून तक चल रहा है, और यह आयोजन शहरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर बन गया है। कल होगी द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना श्री राम मंदिर में चल रहे श्री शिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ में कल यानी 19 जून को द्वादश ज्योतिर्लिंग पूजन का आयोजन किया गया है। महाराजश्री ने बताया कि इस पूजन में अधिक से अधिक संख्या में आप सपरिवार पहुंच कर महादेव की कृपा प्राप्त कर सकते है। द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन मात्र से जहां सभी पाप नष्ट होते है वहीं पूजन से मोक्ष प्राप्ति होती है ऐसे में शहरभर की जनता से महाराजश्री ने इस पूजन में सम्मिलित होने का आग्रह किया। रायपुर के श्री राम मंदिर वीआईपी रोड में स्थित महर्षि वाल्मीकि मंडप में ११ दिवसीय शिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन ११ जून से किया जा रहा है, जो २१ जून तक चलेगा। ये आयोजन “अवलंबन वेलफेयर फाउंडेशन” के तत्वाधान में किया जा रहा है। कथा स्थल में मुख्य आयोजक अवलंबन वेलफेयर फाउंडेशन के संचालक सोशल सेवक श्री नितेंद्र सिन्हा जी, जेपी शर्मा जी, नीरज शर्मा जी, संदीप जी, आंचल गिरी गोस्वामी जी, अपेक्षा चौहान जी, विक्की साहू जी, देवनारायण वैष्णव जी समेत सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे। साथ ही आयोजन के संरक्षक श्री योगेश अग्रवाल जी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Muay Thai Sports: Big news…! These 2 Muay Thai players from Raipur have increased the pride… left for Asian Championship in Vietnam
Chhattisgarh, Sports

Muay Thai Sports : बड़ी खबर…! रायपुर के इन 2 म्यू थाई खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान…वियतनाम में एशियाई चैंपियनशिप के लिए रवाना

रायपुर, 18 जून। Muay Thai Sports : छत्तीसगढ़ के दो म्यू थाई खिलाड़ी शुभम कुमार निषाद और भावजोत सिंह कोहली वियतनाम में आयोजित सीनियर एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। यह प्रतियोगिता 20 से 26 जून 2025 तक थाई गुयेन प्रांत में आयोजित होगी। दोनों खिलाड़ी विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी, रायपुर के प्रशिक्षु हैं और भारतीय टीम के 29 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं। यह दल 19 जून को वियतनाम के लिए रवाना होगा। रायपुर रेलवे स्टेशन पर शुभम और भावजोत को राज्य म्यू थाई संघ के महासचिव अनीस मेमन, एकेडमी के संचालक अमन यादव, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिव्या अग्रवाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी आर्यन पटेल, आदित्य सोलंकी, भार्गवी उइके, शिवानी वर्मा और अन्य खिलाड़ियों के परिजनों ने शुभकामनाएं दीं। इससे पहले, छत्तीसगढ़ म्यू थाई टीम (Muay Thai Sports) ने असम में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 26 पदक जीते थे, जिसमें 6 स्वर्ण, 4 रजत, 12 कांस्य और 4 सांत्वना कांस्य शामिल थे। इन पदक विजेताओं में शुभम कुमार निषाद भी शामिल थे। वियतनाम में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में शुभम और भावजोत की भागीदारी छत्तीसगढ़ म्यू थाई के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और राज्य के खेल जगत में एक नई उम्मीद जगाती है।

Cabinet Meet: Change in compassionate appointment policy...! Eligible members of the families of martyred policemen will be given appointment on the basis of option...CM Sai took an important decision... In which departments will the job be available... See the list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Cabinet Meet : अनुकंपा नियुक्ति नीति में बदलाव…! शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के पात्र सदस्य को विकल्प के आधार पर दी जाएगी नियुक्ति…CM साय ने लिया अहम फैसला…किन विभागों में मिलेगी नौकरी…यहां देखें List

रायपुर, 18 जून। Cabinet Meet : छत्तीसगढ़ सरकार ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए अनुकंपा नियुक्ति नीति में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब शहीद के किसी भी पात्र सदस्य को राज्य के किसी भी विभाग में अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकेगी, भले ही वह पुलिस विभाग से संबंधित न हो। यह निर्णय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। मुख्य बिंदु विस्तारित पात्रता : पहले केवल पुलिस विभाग में ही अनुकंपा नियुक्ति दी जाती थी, लेकिन अब शहीद के परिवार के सदस्य को राज्य के किसी भी विभाग में नियुक्ति का अधिकार मिलेगा। प्राथमिकता : नियुक्ति के लिए प्राथमिकता शहीद के परिवार के सदस्य को दी जाएगी, जो शहीद के समकक्ष पद के लिए योग्य होंगे। न्यायिक हस्तक्षेप : इससे पहले, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने भी शहीद पुलिस अधिकारी के बेटे को सहायक उपनिरीक्षक (ASI) के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का आदेश दिया था, जिससे सरकार की नीति को न्यायिक समर्थन मिला है। अनुसूचित जाति/जनजाति समकक्ष जातियों को छात्रवृत्ति व छात्रावास सुविधा मंत्रिपरिषद ने डिहारी कोरवा, बघेल क्षत्री, संसारी उरांव, पबिया, पविया, पवीया और डोमरा जातियों के विद्यार्थियों को अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के समकक्ष राज्य मद से छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति और छात्रावास-आश्रमों में प्रवेश देने की सहमति दी है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना: सोलर रूफटॉप पर राज्य सहायता राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना के लिए केंद्रीय सहायता के साथ-साथ राज्य से भी वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ टाइगर फाउंडेशन सोसायटी का गठन राज्य में बाघों के संरक्षण और ईको-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ टाइगर फाउंडेशन सोसायटी का गठन किया जाएगा। यह संस्था स्व-वित्तपोषित होगी और स्थानीय समुदाय की भागीदारी से वन्यजीव संरक्षण और ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देगी। रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर की सहयोगी संस्था का मर्ज मंत्रिपरिषद ने रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर की सहयोगी संस्था ‘विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल हेल्थ वेलफेयर एवं सेवाएं, छत्तीसगढ़ (विश्वास)’ को रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में अंतर्भूत (मर्ज) करने का अनुमोदन किया है। जशपुर जिले में उत्पादित ‘JashPure’ ब्रांड का हस्तांतरण जशपुर जिले में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित हर्बल व महुआ चाय जैसे पारंपरिक उत्पाद ‘JashPure’ ब्रांड को राज्य शासन अथवा CSIDC को हस्तांतरण करने के प्रस्ताव का मंत्रिपरिषद ने अनुमोदन किया है। शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति में राहत मंत्रिपरिषद ने नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस सेवकों के परिवार के किसी भी पात्र सदस्य (महिला या पुरुष) को विकल्प के आधार पर पुलिस विभाग के अलावा, किसी अन्य विभाग में, राज्य के किसी भी जिला, संभाग में अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया है।

Raipur Press Club Protest: Journalists protest against media censorship guidelines of Medical Education Department
Chhattisgarh

Raipur Press Club Protest : चिकित्सा शिक्षा विभाग के मीडिया सेंसरशिप दिशा-निर्देशों के खिलाफ पत्रकारों का आंदोलन

रायपुर, 18 जून। Raipur Press Club Protest : रायपुर प्रेस क्लब के नेतृत्व में पत्रकारों ने चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी मीडिया सेंसरशिप दिशा-निर्देशों के खिलाफ अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। पत्रकारों का कहना है कि इन दिशा-निर्देशों से मीडिया की स्वतंत्रता पर प्रत्यक्ष हमला हो रहा है और यह लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा, “हमारे पेशेवर अधिकारों का उल्लंघन नहीं सहन किया जाएगा। यह दिशा-निर्देश न केवल पत्रकारों के लिए, बल्कि समाज के लिए भी खतरनाक हैं।” विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले पत्रकारों ने चिकित्सा शिक्षा विभाग से इन दिशा-निर्देशों को तत्काल वापस लेने की मांग की है। उनका कहना है कि मीडिया को स्वतंत्र रूप से कार्य करने का अधिकार है और किसी भी प्रकार की सेंसरशिप से उनकी कार्यप्रणाली प्रभावित होती है। बहरहाल, राज्य सरकार और चिकित्सा शिक्षा विभाग (Raipur Press Club Protest) को चाहिए कि वे पत्रकारों की चिंताओं को गंभीरता से लें और मीडिया की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। यह घटना राज्य में मीडिया की स्वतंत्रता और अधिकारों के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है।

Ahmedabad Plane Crash: When the plane started falling, the horrifying picture inside came out...the heart trembled after seeing the 3 innocent faces of Joshi family
National

Ahmedabad Plane Crash : विमान जब गिरने लगे तो अंदर की भयावह तस्वीर सामने आई…जोशी परिवार के 3 मासूम चेहरे देखकर कांप उठा दिल

अहमदाबाद, 18 जून। Ahmedabad Plane Crash : जरा सोचिए, जब कुछ ही देर में हमारी मौत हो जाएगी, तो हमें कैसा लगेगा? जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही पल बाद भयंकर टर्बुलेंस का सामना कर रही थी, तो उस विमान में बैठे सभी यात्रियों के साथ जोशी परिवार के 3 मासूम बच्चों का क्या हुआ होगा? अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तीनों बच्चों के डरे और सहमे हुए चेहरे नजर आ रहे हैं। बता दें कि, इस हादसे में 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग ज़मीन पर भी मारे गए। केवल एक यात्री, विश्वास कुमार रमेश, इस भीषण दुर्घटना में जीवित बचने में सफल रहे। झकझोरने वाले मासूमों के चेहरे इस हादसे में राजस्थान के जोशी परिवार के सभी सदस्य भी मारे गए। प्रतिक जोशी, जो पहले से लंदन में काम कर रहे थे, अपने परिवार को स्थायी रूप से लाने के लिए भारत लौटे थे। उनकी पत्नी डॉ. कौमी व्यास और तीन बच्चों के साथ एक सेल्फी ली थी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। यह सेल्फी उनके लंदन में नए जीवन की शुरुआत के सपने को दर्शाती है, जो अब कभी पूरा नहीं हो सकेगा। डॉक्टर प्रतीक जोशी 2016 से लंदन में रह रहे थे और अब पूरा परिवार स्थायी रूप से वहां बसने जा रहा था। वहीं जब विमान गिरने लगा तो अंदर मौजूद 3 मासूम बच्चों की खौफनाक तस्वीर सामने आई है। उनके चेहरे पर डर साफ दिखाई दे रही है। भगवान का ये क्रूर मजाक देखकर आज हर कोई दुखी है। हादसे की भयावहता विमान ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और लगभग 30 सेकंड बाद ही नियंत्रण खो बैठा। विमान का लैंडिंग गियर अभी भी बाहर था, जिससे विशेषज्ञों ने इस बात की ओर इशारा किया कि विमान ने पर्याप्त ऊंचाई नहीं प्राप्त की थी। विश्वास कुमार रमेश, जो सीट 11A पर बैठे थे, आपातकालीन निकासी द्वार से बाहर निकलने में सफल रहे और दुर्घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक एंबुलेंस के पास पाए गए। विश्वास कुमार की आपबीती विश्वास कुमार ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद बताया कि उन्होंने विमान के अंदर लोगों को मरते हुए देखा और खुद को मलबे से बाहर निकालने में सफल रहे। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं कैसे बच गया। मैंने एयर होस्टेस और दो अन्य लोगों को मरते हुए देखा। मैं मलबे से बाहर निकला।” अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया फ्लाइट हादसे में बांसवाड़ा, राजस्थान के डॉक्टर प्रतीक जोशी, उनकी पत्नी कोनी व्यास और उनके तीन बच्चों की दुखद मृत्यु हो गई। यह परिवार लंदन स्थायी रूप से बसने के लिए यात्रा पर निकला था। फ्लाइट में ली गई एक सेल्फी अब उनकी आखिरी तस्वीर बन गई है, जिसे देखकर परिजन भावुक हो उठे। जांच और सहायता विमानन मंत्रालय ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है, जिसमें यांत्रिक खराबी, मानव त्रुटि और अन्य संभावित कारणों की जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए समर्पित टीमों का गठन किया है। यह हादसा न केवल विमानन सुरक्षा की गंभीरता (Ahmedabad Plane Crash) को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जीवन कितनी अनिश्चित है। विश्वास कुमार रमेश की जीवित बचने की कहानी एक चमत्कारी घटना है, जबकि जोशी परिवार की अंतिम सेल्फी उनके टूटे हुए सपनों का प्रतीक बन गई है।

Film Suhaag Created History: Anuj Sharma's Chhattisgarhi film 'Suhaag' created history...! 50 days record...CM praised it wholeheartedly
Entertainment

Film Suhaag Created History : अनुज शर्मा की छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग’ ने रचा इतिहास…! 50 दिन का कीर्तिमान…CM ने की मुक्तकंठ प्रशंसा

रायपुर, 18 जून। Film Suhaag Created History : छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार और विधायक अनुज शर्मा की हालिया फिल्म सुहाग ने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस फिल्म ने 50 दिनों तक सिनेमाघरों में सफलता के साथ प्रदर्शन किया, जो छत्तीसगढ़ी सिनेमा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। अनुज की 11वीं फिल्म जिसने बनाया 50 दिन का रिकॉर्ड सुहाग एक पारिवारिक फिल्म है, जो रिश्तों की गरिमा और किसान की महत्ता को दर्शाती है। फिल्म में अनुज शर्मा और अभिनेत्री अनिकृति चौहान की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। फिल्म की कहानी प्रेम, त्याग और पारिवारिक एकता के भावों को खूबसूरती से पिरोती है। इसकी कर्णप्रिय संगीत और मजबूत पारिवारिक कथानक ने इसे दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया है। अनुज शर्मा की यह 11वीं फिल्म है जिसने 50 दिन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है। प्रभात टॉकीज रायपुर, श्याम टॉकीज रायपुर और मल्टीप्लेक्स के साथ ही छत्तीसगढ़ के कई सिनेमाघरों में सुहाग देखने के लिए दर्शकों की भीड़ अभी भी उमड़ रही है। मुख्यमंत्री की सराहना मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि सुहाग छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपराओं को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करती है। उन्होंने इसे राज्य के सिनेमा उद्योग के लिए गर्व की बात बताया और फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने हेतु कृतसंकल्पित है, जिससे इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को नए अवसर मिल सकें। सिनेमाघरों में सफलता सुहाग फिल्म को छत्तीसगढ़ के प्रमुख सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया, जिसमें रायपुर, भिलाई, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, अंबिकापुर, बिलासपुर जैसे शहर शामिल हैं। फिल्म की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा में पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो सकती हैं। इस सफलता के साथ, सुहाग ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा (Film Suhaag Created History) को नई दिशा दी है और यह साबित किया है कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को दर्शाती फिल्में राष्ट्रीय स्तर पर भी सराही जा सकती हैं।

Grandmother Died: Grandmother of 'Raja Raghuvanshi' killer and Sonam's lover 'Raj' dies...family's allegation
National

Grandmother Died : ‘राजा रघुवंशी’ के हत्यारे और सोनम के प्रेमी ‘राज’ की दादी की मौत…परिवार का आरोप

इंदौर,18 जून। Grandmother Died : इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के मामले में नए मोड़ सामने आ रहे हैं। मुख्य आरोपी राज कुशवाहा के परिवार ने उसे निर्दोष बताते हुए आरोप लगाया है कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है। इस बीच, राज की दादी रामलली का निधन हो गया है, जिससे परिवार में शोक की लहर है। राज के परिवार का बयान राज कुशवाहा की मां चुन्नी देवी और बहन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे झूठे आरोपों में फंसाया गया है। चुन्नी देवी ने कहा, “20 साल का लड़का इतना बड़ा अपराध कैसे कर सकता है?” उन्होंने यह भी बताया कि राजा की हत्या की खबर से राज की दादी रामलली को सदमा लगा, जिसके कारण उनका निधन हो गया। राज की दादी रामलली का निधन मंगलवार की रात हुआ। परिवार का कहना है कि राज की गिरफ्तारी की खबर से वह मानसिक तनाव में थीं, जिससे उन्हें दिल का दौरा पड़ा। परिवार के सदस्य इस दुखद घटना से गहरे सदमे में हैं। मामले की पृष्ठभूमि राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को इंदौर (Grandmother Died) में हुई थी। इसके बाद, दोनों 20 मई को मेघालय हनीमून के लिए गए थे। 23 मई को दोनों लापता हो गए, और 2 जून को राजा का शव सोहरा क्षेत्र में एक खाई से मिला। पुलिस जांच में पता चला कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। सोनम को गाजीपुर में गिरफ्तार किया गया, जबकि राज और अन्य आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया।

Ahmedabad Plane Crash: Vishwas Kumar, the only survivor of the plane crash, gave his shoulder to his brother...! He cried bitterly at the funeral
National

Ahmedabad Plane Crash : प्लेन क्रैश में बचे इकलौते जीवित विश्वास कुमार ने दिया भाई को कंधा…! अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोए

अहमदाबाद,18 जून। Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद प्लेन क्रैश में इकलौते बचे विश्वास कुमार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे में उन्होंने अपने छोटे भाई को खो दिया। खुद घायल होने के बावजूद उन्होंने भाई की अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया और कंधा भी दिया। इस भयावह हादसे में 242 यात्रियों में से 241 की मौत हुई, जबकि विश्वास एकमात्र सर्वाइविंग पैसेंजर हैं। अब तक 157 मृतकों के शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। विश्वास कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अब अपने घर लौट रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह अगले दिन अपने छोटे भाई का अंतिम संस्कार करेंगे। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे, जिनकी पहचान डीएनए सैंपल से की गई। अब तक 157 शवों की पहचान हो चुकी है और परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। डीएनए मैचिंग की प्रक्रिया जारी है और 33 शवों की पहचान बाकी है। इस दुर्घटना में 38 लोग जमीन पर भी मारे गए, क्योंकि विमान मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया था। घटना के बाद, एयर इंडिया ने अपनी सभी बोइंग 787-8 विमानों की जांच के आदेश दिए हैं और उड़ानों में सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं। विश्वास कुमार की जीवित बचने की कहानी को चमत्कारी माना जा रहा है, और उनकी हिम्मत और साहस को लेकर कई लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं। DNA में 190 मृतकों के सैंपल मैच परिजनों को सौंपे गए 157 शव अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अब तक 190 मृतकों के डीएनए सैंपल उनके परिजनों के साथ मैच हुए हैं, जिनमें से 157 मृतदेह उनके परिजनों को अब तक सौंपे गए हैं। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने यह जानकारी दी। इन मृतकों के अलावा प्लेन क्रैश के बाद घायल और जिनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा रहा था, ऐसे दो स्थानीय लोगों की भी मौत इलाज के दौरान हुई है। गुजरात से हैं 129 मृतक इससे पहले 8 मृतक जिनकी पहचान की गई थी उनके शव भी परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। जिन्हें मिलाकर अब तक प्लेन क्रैश मामले में 167 मृतदेह उनके परिजनों को सौंपे गए हैं। डीएनए सैंपल मैचिंग के बाद अब तक जो 157 मृतदेह उनके परिजनों को सौंपे गए हैं उनमें से 129 मृतक गुजरात के, 28 गुजरात के अलावा अन्य राज्य के और 2 मृतक विदेशी हैं। अभी सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में डीएनए मैच हुए 33 मृतदेह मौजूद हैं, जिन्हें जल्द उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। 5 के परिजन मृतदेह लेने पहुंचे हैं। 19 मरीजों का इलाज जारी 10 परिजन दोपहर तक पहुंचेंगे और बाकी बचे 18 मृतदेह उनके परिजन अन्य मृतक सदस्य का डीएनए मैच होने के बाद ले जाएंगे। अहमदाबाद सिविल अस्पताल (Ahmedabad Plane Crash) के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने बताया कि कल रात विश्वास रमेश को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अहमदाबाद के मेघाणीनगर थाने में अब तक 3 परिवारों ने मिसिंग की कंप्लेन दर्ज करवाई है। प्लेन क्रैश के बाद 71 लोग घायल थे, इनमें से 2 की मौत हुई है। अभी 19 मरीज जिनका इलाज जारी है, जिनमें 7 सिविल में बाकी 12 अन्य अस्पताल में एडमिट हैं।

Crime, National

Husband Crossed The Limits Of Cruelty : पति ने पार की हैवानियत की हद…! पत्नी के गुप्तांगों में डाला मिर्च पाउडर…गर्म लोहे से पीटा…गला दबाकर हत्या की कोशिश…

मुजफ्फरपुर, 18 जून। Husband Crossed The Limits Of Cruelty : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को दो दिन तक कमरे में बंद रखा और उसे खाना तक नहीं दिया। इतना ही नहीं उसने पत्नी को गर्म लोहे की छड़ से पीटा, करंट लगाकर मारने की कोशिश की। इससे भी मन नहीं भरा तो उसने पत्नी के गुप्तांगों में मिर्च पाउडर डाल दिया। उसने चार्जर के वायर से पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की। हालांकि महिला के भाई के जाने के बाद उसकी जान बचा ली गई कमरे में बंद करके की मारपीट पूरा मामला देवरिया कोठी इलाके का बताया जा रहा है। यहां पीड़िता ने पुलिस के सामने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई (Husband Crossed The Limits Of Cruelty)है। महिला ने शिकायत में बताया कि उसके पति ने उसे 13 जून को एक कमरे में बंद कर दिया। यहां दो दिनों तक उसे कमरे में बंद करके रखा, जिस बीच उसे खाना और पानी नहीं दिया और हाथ-पैर बांधकर उसके साथ मारपीट की। उसे करंट लगाने की भी कोशिश की गई। महिला ने आरोप लगाया कि पति ने उसके गुप्तांगों में मिर्च पाउडर डाल दिया। 15 जून को जब महिला का भाई उसके घर गया, तब उसे बचाया गया। पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार फिलहाल महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। देवरिया थाना के प्रभारी राम विनय कुमार ने बताया, ‘‘पीड़िता के बयान के आधार पर उसके पति और ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया (Husband Crossed The Limits Of Cruelty)है। उसके पति शत्रुघ्न राय को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके ससुराली फरार हैं। पीड़िता का पास के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।’’ वहीं महिला के भाई ने उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने महिला के पति, सास, देवर और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

National

Girl-Boy Viral Video : साइकिल चला रही लड़कियों के पीछे पड़ा था लड़का…अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि दिन में ही दिख गए तारे…

नई दिल्ली, 18 जून। Girl-Boy Viral Video : सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देख लोगों को हंसने का एक बहाना मिल जाता है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक लड़का साइकिल चला रही कुछ लड़कियों के पीछे पड़ा होता है, लेकिन वे लड़कियां भी कहां कुछ कम थीं। उन्होंने उसे ऐसा सबक सिखाया कि कुछ ही पल में उसके होश ठिकाने आ गए। साइकिल की सवारी और थोड़ा-सा मस्ती-मजाक भरा रोमांच इस वीडियो को और भी खास बना देता है लड़कियों को छेड़ना पड़ गया भारी वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का सड़क पर साइकिल से जा रही दो लड़कियों के पीछे ऐसे पड़ता है कि उससे पीछा छुड़ाने के लिए लड़कियों को दूसरे हथकंडे अपनाने पड़ते हैं। वीडियो में लड़के को स्केट चलाते हुए देखा जा सकता है, जहां वह तेज रफ्तार में स्केटिंग करते हुए एक लड़की की साइकिल के करियर के पीछे बैठ जाता (Girl-Boy Viral Video)है। इस पर पीछे साइकिल से आ रही दूसरी लड़की उस लड़के के माथे पर थपकी लगाकर आगे बढ़ जाती है। यह देख लड़का अगले ही पल उस लड़की को छोड़ दूसरी लड़की की साइकिल के पीछे दौड़ने लगता है। तभी वह पहली वाली लड़की पीछे से आती है और उसे जोर से एक लात मारकर निकल जाती है। लात पड़ते ही लड़का सड़क किनारे खाईं में गिर जाता है। वीडियो पर आए लोगों के ऐसे-ऐसे कमेंट्स यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Meenaks06356943 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “लड़की देख दिमाग का बैलेंस बिगड़ा, अगले ही पल खुद का भी बैलेंस डगमगा (Girl-Boy Viral Video)गया।” दूसरे ने लिखा, “थोड़ी और जोर से लात मारना था।” तीसरे ने लिखा, “बेचारे को नारी शक्ति का ज्ञान पहले नहीं था, वरना बदमाशी नहीं करता, पर अब एक किक से उसको दिव्य ज्ञान हो गया है नारी शक्ति का, अब दुबारा ऐसी गलती नहीं करेगा।” तीसरे ने लिखा, “लातों के भूत बातों से नहीं मानते, सही किया।