Author name: Ek Janta Ki Awaaz

National

Rapido Driver Slapped Women : ‘भैया ढंग से बाइक चलाओ’…महिला की शिकायत पर भड़का रैपिडो ड्राइवर…लगा दिया जोरदार थप्पड़…देखें Video…

बेंगलुरु, 17 जून। Rapido Driver Slapped Women : जयनगर में रैपिडो बाइक टैक्सी चालक ने एक महिला यात्री पर अचानक हमला कर दिया, महिला का कसूर इतना था कि उसने ड्राइवर से कहा था कि, भैया बाइक थोड़ा सही से चलाओ, रफ ड्राइविंग मत करो। बस गुस्से में ड्राइवर ने महिला को जोरदार थप्पड़ लगाया जिससे महिला सड़क पर गिर पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। महिला एक ज्वेलरी शॉप में काम करती है, उसने रैपिडो ड्राइवर को लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद उसकी बहस हो गई। महिला केवल अंग्रेजी बोलती थी, जबकि सवार केवल कन्नड़ बोलता था। महिला द्वारा कथित तौर पर किराया देने और हेलमेट वापस करने से इनकार करने के बाद स्थिति और खराब हो गई। इसके बाद चालक उसे थप्पड़ मारता हुआ दिखाई दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गई। वीडियो में, दोनों को शुरू में बहस करते हुए और आस-पास खड़े लोगों को बीच-बचाव करने के लिए मनाने की कोशिश करते हुए देखा गया, लेकिन कोई फायदा नहीं (Rapido Driver Slapped Women)हुआ। आदमी द्वारा उसे थप्पड़ मारने के बाद भी किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्होंने महिला से एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया, लेकिन वह मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी। एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट दर्ज की गई है, और जांच चल रही है। हालांकि, अप्रैल में उच्च न्यायालय द्वारा सरकार को दोपहिया टैक्सियों को निलंबित करने के निर्देश के मद्देनजर, बाइक टैक्सियां अब कर्नाटक की सड़कों पर नहीं दिखाई (Rapido Driver Slapped Women)देंगी। राज्य सरकार ने तब तर्क दिया था कि बाइक टैक्सियां व्यावसायिक वाहनों के रूप में काम नहीं कर सकतीं। कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा, “तीन महीने पहले, न्यायालय ने बाइक टैक्सियों को अवैध माना था। उन्होंने छह सप्ताह का समय दिया था। फिर से, उनके अनुरोध पर, उन्होंने छह और सप्ताह दिए हैं। अब, 12 सप्ताह बीत चुके हैं, और उन्हें (एग्रीगेटर्स) उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करना चाहिए।”

National

Corporate Friend Viral Video : कॉरपोरेट की जॉब छोड़ते वक्त कहा था कि खुद का बिजनेस करूंगा…अब Rapido बाइक चलाते दिखा, दोस्त ने शेयर किया Video…

नई दिल्ली, 17 जून। Corporate Friend Viral Video : कॉरपोरेट की चमचमाती दुनिया सबको लुभाती है। इसी वजह से लोग कॉरपोरेट जॉब के सपने देखते हैं। AC ऑफिस, कॉफी मशीन और मीटिंग्स की भागदौड़, ये कल्चर लोगों को एक अलग ही रोमांच देता है। लेकिन ये दुनिया सिर्फ देखने से ही अच्छी लगती है। असल में जो लोग इस दुनिया में आते हैं, उनमें से अधिकतर लोगों के लिए ये एक समय के बाद बोझ लगने लगता है। काम का प्रेशर, कम सैलरी में ज्यादा काम करना और ऊपर से आपके काम के लिए कोई एप्रिसिएशन ना मिलना, साथ ही बॉस की रोज की किच-किच। ये सब एक समय के बाद लोगों को अपने काम से ही नफरत करने पर मजबूर कर देता है। हालांकि कुछ लोग तो इसके साथ ही जीना सीख लेते हैं, लेकिन कुछ लोग इस अपने सपने को ठोकर मारकर अपनी अलग राह चुनते हैं। कॉरपोरेट की जॉब छोड़ बंदा चलाने लगा Rapido बाइक ऐसा ही एक जिगर वाला शख्स अपने कॉरपोरेट जॉब को लात मारकर वहां से निकल लिया और छोड़ते वक्त दोस्तों से डींग मारी कि, “बस, अब तो अपना खुद का बिजनेस करूंगा, दुनिया हिलाऊंगा।” लेकिन अब वह Rapido बाइक चलाते मिला। जिसका वीडियो उसी के ऑफिस में काम करने वाले दोस्त ने शेयर कर दिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा (Corporate Friend Viral Video)है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी बाइक पर एक लड़की को पीछे बैठाकर सड़क पर फर्राटे भरता नजर आ रहा है। इसी दौरान कार में बैठे उसके दोस्त ने उसका वीडियो बना लिया। वीडियो में दोस्त ने सुनाई रैपिडो वाले की कहानी वीडियो में दोस्त को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “ये जो बाइक चला रहा है ना, वो मेरे बचपन का दोस्त है और मेरे साथ ये कॉरपोरेट के अंदर नौकरी करता था। पिछले महीने नौकरी छोड़कर कह रहा था कि अपना बिजनेस स्टार्ट करूंगा और अब ये रैपिडो बाइक चलाने लग गया है। पता नहीं इसे क्या मजा आता है रैपिडो बाइक चलाने (Corporate Friend Viral Video)में।” इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @the.reality.teller नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है View this post on Instagram A post shared by The Reality Teller (@the.reality.teller)

National

Viral Bike Couple Video : बेशर्मी की सारी हदें पार…! बॉयफ्रेंड से लिपटकर बाइक की टंकी पर बैठी लड़की….Video हुआ वायरल तो कटा 53500 का चालान…

नोएडा, 17 जून। Viral Bike Couple Video : प्यार के पंक्षियों के लिए एक नया ट्रेंड चल गया है और वह ये कि ये पंक्षी अब खुले आसमान में उड़ने के बजाय खुलेआम सड़कों पर भी चोंच लड़ाने लगे हैं। इसी बीच बाइक की टंकी पर बॉयफ्रेंड से लिपटकर बैठना और सफर करना इनके रोमांस का सबसे पसंदीदा तरीका बन गया है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी तेजी से सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से लिपटकर बाइक की टंकी पर बैठी हुई है और उसका बॉयफ्रेंड सड़क पर पूरी रफ्तार में अपनी बाइक दौड़ा रहा ()है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक बाइक चला रहा है, जबकि युवती उसके सामने बाइक की टंकी पर बैठी है और दोनों एक-दूसरे से लिपटे हुए हैं। ग्रेटर नोएडा का बताया जा रहा यह मामला यह नजारा उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे सेक्टर 94 का बताया जा रहा है। वीडियो में दोनों की हरकतें न केवल शर्मनाक हैं, बल्कि वे यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते भी दिख रहे हैं। इन दोनों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने का भी काम किया है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता (Hardoi CNG Pump Incident)है कि कपल की इस हरकत को सड़क पर चल रहे एक कार ड्राइवर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और ट्रैफिक पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ 53,500 रुपये का भारी-भरकम चालान काट दिया। इतना ही नहीं, पुलिस ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है और साथ में चालान की कॉपी भी लगाई है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि बाइक चालक पर 53,500 रुपये का चालान किया गया है। वीडियो देख भड़के लोग वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी इस कपल की हरकतों पर भड़क गए। लोगों ने उनकी हरकतों पर तीखी प्रतिक्रियाएं देते हुए उन्हें “जाहिल” और “हवसी” करार दिया। एक यूजर ने वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “मौसम सुहाना है तो इसका मतलब यह नहीं कि सड़कों को प्राइवेट बेडरूम बना लिया जाए।” दूसरे ने लिखा, “इनका चालान काटने के साथ-साथ इन्हें जेल की भी हवा खिलाओ, तब ये सुधरेंगे View this post on Instagram A post shared by Greater Noida & Noida (@greaternoidaa)

National

Girl Points Gun At Petrol Pump : छोटी सी बात पर लड़की ने तान दी रिवाल्वर…पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हुई घटना…देखें Video…

हरदोई, 16 जून। Girl Points Gun At Petrol Pump : उत्तरप्रदेश के हरदोई से एक लड़की की दबंगई का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लड़की जरा सी बात पर रिवाल्वर लेकर आती है और सेल्समैन पर तान देती है। इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य लोग बीच बचाव कर लड़की को सेल्समैन से दूर करते हैं। इस घटना किसी भी पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लड़की के तेवर देखकर सभी हैरान रह गए। घटना के बाद सेल्समैन की शिकायत पर आरोपी लड़की और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है मामला बिलग्राम थाना क्षेत्र के सांडी रोड का है। यहां एचपी पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरने को लेकर सेल्समैन और ग्राहक के बीच कुछ विवाद (Girl Points Gun At Petrol Pump)हुआ। इसके बाद बहस होने लगी तो युवती ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर रिवावल्वर तान दी। फिलहाल पेट्रोल टंकी के कर्मचारियों से तहरीर लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती सहित साथ में मौजूद परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की है। गाड़ी से उतरने को तैयार नहीं था परिवार सेल्समैन ने अपनी शिकायत में बताया है कि गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए एक परिवार आया था। नियमों के अनुसार सीएनजी खाली गाड़ियों में ही भरी जाती है। सीएनजी भरते समय लोगों के अंदर बैठे रहने पर उनकी जान के लिए खतरा बना रहता (Girl Points Gun At Petrol Pump)है। इसी वजह से सेल्समैन ने सभी लोगों से गाड़ी से उतरने के लिए कहा। पहली बार में कोई भी गाड़ी से बाहर आने को तैयार नहीं था। ऐसे में सेल्समैन ने जोर देकर सभी को गाड़ी से उतरने के लिए कहा पुलिस ने जब्त की रिवाल्वर गाड़ी के अंदर बैठकर सीएनजी भरवाना कितना खतरनाक है, यह समझाने के लिए सेल्समैन ने कहा कि कई लोगों का पूरा परिवार खत्म हो जाता है। यह बात गाड़ी चला रहे व्यक्ति को पसंद नहीं आई और वह सेल्समैन के साथ बहस करने लगे। बहस के बीच पूरी परिवार गाड़ी से नीचे उतर गया और लड़की भागकर गाड़ी के अंदर से रिवाल्वर भी ले (Girl Points Gun At Petrol Pump)आई। उसने सेल्समैन पर रिवाल्वर तान दी। इसके बाद अन्य लोगों ने मामला शांत कराया। घटना के बाद सेल्समैन ने शिकायत की, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर को जब्त कर लिया है

New Twist in Raja Murder: New twist in Raja Raghuvanshi murder case...! Points towards a complex conspiracy... Meghalaya DGP raises serious questions... so much animosity with husband Raja...?
Crime, National

New Twist in Raja Murder : राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया ट्विस्ट…! जटिल साजिश की ओर इशारा…मेघालय DGP ने उठाए गंभीर सवाल…पति राजा से इतनी दुश्मनी…?

शिलांग, 16 जून। New Twist in Raja Murder : इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या ने एक रहस्यमय मोड़ लिया है। शादी के कुछ ही दिनों बाद पत्नी सोनम पर हत्या की साजिश रचने का आरोप गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। मेघालय पुलिस ने अब तक की जांच में लव ट्रायंगल थ्योरी को लेकर संशय जताया है और मामले की गहराई से पड़ताल जारी रखी है। मामले की नई दिशा मेघालय की डीजीपी इदाशिशा नोंग्रांग ने कहा है कि हत्या की जांच अब सिर्फ प्रेम संबंधों तक सीमित नहीं रहेगी। उन्होंने इसे असामान्य बताते हुए सभी संभावित कारणों की गहराई से जांच की बात की है। पुलिस के पास मजबूत सबूत हैं, लेकिन कई कड़ियां अब भी जुड़नी बाकी हैं। मानसिक स्थिति की जांच सोनम रघुवंशी की मानसिक स्थिति की जांच के बाद उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ पाया गया है। इसके बाद पुलिस अब अपराध स्थल पर घटना का रिक्रिएशन करने की योजना बना रही है, जिससे मामले की सच्चाई सामने आ सके। नार्को टेस्ट की मांग राजा रघुवंशी के परिवार ने सोनम के माता-पिता और भाई पर नार्को टेस्ट की मांग की है। परिवार का कहना है कि हत्या में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिससे मामले की गुत्थी और उलझ गई है। तंत्र-मंत्र का आरोप राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने आरोप लगाया है कि सोनम तंत्र-मंत्र में विश्वास करती थीं और उन्होंने घर के मुख्य दरवाजे पर एक पोटली जैसी चीज लटकाने को कहा था, जिससे घर पर बुरी नजर न लगे। उन्होंने इसे हत्या से जोड़ते हुए तंत्र-मंत्र के प्रयोग का आरोप लगाया है। घटना का रिक्रिएशन पुलिस ने आरोपियों को आज अपराध स्थल पर ले जाकर घटना का रिक्रिएशन करने की योजना बनाई है। इसके अलावा, आरोपियों की कॉल डिटेल्स, बैंक ट्रांजैक्शंस और यात्रा विवरण का विश्लेषण किया जा रहा है, जिससे मामले की सच्चाई सामने आ सके। यह मामला अब एक जटिल साजिश की ओर इशारा कर रहा है, जिसमें प्रेम संबंधों के अलावा आर्थिक लाभ, तंत्र-मंत्र और पारिवारिक दबाव जैसे पहलू भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस की जांच और आरोपियों के बयानों से मामले की परतें खुलने की उम्मीद है। जांच के प्रमुख बिंदु पुलिस ने अब तक की जांच में सोनम और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा सहित (New Twist in Raja Murder) चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Ahmedabad Plane Crash: Heartbreaking scenes...! Volunteers set an example of humanity by collecting the pieces of the mutilated bodies of the dead... watch the video here
Accident

Ahmedabad Plane Crash : दिल दहला देने वाले दृश्य…! स्वयंसेवकों ने मृतकों के क्षत-विक्षत शवों के टुकड़े एकत्र कर मानवता की कायम की मिसाल…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 16 जून। Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया AI-171 विमान हादसे के बाद, राहत कार्यों में जुटे स्वयंसेवकों और आपातकालीन कर्मियों ने मृतकों के अंगों को एकत्रित करने और पहचान प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अहमदाबाद में 12 जून 2025 को हुए एयर इंडिया AI-171 विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 242 लोग और जमीन पर 38 से अधिक लोग मारे गए। हादसे के बाद, स्थानीय स्वयंसेवकों और आपातकालीन कर्मियों ने मृतकों के अंगों को एकत्रित करने और पहचान प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्थानीय समुदाय की सहायता अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने मृतकों के अंगों को एकत्रित किया और डीएनए नमूने एकत्रित करने की प्रक्रिया शुरू की। कई शव बुरी तरह जल चुके थे, जिससे पहचान में कठिनाई हो रही थी। इसलिए, डीएनए मिलान के माध्यम से शवों की पहचान की जा रही है। अब तक 86 शवों की पहचान हो चुकी है और 38 शवों को उनके परिवारों को सौंपा जा चुका है। वडोदरा के श्मशानकर्मी इस संकट की घड़ी में आगे आए। उन्होंने बिना किसी लाभ की उम्मीद के, मृतकों को सम्मानजनक अंतिम संस्कार देने के लिए रातभर काम किया। उनकी यह निस्वार्थ सेवा समुदाय की एकजुटता और सहानुभूति का प्रतीक है। गुरुवार को लंदन जा रहे एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान ने अहमदाबाद से उड़ान भरी थी, लेकिन टेकऑफ़ के 30 सेकंड के भीतर ही वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 242 लोग मारे गए, जिससे यह पिछले एक दशक का सबसे बड़ा विमानन हादसा बन गया। अंगों की पहचान के लिए प्रयास हादसे के बाद, अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने मृतकों के अंगों को एकत्रित किया और डीएनए नमूने एकत्रित करने की प्रक्रिया शुरू की। कई शव बुरी तरह जल चुके थे, जिससे पहचान में कठिनाई हो रही थी। इसलिए, डीएनए मिलान के माध्यम से शवों की पहचान की जा रही है। हादसे के स्थल पर शवों के अंगों का एकत्रित करना, विशेषकर जलने और क्षतिग्रस्त (Ahmedabad Plane Crash) अंगों को, एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। स्वयंसेवकों और आपातकालीन कर्मियों ने इस कठिन कार्य को संवेदनशीलता और सम्मान के साथ किया।

Murder of Raja: Raja Raghuvanshi was killed with this 'claim'...picture surfaced...Vishal Chauhan did the first attack with this weapon bought from Guwahati Video
Crime

Murder of Raja : इस ‘दाव’ से किया राजा रघुवंशी की हत्या…सामने आई तस्वीर…गुवाहाटी से खरीदे इस हथियार से विशाल चौहान ने किया पहला हमला Video

नई दिल्ली, 16 जून। Murder of Raja : राजा रघुवंशी की हत्या एक जघन्य अपराध है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है। मेघालय के सोहरा में 23 मई 2025 को हुई इस घटना में राजा रघुवंशी की हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार की तस्वीर अब सामने आई है। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि पहला वार आरोपी विशाल चौहान ने किया था। सूत्रों के अनुसार, हत्या के समय राजा ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन आरोपी आकाश राजपूत की शर्ट पर खून लग गया था, जो एक अहम सबूत बना। यह धारदार हथियार आरोपियों ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा था और हत्या के बाद इसे क्राइम सीन से बरामद किया गया। राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी 20 मई को इंदौर से मेघालय हनीमून पर आए थे। इसके बाद 2 जून को राजा का शव सोहरा में मिला। सोनम लापता थीं, लेकिन 7 जून को गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दीं। पुलिस ने सोनम, राज कुशवाह, विशाल, आकाश और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया है। जांच में यह सामने आया है कि सोनम और राज पहले से एक-दूसरे को जानते थे और यह हत्या एक सोची-समझी साजिश थी। आरोपियों को खर्च के लिए राज कुशवाह ने 50 हजार रुपये दिए थे। राजा के परिवार और समर्थकों ने इस घटना के विरोध में इंदौर में कैंडल मार्च (Murder of Raja) निकाला और सोनम के परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। राजा के भाई ने आरोप लगाया कि यह हत्या एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही और खुलासे होने की संभावना है।

Entertainment

Model Sheetal Murder : हरियाणा में मॉडल शीतल की गला रेत कर हत्या…म्यूजिक इंडस्ट्री में करती थी काम…नहर में मिला शव…

सोनीपत, 16 जून। Model Sheetal Murder : हरियाणा के सोनीपत में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव खांडा से गुजर रही रिलायंस नहर में एक युवती का शव बहता हुआ मिला। युवती के शव को जब बाहर निकाला गया तो युवती की हत्या गला रेतकर की गई थी। युवती की पहचान पानीपत की रहने वाली शीतल के रूप में हुई है| म्यूजिक इंडस्ट्री में करती थी मॉडलिंग वह पास के ही खलीला माजरा गांव में रहती थी। मृतक शीतल हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मॉडल के रूप में काम करती थी। उसके परिजनों और पानीपत पुलिस को इसकी सूचना दी गई (Model Sheetal Murder)है। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पानीपत में बहन के साथ रहती थी मृतक मॉडल हाल के समय में पानीपत की सतकरतान कालोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी। रविवार को ही मृतक शीतल की बहन ने पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रीयल थाने में शीतल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई (Model Sheetal Murder)थी। पानीपत पुलिस को दी गई जानकारी शीतल के गले पर तेजधार हथियार के निशान हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस की टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पानीपत पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। सोनीपत पुलिस अब पानीपत पुलिस के साथ-साथ उसके परिजनों का इंतजार कर रही है। जानिए क्या बोले ACP अजीत सिंह? इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अजीत सिंह ने कहा कि खरखोदा थाना क्षेत्र में एक नहर से एक युवती का शव बरामद हुआ (Model Sheetal Murder)है। इसकी गुमशुदगी का मुकदमा पानीपत में दर्ज है। मृतक युवती की पहचान शीतल के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Chhattisgarh

School Time Due Heatwave : छत्तीसगढ़ में स्कूल टाइम बदला…भीषण गर्मी को देखते हुए 21 जून तक सुबह 7 से 11 बजे तक लगेंगी क्लासेस…देखें आदेश…

रायपुर, 16 जून| School Time Due Heatwave : छत्तीसगढ़ में तेज़ गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों के समय में आंशिक बदलाव किया है। अब 21 जून 2025 तक सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे। राज्य शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। 23 जून 2025 से स्कूलों में सामान्य समयानुसार कक्षाएं फिर से शुरू की जाएंगी। अभिभावकों ने फैसले का स्वागत किया छात्रों के परिजनों और शिक्षकों ने सरकार के इस फैसले को समय पर उठाया गया ज़रूरी कदम बताया (School Time Due Heatwave)है। कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुँचने के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबरें आने लगी थीं। अगला अपडेट 22 जून को संभावित मौसम की स्थिति को देखते हुए 22 जून को शिक्षा विभाग द्वारा फिर से समीक्षा की (School Time Due Heatwave)जाएगी और यदि आवश्यकता पड़ी तो समय में आगे भी बदलाव किया जा सकता है।

National

Census in the Country : ब्रेकिंग…जनगणना को लेकर गैजेट नोटिफिकेशन जारी…! 35 लाख+ कर्मी डिजिटली काम करेंगे…16 भाषाओं में मोबाइल एप…प्रोसेस के जरिए आपसे लेंगे ये जानकारियां…यहां देखें List

नई दिल्ली, 16 जून। Census in the Country : भारत में लंबे समय से लंबित जनगणना प्रक्रिया अब 2025 में शुरू होने जा रही है। गृह मंत्रालय ने सोमवार को जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत आधिकारिक गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिससे संबंधित एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। इस जनगणना के परिणामों का उपयोग सरकार की योजनाओं, आरक्षण नीतियों और सामाजिक न्याय से जुड़ी योजनाओं के लिए किया जाएगा। हाउसलिस्टिंग चरण में पूछेंगे 31 प्रश्नभारत में 2025 में शुरू होने वाली जनगणना में कुल 31 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो घरों की स्थिति और परिवारों की सामाजिक-आर्थिक जानकारी एकत्रित करने के लिए निर्धारित किए गए हैं। यह प्रक्रिया दो चरणों में होगी: हाउसलिस्टिंग और पॉपुलेशन एन्युमरेशन। हाउसलिस्टिंग चरण में पूछे जाने वाले 31 प्रश्नों की सूची निम्नलिखित है- निर्माण संख्या (नगर निगम, स्थानीय प्राधिकरण या जनगणना संख्या) जनगणना घर संख्या घर की फर्श, दीवार और छत की प्रमुख सामग्री घर का उपयोग (आवासीय, वाणिज्यिक आदि) घर की स्थिति (मज़बूती, मरम्मत की आवश्यकता आदि) परिवार संख्या परिवार में सामान्य रूप से निवास करने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या परिवार के मुखिया का नाम परिवार के मुखिया का लिंग क्या परिवार का मुखिया अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) या अन्य में से किसी श्रेणी से संबंधित है? घर की स्वामित्व स्थिति (स्वामी, किरायेदार आदि) परिवार के पास कितने कमरे हैं? परिवार में कितने विवाहित जोड़े रहते हैं? मुख्य पेयजल स्रोत पेयजल स्रोत की उपलब्धता मुख्य प्रकाश स्रोत (बिजली, तेल का दीपक आदि) स्वच्छता के लिए शौचालय की उपलब्धता शौचालय का प्रकार (पारंपरिक, फ्लश आदि) जल निकासी की व्यवस्था (नाली, खुले में आदि) स्नान की सुविधा की उपलब्धता रसोईघर और रसोई गैस (LPG/PNG) कनेक्शन की उपलब्धता खाना पकाने के लिए मुख्य ईंधन का स्रोत (लकड़ी, गैस, बिजली आदि) परिवार के पास रेडियो/ट्रांजिस्टर है? परिवार के पास टेलीविजन है? इंटरनेट की उपलब्धता लैपटॉप/कंप्यूटर की उपलब्धता टेलीफोन/मोबाइल फोन/स्मार्टफोन की उपलब्धता साइकिल/स्कूटर/मोटरसाइकिल/मोपेड की उपलब्धता कार/जीप/वैन की उपलब्धता मुख्य अनाज जो परिवार में खाया जाता है मोबाइल नंबर (केवल जनगणना संबंधित संवाद के लिए) यह प्रश्नावली घरों की भौतिक स्थिति, परिवारों की संरचना, और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति का विस्तृत विवरण प्रदान करेगी। इससे सरकार को विभिन्न योजनाओं के लिए लक्षित नीतियां बनाने में सहायता मिलेगी।