Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Death of Medical Student: Sad...! MBBS student of Raipur commits suicide... was a student of Radiotherapy department
Chhattisgarh

Death of Medical Student : दुखद…! रायपुर की MBBS छात्रा ने की सुसाइड…रेडियोथेरेपी विभाग की थी छात्रा

कोरबा, 14 जून। Death of Medical Student : कोरबा जिले में एक मेडिकल छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 22 वर्षीय छाया गौतम के रूप में हुई है। वह पिछले 5 सालों से रायपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। वह रेडियोथेरेपी विभाग की छात्रा थी। छाया का शव 13 जून को उसके घर में मिला था। मानसिक तनाव से घिरी थी युवती मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। छाया लगभग 15 दिन पहले रायपुर से कोरबा आई थी। रायपुर से लौटने के बाद से वह मानसिक तनाव में थी। उसने अपने पिता शशि भूषण गौतम को बताया था कि पढ़ाई के दौरान उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिता ने उसका कोरबा के एक निजी अस्पताल में इलाज भी शुरू करवाया था। शुक्रवार सुबह, जब घर में कोई नहीं था, छाया ने क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी। उस समय उसके पिता ड्यूटी पर थे। घर के सदस्यों ने फोन कर उन्हें सूचना दी। डॉक्टर बनना चाहती थी छाया बता दें कि छाया के पिता SECL कर्मी है वे लोग कला मंदिर क्षेत्र में M 55 माइनस क्वार्टर में रहते थे। घटना के समय मां भी बाहर गई थी। छाया के पिता ने बताया कि बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में होशियार थी और डॉक्टर बनना उसका एक सपना था। कुसमुंडा थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है। जांच के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज (Death of Medical Student) और छाया की सहेलियों से पूछताछ की जाएगी। साथ ही उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। इस घटना से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। वहीं, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने मृतक छाया को श्रद्धांजलि दी है।

New Liquor Policy: This will be Delhi's new liquor policy...! CM has made it clear... see here
National

New Liquor Policy : ऐसी होगी दिल्ली की नई शराब नीति…! CM ने कर दिया साफ…यहां देखें

नई दिल्ली, 14 जून। New Liquor Policy : दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा लागू की गई 2021-22 की आबकारी नीति को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। केंद्र सरकार के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस नीति के कारण दिल्ली सरकार को लगभग ₹2,002.68 करोड़ का राजस्व नुकसान हुआ। सीएजी रिपोर्ट के प्रमुख बिंदु मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की प्रतिक्रिया नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिछली सरकार की नीति भ्रष्टाचारपूर्ण और पक्षपातपूर्ण थी। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया कि नई आबकारी नीति में समाज के संवेदनशील वर्गों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शांति से समझौता नहीं होगा। नई नीति में सामाजिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। नई आबकारी नीति की दिशा दिल्ली सरकार अब एक नई, पारदर्शी और प्रभावी आबकारी नीति तैयार (New Liquor Policy) करने की प्रक्रिया में है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श करके अन्य राज्यों में अपनाई गई सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का अध्ययन कर रही है। यह कार्य 30 जून तक पूरा किया जाएगा। नई नीति में भ्रष्टाचार की कोई संभावना नहीं छोड़ी जाएगी और समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।

National

Fight Viral Video : काम होता रहेगा मगर झगड़ा नहीं मिस होना चाहिए…वायरल Video देख आप हो जाएंगे हैरान…

नई दिल्ली, 13 जून। Fight Viral Video : हर दिन सोशल मीडिया की गलियों में लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। आप भी तो सोशल मीडिया पर होंगे ही जहां आप देखते होंगे कि हर दिन पोस्ट होने वाली चीजों में से कुछ वायरल भी होते हैं। सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक, लड़ाई, स्टंट, ड्रामा और रील के लिए लोगों की अतरंगी हरकत समेत तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। उन्हें देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं। आपने भी अपने टाइमलाइन पर एक से बढ़कर एक वायरल वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए फिर आपका समय बर्बाद किए बिना आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया। इस वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि कुछ लोग एक गली के कोने पर खड़े होकर कुछ देखने में लगे हुए हैं। उन्हीं लोगों के बीच में एक लड़का और एक नाई भी खड़ा है। लड़का वहां खड़े-खड़े बाल कटवा रहा है और नाई अपना काम वहीं पर खड़े-खड़े कर रहा (Fight Viral Video)है। यह देखकर मन में एक सवाल जरूर आता है कि वहां ऐसा क्या हो रहा है जो सभी लोग वहीं पर खड़े हैं। कैमरा जब आगे जाता है तो नजर आता है कि वहां गली में कुछ लोगों के बीच लड़ाई हो रही है और ये सभी बस उसी लड़ाई को देखने के लिए वहां पर खड़े हैं। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा (Fight Viral Video)है, ‘काम तो रोज करना है, झगड़ा रोज नहीं होता है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- झगड़ा देखना जरूरी है। दूसरे यूजर ने लिखा- रोज कहां मिलता है ऐसा। तीसरे यूजर ने लिखा- कटिंग के साथ लड़ाई देखने का भी अपना मजा अलग है, भाई फुल मजे ले रहा है।

National

Selling Trick Viral Video : सामान बेचने का ऐसा तरीका कभी नहीं देखा होगा…Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल…

नई दिल्ली, 13 जून। Selling Trick Viral Video : आज के समय में लगभग हर कोई आपको सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर तो मिल ही जाएगा। यहां तक कि बच्चे भी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाकर बैठे हुए हैं और वो भी दिन में थोड़ा समय तो सोशल मीडिया पर बिता ही लेते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और वहां एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी एक से बढ़कर एक वीडियो और फोटो वहां देखे होंगे जो वायरल होते हैं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा हंसी मजाक के ही वीडियो और फोटो वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पाता (Selling Trick Viral Video)है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उसे देखने के बाद आपको हंसी आएगी। इस वीडियो में क्या नजर आया? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी किसी लोकल मार्केट में कुछ सामान बेच रहा है। वो अचानक सामने से आती लड़की को देखकर ‘ओए इधर आ, बताऊं अभी?’ बोलता है और चिल्लाते हुए बोलता है। यह सुनकर लड़की ‘क्या बताओगे’ बोलती (Selling Trick Viral Video)है। लड़की के बोलने के तुरंत बाद वो आदमी बोलता है, ‘100 के 3, 50 का 1, चाहिए?’ मतलब वो जो बेच रहा है, उसे बेचने के लिए उसने ऐसा तरीका अपनाया है जिस कारण वीडियो भी वायरल हो रहा है। ऐसा भी हो सकता है कि सिर्फ वायरल होने के लिए ही ऐसा वीडियो बनाया गया हो। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @indian_armada नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा (Selling Trick Viral Video)है, ‘सामान बेचने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 18 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है और लोगों ने वीडियो देखने के बाद हंसने वाला रिएक्शन दिया है।

National, Politics

National President Mahendra Rajbhar Beaten-Up : इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर की पिटाई…युवक ने की थप्पड़ों की बरसात…VIDEO वायरल

जौनपुर, 13 जून। National President Mahendra Rajbhar Beaten-Up : यूपी के जौनपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर की एक युवक ने पिटाई कर दी है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी युवक पहले महेंद्र राजभर को माला पहनाता है और फिर उनके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर देता है। इस घटना पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया है। क्या है पूरा मामला? जौनपुर में आज सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  महेंद्र राजभर को एक युवक ने भरी सभा में पीट दिया। युवक ने पहले उन्हें माला पहनाई और फिर उनके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर (National President Mahendra Rajbhar Beaten-Up)दी। मामला जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के नहोरा आशापुर गांव में एक स्वागत समारोह के दौरान सामने आया। दरअसल यहां महेंद्र राजभर को माला पहनाकर स्वागत करने का सिलसिला चल रहा था। इसी दौरान पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर ने पहले उनको माला पहनाई और फिर उन पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सपा नेता अखिलेश यादव ने घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी को घेरा यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘वयोवृद्ध और वरिष्ठ नेता महेंद्र राजभर पर हुआ हिंसक हमला भाजपा के राज में ‘पीडीए समाज’ पर लगातार बढ़ते जा रहे अपमानजनक व्यवहार और अत्याचार का एक और निंदनीय उदाहरण है। भाजपा अगर सोचती है कि वो किसी समाज को अंदर से तोड़कर अपनी विभाजनकारी राजनीति को बनाए रखेगी तो ये उसकी गलतफहमी है। अगर इस हमले में भाजपा की नजरअंदाजी शामिल नहीं (National President Mahendra Rajbhar Beaten-Up)है तो इस हमलावर को तत्काल गिरफ्तार करके, उसके किए की सजा दी जाए।’ अखिलेश ने कहा, ‘हिंसा हताशा का ही एक रूप होता है। भाजपा याद रखे ऐसे कृत्यों से पीडीए का मनोबल टूटेगा नहीं बल्कि और भी शक्तिशाली होगा। जय संविधान, जय पीडीए!’ कार्यक्रम आयोजक ने कही ये बात इस संबंध में कार्यक्रम आयोजक संतोष राजभर से जब पूछा गया तो उन्होंने कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए पूरे घटनाक्रम को बताया। उन्होंने बताया कि आज महाराजा सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर यहां सुहेलदेव जी मूर्ति स्थापना के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष पंकज राजभर सहित अनेक सम्मानित समाजसेवी लोगों को बुलाया गया था। लेकिन जो बृजेश राजभर ने किया है, वह गलत किया है। उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। वहीं पूर्वांचल महापंचायत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  मिंटू राजभर ने महेंद्र राजभर के लिए सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की। मिंटू राजभर ने कहा कि कभी हमारे ऊपर भी हमला हो सकता है। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए इस घटना को निंदनीय बताया। महेंद्र राजभर के बारे में जानिए महेंद्र राजभर मऊ जिले के रहने वाले हैं और सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में महेंद्र राजभर, माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बीजेपी के सिंबल से ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के गठबंधन में चुनाव लड़े (National President Mahendra Rajbhar Beaten-Up)थे। इसमें वह मुख्तार अंसारी से लगभग 6000 वोट से हार गए थे। इसी 2017 चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मऊ की एक जनसभा में कटप्पा का खिताब दिया था और कहा था कि यही कटप्पा बाहुबली का सफाया करेगा। फिलहाल राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने जौनपुर के जलालपुर थाना में शिकायत पत्र दिया है। पुलिस अब इस मामले पर जांच कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह हमला ओमप्रकाश राजभर के इशारे पर हुआ है।

National

Wild Viral Video : आसमान में उड़ रहे पक्षी का पेट फाड़कर बाहर निकली ईल मछली…कैमरे में कैद हुआ हैरान कर देने वाला नजारा…

नई दिल्ली, 13 जून। Wild Viral Video : धरती पर रह रहे जीव-जंतुओं के लिए इकोसिस्टम बेहद जरूरी है। सभी जीव एक-दूसरे पर निर्भर हैं। अगर इनमें से एक चीज भी गड़बड़ हुई तो ये सिस्टम खराब भी हो जाता है। मतलब पारिस्थितिकी तंत्र के बिना  पर्यावरण का  चलना असंभव है। हर जीव किसी न किसी रूप में दूसरे जीव का भोजन बनता है। जैसे चूहों का शिकार सांप करते हैं, और सांपों का शिकार बाज। लेकिन कभी-कभी शिकारी भी बन जाता है शिकार। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर हमें आए दिन प्रकृति की रोमांचक तस्वीरें या फिर वीडियो देखने को मिलता है। इस तस्वीरों को अपने कैमरों में कैद करने के लिए लोग सालों निकाल देते हैं। हाल ही में एक ऐसी ही अद्भुत तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही (Wild Viral Video)है। जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। इस नजारे पर यकीन करना सच में बहुत मुश्किल लग रहा है। लेकिन इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके बारे में जो जानकारी दी गई है वह बिल्कुल सच है। हेरॉन के पेट को चीरकर निकली मछली इस तस्वीर को अब तक 35 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और ढाई लाख लोगों ने लाइक किया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक हेरॉन पक्षी आसमान की ऊंचाइयों में उड़ता दिख रहा है। इस पक्षी के पेट से एक ईल मछली बाहर निकलते हुए दिख रही है। जिसे उस पक्षी ने निगल लिया था। अब तस्वीर में यह दावा करते हुए बताया गया है कि सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर उड़ (Wild Viral Video)रहे इस हेरॉन के पेट को चीरकर ईल मछली बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी। तभी इस असाधारण दृश्य को एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीर देख लोगों को नहीं हुआ अपनी आंखों पर यकीन लोग इस तस्वीर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फोटोग्राफर की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ तस्वीर की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ईल ने हेरॉन का पेट कैसे फाड़ दिया?” दूसरे ने पूछा, “क्या पक्षी बच गया या मर गया?” तीसरे यूजर ने इसे “अद्भुत” बताते हुए कहा कि इसे एक पेंटिंग में ढालना (Wild Viral Video)चाहिए। वहीं, चौथे यूजर को लगता है कि यह तस्वीर कैमरा ट्रिक या एडिटिंग का नतीजा हो सकती है। इस तस्वीर को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस अकाउंट पर अक्सर वन्यजीव और प्रकृति से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जाते हैं। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि एक फोटोग्राफर ने उस पल को कैद किया जब एक उड़ते हुए हेरॉन के पेट से ईल बाहर निकल रही थी

National

Viral Video Of Wave : समुद्र किनारे खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी लड़की…अचानक तेज लहर आई और फिर जो हुआ इस Video में देखें…

नई दिल्ली, 13 जून। Viral Video Of Wave : कई लोग अपनी छुट्टियां मनाने बाहर के देशों में जाते हैं। जहां लोग अपने साथ यादों की एक किताब लिए लौटते हैं। इन्हीं किताब के पन्नों से एक लड़की ने अपनी बाली यात्रा के एक दुखद पल को याद करते हुए एक पोस्ट लिखा है। जहां उसने बताया कि कैस वह समुद्र के जानलेवा लहरों से बचकर वापस लौटी। इस दौरान की उसने एक वीडियो भी शेयर की है। जिसमें देखा जा सकता है कि समुद्र की ऊंची और तेज लहरें कैसे उस पर कहर बनकर टूट पड़ती हैं कहां हुई ये घटना लड़की ने अपनी पोस्ट में बताया कि ये घटना उसके साथ बाली के नुसा पेनीडा द्वीप पर घटी। जहां नीला समुद्र और चट्टानों का जादू हर टूरिस्ट को अपनी तरफ खींच लाता (Viral Video Of Wave)है। लेकिन हाल ही में ये खूबसूरत टाइड पूल एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में है, जिसमें ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर कैटी जॉनसन को सेल्फी लेते वक्त समुद्र के भयावह लहरों का सामना करना पड़ा। सेल्फी का मूड और लहर का मूव कैटी जॉनसन, जो अपनी ट्रैवल वीडियोज से इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं, उस दिन ईस्टर की छुट्टी में मजे लेने निकली थीं। जगह थी एंजेल्स बिलाबॉन्ग, जहां चट्टानों के बीच बना नेचुरल पूल ऐसा लगता है मानो स्वर्ग का टुकड़ा धरती पर उतर आया हो। कैटी, अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में, कैमरा ऑन, पोज ऑन, और मस्ती फुल ऑन! लेकिन समुद्र को शायद उनकी ये मस्ती पसंद नहीं आई। लड़की का वीडियो हुआ वायरल वायरल वीडियो में कैटी चट्टान पर खड़ी, हवा में बाल लहराते, सेल्फी वीडियो शूट कर रही थीं। तभी, एक ऐसी लहर आई कि कैटी का बैलेंस बिगड़ा, कैमरा समुद्र में गोता लगा (Viral Video Of Wave)गया, और वीडियो में सिर्फ पानी के छींटे, चीखें, और हड़कंप ही बचा। कैटी ने बाद में पोस्ट में मजाकिया अंदाज में लिखा, “लगा जैसे समुद्र ने कहा, आज तुझे ऊपर बुला लूं।” एक लहर ने हिलाकर रख दिया कैटी ने अपनी इंस्टा पोस्ट में बताया कि वो तो बस ईस्टर की मस्ती में थीं, लेकिन समुद्र को लगा कि उन्हें थोड़ा ‘एडवेंचर’ का डोज देना जरूरी है। उन्होंने लिखा, “एक लहर ऐसी आई, जैसे उसका मुझसे कोई पुराना बदला हो!” खैर, कैटी तो बाल-बाल बच (Viral Video Of Wave)गईं, लेकिन उनका कैमरा? वो अब शायद मछलियों के साथ ‘अंडरवाटर व्लॉग’ बना रहा होगा। पहले भी इस बीच पर घट चुकी हैं खतरनाक घटनाएं अब जरा बात करें उस जगह की, जिसने कैटी को ये अंदर से हिलाकर रख दिया। एंजेल्स बिलाबॉन्ग एक ऐसा टाइड पूल है, जो इंस्टाग्राम रील्स और ट्रैवल ब्रोशर में तो जन्नत लगता है, लेकिन हकीकत में इसके तेवर बड़े नखरीले हैं। समुद्र की तेज और बेकाबू लहरें यहां अचानक टकराती (Viral Video Of Wave)हैं, और अगर आप थोड़ा भी लापरवाह हुए, तो बस ‘गेम ओवर।’ कैटी ने अपनी पोस्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि इस जगह पर पहले भी कई टूरिस्ट लहरों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन हैरानी की बात? न वहां कोई ‘खतरा’ लिखा बोर्ड है, न कोई लाइफगार्ड, और न ही कोई चेतावनी! कैटी ने लिखा, “जब पता चला कि यहां पहले भी दर्जनों हादसे हो चुके हैं, तो दिमाग हिल गया। फिर भी, कोई साइनबोर्ड तक नहीं View this post on Instagram A post shared by Katy Johnson| Travel| Real Estate| Model (@iamkatyjohnson)

Strict Action by DGCA: Strict action by DGCA...! Special security checks of all Air India Dreamliner planes mandatory from midnight of 15 June VIDEO
BREAKING NEWS, National

Strict Action by DGCA : DGCA की कड़ी कार्रवाई…! 15 जून की मध्यरात्रि से Air India के सभी ड्रीमलाइनर विमानों की विशेष सुरक्षा जांच अनिवार्य VIDEO

नई दिल्ली, 13 जून। Strict Action by DGCA : भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अहमदाबाद में एअर इंडिया की लंदन-bound फ्लाइट AI171 की दुर्घटना के बाद बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा जांच को सख्त कर दिया है। इस आदेश के तहत, DGCA ने 15 जून 2025 की मध्यरात्रि से भारत से उड़ान भरने से पहले एक बार की विशेष जांच प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से लागू करे। दुर्घटना का विवरण 12 जून 2025 को एअर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने चमत्कारी रूप से जान बचाई। विमान ने उड़ान के कुछ ही समय बाद एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से टकराया, जिससे अतिरिक्त जान-माल की हानि हुई। DGCA के आदेश DGCA ने एअर इंडिया को आदेश दिया है कि वह 15 जून 2025 की मध्यरात्रि से पहले अपने सभी बोइंग 787 विमानों की विशेष तकनीकी जांच अनिवार्य रूप से करे। इसमें फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग, इंजन फ्यूल एक्टुएटर ऑपरेशन, ऑयल सिस्टम और हाइड्रोलिक सिस्टम की सेवा जांच शामिल हैं। इसके अलावा, टेकऑफ से पहले के पैरामीटर्स की समुचित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय सहयोग इस दुर्घटना की जांच में भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB), संघीय विमानन प्रशासन (FAA), बोइंग और जनरल इलेक्ट्रिक जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियाँ भी शामिल हैं। डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) की रिकवरी से जांच (Strict Action by DGCA) में मदद मिल रही है।

CM Vishnu Dev Sai's initiative...! Big news for pensioners... A new facility of digital pension... See 7 benefits here
All

CM Vishnu Dev Sai की पहल…! पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर…डिजिटल पेंशन की एक नई सुविधा…यहां देखें 7 फायदे

रायपुर, 13 जून। CM Vishnu Dev Sai के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य के वित्त विभाग और पेंशन संचालनालय ने डिजीलॉकर प्लेटफॉर्म के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक पेंशन भुगतान आदेश (ePPO) और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की डिजिटल उपलब्धता सुनिश्चित की है। इस पहल से लगभग 3.61 लाख सरकारी कर्मचारी और 1.50 लाख पेंशनभोगी अब डिजीलॉकर के माध्यम से अपने जीपीएफ स्टेटमेंट, अंतिम भुगतान आदेश, पेंशन प्रमाण पत्र और पेंशन भुगतान आदेश जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कहीं से भी, कभी भी, सुरक्षित एवं प्रमाणिक रूप में प्राप्त कर सकते हैं। डिजिटल इंडिया मिशन की दिशा में एक कदम यह पहल भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन की भावना के अनुरूप छत्तीसगढ़ की ओर से एक उदाहरण बनकर उभरी है। मुख्यमंत्री साय की इस पहल से पेंशनरों, कर्मचारियों और प्रशासन- तीनों को सीधा लाभ मिल रहा है। इस डिजिटल पहल से दस्तावेजों की फिजिकल प्रतियों पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी और कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर लगाने से भी राहत मिलेगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। यह कदम छत्तीसगढ़ सरकार की पारदर्शिता, दक्षता और डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। पेंशन प्रणाली के डिजिटलीकरण के प्रमुख लाभ पेंशन प्रणाली के डिजिटलीकरण से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को कई महत्वपूर्ण लाभ मिल रहे हैं। यह पहल पारदर्शिता, दक्षता और नागरिकों की सुविधा को बढ़ावा देती है। 1. सुविधाजनक और त्वरित पहुंच डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से पेंशनभोगी अपने पेंशन विवरण, भुगतान आदेश और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को कहीं से भी, कभी भी, सुरक्षित रूप से एक्सेस कर सकते हैं। इससे कार्यालयों के अनावश्यक दौरे कम होते हैं और समय की बचत होती है। 2. पारदर्शिता और भ्रष्टाचार में कमी डिजिटल लेन-देन से पेंशन वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ी है। मध्यस्थों की भूमिका समाप्त होने से भ्रष्टाचार की संभावना कम हुई है, जिससे पेंशन सीधे लाभार्थियों तक पहुंचती है। 3. भुगतान में त्वरितता और सुरक्षा डिजिटल भुगतान प्रणालियाँ जैसे UPI और DBT के माध्यम से पेंशन सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुँचती है। इससे भुगतान में देरी कम होती है और लेन-देन की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। 4. दस्तावेज़ों का डिजिटलीकरण और भंडारण डिजीलॉकर और अन्य डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से पेंशनभोगी अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते हैं। इससे दस्तावेज़ों की फिजिकल प्रतियों पर निर्भरता समाप्त होती है और एक्सेस में आसानी होती है। 5. आधिकारिक जीवन प्रमाण पत्र पेंशनभोगी अब अपने जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल रूप से उत्पन्न और प्रस्तुत कर सकते हैं, जिससे बैंक या पेंशन कार्यालयों में व्यक्तिगत रूप से जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। यह प्रक्रिया तेज़, सरल और सुरक्षित है। 6. किसी भी समय और कहीं से भी एक्सेस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से पेंशनभोगी अपने पेंशन विवरणों को किसी भी समय और कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं, जिससे उनकी सुविधा और संतुष्टि बढ़ती है। 7. प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि डिजिटल प्रणालियाँ प्रशासनिक प्रक्रियाओं को स्वचालित करती हैं, जिससे मानव त्रुटियाँ कम होती हैं और कार्यों की गति बढ़ती है। इससे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों दोनों के लिए कार्यों में आसानी होती है। इन पहलुओं से स्पष्ट है कि पेंशन प्रणाली का डिजिटलीकरण (CM Vishnu Dev Sai) न केवल सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए, बल्कि समग्र प्रशासनिक व्यवस्था के लिए भी लाभकारी है। यह पहल शासन की पारदर्शिता, दक्षता और नागरिकों की सुविधा को बढ़ावा देती है।

Big Action by ED: Big action by ED in liquor scam...! Congress Bhawan seized... Kawasi Lakhma's property attached... Harish and father's property confiscated
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Big Action by ED : शराब घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई…! कांग्रेस भवन को जब्त…कवासी लखमा की संपत्ति अटैच…हरीश और पिता की संपत्ति कुर्क…यहां देखें Copy

रायपुर, 13 जून। Big Action by ED : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले के सिलसिले में कांग्रेस विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा की संपत्तियों को अटैच किया है। साथ ही, सुकमा जिले में स्थित कांग्रेस भवन को भी जब्त किया गया है। ईडी ने कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश लखमा की 5.50 करोड़ की संपत्ति और सुकमा कांग्रेस कार्यालय की 68 लाख की संपत्ति को अटैच किया है। आपको बता दें कि शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा अभी जेल में है। कवासी लखमा ने पूछताछ में खुलासा हुआ था कि शराब घोटाले के पैसे से कवासी लखमा ने ना सिर्फ अपनी संपत्ति बनायी थी, बल्कि सुकमा में बने कांग्रेस भवन में भी शराब घोटाले का पैसा दिया था। अब ईडी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सुकमा कांग्रेस भवन को अटैच कर लिया है। कुल 6 करोड़ 15 लाख 75000 की संपत्ति अटैच किया गया है। ED की कार्रवाई की प्रमुख बातें यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले (Big Action by ED) की जांच के तहत की गई है, जिसमें राज्य सरकार को कथित रूप से ₹2,100 करोड़ का नुकसान हुआ था। ED ने इस मामले में कई अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।