Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Monsoon Moves: Monsoon rain in Chhattisgarh...! IMD predicted heavy rain from this day
All

Monsoon Moves : छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश…! IMD ने इस दिन से भारी बारिश की जताई संभावना

रायपुर, 13 जून। Monsoon Moves : मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिल रही है और किसानों को उम्मीद की बौछारें मिल रही हैं। मानसून की सक्रियता तापमान और मौसम की स्थिति किसानों के लिए राहत मानसून की समय पर दस्तक से छत्तीसगढ़ के किसानों में उत्साह (Monsoon Moves)है। धान की बुआई की तैयारी जोरों पर है और पानी की कमी की चिंता अब काफी हद तक दूर हो गई है।

National

Pratapgarh Couple Missing : 13 दिन, 1000 फीट खाई और इंतज़ार…हनीमून पर गया नवविवाहित जोड़ा अब भी लापता…

प्रतापगढ़, 13 जून| Pratapgarh Couple Missing : 5 मई को सात फेरे, 25 को हनीमून की शुरुआत और 29 को एक ऐसा हादसा, जिसने दो परिवारों की दुनिया उजाड़ दी। प्रतापगढ़ के रहने वाले कौशलेंद्र प्रताप सिंह और उनकी पत्नी अंकिता सिंह पिछले 13 दिनों से लापता हैं। सिक्किम में भारी बारिश के बीच जिस वाहन में यह नवविवाहित जोड़ा सफर कर रहा था, वह कथित रूप से 1000 फीट गहरी खाई में गिर गया। कौशलेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता उम्मेद सिंह के भतीजे हैं। उनकी शादी 5 मई को धनगढ़ सराय चिवलाहा के विजय सिंह की बेटी अंकिता से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद, 25 मई को दोनों हनीमून के लिए सिक्किम रवाना हुए और 26 मई को मंगन (Pratapgarh Couple Missing)पहुंचे। लेकिन 29 मई को, लाचेन से लाचुंग लौटते वक्त, अचानक मौसम बिगड़ गया और उनकी गाड़ी तीस्ता नदी के करीब गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि गाड़ी में दंपति के अलावा ड्राइवर और अन्य यात्री भी सवार थे — कुल 9 लोग लापता हैं। फिलहाल तीस्ता नदी के किनारे और घाटियों में सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग (Pratapgarh Couple Missing)पाया। परिजन अब भी हर उम्मीद से बंधे हैं। कौशलेंद्र के चाचा दिनेश सिंह कहते हैं, “सरकार से सिर्फ यही मांग है कि सर्च ऑपरेशन में और तेजी लाएं। हमारी बहू-बेटा जिंदा हों या न हों, हमें बस उनका पता चल जाए।” इस हादसे ने प्रतापगढ़ ही नहीं, पूरे उत्तर भारत को झकझोर दिया है। एक नई ज़िंदगी की शुरुआत के कुछ दिन बाद ही ऐसा अंत, कोई सोच भी नहीं सकता।

National

Air India Crash Survivor Story : जिंदगी ने जाम में ली करवट…10 मिनट की देरी ने भूमि चौहान को मौत की उड़ान से बचाया…

अहमदाबाद, 13 जून| Air India Crash Survivor Story : जिंदगी और मौत के बीच का फासला कभी-कभी सिर्फ 10 मिनट का होता है। और यह बात गुजरात की भूमि चौहान पर अक्षरशः लागू होती है। जिस फ्लाइट में उन्हें सवार होना था, वह कुछ मिनट बाद एक भयावह हादसे में तब्दील हो गई। लेकिन ट्रैफिक जाम ने उन्हें उस विमान में चढ़ने से रोक दिया—और शायद यही उनका जीवन रक्षक बन गया। भरूच की रहने वाली भूमि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर AI-171 फ्लाइट पकड़ने पहुंच रही थीं, जो लंदन जा रही थी। फ्लाइट का समय दोपहर 1:10 था, पर जाम के चलते वे 10 मिनट लेट हो (Air India Crash Survivor Story)गईं। एयरपोर्ट पर चेक-इन न हो पाने की वजह से उन्हें लौटा दिया गया। “शुरुआत में मुझे लगा कि फ्लाइट छूट गई, ये मेरी गलती है,” भूमि ने कहा। “लेकिन जब हादसे की खबर सुनी, मैं कांप उठी। अब लगता है कि देर होना ही मेरी किस्मत में लिखा था।” यह वही फ्लाइट थी जो अहमदाबाद के एक रिहायशी इलाके में क्रैश हुई, और 265 लोगों की मौत का कारण बनी। भूमि इस फ्लाइट में अकेले लंदन लौटने वाली (Air India Crash Survivor Story)थीं। वे दो साल बाद भारत आई थीं और अब वापस अपने पति के पास लौट रही थीं। “मैं सोच नहीं पा रही कि कैसे बच गई,” भूमि की आंखों में आंसू थे। “यह चमत्कार है। पर जिन लोगों की जान गई, उनके लिए मेरा मन भारी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”

Monsoon Moves: Monsoon rain in Chhattisgarh...! IMD predicted heavy rain from this day
National

Accident Alerted The Government : एक हादसे ने सरकार को किया अलर्ट…एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत…घटना ने झकझोर दिया पूरे प्रदेश को…जानें पूरा मामला…देखें Video…

रीवा,  13 जून। Accident Alerted The Government : रीवा के निराला नगर में उल्टी-दस्त के बाद एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। लेकिन इस दर्दनाक हादसे के बाद अब स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में आ गया है। राज्य सरकार ने तुरंत विशेष निगरानी और इलाज की व्यवस्था शुरू कर दी है। सरकार ने उठाए ये राहत और सुरक्षा के कदम: 24×7 हेल्थ कंट्रोल रूम: रीवा सहित आस-पास के जिलों में मेडिकल इमरजेंसी के लिए कंट्रोल रूम शुरू। शिकायत मिलते ही तुरंत एंबुलेंस और डॉक्टर (Accident Alerted The Government)पहुंचेंगे। गांव-गांव मेडिकल टीम: स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गांवों में जाकर जांच, सैंपल कलेक्शन और दवाओं का वितरण कर रही है। पेयजल की जांच: पीएचई विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि हर मोहल्ले और गांव के पानी की गुणवत्ता की रिपोर्ट 48 घंटे में (Accident Alerted The Government)दें। मुआवजा व सहायता की घोषणा: प्रभावित परिवार को तत्काल राहत के रूप में ₹2 लाख की सहायता राशि और अंत्येष्टि के लिए विशेष सहायता देने की घोषणा की गई है। जन-जागरूकता अभियान: बीमारी फैलने से रोकने के लिए डोर-टू-डोर अवेयरनेस कैंपेन की शुरुआत की गई है।

National

Guna Mother Son Murder Case : जिस बेटे के लिए मांगी थीं मन्नतें….उसी के हाथों गला घुटा…IVF बेटे की हत्या में मां गिरफ्तार…

गुना, 13 जून। Guna Mother Son Murder Case : मध्यप्रदेश से आई यह कहानी सिर्फ एक हत्या नहीं, एक टूटते रिश्ते की भयावह कहानी है, जो समाज के सामने एक बड़ा सवाल छोड़ती है — क्या मां जैसी मूरत भी कभी मोनस्टर बन सकती है? अभ्युदय जैन, 15 साल का होनहार छात्र, जिसे उसकी मां अलका जैन ने IVF के ज़रिए जन्म दिया था। शादी के 7 साल बाद बेटे की किलकारी गूंजी थी, और उस समय पूरे मोहल्ले में मिठाई बंटी थी। लेकिन 14 फरवरी 2025 — वैलेंटाइन डे के दिन, वह बेटा अपने ही घर के बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला। मां ने कहा – आत्महत्या… लेकिन पोस्टमार्टम ने खोला राज़। गले में दबाव के निशान, शरीर पर चोट, और टूटे हुए बयान… ये सब एक ऐसी कहानी कह रहे थे, जिसे मां छुपाने की नाकाम कोशिश कर रही (Guna Mother Son Murder Case)थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद जो सामने आया, उसने पुलिस को भी झकझोर दिया — अभ्युदय की गला घोंटकर हत्या की गई थी। “बेटा हर बात में टोकता था… कपड़ों पर, बिंदी पर… बहुत चुभता था उसकी बातें करना।” मां अलका के बयान में यह कबूलनामा मिला — और यहीं से कहानी की असली गहराई खुलती (Guna Mother Son Murder Case)है। यह एक संघर्ष था — नए जमाने के बच्चे की सोच और पारंपरिक मां की भावनाओं के बीच, जिसमें एक पल के गुस्से ने एक जिंदगी छीन ली।

Entertainment

Ahmedabad Plane Crash: एक्टर विक्रांत मैसी के फैमिली फ्रेंड की प्लेन क्रैश में दर्दनाक मौत, लिखा इमोशनल पोस्ट

मुंबई, 13 जून। Ahmedabad Plane Crash: बीते रोज 12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एयर इंडिया के बोइंग 787 प्लेन में मौजूद कुल 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई। वहीं विक्रांत मैसी के फैमिली फ्रेंड क्लाइव कुंदर भी इसी प्लेन में पायलेट थे और हादसे में अपनी जान गंवा बैठे। एक्टर विक्रांत मैसी ने इसको लेकर दुख जताया है। इस विमान दुर्घटना पर अब एक्टर विक्रांत मैसी ने पहला पोस्ट किया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनके परिवार को भी बड़ा नुकसान हुआ है।  बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया में पोस्ट करके बताया कि अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में उनके फैमिली फ्रेंड क्लाइव कुंदर की मौत हो गई है। विक्रांत ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम में पोस्ट करके दी। उन्होंने लिखा कि इस भयानक हादसे ने उन्हें तोड़ कर रख दिया (Ahmedabad Plane Crash)है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- आज अहमदाबाद में हुए कभी न सोच सकने वाले दुखद हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवार और करीबियों के लइए मेरा दिल टूट गया है। एक्टर ने सोशल मीडिया में लिखा इमोशनल नोट 12वीं फेल एक्टर ने लिखा कि ‘यह जानकर और भी ज्यादा दुख पहुंचा कि इस हादसे में मेरे फैमिली फ्रेंड क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया (Ahmedabad Plane Crash)है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण उस फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर थे। भगवान आपको और आपके परिवार को और सभी लोगों को शक्ति दे.’ हादसे में बची सिर्फ एक शख्स की जान आपको बता दें कि एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन की कमान कैप्टन सुमित सब्बरवाल के हाथ में थी। वहीं इस प्लेन में सुमित के को पायलट विक्रांत मैसी के फैमिली फ्रेंड क्लाइव कुंदर थे। इस विमान हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति की जान बच पाई (Ahmedabad Plane Crash)है। जीवित बचने वाले शख्स का नाम रमेश विश्वास कुमार है जो कि एक ब्रिटिश नागरिक हैं। रमेश विश्वार प्लेन के 11A सीट नंबर पर बैठे हुए थे।

Hindu Leader Murdered in Bangladesh: Hindu leader, vice president of Puja unit, murdered in Bangladesh...! Picked up from home, then brutally murdered and sent back home...family in shock
Crime

Revenge After Many Years : चौथी क्लास में हुई थी मारपीट…शख्स ने 50 साल बाद लिया बदला…बुजुर्ग को पकड़कर पीटा…

कासरगोड, 13 जून। Revenge After Many Years : केरल के कालरगोड जिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट का आरोप है। हालांकि पुलिस ने जांच की तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जांच में पता चला पीड़ित और आरोपियों के बीच करीब पांच दशक पहले स्कूल में विवाद हुआ था। उस समय पीड़ित ने आरोपी पर हमला किया था, आरोपी ने पांच दशक बाद पीड़ित पर हमला करके इसका बदला लिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया (Revenge After Many Years)है, जबकि घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्थर से किया हमला दरअसल, पूरा मामला बीते सोमवार का है। यहां बालकृष्णन नाम के एक शख्स ने बाबू नाम के व्यक्ति को पकड़ रखा था, जबकि मैथ्यू वलियापलक्कल नाम के शख्स ने वी जे बाबू के साथ मारपीट की। मैथ्यू ने बाबू के चेहरे और पीठ पर पत्थर से हमला किया। इस हमले में बाबू को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद बाबू को परियारम के कन्नूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इसे मामले में आरोपी के खिलाफ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है। चौथी क्लास में हुआ था विवाद पुलिस नेमामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इसकी शुरुआत 50 साल पहले हुई थी। ये तीनों व्यक्ति मालोम के एक सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालय में चौथी कक्षा में सहपाठी (Revenge After Many Years)थे। जांच में पता चला कि जब वे चौथी कक्षा में पढ़ते थे तब बाबू ने बालकृष्ण पर हमला किया था। इसी का बदला लेने के लिए मैथ्यू ने बाबू को निशाना बनाया। सोमवार को दोनों ने बाबू पर उस समय हमला किया, जब वह शराब के नशे में था। कई सालों से दोस्त होने के बावजूद, बालकृष्णन और बाबू के बीच पांच दशक पुराने विवाद के चलते अक्सर बहस और झड़पें होती रहती थीं। हालांकि बाबू को इस बात का अनुमान तक नहीं था, उस पर ऐसे हमला किया जाएगा।

Operation Honeymoon: Raja Raghuvanshi's body found... Sonam was in Indore that day... After 3 failed attempts of murder... Fourth attempt successful... Meghalaya Police reveals
National

Operation Honeymoon : राजा रघुवंशी की जब लाश मिली…उस दिन सोनम इंदौर में थी…हत्या के 3 असफल प्रयासों के बाद…चौथा प्रयास सफल…मेघालय पुलिस का खुलासा

इंदौर, 13 जून। Operation Honeymoon : इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की 23 मई को मेघालय के चेरापूंजी स्थित वेई सावडोंग झरने के पास हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। पुलिस के अनुसार, यह हत्या का चौथा प्रयास था, जो सफल हुआ। पहली कोशिश रही असफल पुलिस के अनुसार, राजा को मारने की पहली कोशिश कामाख्या में की गई थी जो असफल रही। इसके बाद गुवाहाटी, नोंग्रियात और मावलाख्यात के बीच दो और कोशिशें की गईं जो भी असफल रहीं। अंततः, 23 मई को वेई सावडोंग झरने के पास राजा की हत्या कर दी गई। मेघालय पुलिस ने पांचों आरोपियों से पहले दिन की पूछताछ के बाद यही दावा किया है। एसपी विवेक स्येम का कहना है कि सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाह मास्टरमाइंड है और सोनम इसमें बराबरी की पार्टनर है। राजा और सोनम की शादी के 11 दिन पहले ही राज ने इस हत्याकांड का प्लान तैयार कर लिया था। पुलिस का ये भी कहना है कि सोनम का नेपाल नहीं बल्कि सिलिगुड़ी जाने का प्लान था। वह खुद को एक पीड़ित के तौर पर पेश करना चाहती थी। उसने अपने बचाव के लिए कहानी भी तैयार कर ली थी, लेकिन पुलिस का प्रेशर बढ़ा तो वह गाजीपुर के ढाबे पर पहुंच गई। एसपी विवेक स्येम ने बताया कि सोनम 26 मई से गाजीपुर पहुंचने के पहले तक इंदौर में ही रही। राज कुशवाह ने इंदौर में सोनम के लिए किराए के कमरे का बंदोबस्त किया था। सोनम वहीं रह रही थी, लेकिन 7 जून को राज ने सोनम को फोन पर बताया कि पुलिस आकाश तक पहुंच गई है। तब सोनम इंदौर से रवाना हुई। सोनम सिलीगुड़ी जाकर खुद को पीड़ित के तौर पर पेश करना चाहती थी। पुलिस का प्रेशर बढ़ा तो वह गाजीपुर में एक ढाबे पर ठहर गई। सुपारी देकर हत्या करवाने की थ्योरी गलत एसपी ने ये भी साफ किया कि सुपारी देकर हत्या करवाने की थ्योरी गलत साबित हुई है। ये पता लगा है कि विशाल चौहान, आनंद और आकाश, राज के दोस्त हैं। इसमें एक राज का करीबी रिश्तेदार है। पूछताछ और जांच में ये पता चला है कि राज को उसकी प्रेमिका तक पहुंचाने के लिए ही ये सभी दोस्त सोनम के पति को मौत के घाट उतारने के लिए तैयार हुए थे। ये भी पता चला है कि सोनम ने विशाल, आकाश और आनंद को खर्च के लिए 15 हजार रुपए दिए थे, लेकिन ये पैसे हत्या की सुपारी के लिए नहीं थे। ये रुपए उन्हें बतौर खर्चा दिए गए थे। 23 मई को राजा की हत्या के बाद गुवाहाटी, सिलिगुड़ी, पटना से लखनऊ होकर इंदौर पहुंची सोनम 7 जून तक इंदौर में ही राज के दिलाए किराए के कमरे रहती रही। 2 जून को जब राजा रघुवंशी की लाश मिली, उस दिन सोनम इंदौर में ही थी। सोनम सोशल मीडिया के माध्यम से अपने सर्च ऑपरेशन की भी पूरी खबर रख रही थी। यही वजह थी कि जब सोनम का भाई गोविंद सर्च ऑपरेशन (Operation Honeymoon) के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा था, तब सोनम एक बार फिर सिलिगुड़ी जाने का प्लान करने लगी। वह ऐसा इसलिए कर रही थी कि क्योंकि भाई गोविंद का संदेह था कि राजा की हत्या के बाद तस्कर सोनम को बांग्लादेश ले गए होंगे। सोनम अपने भाई के संदेह को सही साबित करने के लिए गाजीपुर से 600 किमी दूर सिलिगुड़ी जाकर नई कहानी रचने वाली थी। एक महीने पहले से इंदौर में लिया था किराए पर फ्लैट पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम वापस इंदौर आई और 14 दिनों तक किराए के एक फ्लैट में छिपकर रही। सोनम को मालूम था कि राजा की हत्या के बाद उसे लंबे वक्त तक अंडरग्राउंड रहना पड़ेगा। इसीलिए, एक महीने पहले ही उसने इंदौर में यह फ्लैट किराए पर ले लिया था। 9 लाख रुपये कैश लेकर गई थी सोनम पुलिस का कहना है कि राजा की हत्या की साजिश सोनम और राज ने मिलकर शादी से 11 दिन पहले ही तैयार कर ली थी। राजा की हत्या से लेकर, इंदौर में छिपने और इसके बाद लूट की फर्जी कहानी सुनाने तक, सोनम का प्लान पूरी तरह से मजबूत था। छिपने के दौरान ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से बचने के लिए वह अपने साथ 9 लाख रुपये लेकर गई थी।

Chairman of Sona Comstar Company: Karisma Kapoor's ex-husband Sanjay Kapoor passes away...! Had a heart attack while playing polo...had made his last post on the Ahmedabad plane crash...see here
Entertainment

Chairman of Sona Comstar Company : करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन…! पोलो खेलते समय आया हार्ट अटैक…अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर किया था अंतिम पोस्ट…यहां देखें

एंटरटेनमेंट डेस्क, 13 जून। Chairman of Sona Comstar Company : संजय कपूर, जो सोना कॉमस्टार कंपनी के चेयरमैन और बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे, का निधन 12 जून 2025 को स्विट्ज़रलैंड के ग्लैंड स्थित गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेलते समय हार्ट अटैक से हुआ। वह 53 वर्ष के थे। खबरों के अनुसार, खेल के दौरान उनकी अचानक तबियत बिगड़ी और वह मैदान पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि मैच के दौरान संजय कपूर के मुंह में एक मधुमक्खी चली गई थी, जिसके कारण गले में सूजन और फिर दिल का दौरा पड़ा। हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है और यह जानकारी आधिकारिक रूप से सत्यापित नहीं है। संजय कपूर एक सफल व्यवसायी थे और उन्होंने अपने परिवार के बिजनेस को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया। उन्होंने देश और विदेश के नामी शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षा प्राप्त की थी। उन्हें पोलो खेलने का शौक था, और इसी शौक के दौरान उनकी जान चली गई। उनके निधन से बॉलीवुड और उनके परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है। करिश्मा कपूर और उनके परिवार को भी इस दुखद समाचार से गहरा आघात पहुंचा है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर किया था अंतिम पोस्ट बता दें कि अपने निधन से कुछ ही घंटे पहले संजय कपूर ने सोशल मीडिया पर अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर दुख जताया था। संजय कपूर की मौत से कुछ घंटे पहले एक्स ट्विटर पर उनका आखिरी पोस्ट था, “अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की खबर दुखद है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन घड़ी में शक्ति प्रदान करे।”

Operation Rising Lion: Israel's huge attack on Iran...! News of Iran's Chief of Staff being killed... Watch the VIDEO here
BREAKING NEWS, Education, National

Operation Rising Lion : इजरायल का ईरान पर बहुत बड़ा अटैक…! ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ के मारे जाने की खबर…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 13 जून। Operation Rising Lion : इज़रायल ने ईरान के खिलाफ एक बड़े सैन्य अभियान की शुरुआत की, जिसे ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ कहा गया। इस हमले में तेहरान सहित कई प्रमुख ईरानी शहरों में विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं, और कई महत्वपूर्ण सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया। प्रमुख हमले और लक्ष्य इज़रायल का रुख और बयान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को “देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक” बताते हुए कहा कि ईरान के पास पर्याप्त यूरेनियम है जिससे वह परमाणु बम बना सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन “जब तक जरूरत होगी तब तक जारी रहेगा”। अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया क्षेत्रीय प्रभाव और सुरक्षा उपाय इस हमले के बाद, इराक ने अपने एयरस्पेस (Operation Rising Lion) को बंद कर दिया है, और तेल की कीमतों में 7% से अधिक की वृद्धि हुई है। इज़रायल में सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है, और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। यह घटना मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ा सकती है और वैश्विक राजनीति पर भी प्रभाव डाल सकती है।